सूचना

हमारा सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलग-अलग चरणों में रिलीज़ किया जा रहा है. नई सुविधाएं धीरे-धीरे सभी देश/इलाकों में लॉन्च की जाएंगी. अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

अपने Pixel फ़ोन को वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करना

अपने हिसाब से वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करने के लिए, यह तय किया जा सकता है कि आपका डिवाइस वाई-फ़ाई से कैसे और कब कनेक्ट हो.

वाई-फ़ाई चालू होने पर, डिवाइस अपने आस-पास के उस वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है जिससे आपने उसे पहले भी कनेक्ट किया था. आप अपने डिवाइस को सहेजे गए नेटवर्क के आस-पास अपने आप वाई-फ़ाई चालू करने के लिए भी सेट कर सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें

चालू करना और कनेक्ट करना

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. वाई-फ़ाई चालू करें.
  4. सूची में दिए गए किसी नेटवर्क पर टैप करें.
    • अगर इसके लिए पासवर्ड की ज़रूरत है, तो आपको लॉक आइकॉन लॉक करें दिखेगा. कनेक्ट करने के बाद:
      • नेटवर्क के नाम के नीचे, "कनेक्ट हो गया" दिखेगा.
      • अब नेटवर्क सेव हो गया है. जब आपका डिवाइस इस नेटवर्क के आस-पास होगा और वाई-फ़ाई चालू होगा, तो आपका डिवाइस अपने-आप वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो जाएगा.

अहम जानकारी: वाई-फ़ाई सेटिंग में जाने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें. इसके बाद, वाई-फ़ाई वाई-फ़ाई पर टैप करें. सामान्य सेटिंग को फटाफट बदलने का तरीका जानें.

सेव किए गए नेटवर्क में बदलाव करना, जोड़ना, शेयर करना या हटाना

OpenRoaming वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें

OpenRoaming कई वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट का एक नेटवर्क है. किसी ऐसे OpenRoaming हॉटस्पॉट के नज़दीक होने पर जो Google खाते का इस्तेमाल करने वालों को मुफ़्त में सुरक्षित इंटरनेट का ऐक्सेस देता है, आपका Pixel फ़ोन उससे अपने-आप कनेक्ट हो सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

4405552131735083910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false