मुझे Pixel फ़ोन पर आवाज़ क्यों नहीं सुनाई दे रही?

अगर आपके फ़ोन में आवाज़ अटककर या खराब आ रही है, तो इन चरणों को अपनाएं:

आवाज़ साफ़ न सुनाई देने या आवाज़ कम होने की समस्या को ठीक करना

अपने डेटा कनेक्शन की स्पीड और सिग्नल की जांच करना
  1. अपनी स्क्रीन के सबसे ऊपर, मोबाइल सिग्नल का आइकॉन ढूंढें. अगर सिग्नल अच्छा है, तो आपको भरा हुआ त्रिभुज सिग्नल दिखेगा.
  2. अगर कनेक्शन अच्छा नहीं है, तो अच्छे सिग्नल वाली जगह ढूंढें. बाहर जाएं या अंदर किसी दूसरी जगह पर जाया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की कवरेज कहां हैं, यह जानने के लिए उनकी वेबसाइट पर जाकर उनका कवरेज मैप देखें.
  • अगर आप भीड़भाड़ वाले इलाके (जैसे कि शहर के बीचो-बीच) में हैं, तो मोबाइल डेटा कनेक्शन धीमा हो सकता है. ऐसा एक ही नेटवर्क पर कई लोगों के एक साथ जुड़ने की वजह से हो सकता है.

समस्या हल करने के बेहतर तरीके

अगर ऊपर बताया गया तरीका काम न करे, तो अपने फ़ोन को फ़ैक्ट्री रीसेट करें. फ़ैक्ट्री रीसेट करने का तरीका जानें.

ज़्यादा मदद पाना

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

11496880827196894074
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false