आपको Search Console का इस्तेमाल कैसे करना है, यह आपके काम, साइट, और ज़रूरतों के हिसाब से तय होता है. इसे इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए इससे जुड़े ज़रूरी लेख पढ़ें.
आपको इसका इस्तेमाल किस तरह करना है?
अपनी साइट मैनेज करने के लिए मेरे पास ज़्यादा समय नहीं है
अगर आपकी वेबसाइट Blogger, Wix या Squarespace जैसे अपने-आप वेब होस्टिंग करने वाले किसी प्लैटफ़ॉर्म पर होस्ट होती है, तो हो सकता है कि आपको Search Console की ज़रूरत न हो. साथ ही, अगर आपका कारोबार छोटा है और अपनी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए आपके पास ज़्यादा समय नहीं है, तब भी हो सकता है कि आपके लिए Search Console का इस्तेमाल करना ज़रूरी न हो.
हालांकि, सर्च इंजन में अपनी मौजूदगी को मैनेज करने के बारे में जानना आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है. इसके लिए, नीचे दी गई गाइड पढ़ें. थोड़ी सी जानकारी की मदद से वेबसाइट में ऐसे बदलाव किए जा सकते हैं जिनसे लोग आपकी साइट को आसानी से ढूंढ सकें. इन गाइड को देखने में आधे घंटे से भी कम समय लगेगा.
- Google Search कैसे काम करता है? - Google के काम करने के तरीके को समझने के लिए, यह छोटी गाइड पढ़ें.
- अपने कारोबार/वीडियो/अन्य जानकारी को Google पर दिखाना - Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट पर, अपनी या अपने कारोबार की जानकारी दिखाने के अलग-अलग तरीके जानें. इन प्रॉडक्ट में Maps, Search, और YouTube शामिल हैं.
- सर्च इंजन के लिए, अपनी साइट को बेहतर बनाना - यह छोटी गाइड पढ़ें, ताकि आप अपनी वेबसाइट को लोगों के लिए और मददगार बना सकें. साथ ही, साइट में ऐसे बदलाव कर सकें जिनकी मदद से, लोग आपकी साइट को आसानी से ढूंढ सकें.
- Google के खोज नतीजों में अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस देखना - क्या आपकी साइट Google के खोज नतीजों में दिखती है? कितने लोगों को आपकी साइट Google के खोज नतीजों में दिखी? खोज नतीजों में आपकी साइट की रैंक क्या है? क्या खोजने पर लोगों को आपकी साइट दिखी? इन सवालों के जवाब जानें.
- अगर आपको लगता है कि साइट को बेहतर बनाने के लिए आपकी कोशिश काफ़ी नहीं है, तो आपको सर्च इंजन के किसी पेशेवर सलाहकार की सेवा लेनी चाहिए.
- अगर आपको वीडियो देखकर सीखना है, तो अलग-अलग विषयों के बारे में बताने वाली, इस्तेमाल करने वाले नए लोगों के लिए बनाई गई हमारी वीडियो सीरीज़ देखें.
- अगर WordPress का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Google का Site Kit प्लग इन इंस्टॉल करें. यह प्लगिन काम की मेट्रिक उपलब्ध कराता है, जिन्हें इस्तेमाल करना आसान है. इनसे आपकी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस का पता चलता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए, किसी खास जानकारी की ज़रूरत नहीं होती है.
- अगर किसी अन्य साइट होस्टिंग सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Search Console की इनसाइट के लिए साइन अप करें. 'Search Console की इनसाइट' से आपको Google Search पर ही, वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़े माइलस्टोन और आसानी से समझे जा सकने वाले आंकड़े मिलते हैं. आपको सिर्फ़ अपनी साइट का मालिकाना हक साबित करना होता है.
इस्तेमाल करने वाले नए लोग (जो अपनी साइट को बेहतर बनाने के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं)
यहां आपके लिए शुरुआती निर्देश दिए गए हैं. इनकी मदद से Google Search पर साइट को बेहतर तरीके से दिखाने के बारे में जानकारी मिल सकती है. साथ ही, इससे सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (एसईओ) और Search Console के बारे में भी जानकारी मिल सकती है.
यह ज़रूरी नहीं है कि आपको एचटीएमएल या कोडिंग की जानकारी हो. हालांकि, आपको यह समझने में कुछ समय बिताने की ज़रूरत है कि आपकी साइट को कैसे बनाया और व्यवस्थित किया गया है. साथ ही, आपको अपनी साइट में कुछ बदलाव करने के लिए तैयार रहना होगा. अच्छी बात यह है कि थोड़ी सी मेहनत करने से, खोज के नतीजों में साइट के दिखने की गुंजाइश बढ़ सकती है.
एसईओ (ऐसे लोग जो साइट को बेहतर बनाने के लिए ज़्यादा जानकारी पाना चाहते हैं)
अगर आप Search Console की रिपोर्ट देखने में समय देने, Google Search के काम करने के तरीके के बारे में जानने, और अपनी साइट को फिर से डिज़ाइन करने के लिए तैयार हैं, तो Google Search पर अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण किया जा सकता है. साथ ही, इस जांच के हिसाब से साइट को बेहतर बनाया जा सकता है. यहां दिए गए निर्देश आपके लिए तब ज़्यादा मददगार होंगे, जब आपको एसईओ के बुनियादी तरीकों और इसमें इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड के बारे में पता होगा.
- जानें कि Google आपकी साइट को खोज के नतीजों में कैसे दिखाता है. Google आपकी साइट के कॉन्टेंट को कैसे क्रॉल और पेश करता है, इस बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है. इस गाइड की मदद से समझें कि अपनी साइट के लिए, आपको क्या जानने की ज़रूरत है.
- Search Console में मौजूद मुख्य टूल और रिपोर्ट की सूची ब्राउज़ करें. Search Console के सबसे ज़रूरी टूल और रिपोर्ट की जानकारी, इस सूची में मौजूद है. किसी टूल का इस्तेमाल करने से पहले, उससे जुड़े सभी दस्तावेज़ों को एक बार ज़रूर पढ़ें. ऐसा नहीं करने पर, हो सकता है कि आप टूल के कुछ ज़रूरी कॉन्सेप्ट को समझ न पाएं और इस वजह से, आने वाले समय में आपका ज़्यादा समय और मेहनत बर्बाद हो. आपको रिपोर्ट की पूरी सूची यहां मिलेगी.
- Search Console में इंप्रेशन, क्लिक, और खोज के नतीजों में रैंकिंग का हिसाब लगाने के तरीके के बारे में जानें
- ऑनलाइन सहायता समुदाय, एसईओ ऑफ़िस आवर्स, twitter फ़ीड, और ब्लॉग का फ़ायदा लें.
वेब डेवलपर
अगर आपको वेबसाइट बनानी है या मैनेज करनी है, स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करना है या ज़्यादातर काम कोड एडिटर में करना है, तो आपको Search Console का इस्तेमाल साइट पर नज़र रखने, कोड की जांच करने, और साइट के कोड को डीबग करने के लिए करना होगा. यहां हमारे कुछ सुझाव दिए गए हैं:
- जानें कि खोज की सुविधा कैसे काम करती है. साइट को क्रॉल करने, इंडेक्स करने, और खोज के नतीजों में दिखाने के बारे में बुनियादी जानकारी पाएं. इससे आपको साइट पर खोज से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी.
- पेज को इंडेक्स करने के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, और मोबाइल पर इस्तेमाल की रिपोर्ट में गड़बड़ियों या आंकड़ों में अचानक आई बढ़ोतरी पर नज़र रखें. अगर आपकी साइट पर एएमपी पेज मौजूद हैं, तो एएमपी स्टेटस रिपोर्ट देखें. इसके अलावा, अगर साइट के ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) दिखाए जाते हैं, तो ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की स्टेटस रिपोर्ट देखें.
- अगर आपको किसी पेज की जांच करनी है, तो आपके पास दो विकल्प होंगे. पहला, उससे जुड़ी रिपोर्ट में जाकर पेज के यूआरएल की ज़्यादा जानकारी देखें और जांच करें पर क्लिक करें. दूसरा, किसी यूआरएल की जांच करने के लिए, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करें. यूआरएल जांचने वाला टूल सभी तरह की समस्याओं की जानकारी देता है. इन समस्याओं में इंडेक्स करने, एएमपी, मोबाइल पर इस्तेमाल, एचटीएमएल, और स्क्रिप्ट की समस्याएं शामिल होती हैं.
- डेवलपर के लिए, Search के बारे में जानकारी देने वाला दस्तावेज़ पढ़ें. इससे आपको Search Console के टूल और रिपोर्ट में एपीआई ऐक्सेस, स्ट्रक्चर्ड डेटा की गाइड, खोज के नतीजों में एएमपी पेजों, और मोबाइल पर इस्तेमाल के लिए साइट को बेहतर बनाने के सबसे अच्छे तरीकों के साथ, कई और चीज़ों के बारे में जानकारी मिलेगी.