YouTube Giving के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

YouTube Giving से क्रिएटर्स, ऐसे कैंपेन में मदद कर सकते हैं जो लोगों की भलाई के लिए चलाए जाते हैं और जिनसे वे जुड़ाव महसूस करते हैं. इस सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनल, गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए फ़ंड इकट्ठा कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें अपने वीडियो और लाइव स्ट्रीम पर 'दान करें' बटन जोड़ना होगा. दर्शक, सीधे वीडियो के वॉच पेज पर या लाइव चैट में दान दे सकते हैं.

क्रिएटर और फ़ंडरेज़र के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

YouTube Giving से दान इकट्ठा करने की मंज़ूरी किसे मिल सकती है?

YouTube Giving से फ़ंडरेज़र सेट अप करने के लिए, आपके चैनल को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आपका चैनल ऐसी जगह पर हो जहां यह सुविधा उपलब्ध है
  • चैनल के कम से कम 10,000 सदस्य हों
  • आपका चैनल YouTube Partner Program में शामिल हो
  • आपके चैनल को 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर न सेट किया गया हो
ध्यान दें: आपको कुछ ऐसे चैनलों पर भी फ़ंड इकट्ठा करने की सुविधा दिख सकती है जो ऊपर बताई गई शर्तों को पूरा न करते हों. हम आने वाले समय में, YouTube Giving को ज़्यादा से ज़्यादा चैनलों के लिए उपलब्ध कराने वाले हैं.

किन देशों/इलाकों के लोग, YouTube Giving से फ़ंडरेज़र सेट अप कर सकते हैं?

इन देशों/इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए, YouTube Giving का फ़ंडरेज़र सेट अप करने का विकल्प होता है.

  • अर्जेंटीना
  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • बोलिविया
  • कनाडा
  • कोलंबिया
  • क्रोएशिया
  • एस्टोनिया
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • घाना
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • आइसलैंड
  • इंडोनेशिया
  • आयरलैंड
  • इज़रायल
  • इटली
  • कुवैत
  • लातविया
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मलेशिया
  • मेक्सिको
  • मॉन्टेनेग्रो
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • नॉर्वे
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड
  • प्योर्तो रिको
  • रोमानिया
  • स्लोवाकिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • थाईलैंड
  • तुर्की
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

मेरे पास YouTube Giving का ऐक्सेस है. मैं इसे कैसे सेट अप करूं?

अगर फ़ंडरेज़र सेट अप करने के बाद भी चैनल पर 'दान करें' बटन नहीं दिख रहा है, तो क्या करना होगा?

फ़ंडरेज़र सेट अप करने के बाद भी चैनल पर 'दान करें' बटन न दिखने की ये वजहें हो सकती हैं:
  • पक्का करें कि आपने YouTube Giving से फ़ंडरेज़र सेट अप किया हो.
  • अगर फ़ंडरेज़र के शुरू होने की तारीख सेट की गई है, तो आपके वॉच पेज पर या लाइव चैट में 'दान करें' बटन इस तारीख के बाद ही दिखेगा.
  • अगर लाइव स्ट्रीम के दौरान दान इकट्ठा किया जा रहा है और आपने लाइव चैट की सुविधा चालू की है, तो आपको मोबाइल पर चैट में 'दान करें' बटन दिखेगा. लाइव चैट देखने के लिए, मोबाइल डिवाइस पोर्ट्रेट मोड में होने चाहिए. लाइव चैट में दान देने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
  • अगर आपने चैनल या किसी वीडियो को "बच्चों के लिए बना" के तौर पर सेट किया है, तो 'दान करें' बटन नहीं दिखेगा. 

कम्यूनिटी फ़ंडरेज़र क्या हैं?

कम्यूनिटी फ़ंडरेज़र की मदद से दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिलकर, भलाई के लिए चलाए जा रहे किसी कैंपेन के लिए दान इकट्ठा किया जा सकता है. कम्यूनिटी फ़ंडरेज़र सेट अप करने या इससे जुड़ने का तरीका जानें.

क्या 'सुपर चैट फ़ॉर गुड' का नाम बदल दिया गया है?

'सुपर चैट फ़ॉर गुड' को बदलकर अब लाइव चैट में दान देने की सुविधा कर दिया गया है. क्रिएटर्स, लाइव स्ट्रीम में अब भी फ़ंडरेज़र होस्ट कर सकते हैं और दर्शक भी सीधे चैट विंडो से दान दे सकते हैं. दर्शकों को किसी ग़लतफ़हमी से बचाने के लिए, सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा उन लाइव स्ट्रीम में बंद कर दी जाएगी जिनमें दान देने की सुविधा चालू की गई है. दर्शक गतिविधि विजेट की मदद से, लाइव कंट्रोल रूम में दर्शकों के दिए गए दान को देखा जा सकता है.
लाइव चैट में दान देने की सुविधा चालू करने के लिए, शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम को फ़ंडरेज़र से जोड़ें. YouTube Giving से फ़ंडरेज़र सेट अप करने का तरीका जानें. लाइव चैट की सुविधा वाली लाइव स्ट्रीम में चैट पर, 'दान करें' आइकॉन दिखेगा. बिना लाइव चैट की सुविधा वाली लाइव स्ट्रीम में 'दान करें' बटन, स्ट्रीम के आगे या नीचे दिखेगा.
सुपर थैंक्स की सुविधा उन वीडियो पर उपलब्ध नहीं है जिनमें दान देने की सुविधा हो.

क्या ऐसे वीडियो या लाइव स्ट्रीम से अब भी कमाई की जा सकती है जिन पर फ़ंडरेज़र की सुविधा चालू है?

वीडियो या लाइव स्ट्रीम में फ़ंडरेज़र जोड़ने से, उन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर कोई असर नहीं होगा. दर्शकों को किसी ग़लतफ़हमी से बचाने के लिए, सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा उन लाइव स्ट्रीम में बंद कर दी जाएगी जिनमें लाइव चैट में दान देने की सुविधा चालू है. क्रिएटर्स, 'दान करें' बटन वाली लाइव चैट को सिर्फ़ सदस्यों के लिए होस्ट नहीं कर सकते. सुपर थैंक्स की सुविधा उन वीडियो पर उपलब्ध नहीं है जिनमें दान देने की सुविधा हो.

गैर-लाभकारी संस्थाओं को दान की रकम कैसे मिलती है?

Google ने गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए दान इकट्ठा करने और उसे बांटने के लिए, Network for Good के साथ भागीदारी की है. आपकी दान की गई पूरी रकम गैर-लाभकारी संस्था को दी जाती है. साथ ही, लेन-देन पर लगने वाला कोई भी शुल्क YouTube चुकाता है. अमेरिका की इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) के निर्देशों के मुताबिक, दान इकट्ठा होने के बाद Network for Good का उस पर पूरा कानूनी अधिकार होता है. अगर Network for Good, YouTube क्रिएटर की चुनी गई गैर-लाभकारी संस्था को दान नहीं दे सकता, तो वह ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली अमेरिका की किसी दूसरी गैर-लाभकारी संस्था को यह दान दे देगा. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Network for Good, दान की रकम कैसे बांटता है.

मैंने जिस गैर-लाभकारी संस्था को दान के लिए चुना है, अगर वह दान पाने के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करती, तो क्या होगा?

अगर Google का फ़ंड पार्टनर, Network for Good किसी वजह से, चुनी गई गैर-लाभकारी संस्था को किसी प्रोजेक्ट के लिए दान की रकम नहीं दे पाता, तो Google और Network for Good मिलकर, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली किसी दूसरी गैर-लाभकारी संस्था को दान देने के लिए चुन लेंगे. दान न दे पाने की वजहों में, गैर-लाभकारी संस्था को अमेरिका के कानून की धारा 501(c)(3) के तहत मंज़ूरी न मिलना भी शामिल है.
मैं अपनी लाइव चैट के दौरान, मिल रहे दान कैसे देखूं?
आपको चैट विंडो में दान दिखेंगे. लाइव चैट में मिल रहे दान पर, रीयल टाइम में नज़र रखी जा सकती है. दर्शक गतिविधि विजेट की मदद से, लाइव कंट्रोल रूम में जाकर ऐसा किया जा सकता है.

जुटाई गई कुल रकम और प्रोग्रेस बार से क्या पता चलता है?

जुटाई गई कुल रकम से पता चलता है कि किसी फ़ंडरेज़र में हिस्सा लेने वाले सभी चैनलों और वीडियो से, कितनी रकम इकट्ठा हुई है. 'दान करें' बटन में, जुटाई गई कुल रकम या प्रोग्रेस बार दिखता है.

मुझे फ़ंडरेज़र से जुड़े आंकड़े कहां दिखेंगे?

फ़ंडरेज़र से जुड़े आंकड़े देखने के लिए:

  1. कंप्यूटर पर YouTube में साइन इन करें.
  2. YouTube Studio में जाएं.
  3. कमाई करें पर जाएं.
  4. Giving चुनें.
  5. “जमा की गई कुल रकम” में जाएं. इसमें आपको फ़ंडरेज़र से जुड़ा बुनियादी डेटा दिखेगा. यह डेटा, उन कैंपेन के आगे दिखेगा जिनमें आप शामिल हैं या जो आपने बनाए हैं.
  6. फ़ंडरेज़र के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, जुटाई गई रकम पर कर्सर घुमाएं.

गैर-लाभकारी संस्था के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

किन गैर-लाभकारी संस्थाओं को YouTube Giving से फ़ंड जुटाने की मंज़ूरी मिलती है?
YouTube Giving के फ़ंडरेज़र से पैसे पाने के लिए, किसी गैर-लाभकारी संस्था को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
  • क्रिएटर ने उसे जोड़ने का अनुरोध किया हो.
  • उसे अमेरिका के टैक्स कानून के सेक्शन 501(c)(3) के तहत, पब्लिक चैरिटी के रूप में रजिस्टर किया गया हो.
    • ध्यान दें: फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में गैर-लाभकारी संस्थाओं को मिलती है. हालांकि, अमेरिका में कई गैर-लाभकारी संस्थाओं की शाखाएं या उनके साथी संगठन हैं. YouTube Giving सेट अप करने वाले टूल में, उन गैर-लाभकारी संस्थाओं की पूरी सूची दी गई है जिन्हें यह सुविधा मिल सकती है.
  • संस्थान ने GuideStar की मदद से ऑनलाइन फ़ंड जुटाने की सुविधा चुनी हो.
  • YouTube और उसके बाहर भी, YouTube की कमाई करने से जुड़ी नीतियों का पालन करती हो. इन शर्तों में, YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करना भी शामिल है.
ध्यान दें: फ़िलहाल, निजी संस्थानों के लिए दान इकट्ठा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. 

अगर अनुरोध करने वाले टूल में वह गैर-लाभकारी संस्था शामिल नहीं है जिसे जोड़ने का अनुरोध किया जा रहा है, तो क्या करना चाहिए?

जिस गैर-लाभकारी संस्था को खोजा जा रहा है, अगर वह अनुरोध भेजने वाले टूल में नहीं मिल रही है, तो ऐसा इन वजहों से हो सकता है:
  • वह गैर-लाभकारी संस्था, Google for Nonprofits का हिस्सा न हो. गैर-लाभकारी संस्था Google for Nonprofits खाते का अनुरोध कर सकती है.
  • वह गैर-लाभकारी संस्था अमेरिका के टैक्स कानून की धारा 501(c)(3) के तहत रजिस्टर की गई Guidestar की सूची में मौजूद न हो. guidestar.org पर देखें कि गैर-लाभकारी संस्था रजिस्टर है या नहीं.
  • वह गैर-लाभकारी संस्था, ऑनलाइन दान इकट्ठा करने से ऑप्ट आउट कर चुकी हो. अगर गैर-लाभकारी संस्थाएं चाहती हैं कि दानकर्ता, फ़ंड ऑनलाइन इकट्ठा करें, तो उन्हें इसकी सहमति देनी होगी. YouTube पर गैर-लाभकारी संस्था के तौर पर पैसे इकट्ठा करने के बारे में ज़्यादा जानें.

मुझे जिस गैर-लाभकारी संस्था की मदद करनी है उसे जोड़ने के लिए अनुरोध किया है. इसे कब तक जोड़ दिया जाएगा?

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली गैर-लाभकारी संस्था को जोड़ने का अनुरोध किए जाने के बाद, हम आपको एक ईमेल भेजेंगे. इसमें अनुरोध पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जाएगी. कुछ अनुरोधों पर कार्रवाई करने में पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं. इस प्रोसेस को तेज़ी से पूरा करने के लिए, पक्का करें कि आपने जिस गैर-लाभकारी संस्था के लिए दान इकट्ठा करने का अनुरोध किया है वह सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करती हो.

गैर-लाभकारी संस्थाओं को फ़ंड कैसे बांटे जाते हैं?

दान की रकम इकट्ठा करके उसे गैर-लाभकारी संस्थाओं में बांटने के लिए, हम Network for Good के साथ मिलकर काम करते हैं. यह संस्था, अमेरिका के टैक्स कानून की धारा 501(c)(3) और 'दानकर्ता का सुझाया फ़ंड' के तहत आती है. आम तौर पर, Network for Good हर महीने फ़ंड बांटता है. हालांकि, अगर 10 डॉलर से कम रकम इकट्ठा होती है, तो फ़ंड साल पूरा होने पर बांटे जाते हैं. फ़ंड के बंटवारे और Network for Good के बारे में ज़्यादा जानें.

मुझे Google for Nonprofits के बारे में ज़्यादा जानकारी कहां मिल सकती है?

Google for Nonprofits और इस प्रोग्राम के ज़रूरी दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें. 

YouTube पर किसी गैर-लाभकारी संस्था के लिए पैसे इकट्ठा करने के बारे में मुझे ज़्यादा जानकारी कैसे मिल सकती है? 

दान करने वालों के अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मुझे वीडियो के वॉच पेज पर 'दान करें' बटन दिख रहा है. यह बटन कैसे काम करता है?

लाइव चैट में दान करने की सुविधा का क्या मतलब है?

क्रिएटर जब लाइव चैट की सुविधा वाली लाइव स्ट्रीम या प्रीमियर में फ़ंडरेज़र जोड़ेगा, तो दर्शकों को चैट पर 'दान करें' बटन दिखेगा. लाइव चैट में दान देने की सुविधा का इस्तेमाल करने वाला दर्शक, दान के आगे अपना नाम जोड़ सकता है. लाइव चैट में दान देने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
किन देशों/इलाकों के लोग, YouTube Giving के फ़ंडरेज़र में दान दे सकते हैं?

इन देशों/इलाकों में रहने वाले लोग दान दे सकते हैं.

  • अर्जेंटीना
  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • बोलिविया
  • कनाडा
  • कोलंबिया
  • क्रोएशिया
  • एस्टोनिया
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • घाना
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • आइसलैंड
  • इंडोनेशिया
  • आयरलैंड
  • इज़रायल
  • इटली
  • कोरिया
  • कुवैत
  • लातविया
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मलेशिया
  • मेक्सिको
  • मॉन्टेनेग्रो
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • नॉर्वे
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड
  • प्योर्तो रिको
  • रोमानिया
  • स्लोवाकिया
  • दक्षिण कोरिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ताइवान
  • थाईलैंड
  • तुर्की
  • यूनाइटेड किंगडम
  • संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए)

क्या मुझे दान की रकम पर टैक्स देना हाेगा?

अलग-अलग जगह के हिसाब से, दान करने पर लगने वाले टैक्स की जानकारी यहां देखें.

मेरे दान की रकम का कितना हिस्सा गैर-लाभकारी संस्था को मिलेगा?

आपके दान की पूरी रकम गैर-लाभकारी संस्था को मिलेगी. क्रेडिट कार्ड से लेन-देन पर लगने वाले शुल्क की ज़िम्मेदारी YouTube लेता है.

क्या मुझे मेरे दान की रकम का रिफ़ंड मिल सकता है?

गैर-लाभकारी संस्थाओं को अपनी इच्छा से दिए गए दान की रकम वापस नहीं की जाती. अगर आपको पैसे चुकाने में समस्या हो रही है, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

गैर-लाभकारी संस्थाओं को मेरी ओर से दान दिए जाने पर, उनके साथ मेरी कौनसी जानकारी शेयर की जाती है?

दान करने पर, आपकी संपर्क जानकारी को गैर-लाभकारी संस्था या क्रिएटर के साथ शेयर नहीं किया जाता. लाइव चैट में दान को “सार्वजनिक” रखने पर, लाइव स्ट्रीम होस्ट करने वाले क्रिएटर को आपके खाते का नाम और दान की रकम दिखेगी. आपकी जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.
उपयोगकर्ता, कंपनी, और ऑफ़साइट दान में क्या अंतर है?
  • उपयोगकर्ता दान: YouTube के उपयोगकर्ताओं से मिले फ़ंड.
  • कंपनी दान: YouTube या दूसरी कंपनी से मिला ऐसा फ़ंड जिसकी पुष्टि गैर-लाभकारी संस्था ने की हो.
  • ऑफ़साइट दान: ऐसे फ़ंड जिन्हें आयोजक ने इस कैंपेन के लिए, YouTube के अलावा किसी दूसरी साइट से इकट्ठा किया हो और जिसकी पुष्टि गैर-लाभकारी संस्था ने की हो.
कंपनी मैचिंग की सुविधा कैसे काम करती है?
अगर किसी कंपनी ने वादा किया है कि वह इकट्ठा की गई रकम के बराबर दान करेगी, तो वह फ़ंडरेज़र में हर उस एक डॉलर के बदले एक डॉलर दान करेगी जो YouTube पर 'दान करें' बटन से मिलेगा. मैचिंग की यह प्रोसेस तब तक चलेगी, जब तक कैंपेन में तय की गई रकम इकट्ठा नहीं हो जाती या कैंपेन बंद नहीं हो जाता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16120099460263748829
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false