हो सकता है कि आप प्रॉपर्टी से मालिक या उपयोगकर्ता के तौर पर जुड़े हों. दोनों के अलग-अलग अधिकार होते हैं. साथ ही, दोनों ही प्रॉपर्टी पर अलग-अलग काम कर सकते हैं. सिर्फ़ प्रॉपर्टी के मालिक ही, अन्य उपयोगकर्ताओं को प्रॉपर्टी से जुड़ी अनुमतियां दे सकते हैं.
Search Console में, (साइट) सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां में जाकर, उपयोगकर्ताओं की सूची देखें और मैनेज करें.
उपयोगकर्ताओं और अनुमतियों को मैनेज करना
अनुमतियां
किसी Search Console प्रॉपर्टी के हर उपयोगकर्ता को इनमें से कोई एक अनुमति दी जाती है:
- मालिक: इनके पास Search Console में अपनी प्रॉपर्टी के ऊपर पूरा कंट्रोल होता है. मालिक दूसरे उपयोगकर्ताओं को जोड़ और हटा सकते हैं, प्रॉपर्टी की सेटिंग कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, पूरा डेटा देख सकते हैं, और सभी टूल इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी प्रॉपर्टी का कम से कम एक मालिक ऐसा होना चाहिए जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी हो. ऐसा न होने पर किसी भी उपयोगकर्ता को प्रॉपर्टी का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. मालिक दो तरह के होते हैं. दोनों मालिकों के पास एक जैसी अनुमतियां होती हैं:
- ऐसा मालिक जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है: वह व्यक्ति जिसने प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए, टोकन का इस्तेमाल किया हो. उदाहरण के लिए, वेबसाइट पर अपलोड की गई एचटीएमएल फ़ाइल को टोकन के तौर पर इस्तेमाल करके पुष्टि करना. पुष्टि किए गए मालिक को जोड़ने या हटाने के लिए, आपको साइट पर उनके टोकन को जोड़ना या हटाना होगा.
- वह व्यक्ति जिसे प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपा गया है: ऐसा व्यक्ति जिसे पुष्टि किए गए किसी मालिक ने अपनी प्रॉपर्टी का मालिक बनाया हो, लेकिन पुष्टि करने के लिए एचटीएमएल फ़ाइल या टैग जैसा कोई टोकन न दिया हो. किसी को प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपने या उनसे मालिकाना हक वापस लेने के लिए, प्रॉपर्टी के मालिक को Search Console की यूज़र मैनेजमेंट स्क्रीन की मदद से उस व्यक्ति को जोड़ना या हटाना होता है. मालिक जोड़ने या हटाने का अधिकार, प्रॉपर्टी के सभी तरह के मौजूदा मालिकों के पास होता है.
- सभी अधिकार वाले उपयोगकर्ता: ऐसे उपयोगकर्ताओं के पास पूरा डेटा देखने का अधिकार होता है. साथ ही, वे प्रॉपर्टी पर कुछ कार्रवाइयां भी कर सकते हैं.
- प्रतिबंधित उपयोगकर्ता: ऐसे उपयोगकर्ताओं के पास ज़्यादातर डेटा देखने का अधिकार होता है.
- असोसिएट: असोसिएट ऐसे लोग या खाते होते हैं जो आपकी साइट की ओर से कुछ कार्रवाइयां कर सकते हैं या कुछ डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं. साइट के मालिकों और उपयोगकर्ताओं की तरह, असाेसिएट आपके Search Console खाते या डेटा को सीधे खोल या देख नहीं सकते. हालांकि, उनके पास दूसरे काम करने के अधिकार हाेते हैं. असोसिएट कौनसी कार्रवाइयां कर सकते हैं और उन्हें क्या करने की अनुमतियां होती है, यह इस आधार पर तय होता है कि असोसिएशन किस तरह का है (उदाहरण के लिए, Chrome वेब स्टोर). असोसिएशन के बारे में ज़्यादा जानें.
सुविधा | मालिक | सभी अधिकार वाले उपयोगकर्ता | प्रतिबंधित उपयोगकर्ता |
---|---|---|---|
सभी रिपोर्ट देखना | ![]() |
![]() |
![]() |
प्रॉपर्टी की सेटिंग (इलाके के हिसाब से टारगेट करना, क्रॉल दर) | ![]() |
![]() |
सिर्फ़ देख सकते हैं |
यूआरएल पैरामीटर | ![]() |
![]() |
सिर्फ़ देख सकते हैं |
पते में बदलाव | ![]() |
सिर्फ़ देख सकते हैं | सिर्फ़ देख सकते हैं |
उपयोगकर्ता को मैनेज करना | ![]() |
जानकारी | जानकारी |
इंडेक्स कवरेज | ![]() |
![]() |
सिर्फ़ देख सकते हैं |
ब्लॉक किए गए यूआरएल | ![]() |
![]() |
![]() |
यूआरएल की जांच | ![]() |
![]() |
सिर्फ़ फ़ेच कर सकते हैं |
परफ़ॉर्मेंस | ![]() |
![]() |
![]() |
लिंक | ![]() |
![]() |
![]() |
यूआरएल हटाना | ![]() |
![]() |
सिर्फ़ देख सकते हैं |
ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की स्टेटस रिपोर्ट | ![]() |
![]() |
![]() |
मैसेज पाना | ![]() |
![]() |
![]() |
फिर से शामिल करने का अनुरोध | ![]() |
![]() |
|
अस्वीकार किए गए लिंक | ![]() |
![]() |
|
Google Analytics खाते को Search Console से जोड़ना | ![]() |
||
प्रॉपर्टी के मालिक जोड़ना या हटाना | ![]() |
||
डेटा हाइलाइटर | ![]() |
![]() |
|
साइट में किए गए सुधारों की पुष्टि करना | ![]() |
![]() |
|
रिपोर्ट के लिंक शेयर करना | ![]() |
![]() |
|
उपयोगकर्ता जोड़ना | ![]() |
||
साइटमैप सबमिट करना | ![]() |
1 प्रतिबंधित उपयोगकर्ताओं को सिर्फ़ वे मैसेज मिलते हैं जो खास तौर से उन पर असर डालते हैं.
हमारी साइट के अकेले ऐसे मालिक जिनकी पुष्टि हो चुकी है, अब हमारी टीम में नहीं हैं!
अगर आपकी साइट के अकेले ऐसे मालिक जिनकी पुष्टि हो चुकी है, आपकी टीम को छोड़ देते हैं, तो आपको प्रॉपर्टी का ऐक्सेस बनाए रखने या वापस पाने के लिए, मालिकाना हक की पुष्टि करनी चाहिए.
अगर आप किसी दूसरे मालिक की साइट ले रहे हैं, तो अपने मालिकाना हक की पुष्टि करने के बाद, आप पहले के मालिकों के पुष्टि वाले टोकन हटाकर उनका मालिकाना हक हटा सकते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसे लोगों की साइट से एचटीएमएल टैग हटाना जिन्होंने साइट पर अपने मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए एचटीएमएल टैग का इस्तेमाल किया था. ज़्यादा जानकारी के लिए, प्रॉपर्टी के मालिकों को जोड़ें या हटाएं देखें.
किसी प्रॉपर्टी के ज़्यादा से ज़्यादा 100 उपयोगकर्ता/मालिक हो सकते हैं.
किसी अन्य उपयोगकर्ता को जोड़ने या हटाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप उस प्रॉपर्टी के मालिक हों (या उसकी पैरंट प्रॉपर्टी के मालिक हों).
नए उपयोगकर्ता या मालिक के प्रतिनिधि जोड़ने के लिए
-
Search Console में कोई प्रॉपर्टी चुनें.
- नेविगेशन पैनल में, सेटिंग आइकॉन
पर क्लिक करें.
- उपयोगकर्ता और अनुमतियां पर क्लिक करें.
- उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें
- नए उपयोगकर्ता के Google खाते का नाम (ईमेल पता) डालें. ⚠️उपयोगकर्ताओं के पास Google खाता होना ज़रूरी है और ईमेल ग्रुप को उपयोगकर्ता या मालिक के तौर पर नहीं जोड़ा जा सकता.
- उपयोगकर्ता के लिए अनुमति का लेवल (उनकी भूमिका) चुनें.
- बदलाव सेव करें.
किसी उपयोगकर्ता या मालिक के प्रतिनिधि को हटाने के लिए
- Search Console में कोई प्रॉपर्टी चुनें.
- नेविगेशन पैनल में, सेटिंग आइकॉन
पर क्लिक करें.
- उपयोगकर्ता और अनुमतियां पर क्लिक करें.
- किसी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल मिटाने के लिए, उसके आगे बने मेन्यू
को चुनें और ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें. यह बदलाव जल्दी ही प्रॉपर्टी पर लागू हो जाएगा.
पुष्टि किए गए किसी मालिक को जोड़ने के लिए
- ऐसे मालिक के तौर पर खुद को जोड़ना जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है
- किसी साइट के मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए, पुष्टि करने की प्रोसेस का पालन करें.
- अगर आपको किसी दूसरे उपयोगकर्ता को ऐसे मालिक के तौर पर जोड़ना है जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है, तो आपको प्रॉपर्टी में, उपयोगकर्ता के मालिकाना हक की पुष्टि करने वाला टोकन जोड़ना होगा:
- निजी टोकन जनरेट करने के लिए, दूसरे उपयोगकर्ता को पुष्टि करने की प्रोसेस शुरू करने के लिए कहें.
- उस उपयोगकर्ता से अपना टोकन, आपके या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करने के लिए कहें जो उनकी पुष्टि प्रॉपर्टी के मालिक के तौर पर करने के लिए ज़रूरी कार्रवाई कर सके. उदाहरण के लिए, एचटीएमएल फ़ाइल की पुष्टि करने के लिए, उपयोगकर्ता से अपनी एचटीएमएल फ़ाइल देने के लिए कहें. इसके बाद, उस फ़ाइल को उनकी ओर से वेबसाइट पर अपलोड करें.
पुष्टि किए गए किसी मालिक को हटाने के लिए
अगर प्रॉपर्टी के ऐसे सभी मालिकों को हटा दिया जाता है जिनके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है, तो ग्रेस पीरियड के बाद बाकी बचे सभी उपयोगकर्ता, प्रॉपर्टी का ऐक्सेस खो देंगे. हालांकि, प्रॉपर्टी से जुड़ा डेटा इकट्ठा होता रहेगा, लेकिन इस डेटा का ऐक्सेस किसी के पास नहीं होगा. किसी को यह ऐक्सेस तब ही मिलेगा, जब प्रॉपर्टी पर उसके मालिकाना हक की पुष्टि हो जाएगी.
- आपको प्रॉपर्टी के किसी उपयोगकर्ता के मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल किए गए सभी टोकन मिटाने होंगे. उपयोगकर्ता अपनी प्रॉपर्टी की पुष्टि करने के लिए कई तरीके इस्तेमाल कर सकता है.
- मालिकाना हक की पुष्टि करने का तरीका (तरीके) तय करें. पक्का करें कि आपको जिस उपयोगकर्ता को हटाना है उसकी पुष्टि के लिए इस्तेमाल किए गए खास टोकन के बारे में आपको पता हो.
- प्रॉपर्टी पर उस उपयोगकर्ता के मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल किए गए सभी टोकन हटाएं. उदाहरण के लिए, अगर सूची में "एचटीएमएल टैग" है, तो आपको उस उपयोगकर्ता का एचटीएमएल <meta> टैग, साइट से हटाना होगा. अगर "एचटीएमएल फ़ाइल" दी गई है, तो आपको उस उपयोगकर्ता की पुष्टि करने के लिए अपलोड की गई एचटीएमएल फ़ाइल को साइट से हटाना होगा. अगर किसी उपयोगकर्ता की पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल किए गए सभी टोकन नहीं हटाए जाते हैं, तो बचे हुए किसी भी टोकन का इस्तेमाल करके, मालिक के तौर पर उनकी पुष्टि फिर से की जा सकती है.
- एचटीएमएल फ़ाइल अपलोड करना: अपनी साइट की रूट लोकेशन पर, उपयोगकर्ता से जुड़ी एचटीएमएल फ़ाइल खोजें. फ़ाइल का एक लंबा अल्फ़ान्यूमैरिक नाम होगा और उसमें टेक्स्ट की एक लाइन होगी. इस टेक्स्ट में "google-site-verification" स्ट्रिंग मौजूद होगी. यह टैग हटाएं. पक्का करें कि आपने सिर्फ़ उस व्यक्ति को असाइन किया गया टैग हटाया हो जिससे मालिकाना हक वापस लेना है.
- एचटीएमएल टैग: अपने होमपेज के पेज सोर्स में उपयोगकर्ता का टैग खोजें, जो कुछ ऐसा दिखता है: <meta name="google-site-verification" content="......." />. आपको पेज सोर्स से यह टैग हटाना होगा. हालांकि, पक्का करें कि आपने सिर्फ़ उस उपयोगकर्ता का टैग हटाया हो जिससे मालिकाना हक वापस लेना है.
- डोमेन नेम देने वाली कंपनी: आपको उपयोगकर्ता से जुड़ा डीएनएस रिकॉर्ड ढूंढना होगा और उसे हटाना होगा.
- Google Analytics खाता: अगर आपको इस उपयोगकर्ता के मालिकाना हक की पुष्टि करने के इस तरीके को हमेशा के लिए बंद करना है, तो इस साइट के लिए किसी अन्य Google Analytics खाते का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, Google Analytics खाते में जाकर, इस व्यक्ति को दिए गए उन अधिकारों को भी निरस्त किया जा सकता है जिनसे यह इस साइट पर बदलाव करता है. इस साइट के लिए इस्तेमाल होने वाले Google Analytics खाते का पता लगाने के लिए, पेज के रेंडर किए गए सोर्स को देखें (ऐसा करने के लिए, Chrome में, दायां क्लिक करें और जांच करें को चुनें). इसके बाद, पेज कोड में जाकर, "UA-" या "G-" को खोजें. ऐसा करने पर, साइट से जुड़ा Google Analytics खाता मिल जाना चाहिए.
- Google Tag Manager खाता: अगर आपको इस उपयोगकर्ता के मालिकाना हक की पुष्टि करने के इस तरीके को हमेशा के लिए बंद करना है, तो इस साइट के लिए किसी अन्य Google Tag Manager खाते का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, साइट से जुड़े Google Tag Manager खाते में जाकर, उपयोगकर्ता को दी गई पब्लिश या एडमिन से जुड़ी अनुमति को हटाया भी जा सकता है.
- Google Sites/Blogger खाता: Google साइट या Blogger वेबसाइट का मालिक, Search Console में मौजूद अपनी साइट से जुड़ी प्रॉपर्टी को हमेशा ऐक्सेस कर सकेगा. यह ऐक्सेस पूरी तरह से हटाने के लिए, Google साइट या Blogger वेबसाइट के मालिक को बदलना होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि Google Sites या Blogger खाते का एक समय पर एक ही मालिक हो सकता है.
- Google Domains खाता: Google Domains खाते से उस उपयोगकर्ता को हटाएं जिसे एडमिन के तौर पर जोड़ा गया था.
- साइट से पुराने मालिक के टोकन हटाने के बाद, 'उपयोगकर्ता और अनुमतियां' पेज खोलें.
- अनचाहे मालिक की पुष्टि वापस लेने के लिए, उस मालिक के नाम के आगे मौजूद पुष्टि वापस लें पर क्लिक करें. मालिक की पुष्टि के लिए इस्तेमाल किए गए टोकन का हटना ज़रूरी है. ऐसा न होने पर, पुष्टि वापस लेने का अनुरोध पूरा नहीं हाे पाएगा. (अगर 'उपयोगकर्ता और अनुमतियां' पेज पर जाकर, मालिकाना हक की पुष्टि वापस नहीं ली जाती है, तब भी Search Console अपने-आप, हटाए गए टोकन का पता लगा लेगा. इसके बाद, वह मालिक, Search Console की उस प्रॉपर्टी को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.)
क्या कोई ऐसा मालिक है जिसे आप नहीं पहचानते?
अगर आपको कोई ऐसा मालिक मिला है जो आपकी जान-पहचान का नहीं है, तो हो सकता है कि आपकी साइट हैक कर ली गई हो. हो सकता है कि एक बार हटा दिए जाने के बाद, हैकर अपना टोकन वापस जोड़ ले. इसलिए, अपनी वेबसाइट को सुरक्षित करने के लिए, आपको वेबमास्टर की हैक हुई साइटों पर जाना चाहिए. इसके अलावा, वेबसाइट सुरक्षित रखने में मदद करने वाले किसी पेशेवर की मदद भी ली जा सकती है.
ज़रूरी बातें:
- किसी उपयोगकर्ता को मिलने वाली अनुमतियों में बदलाव करने के लिए, आपका मालिक होना ज़रूरी है.
- किसी ऐसे मालिक को मिलने वाली अनुमतियों में भी बदलाव किए जा सकते हैं जिसके मालिकाना हक की पुष्टि नहीं हुई है.
किसी दूसरे उपयोगकर्ता को मिलने वाली अनुमति का लेवल बदलने के लिए:
- अपनी प्रॉपर्टी के लिए, 'उपयोगकर्ता और अनुमतियां' पेज खोलें.
- जिस उपयोगकर्ता के लिए आपको बदलाव करना है उसके नाम के आगे, अनुमति का कोई और लेवल चुनें.
- यह बदलाव जल्दी ही प्रॉपर्टी पर लागू हो जाएगा.
अपनी अनुमति का लेवल तय करना
- सेटिंग पेज खोलें (नेविगेशन पैनल में सेटिंग आइकॉन
पर क्लिक करें).
- अपनी अनुमति देखने के लिए, मालिकाना हक की पुष्टि वाली पंक्ति ढूंढें. अगर आप किसी प्रॉपर्टी के मालिक हैं, तो पुष्टि की जानकारी देखने के लिए उस पंक्ति पर क्लिक करें जहां वह प्रॉपर्टी मौजूद है.
किसी और की अनुमति का लेवल तय करना
- किसी और के ऐक्सेस का लेवल तय करने के लिए, आपके पास प्रॉपर्टी का मालिकाना हक होना चाहिए. ऊपर बताए गए तरीके से अपनी अनुमति का लेवल देखा जा सकता है.
- अपनी प्रॉपर्टी की सेटिंग (सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां) में जाकर, उपयोगकर्ताओं की सूची वाला पेज खोलें.
- उपयोगकर्ता को मिलने वाली अनुमति का लेवल देखने के लिए, उपयोगकर्ताओं की सूची में उसे ढूंढें.
Search Console पर मालिकाना हक की पुष्टि करने वाले व्यक्ति और किसी और से मालिकाना हक पाने वाले व्यक्ति, दोनों को ही "मालिक" के तौर पर लेबल किया जाता है. ज़्यादातर मामलों में इससे काम चल जाता है, लेकिन कुछ मामलों में (जब किसी मालिक को हटाना हो या यह तय करना हो कि पुष्टि किया गया कोई मालिक मौजूद है या नहीं) आपको अंतर समझने की ज़रूरत पड़ सकती है.
- वेबमास्टर सेंट्रल खोलें.
- Search Console की उस प्रॉपर्टी पर क्लिक करें जिसके बारे में आपको पता लगाना है.
- आपको उस प्रॉपर्टी के पुष्टि किए गए मालिकों की सूची दिखेगी. अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसका नाम इस सूची में मौजूद नहीं है, लेकिन वह प्रॉपर्टी का मालिक है, तो इसका मतलब है कि उसे मालिकाना हक सौंपा गया है.
ऐसे मालिक जिनकी पुष्टि हो चुकी है, वे अपने या किसी अन्य व्यक्ति के मालिकाना हक की पुष्टि करने का तरीका (तरीके) तय कर सकते हैं.
अपने मालिकाना हक की पुष्टि के लिए:
- अपनी प्रॉपर्टी की सेटिंग में जाकर, मालिकाना हक वाला पेज खोलें (सेटिंग > मालिकाना हक की पुष्टि)
- इस्तेमाल किया गया तरीका (तरीके) देखने के लिए, प्रॉपर्टी की सेटिंग वाली टेबल में मालिकाना हक की पुष्टि की पंक्ति पर क्लिक करें. इस्तेमाल किए गए असल टोकन के बारे में जानकारी पाने के लिए, वेबमास्टर सेंट्रल का इस्तेमाल करें. इसका तरीका नीचे बताया गया है.
अपने या किसी दूसरे उपयोगकर्ता के टोकन की जानकारी देखने के लिए:
- वेबमास्टर सेंट्रल खोलें.
- Search Console की उस प्रॉपर्टी पर क्लिक करें जिसमें आपकी दिलचस्पी है.
- उपयोगकर्ता के नाम के आगे मौजूद, पुष्टि करने से जुड़ी जानकारी पर क्लिक करें. इससे, आपको पता चलेगा कि मालिक किस तरह का है. साथ ही, मालिक की पुष्टि से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी. हर उपयोगकर्ता का एक यूनीक टोकन होता है.