रिमाइंडर को Google Tasks पर स्विच करने के बारे में जानकारी

Google Assistant और Calendar के रिमाइंडर, Google Tasks बन जाएंगे, ताकि आप अपने काम को एक ही जगह पर व्यवस्थित और मैनेज कर सकें. Google Assistant, Google Calendar या Google Tasks की मदद से, टास्क देखे जा सकते हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है.

सलाह: Google Assistant से, मोबाइल डिवाइस या स्मार्ट डिसप्ले पर रिमाइंडर सेट करने के लिए कहा जा सकता है. इन रिमाइंडर को Google Tasks में, टास्क के तौर पर सेव किया जाता है. साथ ही, जब टास्क पूरा करना होगा तो आपको इसकी सूचना मिलेगी.

रिमाइंडर क्या होते हैं और मैंने इन्हें कैसे बनाया है?

रिमाइंडर, पहले इनमें बनाए जा सकते थे:

  • Assistant
  • Calendar
  • इनबॉक्स
    • अहम जानकारी: इनबॉक्स में अब यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. हालांकि, साल 2019 से पहले इनबॉक्स में बनाए गए रिमाइंडर अब भी वहां मौजूद हो सकते हैं.
  • Keep

अगर आपने रिमाइंडर कैलेंडर चालू किया था, तो रिमाइंडर आपके कैलेंडर पर दिखेंगे. इसके अलावा, reminders.google.com पर जाकर भी रिमाइंडर देखे जा सकते हैं. जब किसी टास्क को पूरा करने का समय आता है, तो आपके तय किए गए समय पर Calendar से आपको एक रिमाइंडर मिलता है.

रिमाइंडर, टास्क में कैसे बदले जाते हैं?

कुछ रिमाइंडर को टास्क में नहीं बदला जाता. जैसे:

अहम जानकारी:

  • रिमाइंडर में जगह की जानकारी होने पर: वह जानकारी टास्क के ब्यौरा फ़ील्ड में अपने-आप जुड़ जाती है. अब आपको जगह के हिसाब से सूचना नहीं मिलती.
  • अगर आपको कोई रिमाइंडर असाइन किया गया है, तो: टास्क के टाइटल में उसे असाइन करने वाले का नाम जोड़ दिया जाता है. इसके बाद, असाइन करने वाले के पास रिमाइंडर का ऐक्सेस नहीं होता.
    • जैसे: “राज से: कचरा फेंको.”
  • अगर आपका टास्क पूरा नहीं हुआ है, तो: वह टास्क आपके कैलेंडर पर दिखेगा. वह एक साल तक, आपके कैलेंडर के पूरे दिन वाले सेक्शन में "टास्क पूरा नहीं किया गया" के तौर पर दिखेगा. एक साल से ज़्यादा पुराने टास्क, पूरा होने की तारीख के साथ Calendar और Tasks ऐप्लिकेशन पर दिखेंगे.
  • अगर आपके टास्क को हर 1,000 दिन/हफ़्ते/महीने/साल से ज़्यादा बार दोहराया जाता है, तो हम दोहराए जाने के शेड्यूल को हर 1,000 दिन/हफ़्ते/महीने/साल के हिसाब से बदल देंगे. उदाहरण: हर 2,000 दिनों में दोहराया जाने वाला टास्क, हर 1,000 दिनों में अडजस्ट हो जाता है.
  • साल 3000 के बाद की तारीखों वाले टास्क को साल 2900 में बदल दिया जाएगा.

मुझे टास्क में बदले गए रिमाइंडर कहां दिखेंगे?

अपने टास्क देखने के लिए, रिमाइंडर कैलेंडर के बजाय Tasks कैलेंडर पर जाएं. इसके लिए, Google Tasks या Assistant से पूछें का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

ध्यान दें:

अगर मेरे संगठन में Tasks सेवा बंद हो, तो क्या होगा?

अगर आपके पास ऑफ़िस या स्कूल वाला Google खाता है, तो मई 2023 से, Google Assistant और Google Calendar के रिमाइंडर, Google Tasks पर अपने-आप माइग्रेट हो जाएंगे.

रिमाइंडर को माइग्रेट करने की अहम तारीखों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या मेरे कैलेंडर पर रिमाइंडर दिखते रहेंगे?

आपके रिमाइंडर अब टास्क बन गए हैं. आपके कैलेंडर में मौजूद टास्क, इवेंट के साथ दिखते हैं. इन पर सही का निशान भी दिखता है. अपने टास्क देखने के लिए, "Tasks" कैलेंडर चालू करें.

मैं उन रिमाइंडर को कैसे मैनेज करूं जो टास्क में बदल गए हैं?

इन रिमाइंडर को टास्क के तौर पर देखा जा सकता है और इनमें बदलाव किया जा सकता है. यह सुविधा इनमें मिलती है:

  • Assistant
    • “Ok Google, मुझे मेरे टास्क दिखाओ.”
    • “Ok Google, मेरे रिमाइंडर दिखाओ.”
  • Calendar
  • Tasks:
    • आपके डेस्कटॉप पर, Workspace के सभी ऐप्लिकेशन के साइड पैनल में मौजूद हैं
    • मोबाइल ऐप्लिकेशन पर मौजूद हैं

Google Tasks इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी

क्या अपने टास्क को फिर से रिमाइंडर में बदला जा सकता है?

रिमाइंडर को टास्क में माइग्रेट करने के बाद, उन्हें पहले जैसा नहीं किया जा सकता.

मैं नया टास्क कैसे बनाऊं?

टाइटल, तारीख या दोहराए जाने की फ़्रीक्वेंसी सेट करके, नए टास्क इनमें बनाए जा सकते हैं:

  • Assistant
  • Calendar
  • Chat
  • Gmail
  • मोबाइल पर Tasks को शेयर करके
  • Tasks

अहम जानकारी: स्पेस या दस्तावेज़ जैसे शेयर किए गए प्लैटफ़ॉर्म पर, आपको टास्क असाइन किए जा सकते हैं. शेयर किए गए Google Tasks का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

Tasks में और क्या-क्या किया जा सकता है?

Tasks में, ये काम किए जा सकते हैं:

  • ब्यौरा जोड़ना.
  • सूचियों की मदद से टास्क व्यवस्थित करना.
  • ज़रूरी टास्क पर स्टार का निशान लगाना.
  • टास्क के क्रम बदलने के लिए, "मैन्युअल तरीके से क्रम से लगाएं" या "तारीख के मुताबिक क्रम से लगाएं" सुविधा का इस्तेमाल करना.
  • Tasks से अपना डेटा एक्सपोर्ट करना. Google Tasks से अपना डेटा एक्सपोर्ट करने का तरीका जानें.
    • अगर ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपके एडमिन को यह विकल्प चालू करना होगा.
    • अगर आपको Tasks से अपना डेटा एक्सपोर्ट करने में समस्या आ रही है, तो यह डेटा प्रिंट भी किया जा सकता है.

क्या Google Assistant पर रिमाइंडर इस्तेमाल करने के लिए, मुझे Tasks ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना ज़रूरी है?

नहीं, Google Assistant पर रिमाइंडर का इस्तेमाल करने के लिए, Tasks ऐप्लिकेशन की ज़रूरत नहीं है.

क्या अब भी Google Assistant को “रिमाइंडर सेट करो” कहा जा सकता है?

हां, रिमाइंडर को Tasks में सेव किया जाता है.

क्या Google Assistant में बनाए गए रिमाइंडर की सूचना मुझे Google Assistant की सुविधा वाले मेरे डिवाइसों पर मिलेगी?

हां, आपको Google Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों पर रिमाइंडर मिल सकते हैं. अपने iPhone या iPad पर सूचनाएं पाने के लिए, Google Calendar या Google Tasks ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना न भूलें.

कौनसे ऐप्लिकेशन मुझे टास्क के बारे में सूचना दे सकते हैं?

  • Google Tasks
  • Google Calendar
  • Google ऐप्लिकेशन

टास्क की सूचनाएं पाने के लिए, अपनी सूचना सेटिंग अपडेट करें:

अहम जानकारी:

  • अगर आपके पास Tasks ऐप्लिकेशन नहीं है, तो आपको Calendar से टास्क की सूचना मिलती है.
  • अगर आपके Android डिवाइस पर, Tasks या Calendar नहीं है, तो आपको Google ऐप्लिकेशन से टास्क की सूचना मिलती है.
  • अगर आपने ऑफ़लाइन मोड़ में कोई टास्क बनाया है और उसे अपने अन्य डिवाइसों के साथ सिंक करना है, तो अपने डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करें. इसके लिए, ज़रूरी है कि उस डिवाइस पर ये ऐप्लिकेशन काम करते हों.
  • कुछ Android फ़ोन पर सूचनाएं मिलने में देरी होती है या वे बंद हो जाते हैं. रोज़ाना ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल न करने पर भी टास्क की सूचनाएं पाने की सुविधा चालू रखने के लिए, Tasks और Calendar को अनुमतियां दें.
  • अगर आपने iPhone या iPad पर Focus मोड सेट अप किया है, तो हो सकता है कि आपको सूचनाएं न मिलें. Tasks की सूचनाएं पाने के लिए, समय के हिसाब से ज़रूरी सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

2126273072016634188
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
true
true
5030525
false
false
false
false