रीमार्केटिंग की मदद से आप अपने उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखा सकते हैं और उन विज्ञापनों को उनके देखे गए कॉन्टेंट के हिसाब से बना सकते हैं. डाइनैमिक रीमार्केटिंग की मदद से आप एक कदम और आगे जा सकते हैं. इससे आप अपनी साइट पर आने वाले लोगों को ऐसे खास प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखा सकते हैं, जिसे वे आपकी साइट पर देख चुके हैं. इस लेख में बताया गया है कि Google Analytics की डाइनैमिक रीमार्केटिंग का इस्तेमाल Tag Manager के साथ कैसे किया जाए.
पहला चरण: कस्टम डाइमेंशन सेट अप करना
जब आपके उपयोगकर्ता, वर्टिकल विशेषताओं के साथ टैग किया गया कॉन्टेंट देखते हैं (जैसे, किसी खास जूते का विज्ञापन), तो वह जानकारी Analytics को कस्टम डाइमेंशन के रूप में पास की जाती है. Analytics यह जानकारी आपके Google Ads डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन को देता है.
कस्टम डाइमेंशन बनाने के लिए, Google Analytics सहायता केंद्रमें दिए गए निर्देशों का पालन करें.
पक्का करें कि आपने कस्टम डाइमेंशन के नामों को बिल्कुल वैसे ही सेट किया है जैसा कस्टम डाइमेंशन गाइड में बताया गया है. ध्यान रखें कि अलग-अलग वर्टिकल के लिए अलग-अलग कुंजियां होंगी. इसलिए, पक्का करें कि आप सही वर्टिकल मानों को खोजें.
जैसे कि रिटेल वर्टिकल के लिए ecomm_prodid डाइमेंशन होना ज़रूरी है और आपको ecomm_pagetype और ecomm_totalvalue के लिए डाइमेंशन शामिल करने होंगे, क्योंकि Analytics में डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए वे ज़रूरी होते हैं.
हर एक कस्टम डाइमेंशन के लिए दायरा मेन्यू को हिट पर सेट करें. इससे ये कार्रवाइयां पेज व्यू पर लागू की जाएंगी, लेकिन किसी सत्र या उपयोगकर्ता तक सीमित नहीं होंगी.
अपने बनाए हर एक डाइमेंशन के लिए इंडेक्स नंबर रिकॉर्ड करें. आपको अपने Tag Manager कॉन्फ़िगरेशन के लिए बाद में इन इंडेक्स नंबर की ज़रूरत होगी.
दूसरा चरण: डेटा स्तर सेट अप करना
अपने वेब डेवलपर की मदद से डेटा स्तर में ज़रूरी विशेषताएं जोड़ें. इन डेटा स्तर कुंजियों और मानों का इस्तेमाल करके टैग उस प्रॉडक्ट की पहचान करेगा जिसमें आपकी दिलचस्पी है. इस उदाहरण में एक खुदरा दुकान है जो प्रॉडक्ट आईडी, पेज टाइप, और प्रॉडक्ट का कुल मान इकट्ठा करता है:
<script>
dataLayer = [{
'product_ids' : 'AA12345',
'page_type' : 'product',
'total_value' : 49
}]
</script>
dataLayer()
कुंजी के मान उपलब्ध हैं, dataLayer()
कोड को शुरुआती Tag Manager कंटेनर टैग के ऊपर रखें. ज़्यादा जानें.तीसरा चरण: डाइनैमिक विशेषताएं सेट अप करना
डाइनैमिक विशेषताओं का लक्ष्य Google Analytics से मिली वर्टिकल विशेषता वाली जानकारी को आपके Google Ads खाते से जोड़ना है. Google Analytics में डाइनैमिक विशेषताओं को सेट अप करने के लिए:
- Google Analytics में, एडमिन प्रॉपर्टी कॉलम: ट्रैकिंग की जानकारी डेटा संग्रह पर जाएं और रीमार्केटिंग को टॉगल करके चालू करें. सेव करें पर क्लिक करें.
- एडमिन सेक्शन में ही रहकर, प्रॉपर्टी कॉलम: दर्शकों की परिभाषाएं डाइनैमिक विशेषताएं पर जाएं.
- अगर आपने पहले से अपने Google Ads खाते को लिंक नहीं किया है, तो सही लिंक पर क्लिक करके ऐसा करें.
- वह Google Ads खाता चुनें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं
- लिंक किए गए समूह के शीर्षक फ़ील्ड में लिंक समूह को एक नाम दें.
- अपने डेटा के एक या एक से ज़्यादा व्यू को लिंक करने के लिए टॉगल स्विच का इस्तेमाल करें.
- लिंक किए गए खातों पर क्लिक करें और फिर हो गया पर क्लिक करें.
- प्रॉपर्टी कॉलम: दर्शकों की परिभाषाएं डाइनैमिक विशेषताएं पर वापस लौटें.
- + नई विशेषता पर क्लिक करें.
- कॉन्फ़िगरेशन सेक्शन में, कारोबार का टाइप (जैसे कि खुदरा ), व्यू और डेस्टिनेशन खाता सेट करें. जब हो जाए, तो अगला चरण पर क्लिक करें.
- डाइनैमिक विशेषताएं सेक्शन में, अपनी विशेषताओं को पहले बनाए गए कस्टम डाइमेंशन से सेट करें. उदाहरण के लिए, अगर आपने रिटेल पर सेट किया है, तो आप प्रॉडक्ट आईडी को ecomm_prodid, पेज टाइप को ecomm_pagetype, और कुल मान को ecomm_totalvalue पर सेट करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
चौथा चरण: Analytics में ऑडियंस बनाएं
अब जब आपने अपने टैग को उन विशेषताओं के साथ अपडेट कर दिया है जिन्हें आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अब वे विशेषताएं Analytics में उपलब्ध हो जाएंगी. अब आप इन विशेषताओं का इस्तेमाल करके अपनी रीमार्केटिंग ऑडियंस बना सकते हैं.
ऑडियंस बनाने का तरीका जानने के लिए कृपया Analytics सहायता केंद्र में दिए गए निर्देशों के मुताबिक आगे बढ़ें.
पांचवां चरण: उपयोगकर्ता के तय किए वैरिएबल बनाएं
Tag Manager में, डेटा स्तर मान और ऊपर के चरण 1-2 में सेट अप किए गए कस्टम डाइमेंशन से मैच करने के लिए उपयोगकर्ता के तय किए गए 3 नए वैरिएबल बनाएं.
- अपने Tag Manager फ़ाइल फ़ोल्डर में, वैरिएबल पर जाएं और उपयोगकर्ता के तय किए गए वैरिएबल सेक्शन में नया बटन पर क्लिक करें.
- वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और डेटा स्तर वैरिएबल चुनें.
- डेटा स्तर वैरिएबल नाम अपने
dataLayer()
ऑब्जेक्ट के वैरिएबल के नाम जैसा सेट करें. ऊपर दिए गएdataLayer()
कोड के उदाहरण का इस्तेमाल करने से, यह मान "product_ids" पर सेट हो जाएगा. - डेटा स्तर वर्शन को 2 के डिफ़ॉल्ट मान पर सेट रहने दें.
- वैरिएबल को नाम दें. इस रिटेल प्रॉडक्ट आईडी के उदाहरण में हम "प्रॉडक्ट आईडी" का इस्तेमाल करेंगे.
- वैरिएबल सेव करें.
बाकी बचे उपयोगकर्ता के तय किए गए वैरिएबल के लिए इस प्रक्रिया को दोहराएं.
छठा चरण: Tag Manager में उपयोगकर्ता के तय किए हुए वैरिएबल जोड़ें
आखिरी चरण में, Tag Manager में आपने उपयोगकर्ता के तय किए हुए जो नए वैरिएबल बनाए थे उन्हें अपने Google Analytics सेटिंग वैरिएबल में जोड़ें:
- वैरिएबल पर जाएं और अपने Google Analytics सेटिंग वैरिएबल चुनें.
- वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और ज़्यादा सेटिंग कस्टम डाइमेंशन पर जाएं.
- कस्टम डाइमेंशन जोड़ें पर क्लिक करें.
- पांचवे चरण में बनाए गए उपयोगकर्ता के तय किए हुए हर Tag Manager वैरिएबल के लिए वैरिएबल चुनने का टूल इस्तेमाल करके डाइमेंशन का मान सेट करें. इंडेक्स मान उन मान के जैसे होंगे जो आपने Analytics कस्टम डाइमेंशन बनाते समय पहले चरण में रिकॉर्ड किए थे. उदाहरण के लिए, इंडेक्स का मान 3 और डाइमेंशन का मान {{प्रॉडक्ट आईडी}} हो सकता है.
- कॉन्फ़िगरेशन को सेव करें और तैयार हो जाने पर कंटेनर को प्रकाशित करें.
अगर आप अपने वैश्विक Google Analytics सेटिंग वैरिएबल में कस्टम डाइमेंशन सेट नहीं करना चाहते, तो आप इसके बजाय पेज व्यू टैग में कस्टम डाइमेंशन सेटिंग लागू कर सकते हैं. Google Analytics पेज व्यू टैग खोलें, इस टैग में बदलने की सेटिंग चालू करें पर क्लिक करें. इससे ज़्यादा सेटिंग सेक्शन खुल जाएगा. इसके बाद, आप ऊपर बताए गए चरण अपना सकते हैं.