सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) पर, आज ही पिकअप करने की सुविधा इस्तेमाल करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

आज ही पिक अप करने की सुविधा की मदद से, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर क्लिक करने वाले खरीदारों को आपकी वेबसाइट पर भेजा जा सकता है. खरीदारों को Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के बजाय सीधे अपनी वेबसाइट पर ले जाकर, उनकी खरीदारी के पूरे अनुभव को मैनेज और ट्रैक किया जा सकता है.

इस लेख में यह बताया गया है कि कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) पर, आज ही पिक अप करने की सुविधा कैसे काम करती है. इसमें प्राइमरी फ़ीड, स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड, और वेबसाइट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में भी जानकारी दी गई है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

  1. खरीदार किसी ऐसे स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन पर क्लिक करता है जिसमें पिक अप करने की सुविधा की उपलब्धता का टेक्स्ट मौजूद होता है.
  2. खरीदार को खुदरा दुकानदार के प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज पर भेज दिया जाता है. इस पेज पर, खरीदार को कई तरीकों से खरीदारी करने की सुविधा मिलती है.
  3. खरीदार, खुदरा दुकानदार की वेबसाइट पर कोई स्टोर चुन सकते हैं. इससे खरीदार उस सामान की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी देख सकते हैं जिस पर उन्होंने क्लिक किया है. साथ ही, उन्हें उस सामान को ऑनलाइन खरीदने और उसे आस-पास के किसी स्टोर से पिक अप करने का विकल्प भी मिलता है.

पहला चरण: वेबसाइट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखना

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) पर, आज ही पिक अप करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपकी वेबसाइट को ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) के लिए, लैंडिंग पेज और फ़ीड से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करें.
  • चेकआउट की प्रोसेस में या लैंडिंग पेज पर, प्रॉडक्ट को पिक अप करने की सुविधा का विकल्प दिखाएं. ध्यान दें कि प्रॉडक्ट की स्थानीय स्टोर में उपलब्धता की जानकारी, सिर्फ़ आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर साफ़ तौर पर दिखनी चाहिए.
  • स्टोर चुनने का वह विकल्प दिखाएं जिसमें सामान को स्टोर से पिकअप करने की सुविधा की उपलब्धता के बारे में जानकारी दिखाई जा सकती है. ध्यान दें कि सामान की स्थानीय स्टोर में उपलब्धता की जानकारी, सिर्फ़ आपके सामान के लैंडिंग पेज पर साफ़ तौर पर दिखनी चाहिए.
  • इसके बजाय, व्यापारी/कंपनी/कारोबारी चाहें, तो खरीदार को कार्ट में कोई सामान जोड़ने के बाद, चेकआउट प्रोसेस में पिकअप करने के लिए स्टोर चुनने का विकल्प दिखा सकते हैं.
    • जब खरीदार “स्थानीय उपलब्धता देखें” जैसे किसी लिंक पर क्लिक करे या पिन कोड या पता सबमिट करे, तब उसे सामान को पिकअप करने की सुविधा की उपलब्धता की जानकारी दिखाई जा सकती है.
    • जब कोई खरीदार ज़रूरी जानकारी डालता है या उस पर क्लिक करता है, तब उसे आपकी साइट पर किसी सामान को स्टोर से पिकअप करने की सुविधा की उपलब्धता की जानकारी और लोकल स्टोर का पता दिखना चाहिए.
      • किसी सामान को स्टोर से पिकअप करने की सुविधा की उपलब्धता की जानकारी, आपके फ़ीड में दिए गए पिकअप के समय से मेल खानी चाहिए.
      • खरीदारों को, पैसे चुकाने का तरीका डालने से पहले, पिकअप करने की सुविधा की उपलब्धता की जानकारी दिखनी चाहिए.
        अहम जानकारी: पिक अप करने की सुविधा की उपलब्धता, स्टोर की स्थानीय उपलब्धता से अलग हो सकती है. कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) पर, आज ही पिक अप करने की सुविधा लागू की जा सकती है. हालांकि, इसके लिए आपके पास स्टोर चुनने का ऐसा विकल्प होना चाहिए जिसमें आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर, स्टोर की स्थानीय उपलब्धता की जानकारी दिखाई गई हो. हालांकि, चेकआउट फ़्लो के दौरान किसी चुने गए स्टोर से पिकअप करने की सुविधा की उपलब्धता की जानकारी दिखाई जा सकती है.
  • अपने स्टोर के प्रॉडक्ट की स्थानीय या ऑनलाइन कीमत दिखाएं.
  • अगर खरीदार से पिक अप शुल्क लिया जाएगा, तो उसे दिखाएं.
    • यह जानकारी आपकी चेकआउट प्रोसेस में, स्टोर चुनने के विकल्प के साथ दिख सकती है.
  • पिक अप के लिए, दूसरी जगहों के स्टोर चुनने का विकल्प दें.
    • यह जानकारी आपके चेकआउट फ़्लो में, स्टोर चुनने के विकल्प के साथ दिख सकती है.
  • खरीदारों को अपनी वेबसाइट पर ऑर्डर पूरा करने का विकल्प दें. जैसे, खरीदारी या सामान बुक करने की प्रोसेस पूरी करने का विकल्प दें.
  • ऑर्डर तैयार होने पर, पिक अप की पुष्टि करने वाला मैसेज भेजें. जैसे, ईमेल और एसएमएस.

वेबसाइट के लिए सुझाव

ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तों के अलावा, वेबसाइट के लिए हम ये सुझाव देते हैं:

  • कार्ट में सामान जोड़ने से पहले या चेकआउट पेज पर, पिक अप के कटऑफ़ समय की जानकारी दिखाएं.
    • खरीदारों को पता होना चाहिए कि ऑर्डर करने के समय के मुताबिक, ऑर्डर कब पिक अप किया जाएगा. उदाहरण के लिए: "ऑर्डर शाम 4 बजे तक दिए जाने चाहिए" या "आज ऑर्डर करने पर, सामान आज रात तक पिक अप हो जाएगा" वगैरह.
  • खरीदारों को अपना खाता बनाने से पहले, सामान भेजने के लिए उपलब्ध विकल्प देखने की अनुमति दें. जैसे, “मेहमान के तौर पर चेकआउट करें” का विकल्प दें.
  • खरीदारों को उनके पते की जानकारी डालने से पहले, सामान भेजने के लिए उपलब्ध विकल्प देखने की अनुमति दें.

दूसरा चरण: फ़ीड के एट्रिब्यूट अपडेट करना

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) की सुविधा के लिए, फ़ीड से जुड़ी सभी ज़रूरी शर्तों की पूरी लिस्ट यहां देखें. आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करने के अलावा, आज ही पिक अप करने की सुविधा से जुड़े इन एट्रिब्यूट को सही फ़ीड में जोड़ना होगा. पूरी जानकारी के लिए, स्थानीय प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन देखें.

एट्रिब्यूट ज़रूरी नहीं या ज़रूरी? फ़ीड संभावित वैल्यू
पिकअप का तरीका [pickup_method]

ज़रूरी है

1 सितंबर, 2024 से ज़रूरी नहीं है

प्राइमरी फ़ीड या स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड
  • buy
  • reserve
  • not supported
पिकअप का समय[pickup_sla] ज़रूरी प्राइमरी फ़ीड या स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड
  • same_day
  • next_day
लिंक [link] ज़रूरी है प्राइमरी फ़ीड यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ
मोबाइल लिंक [mobile_link] ज़रूरी नहीं प्राइमरी फ़ीड यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ
विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] ज़रूरी नहीं प्राइमरी फ़ीड यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ

अपने फ़ीड में, पिकअप का तरीका और पिकअप का समय एट्रिब्यूट जोड़ना

अगर आज ही पिक अप करने की सुविधा, पिक अप के एक जैसे समय वाले सभी स्टोर के लिए उपलब्ध है

जब आपके सभी स्टोर में, आज ही पिक अप करने की सुविधा उपलब्ध हो, तो अपने प्राइमरी फ़ीड में सही सामान के लिए ज़रूरी एट्रिब्यूट जोड़ें. जैसे, खरीदार देश भर में मौजूद आपके किसी भी स्टोर से, XYZ टेलीविज़न खरीदकर उसी दिन पिक अप कर सकता है.

प्राइमरी फ़ीड में पिक अप का समय [pickup_sla] एट्रिब्यूट सबमिट करते समय, आपको अपने सभी स्टोर के लिए पिक अप का ज़्यादा से ज़्यादा समय सेट करना होगा. इसका मतलब यह है कि अगर किसी प्रॉडक्ट के पिक अप का समय, आपके ज़्यादातर स्टोर के लिए “उसी दिन” है, लेकिन कुछ स्टोर के लिए “अगले दिन” है, तो आपको इस प्रॉडक्ट के लिए पिक अप का समय “अगले दिन” सबमिट करना होगा. स्टोर के लिए खास पिक अप का समय [pickup_sla] या पिक अप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू सेट करने के लिए, आपको उन्हें अपने स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में सबमिट करना होगा.

अगर आज ही पिक अप करने की सुविधा, सिर्फ़ चुनिंदा स्टोर के लिए उपलब्ध है

अगर आज ही पिक अप करने की सुविधा आपके चुनिंदा स्टोर में ही उपलब्ध है, तो अपने स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में ये ज़रूरी एट्रिब्यूट जोड़ें: पिक अप का तरीका [pickup_method] और पिक अप का समय [pickup_sla]. ऐसा तब भी किया जा सकता है, जब किसी खास स्टोर पर पिक अप के समय या पिक अप के तरीके की अलग सुविधा दी गई हो.

अगर किसी चुनिंदा स्टोर या प्रॉडक्ट के लिए, आज ही पिकअप करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है

अगर आपके प्राइमरी फ़ीड में मौजूद कोई प्रॉडक्ट, आज ही पिकअप करने की सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट को “मौजूद नहीं” पर सेट करें. अगर प्रॉडक्ट कुछ चुनिंदा स्टोर में, आज ही पिकअप करने की सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में, पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट को “मौजूद नहीं” पर सेट करें.

ध्यान दें: अगर पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट “मौजूद नहीं" पर सेट है, तो पिकअप का समय [pickup_sla] एट्रिब्यूट को खाली छोड़ा जा सकता है.
अहम जानकारी:

आपके स्थानीय इन्वेंट्री फ़ीड में पिक अप का तरीका [pickup_method] और पिक अप का समय [pickup_sla] एट्रिब्यूट की दी गई वैल्यू, आपके प्राइमरी फ़ीड में पिक अप के समय या पिक अप के तरीके की वैल्यू की जगह दिखेंगी.

अपने फ़ीड में लिंक और विज्ञापन रीडायरेक्ट एट्रिब्यूट जोड़ना

लिंक [link] एट्रिब्यूट से उस लैंडिंग पेज का लिंक मिलना चाहिए जिस पर प्रॉडक्ट की कई तरीकों से खरीदारी करने की सुविधा मिलती है.

ध्यान दें: अगर आपने पहले से ही विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] एट्रिब्यूट सबमिट किया हुआ है, तो यह पक्का करें कि यूआरएल, लिंक [link] एट्रिब्यूट के डोमेन से मेल खाता हो. यूआरएल मेल न खाने पर, विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect] एट्रिब्यूट को अस्वीकार कर दिया जाएगा.
अहम जानकारी:

अपनी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करें और उस पर दावा करें. साथ ही, यह पक्का करें कि Merchant Center में रजिस्टर की गई वेबसाइट का यूआरएल, लिंक [link] एट्रिब्यूट के डोमेन से मेल खाता हो. वेबसाइट का यूआरएल, रजिस्टर किए गए डोमेन से मेल न खाने पर, इस समस्या को हल करने का तरीका जानें.

तीसरा चरण: खाते की समीक्षा के लिए अनुरोध सबमिट करना

अपने फ़ीड के एट्रिब्यूट अपडेट करने और लैंडिंग पेज से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को देखने के बाद, खाते की समीक्षा का अनुरोध करें:

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, “टूल" में स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का सेटअप चुनें.
  3. वह देश चुनें जहां आपको आज ही पिकअप करने की सुविधा चालू करनी है.
  4. “आज ही पिक अप करें” सेक्शन में, “मेरी वेबसाइट पर खरीदारों को ऑनलाइन प्रॉडक्ट खरीदने के बाद, उसे स्टोर से पिक अप करने की सुविधा दी जाती है” लेबल वाले बॉक्स को चुनें.
  5. “प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज का उदाहरण” सेक्शन में जाकर, टेक्स्ट बॉक्स में अपने प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों में से किसी एक पेज का लिंक दें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. Google इस लिंक की समीक्षा करेगा, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपकी वेबसाइट, व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) की सुविधा की मदद से आज ही पिक अप करने की सुविधा के लिए, लैंडिंग पेज से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करती है या नहीं.
  8. जब Google आपके खाते की समीक्षा कर लेगा, तब आपको Merchant Center खाते में एक सूचना मिलेगी, जिसमें आपको बताया जाएगा कि यह सुविधा चालू कर दी गई है. अगर आपका खाता ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो आपको Merchant Center खाते में एक सूचना मिलेगी, जिसमें आपको इसे ठीक करने का तरीका बताया जाएगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10633421367606325603
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false