टैग किए गए प्रॉडक्ट के लिए विकल्प जोड़ना और उन्हें मैनेज करना

YouTube Shopping से लोगों को शॉपिंग का ऐसा अनुभव दें जो आपके और आपके दर्शकों के लिए सही हो. प्रॉडक्ट टैग करने की सुविधा से, YouTube चैनल पर अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा सकता है. इसके अलावा, अगर आप अफ़िलिएट प्रोग्राम में शामिल हैं, तो दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट का भी प्रमोशन किया जा सकता है. टैग किए गए प्रॉडक्ट के लिए दिलचस्पी बनाने और प्रॉडक्ट से जुड़ी नई जानकारी और डील के बारे में दर्शकों को बताने के लिए, ये विकल्प अपनाए जा सकते हैं:

ऑफ़र का प्रमोशन करना

इस सुविधा से, टैग किए गए प्रॉडक्ट पर मिलने वाले ऑफ़र को हाइलाइट किया जाता है. प्रॉडक्ट के प्रमोशन तीन तरीकों से, प्रॉडक्ट लिस्टिंग या पिन किए गए प्रॉडक्ट बैनर में दिखाए जा सकते हैं.

  1. व्यापारी की ओर से छूट: इसमें इन ऑफ़र के अलावा और भी ऑफ़र शामिल हो सकते हैं:
    1. प्रॉडक्ट पर कुछ प्रतिशत की छूट अपने-आप लागू हो जाती है या इसे लागू करने के लिए, छूट का कोड इस्तेमाल करना पड़ता है
    2. किसी प्रॉडक्ट के अलग-अलग लेवल या तय कीमत पर मिलने वाली छूट, अपने-आप लागू होती है या इसमें छूट का कोड इस्तेमाल करना पड़ता है
    3. संख्या में नहीं दिखाया जा सकने वाला ऑफ़र. जैसे, “प्रॉडक्ट की खरीदारी पर इनाम” या “X खरीदें Y पाएं”
  2. सेल वाली कीमत का एनोटेशन: इसमें किसी प्रॉडक्ट के लिए छूट वाली कीमत दिखती है.
  3. कीमत में कमी: यह बैज तब दिखता है, जब किसी प्रॉडक्ट की मौजूदा कीमत, रेफ़रंस कीमत से कम होती है. पिछले 30 दिनों में सबमिट की गई सबसे कम कीमत, रेफ़रंस कीमत होती है.

“कीमत में गिरावट” वाले बैज को दिखाने के लिए, क्रिएटर्स अपने स्टोर में प्रॉडक्ट की कीमत अपडेट कर सकते हैं. प्रमोशन और सेल वाली कीमत का एनोटेशन बनाने और लागू करने के लिए, क्रिएटर्स इनका इस्तेमाल कर सकते हैं:

  1. Shopify या
  2. Google Merchant Center (GMC) - इसका इस्तेमाल क्रिएटर्स सिर्फ़ तब कर पाएंगे, जब उनके पास GMC खाते का सीधा ऐक्सेस होगा.

YouTube, खुदरा दुकानदारों के डेटा के हिसाब से दर्शकों को ऑफ़र दिखाएगा. अगर टैग किए गए किसी प्रॉडक्ट में एक से ज़्यादा ऑफ़र उपलब्ध हैं, तो YouTube सबसे बेहतर ऑफ़र दिखाएगा. टैग किए गए प्रॉडक्ट सिर्फ़ इन देशों/इलाकों में मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले दर्शकों को दिखते हैं. अगर टैग किए गए प्रॉडक्ट आपके दर्शकों को नहीं दिख रहे हैं, तो पक्का करें कि वे मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हों. साथ ही, वे उस देश/इलाके में हों जहां यह सुविधा उपलब्ध है. टैग किए गए वे प्रॉडक्ट ही दर्शकों को दिखते हैं जो उनके देश/इलाके में उपलब्ध हों और शिप किए जा सकें.

ज़रूरी शर्तें

किसी ऑफ़र का प्रमोशन करने के लिए, खुदरा दुकानदार को ऑफ़र के हिसाब से अन्य ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. सेल वाली कीमत का एनोटेशन और प्रॉडक्ट की कीमत में कमी करने के लिए, खुदरा दुकानदार को ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करनी होती हैं. हालांकि, खुदरा दुकानदार को प्रमोशन के लिए कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है:

  • Shopify से प्रमोशन करना:
    • अपने-आप लागू होने वाले ऑफ़र (अपने-आप लागू होने वाली छूट): इनके लिए, आपका Shopify स्टोर इनमें से किसी एक देश/इलाके में होना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, भारत, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड्स, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका.
    • छूट का कोड इस्तेमाल करके लागू होने वाले ऑफ़र: इनके लिए, आपका Shopify स्टोर अमेरिका में होना चाहिए.
    • संख्या में नहीं दिखाए जा सकने वाले ऑफ़र: इस तरह के ऑफ़र अभी उपलब्ध नहीं हैं.
  • GMC से प्रमोशन करना: GMC का इस्तेमाल करने वाला खुदरा दुकानदार, इनमें से किसी एक देश/इलाके में होना चाहिए: ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, भारत, इटली, जापान, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका.

ऑफ़र का प्रमोशन सेट अप करना और उसे मैनेज करना

ऑफ़र को सेट अप करने के कई तरीके हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको दर्शकों को कौनसे ऑफ़र देने हैं. ऑफ़र की समीक्षा पूरी होने और उसे मंज़ूरी मिलने के बाद, प्रॉडक्ट को टैग किया जा सकता है.

ध्यान दें: प्रॉडक्ट टैग करने पर, प्रॉडक्ट चुनते समय आपको ऑफ़र नहीं दिखता. हालांकि, टैग किए जाने के बाद ऑफ़र देखा जा सकता है.

 हमारा सुझाव है कि YouTube पर किसी भी प्रमोशन को शेयर करने से कम से कम पांच दिन पहले उसे सेट अप कर लें.

प्रमोशन

Shopify की मदद से, प्रमोशन बनाना या उसमें बदलाव करना

Shopify की मदद से, प्रमोशन बनाए जा सकते हैं. जैसे, अपने-आप लागू होने वाली छूट की रकम या छूट का कोड. जब कोई दर्शक छूट वाले प्रॉडक्ट खरीदता है, तब अपने-आप लागू होने वाली छूट की रकम चेकआउट के दौरान खुद लागू हो जाती है. अगर आपने किसी प्रॉडक्ट के लिए छूट का कोई कोड बनाया और शेयर किया है, तो दर्शकों को उस पर छूट पाने के लिए चेकआउट के दौरान कोड डालना होगा.
ध्यान दें: संख्या में नहीं दिखाए जा सकने वाले ऑफ़र और मुफ़्त शिपिंग के प्रमोशन सुविधा, फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है. Shopify पर काम करने वाले प्रमोशन टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.

Shopify में प्रमोशन बनाने का तरीका:

  1. Discounts उसके बाद Create discount पर जाएं.
  2. “Select discount type” में जाकर “Amount off products,” या “Amount off orders” चुनें.
  3. “METHOD,” में जाकर, आपको जिस तरह की छूट देनी है उसे चुनें:
    1. अपने-आप लागू होने वाली छूट: ये छूट चेकआउट के समय, दर्शकों के लिए अपने-आप लागू हो जाती हैं.
    2. छूट का कोड: दर्शकों को प्रॉडक्ट में छूट पाने के लिए, चेकआउट के समय कोड डालना होगा.
  4. प्रमोशन के बारे में जानकारी डालें  उसके बाद Save discount.
  5. Google Channel ऐप्लिकेशन से छूट को सिंक करें:
    1. Discounts में जाकर, आपको जिस तरह की छूट देनी है उस पर क्लिक करें.
    2. Sales channels सेक्शन में जाकर, Google channel app चुनें.
    3. Save पर क्लिक करें.

 Google Merchant Center (GMC) में प्रमोशन बनाना या उसमें बदलाव करना

GMC में प्रमोशन बनाने का तरीका:

  1. अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए, यहां बताए गए तरीकों में से किसी एक का इस्तेमाल करके, उसे बनाएं और सबमिट करें:
    1. Merchant Center का प्रमोशन बिल्डर टूल
    2. प्रमोशन फ़ीड
    3. Content API

Google Merchant Center के एडिटोरियल की शर्तों और प्रमोशन की नीतियों के तहत, बनाए गए प्रमोशन की समीक्षा और उनकी पुष्टि की जाती है. अगर बनाए गए प्रमोशन को मंज़ूरी मिल जाती है, तो वह Google और YouTube के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर लाइव हो जाता है.

सेल वाली कीमत का एनोटेशन

सेल वाली कीमत सेट करने से पहले, देख लें कि यह सभी दूसरी ज़रूरी शर्तों को पूरी करती हो.

Shopify से सेल वाली कीमत तय करना या उसमें बदलाव करना

Shopify से सेल वाली कीमत तय करने का तरीका:

  1. Products   पर जाएं उसके बाद जिस प्रॉडक्ट के लिए सेल वाली कीमत तय करनी है उस पर क्लिक करें.
  2. Pricing में जाकर, अपने प्रॉडक्ट की असल कीमत के लिए Compare at price चुनें.
  3. अपने प्रॉडक्ट की कीमत को सेल वाली नई कीमत पर सेट करें.

GMC की मदद से, सेल वाली कीमत तय करना या उसमें बदलाव करना

GMC में सेल वाली कीमत करने का तरीका:

  1. देख लें कि आपके प्रॉडक्ट की असल कीमत, कीमत [price] एट्रिब्यूट की मदद से सबमिट की गई हो.
  2. प्रॉडक्ट की सेल में कीमत को, सेल में कीमत [sale price] एट्रिब्यूट की मदद से सबमिट करें.

कीमत में कमी

“कीमत में कमी” वाला बैज सिर्फ़ तब दिखाया जाता है, जब किसी प्रॉडक्ट की कीमत में काफ़ी कमी आई हो. आपके प्रॉडक्ट की कीमत में बदलाव होने पर, Google इस प्रॉडक्ट के लिए “कीमत में कमी” वाला बैज दिखा सकता है. “कीमत में कमी” वाला बैज दिखाने के लिए, अपने स्टोर में प्रॉडक्ट की कीमत अपडेट करें. नई कीमत, पहले सबमिट की गई औसत कीमत से कम होनी चाहिए. कीमत में कमी वाले एनोटेशन के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

प्रॉडक्ट लॉन्च की सुविधा

प्रॉडक्ट लॉन्च की सुविधा से, लाइव स्ट्रीम के समय रिलीज़ किए जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए दर्शकों में दिलचस्पी बढ़ाई जा सकती है और रोमांच बरकरार रखा जा सकता है. आपकी लाइव स्ट्रीम की प्रॉडक्ट सूची में, प्लेसहोल्डर इमेज के तौर पर शॉपिंग बैग दिखाया जाता है. इससे दर्शकों को पता चलता है कि आपका प्रॉडक्ट जल्द ही लॉन्च होने वाला है. लाइव स्ट्रीम के दौरान प्रॉडक्ट को रिलीज़ करने के बाद, दर्शक उसे तुरंत खरीद सकते हैं.

प्रॉडक्ट लॉन्च को, पब्लिश करने की तारीखों के साथ या उनके बिना भी सेट अप किया जा सकता है. यह इस पर निर्भर करता है कि आपकी ज़रूरतें क्या हैं और क्या आपने सेट अप से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं.

  • पब्लिश करने की तारीखों के साथ प्रॉडक्ट लॉन्च: इसमें, जानकारी लीक होने से रोकने के लिए, सख्त ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. साथ ही, लॉन्च को पहले से ही सेटअप करना होगा. जिन क्रिएटर्स के पास Shopify स्टोर या कनेक्ट किए गए अपने स्टोर के Google Merchant Center (GMC) खाते का सीधा ऐक्सेस है वे पब्लिश करने की तारीखों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • पब्लिश करने की तारीखों के बिना प्रॉडक्ट लॉन्च:  ऐसे लॉन्च तब सेट अप किए जाते हैं, जब लाइव स्ट्रीम में प्रॉडक्ट टैग किए गए हों. ये लॉन्च, YouTube पर आपके प्रॉडक्ट को समय से पहले दिखने से रोकते हैं. हालांकि, दर्शक आपका प्रॉडक्ट किसी और प्लैटफ़ॉर्म पर ढूंढ सकते हैं. जानकारी लीक होने से रोकने के लिए, लॉन्च होने से पहले प्रॉडक्ट पेज को 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किया जा सकता है. अफ़िलिएट प्रोग्राम में शामिल क्रिएटर्स या कनेक्ट किए गए स्टोर वाले क्रिएटर्स, इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्रॉडक्ट लॉन्च को सेट अप करने के बाद, लाइव स्ट्रीम शेड्यूल करें, इसमें अपना प्रॉडक्ट लॉन्च जोड़ें, और प्रॉडक्ट को रिलीज़ करें.

पब्लिश करने की तारीखों के बिना प्रॉडक्ट लॉन्च सेट अप करना

पब्लिश करने की तारीखों के बिना प्रॉडक्ट लॉन्च को सेट अप करने के लिए, ज़रूरी है कि:

पक्का करें कि आपने प्रॉडक्ट को अपने स्टोर में जोड़ा हो. इससे यह तय किया जा सकेगा कि वह हमारी नीतियों और Google Merchant Center की नीतियों का पालन करता है या नहीं. आम तौर पर, इस प्रोसेस में कुछ कामकाजी दिन लगते हैं. मंज़ूरी मिलने के बाद, प्रॉडक्ट YouTube Studio में दिखने लगेंगे और इन्हें लाइव स्ट्रीम में जोड़ा जा सकता है.

पब्लिश करने की तारीखों के साथ प्रॉडक्ट लॉन्च सेट अप करना

पब्लिश करने की तारीखों के साथ प्रॉडक्ट लॉन्च को सेट अप करने के लिए, आपके पास इसका सीधा ऐक्सेस होना चाहिए:

  • कनेक्ट किए गए आपके स्टोर के Google Merchant Center (GMC) खाते का या
  • आपके Shopify स्टोर के एडमिन पेज का

सबसे सही तरीका यह है कि लाइव स्ट्रीम से कम से कम एक हफ़्ते पहले प्रॉडक्ट लॉन्च को सेट अप किया जाए. प्रॉडक्ट लॉन्च को सेट अप करने के बाद, लाइव स्ट्रीम शेड्यूल करें और रिलीज़ करने के लिए, अपने प्रॉडक्ट को लाइव स्ट्रीम में जोड़ें.

Shopify के ज़रिए, पब्लिश होने की तारीखों के साथ प्रॉडक्ट लॉन्च सेट अप करना

अगर आपने अपना Shopify स्टोर YouTube से कनेक्ट किया है, तो Shopify में प्रॉडक्ट लॉन्च को सेट अप करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Shopify पर प्रॉडक्ट लॉन्च का ऑफ़र अपलोड करें.
  2. Google channel ऐप्लिकेशन और Shopify के ऑनलाइन स्टोर पर, एक ही तारीख और समय शेड्यूल करें:
    • ऑनलाइन स्टोर: प्रॉडक्ट सेक्शन में, ऑनलाइन स्टोर पर प्रॉडक्ट के उपलब्ध होने की तारीख और समय शेड्यूल करें. इस तारीख और समय पर, Shopify में आपका ऑफ़र दिखने लगेगा और वहां से प्रॉडक्ट खरीदा जा सकेगा.

    • Google channel ऐप्लिकेशन: बिक्री चैनल और ऐप्लिकेशन सेक्शन में, Google पर उपलब्ध होने की तारीख और समय शेड्यूल करें. इस तारीख और समय पर, YouTube के दर्शकों को आपका ऑफ़र दिखने लगेगा और वे वहां से प्रॉडक्ट खरीद सकेंगे.

    • देख लें कि Google channel ऐप्लिकेशन और Shopify के ऑनलाइन स्टोर, दोनों जगह प्रॉडक्ट लॉन्च की तारीख और समय एक ही हो और समय यूटीसी टाइम ज़ोन के मुताबिक दर्ज किया गया हो.
  3. आपके प्रॉडक्ट की समीक्षा की जाएगी. इसमें देखा जाएगा कि आपका प्रॉडक्ट हमारी नीतियों और Google Merchant Center की नीतियों का पालन करता है या नहीं. आम तौर पर, इस प्रोसेस में कुछ कामकाजी दिन लगते हैं. मंज़ूरी मिलने के बाद, आपका प्रॉडक्ट YouTube Studio में दिखने लगेगा.

Google Merchant Center के ज़रिए, पब्लिश करने की तारीखों के साथ प्रॉडक्ट लॉन्च सेट अप करना

अगर आपके पास कनेक्ट किए गए स्टोर के Google Merchant Center (GMC) खाते का सीधा ऐक्सेस है, तो पब्लिश करने की तारीखों के साथ प्रॉडक्ट लॉन्च को सेट अप किया जा सकता है. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. disclosure_date” एट्रिब्यूट के साथ अपने प्रॉडक्ट लॉन्च का प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के लिए, प्राइमरी फ़ीड या पूरक फ़ीड का इस्तेमाल करें.
  2. देख लें कि प्रॉडक्ट लॉन्च की तारीख और समय सही हो. साथ ही, समय यूटीसी टाइम ज़ोन के मुताबिक दर्ज किया गया हो.
  3. आपके प्रॉडक्ट की समीक्षा की जाएगी. इसमें देखा जाएगा कि आपका प्रॉडक्ट हमारी नीतियों और Google Merchant Center की नीतियों का पालन करता है या नहीं. आम तौर पर, इस प्रोसेस में कुछ कामकाजी दिन लगते हैं. मंज़ूरी मिलने के बाद, आपके प्रॉडक्ट YouTube Studio में दिखने लगेंगे.

अपनी लाइव स्ट्रीम में प्रॉडक्ट लॉन्च जोड़ना

प्रॉडक्ट लॉन्च को सेट अप करने के बाद, अपनी लाइव स्ट्रीम शेड्यूल करें और प्रॉडक्ट लॉन्च को अपनी लाइव स्ट्रीम में टैग करें. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. YouTube Studio में अपनी लाइव स्ट्रीम शेड्यूल करें.
  2. लाइव कंट्रोल रूम में, प्रॉडक्ट लॉन्च और काम के दूसरे प्रॉडक्ट को लाइव स्ट्रीम से टैग करें. 
  • पब्लिश करने की तारीखों का इस्तेमाल करने पर: आपके प्रॉडक्ट लॉन्च के आगे “प्रॉडक्ट लॉन्च” बैज दिखेगा. साथ ही, उसके उपलब्ध होने की तारीख भी पता चलेगी. देख लें कि प्रॉडक्ट लॉन्च की तारीख और समय सही हो. साथ ही, समय यूटीसी टाइम ज़ोन के मुताबिक दर्ज किया गया हो. 
    • ध्यान दें: लाइव कंट्रोल रूम, GMC या Shopify पर प्रॉडक्ट लॉन्च की तारीख और समय एक ही होना चाहिए. प्रॉडक्ट लॉन्च के लैंडिंग पेज पर भी तारीख और समय एक ही होना चाहिए. प्रॉडक्ट लॉन्च तक लैंडिंग पेज उपलब्ध हो जाना चाहिए. इसका मतलब है कि यह लोगों को दिखे और वे इसे खोज सकें. ऐसा न होने पर, दर्शकों को गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा.
  • पब्लिश होने की तारीखों का इस्तेमाल न करने पर: प्रॉडक्ट के आगे मौजूद, “प्रॉडक्ट लॉन्च बनाएं”  पर क्लिक करें. प्रॉडक्ट को लॉन्च करने तक आपका प्रॉडक्ट नहीं दिखेगा.
  1. अगर आपको अपना प्रॉडक्ट लॉन्च, रिलीज़ के समय प्रॉडक्ट की शेल्फ़ में पहले आइटम के तौर पर दिखाना है, तो अपने प्रॉडक्ट फिर से व्यवस्थित करें.
  2. सेव करें पर क्लिक करें. 
प्रॉडक्ट टैग करने के लिए सलाह: अगर आपके प्रॉडक्ट के कई वैरिएंट (जैसे, प्रॉडक्ट अलग-अलग साइज़ या रंग में उपलब्ध है) हैं, तो हर वैरिएंट को अलग-अलग टैग किया जा सकता है. 
  • अगर आपके प्रॉडक्ट के ज़्यादा वैरिएंट नहीं हैं, तो सभी को एक साथ टैग किया जा सकता है. 
  • अगर आपके प्रॉडक्ट के कई वैरिएंट हैं, तो अलग-अलग कीमत वाले वैरिएंट टैग किए जा सकते हैं. 
  • टैग किए गए हर प्रॉडक्ट का नाम अपडेट करें, ताकि वैरिएंट के बीच का फ़र्क़ साफ़ पता चले. 

जब दर्शक अपनी पसंद का वैरिएंट चुनते हैं, तब उन्हें आपकी वेबसाइट के उस पेज पर भेजा जाता है जहां उनके चुने गए वैरिएंट की जानकारी मौजूद होती है. अगर वे चाहें, तो वहां कोई दूसरा वैरिएंट चुन सकते हैं.

अपने प्रॉडक्ट को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए, रिलीज़ की तारीख से पहले प्रॉडक्ट को लाइव स्ट्रीम में पिन किया जा सकता है. रिलीज़ की तारीख से पहले, “जल्द ही लॉन्च होगा” बैनर पॉप-अप होगा. प्रॉडक्ट रिलीज़ होने से एक घंटे पहले, बैनर के बगल में एक काउंटडाउन वाला टाइमर पॉप-अप होगा. प्रॉडक्ट रिलीज़ होने के बाद, काउंटडाउन वाला टाइमर सामान्य तौर पर पिन किए प्रॉडक्ट में अपने-आप बदल जाएगा. साथ ही, वह प्रॉडक्ट Google और YouTube पर दिखने लगेगा.

प्रॉडक्ट लॉन्च मैनेज करना

प्रॉडक्ट लॉन्च की जानकारी लीक होने से रोकने के लिए सलाह 

प्रॉडक्ट लॉन्च से पहले, इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज और इमेज के यूआरएल कहां लिंक किए गए हैं. ज़्यादा सुरक्षा के लिए, जिन क्रिएटर्स के पास Shopify स्टोर या कनेक्ट किए गए अपने स्टोर के Google Merchant Center (GMC) खाते का सीधा ऐक्सेस है वे:

  1. प्रॉडक्ट पेज को पब्लिश करने के लिए, लाइव स्ट्रीम होने तक इंतज़ार कर सकते हैं 
  2. लॉन्च से कम से कम एक हफ़्ते पहले, पब्लिश करने की तारीखों का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट लॉन्च सबमिट कर सकते हैं

प्रॉडक्ट लॉन्च का समय बदलना

प्रॉडक्ट लॉन्च के शेड्यूल किए गए समय को बदला जा सकता है. इसके लिए वही तरीका अपनाएं जिसका इस्तेमाल करके आपने प्रॉडक्ट लॉन्च को शेड्यूल किया था. शेड्यूल किया गया नया समय लागू होने में करीब एक घंटा लगता है. अपडेट किया गया समय देखने के लिए, YouTube Studio को फिर से लोड करें. आपको अपडेट किए गए समय के हिसाब से प्रॉडक्ट को फिर से टैग करना होगा.

अगर आपकी लाइव स्ट्रीम में देरी हो रही है और आपको प्रॉडक्ट लॉन्च को पहले नहीं दिखाना है, तो इसे प्रॉडक्ट सूची से हटाएं. जब आप लाइव स्ट्रीम में प्रॉडक्ट लॉन्च की जानकारी देने के लिए तैयार हों, तब रिलीज़ करने के लिए, इसे लाइव कंट्रोल रूम में फिर से टैग करें.

ध्यान दें: प्रॉडक्ट लॉन्च को लाइव स्ट्रीम से हटाने पर, यह आपकी लाइव स्ट्रीम के प्रॉडक्ट की शेल्फ़ में नहीं दिखेगा. हालांकि, यह शेड्यूल किए गए समय पर YouTube के दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर दिखेगा.

लाइव स्ट्रीम के दौरान नए प्रॉडक्ट को लॉन्च करना

लाइव कंट्रोल रूम के शॉपिंग टैब में जाकर, यह तय करें कि आपको प्रॉडक्ट तुरंत लॉन्च करना है या काउंटडाउन टाइमर सेट करना है. इसके लिए: 

  1. प्रॉडक्ट लॉन्च के आगे मौजूद, टाइमर को चुनें. अगर आपने प्रॉडक्ट लॉन्च के लिए, पब्लिश होने की तारीखों का इस्तेमाल किया है, तो पब्लिश करने की तारीख और समय बीत जाने के बाद टाइमर चुना जा सकता है.
  2. चुनें कि आपको एक मिनट का काउंटडाउन सेट करना है या प्रॉडक्ट को तुरंत लॉन्च करना है. 
  3. लागू करें पर क्लिक करें. 
  4. अगर आपने काउंटडाउन चुना है, तो काउंटडाउन शुरू करने के लिए, शुरू करें  पर क्लिक करें. 'शुरू करें' पर क्लिक करने के बाद, काउंटडाउन को बदला या रोका नहीं जा सकता. इसलिए, पक्का करें कि आप प्रॉडक्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14049997688533879524
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false