अपने Pixel फ़ोन में मौजूद डेटा का बैक अप लेना या उसे फ़ोन में वापस लाना

अपने फ़ोन से कॉन्टेंट, डेटा, और सेटिंग का बैक अप, Google खाते में लिया जा सकता है. आपने जिस जानकारी का बैक अप लिया है उसे अपने नए फ़ोन में वापस लाया जा सकता है.
अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने फ़ोन का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
ब्राउज़र से पिछली बार बैकअप लेने की तारीख देखना
Google Drive पर यह देखा जा सकता है कि आपने कब और कितनी बार बैकअप लिया है.
  1. Google Drive पर जाएं.
  2. बाईं ओर मौजूद स्टोरेज पर क्लिक करें.
  3. जानकारी आइकॉन के बगल में मौजूद, बैकअप पर क्लिक करें.
  4. आपको डिवाइसों के बैकअप की सूची दिखेगी और यह भी दिखेगा कि पिछली बार इसमें कब बदलाव किया गया था.

फ़ोन के डेटा का अपने-आप बैक अप लेना

अपने-आप बैक अप लेने की सुविधा चालू या बंद करना

अहम जानकारी: आपने जिस डेटा का बैक अप लिया है उसे सुरक्षित रखने के लिए, स्वाइप या के बजाय पिन, पैटर्न या पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

आपकी फ़ाइलों का बैक अप अपने-आप लिया जा सके, इसके लिए अपने फ़ोन को सेट अप करें.

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद बैकअप चुनें.
    सलाह: अगर ऐसा पहली बार किया जा रहा है, तो Google One बैकअप की सुविधा चालू करें. साथ ही, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  3. अभी बैक अप लें पर टैप करें.

Google One की मदद से बैकअप लेने में 24 घंटे लग सकते हैं. आपका डेटा सेव होने के बाद, जिस तरह के डेटा को आपने चुना था उसके नीचे “चालू है” दिखेगा.

बैक अप खातों के बीच स्विच करना
  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद बैकअप पर टैप करें.
  3. खाते का स्टोरेज पर टैप करें.
  4. उस Google खाते पर टैप करें जिसका इस्तेमाल बैकअप लेने के लिए करना है. जिस खाते का इस्तेमाल आपको करना है, अगर वह मौजूद नहीं है, तो खाता जोड़ें पर टैप करें.
इन चीज़ों का बैक अप अपने-आप लिया जाता है
आपके डेटा का बैकअप, Google पर अपलोड किया जाता है और उसे Google खाते के पासवर्ड से एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है. कुछ डेटा को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के लिए, आपके डिवाइस के स्क्रीन लॉक पिन, पैटर्न या पासवर्ड का भी इस्तेमाल किया जाता है.

अहम जानकारी:

  • लॉक किए हुए फ़ोल्डर में सेव की गई फ़ोटो का बैक अप, आपके फ़ोन में नहीं लिया जाता.

बैक अप लेने के बाद डेटा हमेशा के लिए मिटाना

बैक अप लेने के बाद, डिवाइस के डेटा को हमेशा के लिए मिटाकर, उसे रीसेट किया जा सकता है. अपने फ़ोन को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करने का तरीका जानें.

नए फ़ोन पर अपना डेटा पाना

बैक अप लिया गया डेटा और डिवाइस की सेटिंग वापस पाना

अहम जानकारी: Android के नए वर्शन वाले फ़ोन का बैकअप, पुराने वर्शन वाले फ़ोन में वापस नहीं लाया जा सकता. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने और उसे अपडेट करने का तरीका जानें.

किसी नए डिवाइस में Google खाता जोड़ने पर, इस Google खाते का इस्तेमाल करके लिए गए डेटा का बैक अप नए डिवाइस में आ जाता है.

सेट अप किए गए डिवाइस पर कोई दूसरा खाता जोड़ने का तरीका

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google पर टैप करें.
  3. अपने खाते का ईमेल पता इसके बाद कोई दूसरा खाता जोड़ें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिया गया तरीका आज़माएं.

रीसेट किए गए किसी डिवाइस पर, पुराने डिवाइस के खाते का डेटा वापस लाने का तरीका

Google Photos में आपकी फ़ोटो और वीडियो पहले से ही मौजूद हैं. हालांकि, पहली बार अपने नए फ़ोन को सेट अप करते समय या फ़ैक्ट्री रीसेट करने के बाद, अपना बचा हुआ डेटा वापस पाया जा सकता है. सेटअप करने के दौरान अपना डेटा वापस पाने के लिए, स्क्रीन पर दिया गया तरीका आज़माएं.

इस प्रोसेस में 24 घंटे तक लग सकते हैं.

उन संपर्कों को वापस लाना जिनका बैक अप लिया जा चुका है

अगर आपने संपर्कों को अपने Google खाते में सेव किया हुआ है, तो वे अपने-आप सिंक हो जाएंगे. अगर किसी फ़ोन या सिम कार्ड में आपके पास और भी संपर्क मौजूद हैं, तो उन संपर्कों को मैन्युअल रूप से वापस लाने का तरीका जानें.

यह देखना कि आपने किन फ़ोटो, डेटा, और सेटिंग का बैक अप लिया है

यह देखें कि आपके बैकअप में कौनसे ऐप्लिकेशन और डेटा शामिल हैं.

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद बैकअप पर टैप करें.
  3. “बैकअप की जानकारी” में जाकर, देखें कि आपके डिवाइस पर किस डेटा का बैक अप ले लिया गया है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4299487329332202783
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false