आपको Search Console का इस्तेमाल कैसे करना है, यह आप अपने काम, साइट, और ज़रूरतों के हिसाब से तय कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए इससे जुड़े ज़रूरी लेख पढ़ें.
आप इसका इस्तेमाल किस तरह करना चाहते हैं?
अगर आपकी वेबसाइट Blogger, Wix या Squarespace जैसे प्लैटफ़ॉर्म पर होस्ट होती है जो सिस्टम की मदद से वेबसाइट होस्ट करने की सेवा देते हैं, तो हो सकता है कि आपको Search Console की ज़रूरत न हो. साथ ही, अगर आप छोटा कारोबार चलाते हैं और अपनी वेबसाइट को प्रबंधित करने के लिए आपके पास ज़्यादा समय नहीं है, तब भी शायद आपके लिए Search Console का इस्तेमाल करना ज़रूरी न हो.
हालांकि, सर्च इंजन में आपकी साइट कैसी दिखेगी, इसे प्रबंधित करने के बारे में जानकारी होना आपके काम आ सकता है. नीचे दिए गए गाइड को पढ़कर आपको यह जानकारी मिल सकती है. थोड़ी सी जानकारी की मदद से आप अपनी वेबसाइट में ऐसे बदलाव कर सकते हैं जिनसे लोग आपकी साइट आसानी से ढूंढ सकें. इन गाइड को पढ़ने में आपको करीब 20 मिनट लगेंगे.
- 'Google सर्च' कैसे काम करता है? - Google के काम करने के तरीके को समझने के लिए यह छोटी गाइड पढ़ें.
- अपनी सामग्री को Google पर दिखाना - Google के अलग-अलग उत्पादों पर अपनी या अपने कारोबार की जानकारी दिखाने के अलग-अलग तरीके जानें. इन उत्पादों में Maps, सर्च, और YouTube भी शामिल हैं.
- सर्च इंजन के लिए अपनी साइट को बेहतर बनाना - छह पॉइंट वाली यह गाइड पढ़ें, ताकि आप अपनी वेबसाइट को उपयोगकर्ताओं के लिए मददगार बना सकें. साथ ही, साइट में ऐसे बदलाव कर सकें जिनकी मदद से उपयोगकर्ता आपकी साइट को आसानी से ढूंढ सकें.
- Google के खोज नतीजों में अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस की जांच करना - क्या आपकी साइट Google के खोज नतीजों में दिखाई देती है? कितने लोगों को आपकी साइट Google के खोज नतीजों में दिखाई दी? खोज नतीजों में आपकी साइट की रैंक क्या है? क्या खोजने पर लोगों को आपकी साइट दिखाई गई? इन सवालों के जवाब जानें.
- अगर आपको लगता है कि आप साइट को बेहतर बनाने में ज़्यादा समय नहीं दे पा रहे हैं, तो आपको सर्च इंजन के पेशेवर सलाहकार की सेवा लेनी चाहिए.
- आप इन दस्तावेज़ों को पढ़ने के बाद नए उपयोगकर्ताओं के लिए वीडियो सीरीज़ देख सकते हैं.
यहां आपके लिए शुरुआती निर्देश दिया गया है. इसकी मदद से आप 'Google सर्च' पर अपनी साइट को बेहतर तरीके से दिखाने के बारे में जान सकते हैं. साथ ही, इससे आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (एसईओ) और Search Console के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं.
यह ज़रूरी नहीं है कि आपको एचटीएमएल या कोडिंग की जानकारी हो. हालांकि, आपको यह समझने में कुछ समय बिताने की ज़रूरत है कि आपकी साइट को कैसे बनाया और व्यवस्थित किया गया है. साथ ही, आपको अपनी साइट में कुछ बदलाव करने के लिए तैयार रहना होगा. अच्छी बात यह है कि थोड़ी सी मेहनत से आप अपनी साइट के खोज नतीजों को बेहतर बना सकते हैं.
आप साइट की रिपोर्ट को अच्छी तरह समझकर साइट को फिर से डिज़ाइन कर सकते हैं. ऐसा करके आप 'Google सर्च' में अपनी साइट के प्रदर्शन की जांच कर सकते हैं. साथ ही, इस जांच के हिसाब से साइट को बेहतर बना सकते हैं. नीचे दिए गए निर्देश आपके लिए तब ज़्यादा मददगार होंगे, जब आपको एसईओ के बुनियादी तरीकों और इसमें इस्तेमाल होने वाले खास शब्दों के बारे में पता होगा.
अगर आप वेबसाइट बनाते या प्रबंधित करते हैं, व्यवस्थित डेटा का इस्तेमाल करते हैं या ज़्यादातर काम कोड एडिटर में करते हैं, तो आप Search Console का इस्तेमाल साइट के प्रदर्शन पर नज़र रखने, कोड की जाँच करने, और साइट के कोड को डीबग करने के लिए करेंगे. यहां हमारे कुछ सुझाव दिए गए हैं:
- 'सर्च' के काम करने का तरीका जानें. साइट को क्रॉल करने, इंडेक्स करने, और खोज नतीजे दिखाने के बारे में बुनियादी जानकारी पाएं. इससे आपको साइट पर खोज से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी.
- इंडेक्स कवरेज रिपोर्ट, परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट, और मोबाइल पर इस्तेमाल की रिपोर्ट में गड़बड़ियों या आंकड़ों में अचानक आई बढ़ोतरी पर नज़र रखें. अगर आपकी साइट पर एएमपी पेज मौजूद हैं, तो एएमपी की स्थिति की रिपोर्टदेखें. इसके अलावा, अगर साइट के ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) दिखाए जाते हैं, तो ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की स्थिति की रिपोर्टदेखें.
- अगर आप किसी पेज में समस्या की जांच करना चाहते हैं, तो उसकी रिपोर्ट में जाकर पेज के यूआरएल की ज़्यादा जानकारी देखें और जांच करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, किसी खास यूआरएल की जांच करने के लिए, यूआरएल की जांच करने वाले टूल का इस्तेमाल करें. यूआरएल की जांच करने वाला टूल सभी तरह की समस्याओं की जानकारी देता है. इन समस्याओं में इंडेक्स करने, एएमपी, मोबाइल पर इस्तेमाल, एचटीएमएल, और स्क्रिप्ट की समस्याएं शामिल होती हैं.
- डेवलपर के लिए 'सर्च' के बारे में जानकारी देने वाला दस्तावेज़ पढ़ें. इससे आपको Search Console के टूल और रिपोर्ट में एपीआई के ऐक्सेस, स्ट्रक्चर्ड डेटा की गाइड, खोज नतीजों में एएमपी पेजों, और मोबाइल पर इस्तेमाल के लिए साइट को बेहतर बनाने के सबसे अच्छे तरीकों के साथ, कई और चीज़ों के बारे में जानकारी मिलेगी.