सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

[GA4] Tag Manager की मदद से, Google Analytics 4 इवेंट सेट अप करना

यह लेख, Google Analytics 4 के उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो Google Tag Manager का इस्तेमाल करके अपने टैग मैनेज करते हैं. इस लेख में, सुझाए गए और कस्टम इवेंट बनाकर GA4 में ज़्यादा जानकारी पाने का तरीका बताया गया है.

Google Analytics 4 इवेंट टैग के बारे में जानकारी

इवेंट का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाले किसी इंटरैक्शन या गतिविधि को मेज़र किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, जब कोई व्यक्ति किसी पेज को लोड करता है, किसी लिंक पर क्लिक करता है या किसी खरीदारी को पूरा करता है, तो उन्हें मेज़र करने के लिए इवेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इवेंट से सिस्टम की परफ़ॉर्मेंस को भी मेज़र करने में मदद मिलती है. जैसे, कोई ऐप्लिकेशन कब क्रैश हुआ या कब कोई इंप्रेशन मिला.

किस तरह के इवेंट मौजूद हैं?

Google Analytics 4 इवेंट को, अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट और मैन्युअल तौर पर चालू किए जाने वाले इवेंट की कैटगरी में रखा जा सकता है.

इस तरह के इवेंट अपने-आप इकट्ठा होते हैं:

  • अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट- इन्हें Google Analytics डिफ़ॉल्ट रूप से इकट्ठा करता है. ऐसा तब होता है, जब आपने अपनी वेबसाइट पर Google टैग या Tag Manager स्निपेट या अपने ऐप्लिकेशन में 'Firebase के लिए Google Analytics' SDK टूल सेट अप किया हो. ज़्यादा जानें
  • बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले इवेंट- इन्हें Google Analytics, वेबसाइटों से इकट्ठा करता है. ऐसा तब होता है, जब Google Analytics में बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा चालू हो. ज़्यादा जानें

Analytics में इस तरह के इवेंट देखने के लिए, उन्हें सेटअप करने की ज़रूरत होती है:

  • सुझाए गए इवेंट- ये ऐसे इवेंट होते हैं जिन्हें आपने लागू किया है. हालांकि, इनके नाम और पैरामीटर पहले से तय होते हैं. इन इवेंट से, मौजूदा और आगे होने वाली रिपोर्टिंग बेहतर हो जाती है.
  • कस्टम इवेंट- ये आपके बनाए गए इवेंट होते हैं. कस्टम इवेंट सिर्फ़ तब बनाएं, जब दूसरे इवेंट आपकी ज़रूरत के हिसाब से काम के न हों. ज़्यादातर स्टैंडर्ड GA4 रिपोर्ट में, कस्टम इवेंट नहीं दिखते. ऐसी स्थिति में, बेहतर विश्लेषण के लिए आपको कस्टम रिपोर्ट या एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) सेट अप करने की ज़रूरत पड़ेगी.

Measure user activity with recommended events in Google Analytics

इस गाइड में, Google Tag Manager का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट पर, सुझाए गए इवेंट और कस्टम इवेंट को सेट अप करने का तरीका बताया गया है. अपने-आप इकट्ठा होने वाले और बेहतर मेज़रमेंट की सुविधा वाले इवेंट सेट अप करने के लिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है.

शुरू करने से पहले

इस गाइड में यह माना गया है कि आपने ये काम कर लिए हैं:

इसमें यह भी माना गया है कि आपके पास ये मौजूद हैं:

  • वेबसाइट के लिए Tag Manager कंटेनर का ऐक्सेस
  • Google Analytics खाते के लिए, एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका

इवेंट सेट अप करना

Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, इवेंट सेट अप करने के लिए Google Analytics: GA4 इवेंट टैग कॉन्फ़िगर करें. इसके बाद, एक ट्रिगर बनाएं, जो यह तय करेगा कि आपको इवेंट कब भेजना है.

नीचे दिए गए चरणों से पता चलता है कि जब कोई उपयोगकर्ता आपका न्यूज़लेटर साइन अप करने के लिए बटन पर क्लिक करता है, तो Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर कस्टम इवेंट कैसे भेजा जाता है. इन चरणों से यह भी पता चलता है कि Tag Manager का इस्तेमाल करके इवेंट कैसे लागू किया जाता है. इसके लिए, डेटा लेयर ऑब्जेक्ट को लागू करने की ज़रूरत नहीं होती.

पहला चरण: GA4 इवेंट टैग बनाना

नए कस्टम इवेंट के लिए, Google Analytics: GA4 इवेंट टैग बनाकर शुरुआत करें.

  1. Google Tag Manager में, टैग > नया पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर GA4 इवेंट टैग के लिए कोई नाम डालें (उदाहरण के लिए, “GA4 इवेंट - साइनअप न्यूज़लेटर”).
  3. Google Analytics: GA4 इवेंट चुनें और कॉन्फ़िगर करें:

पैरामीटर के बारे में जानकारी

पैरामीटर वह 'की वैल्यू पेयर' होता है जो आपके पेज पर, इवेंट या कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी देता है. जैसे: 'currency': 'USD'. Google टैग पहले से ही, अपने-आप इकट्ठा होने वाले और सुझाए गए इवेंट के साथ इवेंट पैरामीटर की जानकारी भेजता है.

अगर आपको किसी इवेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो आपके पास पैरामीटर जोड़ने का विकल्प होता है. पहले से तय किए गए पैरामीटर में से कोई चुनें या ज़रूरी होने पर, कोई कस्टम पैरामीटर बनाएं.

उदाहरण के लिए, जब कोई व्यक्ति शॉपिंग कार्ट में किसी प्रॉडक्ट को जोड़ता है, तो Google टैग एक add_to_cart इवेंट भेजता है. इस आइटम के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, इवेंट में 'प्रॉडक्ट का नाम' और 'कीमत' जैसी जानकारी देने वाले पैरामीटर जोड़े जा सकते हैं.

सभी टैग में पैरामीटर शेयर करना

कॉन्फ़िगरेशन और इवेंट सेटिंग वैरिएबल का इस्तेमाल करके, शेयर किए गए पैरामीटर को कॉन्फ़िगर करें. ऐसा करने से, आपके सभी टैग का डेटा एक जैसा रहेगा. Google टैग, सेटिंग वैरिएबल से पैरामीटर को इनहेरिट कर सकता है. इनमें, मेज़रमेंट आईडी, यूज़र आईडी वगैरह शामिल हैं.

GA4 इवेंट टैग, Google टैग के पैरामीटर को इनहेरिट करते हैं. Google टैग से सेट किए गए पैरामीटर, किसी पेज पर होने वाले सभी इवेंट के लिए एक जैसे होते हैं. पैरामीटर सिर्फ़ तब रीफ़्रेश होते हैं, जब Google टैग फिर से ट्रिगर होता है. आम तौर पर, पेज के दोबारा लोड होने पर पैरामीटर रीफ़्रेश हो जाते हैं.

अगर GA4 इवेंट टैग और Google टैग में एक जैसे नाम वाले पैरामीटर हैं, तो GA4 इवेंट टैग के पैरामीटर की वैल्यू, Google टैग के पैरामीटर की वैल्यू को बदल देगी. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ उसी इवेंट के लिए होगा. बाकी सभी GA4 इवेंट टैग, उस पैरामीटर वैल्यू का ही इस्तेमाल करेंगे जो Google टैग में सेट की गई है. इनमें, ऐसे सभी GA4 इवेंट टैग शामिल हैं जिनके पैरामीटर के नाम Google टैग पैरामीटर से नहीं मिलते.

दूसरा चरण: ट्रिगर बनाना

इसके बाद, जब कोई व्यक्ति बटन पर क्लिक करता है, तो इवेंट भेजने के लिए एक ट्रिगर बनाएं.

  1. अपने GA4 इवेंट टैग में, ट्रिगर करना बॉक्स पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, + पर क्लिक करें.
  3. ट्रिगर का नाम डालें (उदाहरण के लिए, “ट्रिगर - साइनअप न्यूज़लेटर”).

इवेंट भेजने के लिए, इन शर्तों को चुना जा सकता है. यहां दिए गए उदाहरण में, बटन लेबल के आधार पर इवेंट भेजा गया है:

  1. अपने ट्रिगर में, ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन बॉक्स पर क्लिक करें.
  2. सभी एलिमेंट चुनें.
  3. कुछ क्लिक पर क्लिक करें.
  4. ट्रिगर की इन शर्तों को सेट करें: "क्लिक टेक्स्ट में, 'न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करें' शामिल है."
  5. अपने सभी बदलाव सेव करें.

अगर आपकी दिलचस्पी इस बात में है कि जब कोई व्यक्ति किसी पेज (उदाहरण के लिए, पुष्टि करने वाले पेज पर) को देखे, तब इवेंट ट्रिगर हो जाए, तो इसके बजाय 'पेज व्यू' ट्रिगर का इस्तेमाल करें.

तीसरा चरण: बदलावों की झलक देखना

Tag Manager में, नया इवेंट पब्लिश करने से पहले "न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करें" बटन पर क्लिक करके, रिकॉर्ड किया गया डेटा देखने के लिए झलक देखें पर क्लिक करें.

अपने कंटेनर में किए गए बदलावों को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करने से पहले, उनकी जांच करने के लिए, झलक मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है. झलक मोड के बारे में ज़्यादा जानें

Analytics में इवेंट देखना

रीयल टाइम और DebugView रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, अपने इवेंट और उनके पैरामीटर देखे जा सकते हैं. ध्यान रखें कि DebugView रिपोर्ट का इस्तेमाल करने से पहले, उसे कुछ और कॉन्फ़िगरेशन की ज़रूरत होती है. इन दोनों रिपोर्ट से पता चलता है कि इवेंट ट्रिगर होने पर, उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर कौनसे इवेंट ट्रिगर करते हैं.

अगले चरण

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3066260071834260727
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false