टैग कवरेज की खास जानकारी

"टैग कवरेज" की खास जानकारी का इस्तेमाल करके देखें कि आपकी वेबसाइट के किन पेजों पर Google टैग इंस्टॉल है. इसे दो तरीकों से ऐक्सेस किया जा सकता है: Google Ads और Google Analytics, दोनों के Google टैग सेक्शन से या Google Tag Manager के ज़रिए.

फ़ायदे

  • अपनी साइट पर टैग कवरेज से जुड़ी खास जानकारी देखें
  • यूआरएल की सूची अपलोड करके और/या जिन पेजों को अनदेखा करना है उन्हें चुनकर साइट की परिभाषा बदलें
  • जिन पेजों पर टैग नहीं है उनका तुरंत पता लगाएं
  • टैग कवरेज में सुधारों की पुष्टि करें
  • अपने सभी टैग का स्टेटस जानने के लिए, यूआरएल-लेवल की खास जानकारी डाउनलोड करें

यह प्रोसेस कैसे होती है

अपनी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस और विज्ञापनों के असर को सही तरीके से मेज़र करने के लिए, आपको वेबसाइट के हर पेज पर Google टैग सेट अप करना होगा. Google Tag Assistant का इस्तेमाल करके यह जांचें कि आपका Google टैग काम कर रहा है या नहीं. Google Tag Assistant, टैग नहीं किए गए पेजों को पहचानकर उन्हें आपके "टैग कवरेज" की खास जानकारी में सुझावों के तौर पर जोड़ सकता है. "टैग कवरेज" की खास जानकारी से पता चलता है कि किन पेजों पर Google टैग सही तरीके से लागू हुआ है और किन पर नहीं हुआ है. "टैग कवरेज" की खास जानकारी में कुल 10,000 वेब पेज ही शामिल होते हैं.

ध्यान दें: Google टैग, एक ऐसा gtag.js स्निपेट या GTM कंटेनर होता है जो किसी पेज पर इंस्टॉल किया जाता है. हालांकि, ऐसे अलग-अलग टैग जो किसी कंटेनर के कॉन्फ़िगरेशन का हिस्सा होते हैं, वे Google टैग नहीं होते.

टैग कवरेज की खास जानकारी देखने का तरीका

  1. Google टैग की सेटिंग खोलें.
     

    Google Ads में

    1. Open the Google tag settings in Google Ads.
    2. Sign in to your Google Account. Learn how to create a Google Account.
    3. Navigate to Tools and then Data Manager.
    4. Under Google tag, find the Google tag and then click Manage.

    Google Analytics में

    1. https://analytics.google.com/analytics/web/ पर जाएं.
    2. अपने Google खाते में साइन इन करें. Google खाता बनाने का तरीका जानें.
    3. एडमिन में, डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम चुनें.
      पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर Google टैग की सेटिंग खोलें.
    4. उस डेटा स्ट्रीम को चुनें जिसमें बदलाव करना है.
    5. Google टैग में, टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.

    Campaign Manager 360 में

    1. Go to https://campaignmanager.google.com.
    2. Sign in to your Google Account. Learn how to create a Google Account.
    3. Under Floodlight, click Google Tag to edit the Google tag settings.
    4. Under Google tag, click Configure tag settings.

    Google Tag Manager में

    1. Go to https://tagmanager.google.com.
    2. Sign in to your Google Account. Learn how to create a Google Account.
    3. In the Google tags tab, select the Google tag.
  2. Google टैग में, सबसे ऊपर मौजूद एडमिन पर क्लिक करें.
  3. टूल में जाएं और टैग कवरेज पर क्लिक करें.

खास जानकारी को समझने का तरीका

"टैग कवरेज" की खास जानकारी में, "पेज की जानकारी" टेबल मौजूद होती है. इस टेबल में, "यूआरएल" और "टैग का स्टेटस" कॉलम होते हैं. अपने टैग कवरेज के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, खास जानकारी वाले पेज के कॉलम में मौजूद एनोटेशन पर कर्सर घुमाएं.

"यूआरएल" कॉलम में, आपकी साइट के अलग-अलग पेज दिखते हैं. ध्यान रखें कि यह सिर्फ़ डोमेन और पाथ दिखाता है. इसमें क्वेरी पैरामीटर शामिल नहीं होते.

"टैग का स्टेटस" कॉलम में, यूआरएल के लिए इनमें से कोई एक स्टेटस दिखता है:

  • टैग नहीं किए गए: ऐसे पेज जिनमें Google टैग कभी लोड नहीं हुआ
  • हाल ही में कोई गतिविधि नहीं हुई: ऐसे पेज जिनमें पिछले 30 दिनों में Google टैग लोड नहीं हुआ है, लेकिन पहले हुआ था
  • टैग किए गए: ऐसे पेज जिन पर पिछले 30 दिनों में आपका Google टैग लोड हुआ है

टेबल के ऊपर मौजूद कार्ड, खास जानकारी में शामिल किए गए पेजों की संख्या के साथ-साथ उन पेजों की संख्या दिखाते हैं जिन्हें टैग नहीं किया गया है. साथ ही, इनमें ऐसे पेज भी शामिल होते हैं जिन पर हाल ही में कोई गतिविधि नहीं हुई है या जो टैग किए गए हैं. इन स्टेटस वाले सभी यूआरएल को तुरंत देखने के लिए, किसी कार्ड पर क्लिक करें.

ध्यान दें: पेज को टैग किया गया है, इस बारे में सिग्नल देने के लिए टैग स्टेटस को काफ़ी वॉल्यूम की ज़रूरत होती है. अगर सिर्फ़ लाइव ट्रैफ़िक पर भरोसा किया जा रहा है, तो हो सकता है कि खास जानकारी में जोड़े गए पेजों पर यह टैग लोड होने के बाद, 24 घंटे तक स्टेटस अपडेट न हो. रीयल-टाइम रिपोर्ट पाने के लिए, Tag Assistant चालू करें और उस पेज को ब्राउज़ करें जिसका स्टेटस देखना है.

सुझाए गए पेज

कुछ लाइनों में, आपको यूआरएल के बगल में मौजूद "सुझाया गया" लेबल दिखेगा. सुझाए गए पेज, ऐसे पेज होते हैं जिनका पता Google ने लगाया है और आपकी "टैग कवरेज की खास जानकारी" टेबल में शामिल किया है. यह ज़रूरी नहीं है कि सुझावों में ऐसा हर पेज शामिल हो जिस पर Google टैग है. ऐसा हो सकता है कि आप सुझाए गए पेजों को जोड़ना चाहें, ताकि यह पक्का कर सकें कि आपने उन पेजों को खास जानकारी के तौर पर स्वीकार किया है. सुझाए गए पेजों को 60 दिनों तक इस्तेमाल न करने पर, उन्हें खास जानकारी से हटा दिया जाता है. हालांकि, अगर उन्हें रखने या अलग से जोड़ने का फ़ैसला लिया जाता है, तो उन्हें नहीं हटाया जाएगा. सुझाए गए पेजों को न हटाए जाने से, आपको बाद में यह तय करने की सुविधा मिलती है कि कोई गतिविधि न होने पर पेजों को हटाए बिना खास जानकारी में शामिल किया जाए या नहीं.

सुझाए गए किसी पेज को खास जानकारी के हिस्से के तौर पर स्वीकार करने के लिए, किसी लाइन पर कर्सर घुमाएं और जोड़ें पर क्लिक करें. सुझाव को अनदेखा करने के लिए, अनदेखा करें (-) पर क्लिक करें या Tag Assistant में उस पेज को खोलने के लिए, टैग आइकॉन पर क्लिक करें. किसी पेज या सुझाव को अनदेखा करने से, टैग की खास जानकारी वाली लाइन हट जाएगी और उस पेज का यूआरएल, टैग डाइग्नोस्टिक्स टूल में नहीं दिखेगा.

सुझाए गए एक से ज़्यादा पेजों को जोड़ने या अनदेखा करने के लिए, जिन लाइनों को जोड़ना या अनदेखा करना है उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें. इसके बाद, टेबल में सबसे ऊपर, सर्च आइकॉन के बगल में मौजूद, जोड़ें या अनदेखा करें (-) पर क्लिक करें.

ध्यान दें: "टैग कवरेज की खास जानकारी" में ऐसे पेज के यूआरएल दिखते हैं जहां Google टैग का पता चला हो. इन यूआरएल में, अनजाने में व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी (पीआईआई) शामिल हो सकती है. हालांकि, यह ज़रूरी है कि यूआरएल पाथ में व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी न हो. इसलिए, अगर यूआरएल में व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी होने की संभावना हो, तो पेज के यूआरएल से उसे हटा दें. ज़्यादा जानने के लिए, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी भेजने से बचने के सबसे सही तरीके लेख पढ़ें.

यूआरएल जोड़ना

अगर आपको लगता है कि खास जानकारी में आपकी साइट के सभी पेज शामिल नहीं हैं, तो यूआरएल जोड़े जा सकते हैं.

यूआरएल जोड़ने के लिए:

  1. खास जानकारी में पेज जोड़ने के लिए, "यूआरएल जोड़ें" आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. यूआरएल जोड़ें या कोई CSV फ़ाइल अपलोड करें विकल्प चुनें.
  3. पिछले चरण में चुने गए विकल्प के आधार पर, इनमें से किसी एक गतिविधि पर अमल करें:
    1. यूआरएल जोड़ने के लिए:
      1. ऐसे यूआरएल की सूची डालें जिन्हें आपको अपने टैग कवरेज की खास जानकारी में जोड़ना है. हर यूआरएल को लाइन ब्रेक से अलग करें.
      2. जोड़ें पर क्लिक करें.
    2. CSV फ़ाइल अपलोड करने के लिए:
      1. कोई CSV फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
        • CSV फ़ाइल को <URL>,<Included status> के तौर पर फ़ॉर्मैट किया जाना चाहिए
          • example.com/2,no
          • example.com/3,yes
        • आपके पास हेडर लाइन को शामिल करने का विकल्प भी होता है.
        • टैग कवरेज की मौजूदा खास जानकारी को CSV फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करके भी उसमें बदलाव किया जा सकता है. इसके बारे में नीचे बताया गया है.
        • हर यूआरएल को प्रतिशत वाले कोड में बदलें.
      2. इनमें से कोई एक चुनें:
        • ओवरराइट करें: अपने मौजूदा टैग कवरेज की खास जानकारी में शामिल सभी यूआरएल को अपनी CSV फ़ाइल के कॉन्टेंट से बदलें.
        • मर्ज करें: नए यूआरएल जोड़ें और खास जानकारी में पहले से मौजूद सभी यूआरएल को अपडेट करें.
      3. अपलोड करें पर क्लिक करें.

टैग लोड किए जाने के बाद, खास जानकारी में जोड़े गए पेजों का स्टेटस अपडेट होने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.

डाउनलोड करना

खास जानकारी को CSV फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करने के लिए, "डाउनलोड करें" आइकॉन Google Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर पर क्लिक करें.

खास जानकारी में यूआरएल जोड़ने के लिए, डाउनलोड की गई खास जानकारी वाली फ़ाइल में बदलाव करें और नई CSV फ़ाइल को अपलोड करें. पिछला सेक्शन देखें

फ़िल्टर करना

अपने पेज के स्टेटस के हिसाब से फ़िल्टर करने के लिए, फ़िल्टर करें फ़िल्टर आइकॉन पर क्लिक करें. ये फ़िल्टर उपलब्ध हैं:

  • सभी दिखाएं
  • शामिल किए गए पेज
    • सुझाव
    • आपके जोड़े हुए पेज
  • पेज, जिन्हें आपने अनदेखा किया

खोजना

खोज फ़ंक्शन की मदद से, यूआरएल कैटलॉग में एक या उससे ज़्यादा यूआरएल खोजे जा सकते हैं. यह लागू किए जाने वाले फ़िल्टर के हिसाब से खोज नतीजे दिखाता है.

जिन पेजों को टैग नहीं किया गया है उन्हें ढूंढकर टैग करना

टैग डाइग्नोस्टिक्स, आपकी पूरी वेबसाइट पर टैग की गतिविधि को रीयल टाइम में मॉनिटर करता है. इसमें टॉप डोमेन और ऐसे सबडोमेन भी शामिल हैं जहां Google टैग या GTM स्निपेट इंस्टॉल किया गया है. टैग डाइग्नोस्टिक्स का इस्तेमाल करते समय, "आपके कुछ पेजों को टैग नहीं किया गया है" वाला मैसेज, टैग नहीं किए गए वेबसाइट पेजों के लिए दिखता है. इसका मतलब है कि आपको किसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इससे डेटा क्वालिटी और मेज़रमेंट के सटीक होने पर भी असर पड़ता है.

टैग नहीं किए गए पेजों को ढूंढना

अगर इनमें से किसी भी समस्या की जानकारी टैग डाइग्नोस्टिक्स से मिलती है, तो टैग कवरेज की खास जानकारी देखी जा सकती है. इस जानकारी में, उन पेजों से जुड़े यूआरएल की सूची होती है जिन्हें टैग नहीं किया गया है.

अगर कोई पेज आपकी साइट के हिसाब से काम का नहीं है, तो उसे सूची से हटाने के लिए अनदेखा करें. इसे बाद में कभी भी जोड़ा जा सकता है. अनदेखा करने के लिए, पेज की लाइन पर कर्सर घुमाएं और दाईं ओर मौजूद 'अनदेखा करें' बटन (-) पर क्लिक करें. जिन पेजों को अनदेखा किया गया है वे टैग डाइग्नोस्टिक्स टूल में नहीं दिखेंगे.

टैग कवरेज की खास जानकारी से, कम ट्रैफ़िक वाले पेज अचानक हट सकते हैं. अगर आपको पता चलता है कि कुछ पेज मौजूद नहीं हैं, तो पूरी जानकारी पाने के लिए, उन्हें मैन्युअल तरीके से जोड़ा जा सकता है.

टैग नहीं किए गए पेजों की समस्या को हल करना

इन समस्याओं को हल करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. यूआरएल की सूची और उनके 'टैग का स्टेटस' देखने के लिए, टैग कवरेज की खास जानकारी देखें.
  2. खास जानकारी के साथ दी गई, पेज की जानकारी वाली टेबल देखें. इस टेबल में, अगर आपको 'टैग नहीं किया गया' के रूप में मार्क किए गए पेज दिख रहे हैं, तो इसका मतलब है कि उन्हें टैग नहीं किया गया है. इस समस्या के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, 'टैग नहीं किया गया' स्टेटस पर कर्सर घुमाएं.
  3. 'टैग नहीं किया गया' के तौर पर लिस्ट किए गए हर पेज के लिए, Google टैग इंस्टॉल करें या अपनी वेबसाइट पर Google Tag Manager का कंटेनर इंस्टॉल करें.
  4. टैग डाइग्नोस्टिक्स वाले पेज पर जाकर देखें कि टैग सही तरीके से सेट अप किए गए हैं या नहीं. Tag Assistant की मदद से, सेटअप की पुष्टि भी की जा सकती है. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि टैग सही तरीके से चालू है या नहीं. अगर आपने हाल ही में Google टैग या Google Tag Manager कंटेनर इंस्टॉल किया है, तो टैग कवरेज की खास जानकारी को, टैग किए गए पेज के साथ अपडेट होने में 24 घंटे लग सकते हैं.

फ़ॉल्स पॉज़िटिव और डुप्लीकेट की पहचान करना

किसी पेज को सही तरीके से टैग किए जाने पर, टैग डाइग्नोस्टिक्स, टैग कवरेज के टैग नहीं किया गया पेज सेक्शन में गलत तरीके से चेतावनियां दिखा सकता है. ऐसा होने की सबसे आम वजहें यहां दी गई हैं. साथ ही, इन समस्याओं को हल करने का तरीका भी बताया गया है:

  • कम ट्रैफ़िक: कम ट्रैफ़िक वाले पेजों को गलती से टैग नहीं किए गए पेजों के तौर पर पहचाना जा सकता है, भले ही जान-बूझकर उन पेजों पर ट्रैफ़िक कम किया गया हो. उदाहरण के लिए, किसी आइटम को ऑर्डर करने के बाद धन्यवाद वाले पेजों को टैग नहीं किए गए पेजों के रूप में फ़्लैग किया जा सकता है.
  • रीडायरेक्ट: रीडायरेक्ट के तौर पर काम करने वाले पेजों, जैसे कि http://example.com से लेकर http://www.example.com तक को गलती से फ़्लैग किया जा सकता है.
  • आखिर वाले बैकस्लैश: जिन पेजों के आखिर में स्लैश होते हैं और जिनके नहीं होते उनमें से किसी एक ही पेज को दो बार, 'टैग नहीं किया गया' के तौर पर फ़्लैग किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, http://www.example.com/ और http://www.example.com.
  • कैपिटल लेटर का इस्तेमाल: यूआरएल के कैपिटल लेटर में अलग-अलग वर्शन होने पर एक ही पेज को, टैग नहीं किए गए अलग-अलग पेजों के तौर पर फ़्लैग किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, http://www.example.com/ABC और http://www.example.com/abc को गलती से अलग-अलग पेजों के तौर पर फ़्लैग किया जा सकता है.

इन सामान्य समस्याओं को हल करने के लिए:

  • Tag Assistant का इस्तेमाल करके, पुष्टि करें कि आपका पेज सही तरीके से टैग किया गया है. अगर टैग नहीं किए गए पेज की पहचान गलती से 'टैग नहीं किया गया' के तौर पर की गई है, लेकिन Tag Assistant यह पुष्टि करता है कि आपका टैग सही तरीके से लागू किया गया है और वह ट्रिगर हो रहा है, तो डाइग्नोस्टिक्स से जुड़ी इस सूचना में दिख रही गड़बड़ी 24 घंटे के अंदर अपने-आप ठीक हो जाएगी.
  • अगर आपको लगता है कि वह पेज आपकी वेबसाइट के लिए काम का नहीं है, तो टैग कवरेज में मौजूद उस पेज को अनदेखा करें. इससे उस पेज से जुड़ी समस्या नहीं दिखेगी. उस पेज को टैग कवरेज में कभी भी फिर से जोड़ा जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10325579168494818431
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false