YouTube Partner Program से होने वाली कमाई के बारे में खास जानकारी

यूक्रेन में चले रहे युद्ध की वजह से, हम रूस में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, Google और YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को कुछ समय के लिए रोक रहे हैं. ज़्यादा जानें.

इस पेज पर, YouTube पर कमाई करने वाले क्रिएटर्स के लिए जानकारी दी गई है. जैसे, YouTube Partner Program में शामिल क्रिएटर्स.

YouTube Partner Program की मदद से, क्रिएटर्स YouTube पर अपने वीडियो से पैसे कमा सकते हैं. साथ ही, वे अपने वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से या कमाई करने के दूसरे कई तरीकों का इस्तेमाल करके, YouTube से मिलने वाले रेवेन्यू में हिस्सा पा सकते हैं. यह कैसे तय होता है कि आपको विज्ञापनों से कितनी आमदनी हुई, पेमेंट कैसे किया जाता है, और पेमेंट कब किया जाता है, यह जानने के लिए, इस पेज पर जाएं.

YouTube पर कमाई कैसे की जा सकती है?

विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू

चैनल पर कमाई करने की सुविधा चालू करने के बाद, आपके वीडियो पर Google और उसके पार्टनर के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. साथ ही, इन विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू में हिस्सा भी पाया जा सकता है.
 
YouTube के पार्टनर समझौते में इस बात की कोई गारंटी नहीं दी जाती है कि आपको कितने पैसे दिए जाएंगे या पैसे दिए भी जाएंगे या नहीं. जब दर्शक आपका वीडियो देखते हैं, तो उस पर दिखने वाले विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू के हिस्से के आधार पर आपकी कमाई तय होती है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि आपने जिन वीडियो के लिए कमाई करने की सुविधा चालू की है उन पर विज्ञापन किस तरह दिखाए जाते हैं.

कमाई करने की अन्य सुविधाएं

कमाई करने की अन्य सुविधाओं की मदद से भी आपको रेवेन्यू मिल सकता है. जैसे, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं, YouTube Shopping, सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स, सुपर थैंक्स, और YouTube Premium की सदस्यताएं. YouTube पर कमाई करने के सभी तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.
रेवेन्यू में मेरा कितना हिस्सा होगा?

कुल रेवेन्यू में से आपका हिस्सा (प्रतिशत में) उतना ही होगा जितना YouTube के साथ हुए आपके कानूनी समझौतों में बताया गया है. रेवेन्यू में अपने हिस्से की खास जानकारी के लिए, YouTube के साथ हुए अपने कानूनी समझौते देखे जा सकते हैं:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, सेटिंग को चुनें
  3. इसके बाद, कानूनी समझौते को चुनें
  4. रेवेन्यू में अपने हिस्से की जानकारी के लिए, हर समझौते के आगे मौजूद, कानूनी समझौता देखें पर क्लिक करें

इस बारे में ज़्यादा जानें कि आपके कानूनी समझौते कहां दिखेंगे.

ध्यान दें: लेन-देन पर लगने वाले टैक्स, जैसे कि सेल्स टैक्स, वैट, जीएसटी वगैरह से Google की कमाई नहीं होती. इन्हें पार्टनर के रेवेन्यू के बंटवारे में भी शामिल नहीं किया जाता.

रेवेन्यू के बंटवारे की दरों की जानकारी

YouTube Studio में, पार्टनर के पास खास मॉड्यूल चुनने का विकल्प होता है. हर मॉड्यूल की शर्तों को देखते समय, पार्टनर को रेवेन्यू के बंटवारे की दरों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल

कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल की शर्तों को स्वीकार करके, कोई पार्टनर फ़ैन फ़ंडिंग की सुविधाओं को चालू कर सकता है. ऐसा करने पर, YouTube उसे पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं, सुपर चैट, सुपर स्टिकर्स, और सुपर थैंक्स से मिलने वाले रेवेन्यू का 70% हिस्सा देगा.

वॉच पेज से कमाई करने का मॉड्यूल

वॉच पेज से कमाई करने के मॉड्यूल की शर्तों को स्वीकार करके, कोई पार्टनर वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापनों को चालू कर सकता है. ऐसा करने पर, YouTube उसे कॉन्टेंट वॉच पेज के सार्वजनिक वीडियो पर दिखाए जाने वाले या स्ट्रीम किए जाने वाले विज्ञापनों से मिलने वाले कुल रेवेन्यू का 55% हिस्सा देगा. रेवेन्यू के बंटवारे की दर तब भी लागू होती है, जब पार्टनर के सार्वजनिक वीडियो दूसरी वेबसाइटों या ऐप्लिकेशन पर मौजूद, YouTube वीडियो प्लेयर में स्ट्रीम किए जाते हैं. 

Shorts से कमाई करने का मॉड्यूल

Shorts से कमाई करने के मॉड्यूल की शर्तों को स्वीकार करके, कोई पार्टनर Shorts फ़ीड पर दिखने वाले विज्ञापनों को चालू कर सकता है. ऐसा करने पर, YouTube उसे विज्ञापनों से मिलने वाले कुल रेवेन्यू का 45% हिस्सा देगा. यह हिस्सा, क्रिएटर पूल में व्यू के हिसाब से मिलने वाले हिस्से से तय होगा. 

मुझे अपनी कमाई कहां दिखेंगी?

YouTube Analytics

YouTube Analytics का इस्तेमाल करके, YouTube से मिलने वाला अनुमानित रेवेन्यू देखा जा सकता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Analytics चुनें.
  3. सबसे ऊपर दिए गए मेन्यू से, रेवेन्यू चुनें.

इस व्यू में, अपनी कमाई से जुड़ी रेवेन्यू की रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. YouTube Analytics का इस्तेमाल करके, अपना रेवेन्यू देखने का तरीका जानें.

हर महीने का अनुमानित रेवेन्यू

ध्यान रखें कि YouTube Analytics में दिखने वाला हर महीने का अनुमानित रेवेन्यू कम या ज़्यादा हो सकता है:

हर महीने का अनुमानित रेवेन्यू, कुछ अडजस्टमेंट पर निर्भर करता है. ये अडजस्टमेंट, अमान्य ट्रैफ़िक, Content ID वाले दावों, और विवादों की वजह से होते हैं. इसके अलावा, कुछ खास तरह के विज्ञापन कैंपेन भी अनुमानित रेवेन्यू पर असर डालते हैं. जैसे, हर दिन की लागत वाले कैंपेन. इन अडजस्टमेंट की वजह से, आपका हर महीने का अनुमानित रेवेन्यू कम या ज़्यादा हो सकता है. रेवेन्यू जनरेट होने के बाद, ये अडजस्टमेंट दो बार होते हैं. पहली बार, आपका रेवेन्यू जनरेट होने के एक हफ़्ते बाद, जिसमें चैनल से होने वाले रेवेन्यू का पूरा अनुमान मिलता है. दूसरी बार, अगले महीने के बीच में, जिसमें आपकी पूरी आमदनी की जानकारी मिलती है.

AdSense for YouTube

आपकी पूरी आमदनी, सिर्फ़ आपके AdSense for YouTube खाते में दिखती है. हर महीने की 7 से 12 तारीख के बीच, पिछले महीने की आपकी पूरी आमदनी को आपके AdSense for YouTube खाते में जोड़ दिया जाता है.

आपको आपकी पूरी आमदनी, AdSense for YouTube खाते में दिखेगी.

  1. अपने AdSense for YouTube खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, सेटिंग उसके बाद पेमेंट को चुनें. आपको चुनी गई अवधि के दौरान हुई कुल कमाई और अपने पिछले लेन-देन दिखेंगे.

अगर आपकी कमाई पर कोई टैक्स लागू होता है, तो टैक्स के लिए रोके गए पैसों की वजह से आपकी पूरी आमदनी पर असर पड़ सकता है. टैक्स के लिए रोके गए पैसों की जानकारी, आपके AdSense for YouTube खाते में ही दिखेगी.

क्या मेरी कमाई पर टैक्स लगेगा?
ध्यान दें: टैक्स से जुड़े मुद्दों पर YouTube और Google किसी तरह की सलाह नहीं दे सकते. अपने टैक्स की स्थिति को बेहतर तरीके से समझने के लिए, किसी टैक्स विशेषज्ञ से सलाह लें.

अमेरिका के कानून के हिसाब से लगने वाले टैक्स से जुड़ी ज़रूरी शर्तें 

Google, अमेरिका में रहने वाले दर्शकों से होने वाली आपकी कमाई पर, अमेरिका में लगने वाले टैक्स के हिसाब से पैसे रोकता है. अगर आपने अमेरिका में लगने वाले टैक्स से जुड़ी जानकारी AdSense for YouTube खाते में अब तक सबमिट नहीं की है, तो अब सबमिट कर दें. इससे Google आपकी कमाई पर टैक्स की सही दर तय कर पाएगा. Google, टैक्स से जुड़ी जानकारी नहीं देने पर, टैक्स कटने की सबसे ज़्यादा दर के हिसाब से पैसे रोक सकता है.
 
कमाई करने वाले सभी क्रिएटर्स के लिए, अमेरिका के कानून के हिसाब से लगने वाले टैक्स की जानकारी सबमिट करना ज़रूरी है. भले ही, वे दुनिया में कहीं भी रहते हों. नए AdSense for YouTube खाते इस्तेमाल करने वाले नए पार्टनर के लिए, पहली बार पेमेंट पाने से पहले भी यह जानकारी सबमिट करना ज़रूरी है. YouTube से होने वाली कमाई पर, अमेरिका में लगने वाले टैक्स से जुड़ी ज़रूरी शर्तों और वहां के कानून के हिसाब से अपने टैक्स की जानकारी Google को सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

टैक्स से जुड़ी दूसरी कानूनी जवाबदेही

यह भी ध्यान रखें कि YouTube पर वीडियो से होने वाली कमाई पर, आपको अपने देश या इलाके में लागू होने वाले टैक्स चुकाने पड़ सकते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, स्थानीय टैक्स विभाग से संपर्क करें.

मुझे पेमेंट कैसे मिलेगा?
YouTube पर पेमेंट पाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप YouTube Partner Program में शामिल हों. अगर आपके पास पहले से कोई AdSense for YouTube खाता नहीं है, तो आपसे नया खाता बनाने के लिए कहा जाएगा.

AdSense for YouTube

YouTube पर होने वाली कमाई का पेमेंट पाने के लिए, AdSense for YouTube का इस्तेमाल किया जाता है. यह YouTube पर पेमेंट पाने का मुख्य तरीका है. AdSense for YouTube, Google का एक प्रोग्राम है. इसके ज़रिए, कमाई करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स पैसे कमा सकते हैं और उन्हें पेमेंट मिलता है. 

काम के लेख

कई चैनल के नेटवर्क (एमसीएन)

YouTube, कई चैनल के नेटवर्क (एमसीएन) के साथ साझेदारी करने वाले सहयोगी चैनलों को पेमेंट नहीं करता है, बल्कि एमसीएन अपने सहयोगी चैनलों को पेमेंट करते हैं. YouTube, एमसीएन को पेमेंट देता है और अपने सहयोगी चैनलों को पेमेंट देने की ज़िम्मेदारी एमसीएन की होती है. इसके लिए पेमेंट करने की समयावधि वही है जो कमाई करने वाले दूसरे सभी चैनलों के लिए तय होती है. पेमेंट की समयावधि से जुड़ी जानकारी देखें. हर एमसीएन के पास एक रिपोर्ट का ऐक्सेस होता है. इससे वह अपने सहयोगी चैनलों के लिए पेमेंट तय करते समय, टैक्स के लिए रोके जाने वाले पैसों का हिसाब लगा सकता है. ऐसा तब किया जाता है, जब कोई टैक्स लागू हो.

YouTube Shopping से मिलने वाले पेमेंट

चैनल के स्टोर से हुई सेल का पेमेंट, आपको सीधे मर्चंडाइज़ बेचने वाले अपने आधिकारिक खुदरा दुकानदार या प्लैटफ़ॉर्म से मिलेगा. YouTube पर शॉपिंग की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें. YouTube Shopping के अफ़िलिएट प्रोग्राम की मदद से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स को कमीशन भी मिल सकता है. ऐसा तब होता है, जब कॉन्टेंट में दिए गए लिंक से दर्शक सीधे किसी तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट खरीदते हैं. 
मुझे पेमेंट कब मिलेगा?

पेमेंट की समयावधि

पिछले महीने YouTube से हुई पूरी कमाई, मौजूदा महीने की 7 से 12 तारीख के बीच AdSense for YouTube में आपके YouTube पेमेंट खाते के बैलेंस में जोड़ दी जाती है. उदाहरण के लिए, अगर आप अमेरिका में हैं और जून में आपकी कमाई 100 डॉलर होती है, तो आपको यह बैलेंस 7 से 12 जुलाई के बीच दिखेगा.
आपको मौजूदा महीने की 21 से 26 तारीख के बीच पेमेंट किया जाता है. ऐसा तब किया जाता है, जब खाते का बैलेंस पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाए. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि आपके पेमेंट पर कुछ समय के लिए रोक न लगी हो. इस समय, आपको लागू होने वाले टैक्स की कटौती भी दिख सकती है. 
कम शब्दों में कहें, तो आपको इन शर्तों को पूरा करने पर पेमेंट मिलेगा:
AdSense for YouTube के लिए पेमेंट की समयावधि के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
631491908364721160
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false