अलग-अलग देशों में, प्रॉडक्ट और उसकी शिपिंग से जुड़ी जानकारी देखने के लिए, नीचे दी गई सूची में से किसी देश को चुनें.
साइज़ के विकल्प
- 7-इंच सॉफ़्टकवर: कम से कम 20 पेज, ज़्यादा से ज़्यादा 140 पेज
- स्पाइन पर शीर्षक, 48 से ज़्यादा पेजों वाली फ़ोटोबुक पर प्रिंट करवाया जा सकता है
- 9-इंच हार्डकवर: कम से कम 20 पेज, ज़्यादा से ज़्यादा 140 पेज
- स्पाइन पर शीर्षक, किसी भी हार्डकवर वाली फ़ोटोबुक पर प्रिंट करवाया जा सकता है
डिलीवरी के विकल्प
अहम जानकारी: फ़ैरो द्वीप समूह या ग्रीनलैंड में फ़ोटोबुक की डिलीवरी नहीं की जा सकती. प्रायॉरिटी शिपिंग का विकल्प चुनने पर, पीओ बॉक्स पर डिलीवरी नहीं की जाएगी. इसके बजाय, इकॉनमी शिपिंग का विकल्प चुनें.
- इकॉनमी शिपिंग: 9 से 11 कामकाजी दिन
- प्रायॉरिटी शिपिंग: 4 से 7 कामकाजी दिन
शिपिंग के बारे में जानकारी
- अमेरिका या कनाडा में रहने वालों के लिए: फ़ोटोबुक की शिपिंग सिर्फ़ उसी देश में की जा सकती है जहां से आपने फ़ोटोबुक खरीदी है. उदाहरण के लिए, अगर आपने फ़ोटोबुक का आर्डर अमेरिका में किया है, तो सिर्फ़ वहीं इसकी शिपिंग की जा सकती है.
- फ़ोटोबुक आर्डर करने के बाद, उसे प्रिंट और पैकेज करने में दो से चार कामकाजी दिन लग सकते हैं. प्रोसेस पूरा हो जाने पर, आपको पैकेज भेज दिया जाता है.
- शिपिंग के समय की गारंटी नहीं है.
प्रिंट किए गए प्रॉडक्ट के लिए प्रमोशन के बारे में ज़्यादा जानकारी
अगर आप किसी ऐसे देश या इलाके में हैं जहां प्रिंट किए गए प्रॉडक्ट डिलीवर किए जाते हैं, तो हम आपकी पसंद के हिसाब से सुझाव और ऑफ़र दे सकते हैं. उदाहरण के लिए: हम स्थानीय त्यौहारों के हिसाब से कुछ देशों या क्षेत्रों में प्रमोशनल ऑफ़र दे सकते हैं. हमेशा की तरह, हम Google Photos में दी गई जानकारी का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए कभी नहीं करते. साथ ही, हम आपकी फ़ोटो, वीडियो या निजी जानकारी को नहीं बेचते.