सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

उपयोगकर्ताओं को बताना कि आपके प्रॉडक्ट पर मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा दी जाती है

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

मुफ़्त और तेज़ शिपिंग वाले एनोटेशन का इस्तेमाल करके, ऐसे प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं जिन्हें तुरंत और भरोसेमंद तरीके से भेजकर, खरीदारों को अच्छा अनुभव दिया जा सके. इसका हिस्सा बनने के लिए, आपको शिपिंग की ऐसी सुविधा देनी होगी जो:
  • मुफ़्त हो: प्रॉडक्ट भेजने के लिए खरीदार से कोई शुल्क न लिया जाए (या जब प्रॉडक्ट की कीमत, बास्केट में मुफ़्त शिपिंग की सुविधा के लिए तय की गई कम से कम कीमत की शर्त को पूरा करती हो, तब उसे बिना शुल्क लिए भेजा जाए).
  • तेज़ हो: खरीदार को, तय किए गए समय के हिसाब से प्रॉडक्ट डिलीवर हो जाए. यह समय, देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.

This is an example ad with a Free 2-day shipping annotation.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


ज़रूरी शर्तें

अपने शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग वाले एनोटेशन दिखाने की सुविधा चालू की जा सकती है. इसके लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

हां, पुष्टि हो गई Merchant Center में एक चालू खाता हो. इसके प्रॉडक्ट, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, भारत, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और न्यूज़ीलैंड में उपलब्ध हों.

हां, पुष्टि हो गई Merchant Center खाते में ऐसे प्रॉडक्ट मौजूद हों जिनके लिए, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा चालू की जा सके

  • पूरी प्रॉडक्ट इन्वेंट्री या प्रॉडक्ट का कोई सबसेट चुना जा सकता है.
  • पूरे देश में कहीं भी या पिन कोड के सबसेट पर डिलीवर करने का विकल्प चुना सकता है.

हां, पुष्टि हो गई शिपिंग की सेटिंग को, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा के लिए कॉन्फ़िगर किया गया हो

हां, पुष्टि हो गई प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों या ज़्यादा जानकारी वाले पेजों के साथ-साथ, चेकआउट पेजों पर भी मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की सुविधा के बारे में बताया गया हो

  • इस सुविधा के तहत स्वीकार किए गए प्रॉडक्ट के चेकआउट पेज पर, शिपिंग का कम से कम एक विकल्प उपलब्ध होना चाहिए. यह विकल्प, प्रॉडक्ट के लिए मुफ़्त और तेज़ी से डिलीवर करने की शर्तों के हिसाब से होना चाहिए.
  • प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों पर दिखने वाली शिपिंग की जानकारी, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग की जानकारी से मेल खानी चाहिए.
  • शिपिंग में लगने वाले समय के लिए Merchant Center में सबमिट की गई वैल्यू, आपकी वेबसाइट पर मौजूद जानकारी से मेल खानी चाहिए. अगर दोनों जगहों पर एक जैसा समय नहीं रखा जा सकता, तो Merchant Center में सबमिट किए जाने वाले समय को बढ़ाकर दिखाएं.
ध्यान दें: तेज़ और मुफ़्त शिपिंग वाला एनोटेशन दिखाने से पहले, Google यह तय करेगा कि प्रॉडक्ट की शिपिंग में लगने वाला समय और उसकी कीमत, ज़रूरी शर्तों के मुताबिक है या नहीं.

विज्ञापनों पर लोगों को 'मुफ़्त और तेज़' एनोटेशन दिखाने के लिए, चेकआउट और लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.


ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के लिए शिपिंग सेवा कैसे सेट अप करें

अगर आपको Merchant Center Next में शिपिंग की सेटिंग को सेट अप करने के बारे में जानकारी चाहिए, तो यहां क्लिक करें.

अगर आपके कुछ ही प्रॉडक्ट मुफ़्त शिपिंग की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो:

सिर्फ़ इन प्रॉडक्ट के लिए, अलग शिपिंग सेवा बनाएं. अगर सभी ऑर्डर के लिए एक ही दर तय करनी हो, तो शिपिंग के लिए तय की गई दर की टेबल बनाई जा सकती है. इसके अलावा, एक या दो डाइमेंशन के आधार पर नियम भी बनाए जा सकते हैं.

शिपिंग के लिए तय की गई दर की टेबल और शिपिंग का लेबल सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने फ़ीड में, शिपिंग का लेबल [shipping_label] एट्रिब्यूट को अपडेट करें. ऐसा उन सामान के लिए करें जो मुफ़्त शिपिंग की सुविधा से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं. एट्रिब्यूट की वैल्यू, आपके खाते में सेट अप किए गए शिपिंग का लेबल [shipping_label] एट्रिब्यूट से मेल खानी चाहिए.

  • पहला विकल्प: अपने प्राइमरी फ़ीड के इनपुट सोर्स का इस्तेमाल करके अपडेट करना
  • दूसरा विकल्प: फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करना
    • फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करके,शिपिंग का लेबल [shipping_label] एट्रिब्यूट के लिए नियमों का सेट बनाएं या उसमें बदलाव करें.
      • फ़ीड के नियमों में सिर्फ़ खास प्रॉडक्ट को टैग करने के लिए, नियम की शर्तें सेट की जा सकती हैं. इससे किसी खास ब्रैंड या कैटगरी के कॉम्बिनेशन को टारगेट किया जा सकेगा.
  • तीसरा विकल्प: पूरक फ़ीड का इस्तेमाल करना

अगर आपके कुछ ही प्रॉडक्ट तेज़ शिपिंग की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो:

अगर प्रॉडक्ट के हिसाब से ट्रांज़िट समय अलग-अलग है, तो खाते की शिपिंग की सेटिंग में ट्रांज़िट समय के लेबल बनाए जा सकते हैं. इन लेबल को आपके फ़ीड में, प्रॉडक्ट के सेट के लिए असाइन किया जा सकता है. इसके लिए, ट्रांज़िट समय का लेबल [transit_time_label] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. ट्रांज़िट समय का लेबल सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. “डिलीवरी में लगने वाला समय” पेज में लेबल बनाने के लिए, ट्रांज़िट समय का लेबल जोड़ें पर क्लिक करें. इन लेबल को, प्रॉडक्ट के सेट के लिए असाइन किया जा सकता है.
  2. अपने फ़ीड में, ट्रांज़िट समय का लेबल [transit_time_label] एट्रिब्यूट को अपडेट करें. ऐसा उन सामान के ग्रुप के लिए करें जिन पर एक ही ट्रांज़िट समय लागू किया गया है. एट्रिब्यूट की वैल्यू, आपके खाते में बनाए गए ट्रांज़िट समय का लेबल [transit_time_label] एट्रिब्यूट से मेल खानी चाहिए.
    • पहला विकल्प: अपने प्राइमरी फ़ीड के इनपुट सोर्स का इस्तेमाल करके अपडेट करना
    • दूसरा विकल्प: फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करना
      • फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करके, ट्रांज़िट समय का लेबल [transit_time_label] एट्रिब्यूट के लिए नियमों का सेट बनाएं या उसमें बदलाव करें.
        • फ़ीड के नियमों में सिर्फ़ खास प्रॉडक्ट को टैग करने के लिए, नियम की शर्तें सेट की जा सकती हैं. इससे किसी खास ब्रैंड या प्रॉडक्ट कैटगरी के कॉम्बिनेशन को टारगेट किया जा सकेगा.
    • तीसरा विकल्प: पूरक फ़ीड का इस्तेमाल करना

अगर मुफ़्त शिपिंग की सेवा देश के कुछ ही इलाकों में दी जाती है, तो

पिन कोड या आधिकारिक क्षेत्र के आधार पर, देशों के खास इलाकों के लिए शिपिंग की अलग-अलग दरें तय करें. शिपिंग का विकल्प सेट अप करने के लिए, पसंद के मुताबिक क्षेत्र भी बनाए जा सकते हैं. ये क्षेत्र दोबारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं. फ़िलहाल, शिपिंग का यह विकल्प ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, भारत, जापान, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका के लिए उपलब्ध है.

अलग-अलग क्षेत्रों के लिए, शिपिंग की सेटिंग को सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर तेज़ शिपिंग की सेवा देश के कुछ इलाकों में उपलब्ध की जाती है, तो

  • पहला विकल्प: डिलीवरी की जगह के आधार पर, ट्रांज़िट समय सेट करना

    • पिन कोड या आधिकारिक क्षेत्र के आधार पर, देशों के खास इलाकों के लिए शिपिंग में लगने वाले अलग-अलग समय की जानकारी दें. अलग-अलग क्षेत्रों के लिए, शिपिंग की सेटिंग को सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
    • अलग-अलग जगहों से प्रॉडक्ट के अलग-अलग ग्रुप की शिपिंग करते समय, खरीदारों को डिलीवरी की अनुमानित तारीखों की ज़्यादा सटीक जानकारी देने के लिए, ट्रांज़िट समय के लेबल इस्तेमाल करें. ट्रांज़िट समय का लेबल सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • दूसरा विकल्प: अपने कैरियर के हिसाब से, शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाना (सिर्फ़ फ़्रांस, जर्मनी, और अमेरिका के लिए)

    • इस विकल्प की मदद से Google, शिपिंग में लगने वाले समय का अनुमान लगाता है. इसके लिए, वह इस जानकारी का इस्तेमाल करता है: वह जगह जहां से शिपिंग की जाती है, खरीदार की जगह की जानकारी, और शिपिंग कैरियर से मिली जानकारी. ध्यान दें कि शिपिंग के लिए आपके चेकआउट पेज पर दिया गया समय, इस तरीके से तय किए गए समय से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. Google को, शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाने की अनुमति देने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • तीसरा विकल्प: शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाने के लिए, पुराने ऑर्डर का ट्रैकिंग डेटा उपलब्ध कराना (सिर्फ़ अमेरिका के लिए)

    • इस विकल्प की मदद से Google, शिपिंग में लगने वाले समय का अनुमान लगाता है. इसके लिए, वह आपके ऑर्डर के ट्रैकिंग आईडी इस्तेमाल करके, खरीदारों को शिपिंग में लगने वाला समय की जानकारी देता है. डेटा सबमिट करने के लिए, किसी पार्टनर को जोड़ें या मैन्युअल तरीके से कोई फ़ाइल अपलोड करें. इस डेटा का इस्तेमाल, आपकी शिपिंग की सेटिंग की पुष्टि करने के लिए भी किया जा सकता है. शिपिंग के डेटा की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.

पुष्टि करने का तरीका

खरीदारों को अच्छा अनुभव देने के लिए, शिपिंग की सेटिंग की पुष्टि करना एक अहम प्रक्रिया है. ऐसा करने के कई विकल्प मौजूद हैं.

पहला विकल्प

शिपिंग की सेटिंग को मुफ़्त और तेज़ शिपिंग पर कॉन्फ़िगर करें. इसके बाद, Google उन सेटिंग की अपने-आप पुष्टि करता है. इसके लिए, वह आपकी वेबसाइट के लैंडिंग और चेकआउट पेज पर मौजूद डेटा को पढ़ता है.

दूसरा विकल्प (सिर्फ़ अमेरिका के लिए)

शिपिंग का पुराना डेटा सबमिट करके शिपिंग की सेटिंग की पुष्टि की जा सकती है. इसके लिए, किसी पार्टनर को जोड़ें या मैन्युअल तरीके से कोई फ़ाइल अपलोड करें. शिपिंग के डेटा की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.


शिपिंग वाला एनोटेशन

आपको अनुमति मिल जाने के बाद, मुफ़्त और तेज़ शिपिंग वाला एनोटेशन, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली इन्वेंट्री से जुड़े शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से अपने-आप जुड़ जाएगा.

ध्यान दें, यह कई बातों के आधार पर तय होता है कि एनोटेशन कब और कैसे दिखेगा. इस पर, पुष्टि की स्थिति का कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6131276317709619226
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false