Studio कॉन्टेंट मैनेजर में चैनलों को मैनेज करना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में नए चैनल बनाए जा सकते हैं या पहले से मौजूद चैनलों को लिंक किया जा सकता है. ऐसा करके, कई चैनलों और वीडियो को एक साथ आसानी से मैनेज किया जा सकता है.

कॉन्टेंट मैनेजर में चैनल जोड़ना या हटाना

कॉन्टेंट मैनेजर में चैनल जोड़ने या हटाने के लिए, यहां दिए गए लेखों के निर्देशों का पालन करें:

वीडियो के लिए Content ID की सुविधा चालू करना

कॉन्टेंट मैनेजर में एक बार चैनल जुड़ जाने के बाद, उस चैनल के लिए वीडियो पर दावा किया जा सकता है. लिंक किए गए चैनलों के वीडियो के लिए, Content ID वाला दावा करने की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, वीडियो  चुनें.
  3. जिन वीडियो के लिए, Content ID वाला दावा करने की सुविधा चालू करनी है उनके बगल में बने बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  4. बदलाव करें उसके बाद Content ID मैचिंग चुनें.
  5. चालू करें को चुनें और वीडियो के लिए, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति को चुनें.
  6. वीडियो अपडेट करें पर क्लिक करें.

वीडियो सेटिंग में बदलाव करना

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में जाकर, अपने किसी भी वीडियो के मेटाडेटा और सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है. वीडियो से कमाई करने की सुविधा चालू करने और मेटाडेटा में बदलाव करने के लिए, वीडियो  पेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, उस पेज पर वीडियो से जुड़ी अन्य सेटिंग में भी बदलाव किया जा सकता है. एक साथ कई वीडियो पर भी, इस तरह की कार्रवाइयां की जा सकती हैं. वीडियो की सेटिंग में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें. 

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियां बदलना

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में जाकर, चैनल के मालिकों को दी गई अनुमतियों में बदलाव किया जा सकता है यहां दी गई कार्रवाइयों के लिए अनुमतियां अलग से दी जाती हैं:

  • अपलोड किए गए वीडियो से कमाई करना: चैनल के मालिकों को वीडियो से कमाई करने की सुविधा चालू करने की अनुमति दें
  • रेवेन्यू देखना: इससे चैनल के मालिक, विज्ञापन से मिलने वाला कुल रेवेन्यू देख पाते हैं
  • मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति सेट करना: चैनल के मालिकों को अलग-अलग वीडियो के लिए, Content ID मैचिंग की सुविधा चालू करने की अनुमति दें. यह सिर्फ़ कुछ खातों के लिए ज़रूरी है

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियां बदलने के लिए: 

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, चैनल  चुनें.
  3. अनुमतियां अपडेट करने के लिए, “चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियां” कॉलम में, बदलाव करें पर क्लिक करें.

चैनल या वीडियो से जुड़े आंकड़े देखना

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में, अलग-अलग चैनलों या वीडियो के व्यू, पसंद किए जाने की संख्या, और टिप्पणियों के आंकड़े देखे जा सकते हैं. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Analytics  पेज पर जाएं. Analytics के बारे में ज़्यादा जानें. 

चैनल की स्थितियां देखना

अगर आपको बंद किए गए चैनल ढूंढने हैं, चैनलों को भेजे गए न्योते देखने हैं, और चैनलों से कमाई करने की स्थिति देखनी है, तो चैनलों की लिस्ट एक्सपोर्ट करें. अपने कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े चैनलों की जानकारी एक्सपोर्ट करने के लिए:

  1. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, चैनल  चुनें.
  2. सभी चैनलों को चुनने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  3. एक्सपोर्ट करें उसके बाद कॉमा लगाकर अलग की गई वैल्यू (.csv) या Google Sheets (नया टैब) पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ाइल प्रोसेस होने लगेगी.
  4. चैनलों की सूची एक्सपोर्ट करने के लिए तैयार हो जाने पर:
    • .csv फ़ाइल के लिए: सबसे ऊपर मौजूद बैनर से डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
    • Google Sheets फ़ाइल के लिए: सबसे ऊपर मौजूद बैनर से Sheets को नई विंडो में खोलें पर क्लिक करें.

दावों और स्ट्राइक पर कार्रवाई करना

कुछ कॉन्टेंट मैनेजर खातों से, उनके चैनलों पर आए Content ID वाले दावों और कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक पर कार्रवाई की जा सकती है. जैसे, दावों का विरोध करना और उनके ख़िलाफ़ अपील करना. इससे जुड़ी जानकारी देखने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, वीडियो को चुनें.
  3. फ़िल्टर बार  उसके बाद कॉपीराइट या कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक पर क्लिक करें.
  4. पाबंदियां कॉलम में जाकर, कॉपीराइट पर कर्सर घुमाएं.
  5. जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  6. पेज पर दी गई जानकारी की समीक्षा करें. इसके बाद, दावे के ख़िलाफ़ और क्या कार्रवाई की जा सकती है, यह देखने के लिए, कार्रवाई चुनें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13239538083364353415
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false