अगर आपके फ़ोन में आवाज़ अटककर या खराब आ रही है, तो इन चरणों को अपनाएं:
आवाज़ साफ़ न सुनाई देने या आवाज़ कम होने की समस्या को ठीक करना
अपने डेटा कनेक्शन की स्पीड और सिग्नल की जांच करना
- अपनी स्क्रीन के सबसे ऊपर, मोबाइल सिग्नल का आइकॉन ढूंढें. अगर सिग्नल अच्छा है, तो आपको भरा हुआ त्रिभुज
दिखेगा.
- अगर कनेक्शन अच्छा नहीं है, तो अच्छे सिग्नल वाली जगह ढूंढें. बाहर जाएं या अंदर किसी दूसरी जगह पर जाया जा सकता है.
अहम जानकारी:
- आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की कवरेज कहां हैं, यह जानने के लिए उनकी वेबसाइट पर जाकर उनका कवरेज मैप देखें.
- अगर आप भीड़भाड़ वाले इलाके (जैसे कि शहर के बीचो-बीच) में हैं, तो मोबाइल डेटा कनेक्शन धीमा हो सकता है. ऐसा एक ही नेटवर्क पर कई लोगों के एक साथ जुड़ने की वजह से हो सकता है.
समस्या हल करने के बेहतर तरीके
अगर ऊपर बताया गया तरीका काम न करे, तो अपने फ़ोन को फ़ैक्ट्री रीसेट करें. फ़ैक्ट्री रीसेट करने का तरीका जानें.
ज़्यादा मदद पाना
- अगर आप अपने फ़ोन को रीसेट करने से जुड़ी अन्य समस्याओं से परेशान हैं, तो हमारे फ़ोरम पर मौजूद Pixel समुदाय पर अपने सवाल पोस्ट करें. ऐसा करने से, आपको उन तरीकों की जानकारी मिलेगी जो समस्याएं हल कर सकते हैं.
- इस समस्या को ठीक करने के बारे में जानने के लिए, आप सहायता एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं. अपने Pixel फ़ोन से जुड़ी मदद पाने का तरीका जानें.
- Pixel for Business में रजिस्टर किए गए ग्राहकों के लिए, Pixel Enterprise की सहायता टीम से संपर्क करें.