अगर Google Analytics का इस्तेमाल किया जा रहा है और Google Tag Manager में टैग मैनेज किए जा रहे हैं, तो इस गाइड में, सुझाए गए और कस्टम इवेंट सेट अप करने का सिलसिलेवार तरीके से निर्देश दिया गया है. इन इवेंट को लागू करके, अपनी वेबसाइट पर उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन के बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है. इससे Google Analytics में उपयोगकर्ता के व्यवहार और कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. इवेंट के बारे में ज़्यादा जानें
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
शुरू करने से पहले
हम उम्मीद करते हैं कि आपने यहां बताए गए काम पहले ही कर लिए होंगे:
- Google Analytics 4 खाता और प्रॉपर्टी बनाना
- अपनी वेबसाइट के लिए वेबसाइट डेटा स्ट्रीम बनाना
- Tag Manager को सेट अप करना
- Google Tag Manager में Google Analytics को सेट अप करना
हम यह भी उम्मीद करते हैं कि आपके पास ये मौजूद हैं:
- वेबसाइट के लिए Tag Manager के कंटेनर का ऐक्सेस
- Google Analytics खाते के लिए, एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका
इवेंट सेट अप करना
Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, इवेंट सेट अप करने के लिए Google Analytics: GA4 इवेंट टैग कॉन्फ़िगर करें. इसके बाद, एक ट्रिगर बनाएं, जो यह तय करेगा कि आपको इवेंट कब भेजना है.
नीचे दिए गए चरणों से पता चलता है कि जब कोई उपयोगकर्ता आपका न्यूज़लेटर साइन अप करने के लिए बटन पर क्लिक करता है, तो Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर कस्टम इवेंट कैसे भेजा जाता है. इन चरणों से यह भी पता चलता है कि Tag Manager का इस्तेमाल करके इवेंट कैसे लागू किया जाता है. इसके लिए, डेटा लेयर ऑब्जेक्ट को लागू करने की ज़रूरत नहीं होती.
पहला चरण: GA4 इवेंट टैग बनाना
नए कस्टम इवेंट के लिए, Google Analytics: GA4 इवेंट टैग बनाकर शुरुआत करें.
- https://tagmanager.google.com पर जाएं.
- अपने Google खाते में साइन इन करें. Google खाता बनाने का तरीका जानें.
- Tag Manager में, सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद खाता टैब पर क्लिक करें. इसके बाद, अपना कंटेनर चुनें. Tag Manager को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
- फ़ाइल फ़ोल्डर टैब में, टैग पर जाएं. इसके बाद, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद नया पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर GA4 इवेंट टैग के लिए कोई नाम डालें (उदाहरण के लिए, “GA4 इवेंट - साइनअप न्यूज़लेटर”).
- Google Analytics: GA4 इवेंट चुनें और कॉन्फ़िगर करें:
- मेज़रमेंट आईडी: अपना GA4 मेज़रमेंट आईडी डालें. मुझे अपना मेज़रमेंट आईडी कहां मिलेगा?
- इवेंट का नाम: इवेंट का नाम डालें (उदाहरण के लिए,
signup_newsletter
). इससे एक नया कस्टम इवेंट बन जाएगा और वह नाम आपकी GA4 रिपोर्ट में दिखेगा. सुझाया गया इवेंट बनाने के लिए, पहले से तय किए गए इवेंट के नामों में से किसी एक का इस्तेमाल करें. - वैकल्पिक रूप से, ज़्यादा जानकारी भेजने के लिए और पैरामीटर जोड़े जा सकते हैं. निर्देशों और अनुमति वाले पैरामीटर के बारे में जानने के लिए, Google Tag Manager में इवेंट सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करने से जुड़ा लेख देखें.
दूसरा चरण: ट्रिगर बनाना
इसके बाद, जब कोई व्यक्ति बटन पर क्लिक करता है, तो इवेंट भेजने के लिए एक ट्रिगर बनाएं.
- अपने GA4 इवेंट टैग में, ट्रिगर करना बॉक्स पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, + पर क्लिक करें.
- ट्रिगर का नाम डालें (उदाहरण के लिए, “ट्रिगर - साइनअप न्यूज़लेटर”).
इवेंट भेजने के लिए, इन शर्तों को चुना जा सकता है. यहां दिए गए उदाहरण में, बटन लेबल के आधार पर इवेंट भेजा गया है:
- अपने ट्रिगर में, ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन बॉक्स पर क्लिक करें.
- सभी एलिमेंट चुनें.
- कुछ क्लिक पर क्लिक करें.
- ट्रिगर की इन शर्तों को सेट करें: "क्लिक टेक्स्ट में, 'न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करें' शामिल है."
- अपने सभी बदलाव सेव करें.
अगर आपकी दिलचस्पी इस बात में है कि जब कोई व्यक्ति किसी पेज (उदाहरण के लिए, पुष्टि करने वाले पेज पर) को देखे, तब इवेंट ट्रिगर हो जाए, तो इसके बजाय 'पेज व्यू' ट्रिगर का इस्तेमाल करें.
पुष्टि करें और पब्लिश करें
Verify
- Go to https://tagmanager.google.com.
- Sign in to your Google Account. Learn how to create a Google Account.
- Open the Tag Manager container you want to edit. Find your way around Tag Manager.
- In the Workspace tab, click Preview (top right) to launch Google Tag Assistant in a new tab.
- Enter your website URL and click Connect. Learn to debug with Tag Assistant.
Publish
- In the Workspace tab, click Submit (top right)
- In the Submission Configuration section, follow these steps:
- Select Publish and Create Version to publish the changes to your site. To save the changes without publishing them, select Create Version instead.
- Enter a name and description for the version.
- Select Activity History to review the changes you've made since the previous version.
- Click Publish (top right).
Analytics में इवेंट देखना
रीयल टाइम और DebugView रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, अपने इवेंट और उनके पैरामीटर देखे जा सकते हैं. ध्यान रखें कि DebugView रिपोर्ट का इस्तेमाल करने से पहले, उसे कुछ और कॉन्फ़िगरेशन की ज़रूरत होती है. इन दोनों रिपोर्ट से पता चलता है कि इवेंट ट्रिगर होने पर, उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर कौनसे इवेंट ट्रिगर करते हैं.
अगले चरण
- अपने इवेंट में ज़्यादा जानकारी जोड़ने के लिए, इवेंट पैरामीटर सेट अप करें.
- Google Tag Manager में इवेंट सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करना
- इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करें.