सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

फ़ीड के नियम सेट अप करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

If you're looking for information about setting up attribute rules in the Merchant Center Next experience, click here.

फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करके, आप अपने डेटा को इस तरह से बदल सकते हैं कि वह प्रॉडक्ट की खास बातों से जुड़ी हमारी शर्तें पूरी कर सके. गड़बड़ियों को ठीक करने और आपके फ़ीड में मौजूद डेटा को समझने में हमारी मदद करने के लिए, फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करें. इस लेख में, आपके प्रॉडक्ट डेटा के लिए फ़ीड के नियमों को सेट अप करने का तरीका बताया गया है.

शुरू करने से पहले

फ़ीड के नियमों की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, आपको सबसे पहले Merchant Center खाते में फ़ीड को रजिस्टर और सबमिट करना होगा. इससे नियम बनाने के लिए ज़रूरी डेटा उपलब्ध रहता है.

ध्यान दें: आईडी [id] एट्रिब्यूट से जुड़े फ़ीड के नियम सेट अप करने के लिए, 'आईडी एट्रिब्यूट से जुड़े नियम' सेक्शन का इस्तेमाल करें. आईडी एट्रिब्यूट के लिए नियम सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें

फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करना

अपने फ़ीड से जुड़े नए नियम बनाने के लिए:

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में जाकर, प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. वह फ़ीड चुनें जिसके लिए आपको नियम बनाने हैं.
  4. पेज पर सबसे ऊपर, नियम टैब पर क्लिक करें.
    • अगर इस फ़ीड में एक से ज़्यादा फ़ीड लेबल जुड़े हुए हैं, तो पक्का करें कि आपने उसी फ़ीड लेबल को चुना है जिस पर नियम लागू करना है.
  5. अगर आपने उस एट्रिब्यूट के लिए फ़ीड के नियम नहीं बनाए हैं जिसमें आपको बदलाव करना है, तो नियम बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन सूची से वह एट्रिब्यूट चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  6. अगर आपको फ़ीड के मौजूदा नियमों में कोई बदलाव करना है, तो खोज बार का इस्तेमाल करके एट्रिब्यूट खोजें. इसके बाद, उस एट्रिब्यूट पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  7. अपने "डेटा स्रोत" कॉन्फ़िगर करें.
  8. "बदलाव" जोड़ें (ज़रूरी नहीं है).
  9. ड्राफ़्ट के रूप में सेव करें पर क्लिक करें
  10. नियमों में किए गए आपके बदलाव ड्राफ़्ट मोड में हैं. प्रॉडक्ट डेटा पर ड्राफ़्ट नियमों को लागू करने से पहले, उनकी जांच करने के लिए बदलावों को आज़माकर देखें पर क्लिक करें.
  11. सभी नए या अपडेट किए गए नियमों को सेव और लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें. ड्राफ़्ट नियमों को हटाने के लिए खारिज करें पर क्लिक करें.

फ़ीड के नियमों के पेज पर, एट्रिब्यूट टेबल मौजूद होती है. इस टेबल से, नियमों में शामिल टारगेट एट्रिब्यूट के बारे में खास जानकारी मिलती है.

ध्यान दें: फ़ीड के नियमों की सुविधा कैस्केडिंग फ़ंक्शन के मुताबिक काम करती है. इसका मतलब है कि अगर आपने कई नियम बनाए हैं, तो उन्हें आपके तय क्रम के हिसाब से लागू किया जाएगा. जैसे, पहला नियम सबसे पहले चलेगा, उसके बाद दूसरा, फिर तीसरा. अलग-अलग तरह के नियमों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है.

डिफ़ॉल्ट नियम वह नियम है जिसे Google आपके फ़ीड में मौजूद हर एट्रिब्यूट को असाइन करता है. इसके लिए, वह आपके पूरक फ़ीड या प्राइमरी फ़ीड से वैल्यू लेता है. नियम को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, हो सकता है कि आपको एट्रिब्यूट तय करने का तरीका बदलना पड़े.

डेटा सोर्स जोड़ना

यह तय करने के लिए कि एट्रिब्यूट के लिए डेटा कहां से लिया जाना चाहिए, अपने डेटा स्रोतों को कॉन्फ़िगर करें. अपने डेटा को वापस पाने का तरीका साफ़ तौर पर बताने के लिए शर्तें और कार्रवाइयां ('इस पर सेट करें', 'अलग करें', और 'सबसे नया लें') इस्तेमाल करें. इन कार्रवाइयों की मदद से, मौजूदा डेटा सोर्स का इस्तेमाल करके या सोर्स से डेटा को अलग करके, टारगेट तय किया जा सकता है.

डेटा स्रोत से जुड़ी कार्रवाइयों का इस्तेमाल करना

"इस पर सेट करें" का इस्तेमाल करना
इस वैल्यू पर सेट करें विकल्प का इस्तेमाल करके, किसी टारगेट एट्रिब्यूट को इनबाउंड कॉलम और स्टैटिक वैल्यू के कॉम्बिनेशन से पॉप्युलेट किया जा सकता है. ये इनबाउंड कॉलम किसी भी प्राइमरी या पूरक फ़ीड से लिए जा सकते हैं. कॉम्बिनेशन का मतलब है कि टारगेट एट्रिब्यूट में एक से ज़्यादा चीज़ों का एक साथ इस्तेमाल करना. इसकी मदद से, आप अपने मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा को जोड़ सकते हैं. आप कुछ और वैल्यू इस्तेमाल करके, इस डेटा को बेहतर भी बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, किसी शीर्षक में ब्रैंड जोड़ना. "इस पर सेट करें" नियम का इस्तेमाल नीचे दिए गए तरीके से किया जा सकता है:
  • किसी Google एट्रिब्यूट के लिए इनबाउंड कॉलम नाम सेट करें
    • उदाहरण के लिए: खरीदारी के लिए उपलब्ध को: my_first_feed.stockstatus पर सेट करें
  • स्ट्रिंग की एक स्टैटिक वैल्यू की मदद से, किसी टारगेट एट्रिब्यूट को पॉप्युलेट करें
    • जैसे: स्थिति एट्रिब्यूट को “new" पर सेट करें
  • किसी टारगेट एट्रिब्यूट को इनबाउंड कॉलम, स्टैटिक वैल्यू या प्रोसेस की गई वैल्यू के किसी कॉम्बिनेशन से पॉप्युलेट करें. एक से ज़्यादा कॉलम या वैल्यू की मदद से स्ट्रिंग बनाने के लिए, स्ट्रिंग जोड़ने या कॉम्बिनेशन बनाने की सुविधा का इस्तेमाल करें.
    • उदाहरण: शीर्षक को इस पर सेट करें: my_first_feed.brand + " " +my_first_feed.title
ध्यान रखें: स्ट्रिंग जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इस वैल्यू पर सेट करें नियम सिर्फ़ तब काम करना बंद कर देता है, जब फ़ीड के सभी लिंक काम करना बंद कर देते हैं. जैसे:
  • शीर्षक को इस पर सेट करें: अगर फ़ीड के दोनों लिंक की समस्या को हल नहीं किया जा सकता, तो my_first_feed.brand + " " +my_first_feed.title काम नहीं करता.
  • शीर्षक को इस पर सेट करें: अगर सिर्फ़ my_first_feed.brand की समस्या हल नहीं हो सकती, तो my_first_feed.brand + " " + my_first_feed.title काम करेगा. इसके बजाय, यह शीर्षक my_first_feed.title पर सेट हो जाएगा
"एक से ज़्यादा पर सेट करें" का इस्तेमाल करें

इस एट्रिब्यूट में वैल्यू की कोई सूची असाइन करने के लिए, एक से ज़्यादा पर सेट करें का इस्तेमाल करें. इस सूची में, आपके फ़ीड की वैल्यू, प्रोसेस एट्रिब्यूट की वैल्यू या खुद की बनाई हुई वैल्यू हो सकती हैं.

ऐसा करने पर, दोहराया गया एक फ़ील्ड बनता है, ताकि आप एट्रिब्यूट में वैल्यू की सूची जोड़ सकें. इससे शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination] या शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट के लिए, एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन असाइन किए जा सकते हैं. इसके अलावा, शॉपिंग विज्ञापनों के लिए शामिल नहीं किए गए देश [shopping_ads_excluded_country] एट्रिब्यूट के लिए, एक से ज़्यादा देश भी असाइन किए जा सकते हैं. इसका मतलब है कि शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination] और शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] के मामले में, Shopping_ads, Display_ads

"निकालें" का इस्तेमाल करना
बेहतर विकल्प लागू करने के लिए, ऐरो के निशान पर क्लिक करें.
  • केस सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर): यहां डाले गए केस के साथ, शब्दों और वाक्यांशों का सही से मिलान करें.
  • सिर्फ़ सबसे पहले मेल खाने वाली वैल्यू को रखें: अगर निकाले जाने वाले एट्रिब्यूट की दो या इससे ज़्यादा वैल्यू मेल खाती हैं, तो आपकी सूची में मौजूद पहली वैल्यू ही निकाली जाएगी. जैसे, अगर किसी शीर्षक से “पीली”, “लाल”, और “नीली” निकालना है और शीर्षक “नीली धारी वाली पीली शर्ट” है, तो इसमें से सिर्फ़ “पीली” निकाल दिया जाएगा.
  • रेगुलर एक्सप्रेशन के तौर पर खोजें: खोज पैटर्न (या “रेगुलर एक्सप्रेशन ") का पालन करने वाले सभी मानों का मिलान करें. आपको टेक्स्ट फ़ील्ड में अपना रेगुलर एक्सप्रेशन डालना होगा. उदाहरण के लिए, किसी एट्रिब्यूट में से पहले छह अंकों को छोड़कर बाकी सब हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करें: ढूंढें: '^(.{6}).*$' replace: '\1'. 
  • सिर्फ़ पूरे शब्द: जैसा डाला गया है वैसे ही पूरे शब्दों का मिलान करें. उदाहरण के लिए, अगर “female” शब्द डाला गया है, तो उसमें मौजूद “male” शब्द को ढूंढने से रोकें.
"सबसे नया लें" का इस्तेमाल करें
दो या उससे ज़्यादा फ़ीड की हाल ही में अपडेट की गई वैल्यू को खोजने के लिए, नई वैल्यू काम में लें का इस्तेमाल करें. ऐसा सिर्फ़ कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता से जुड़े एट्रिब्यूट के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा, एट्रिब्यूट की जानकारी अपने-आप भरने के लिए भी 'नई वैल्यू काम में लें' का इस्तेमाल करें.
उदाहरण:
  • इनके सबसे नए एट्रिब्यूट को लें: my_first_feed.खरीदारी के लिए उपलब्ध और my_supplemental_feed.खरीदारी के लिए उपलब्ध
  • इनके सबसे नए एट्रिब्यूट को लें: my_first_feed.कीमत और my_supplemental_feed.कीमत
  • इनके सबसे नए एट्रिब्यूट को लें: my_first_feed.sale_price और my_supplemental_feed.sale_price
  • इनके सबसे नए एट्रिब्यूट लें: my_first_feed.sale_price_effective_date और my_supplemental_feed.sale_price_effecive_date

लेगसी ऑनलाइन इन्वेंट्री अपडेट से जुड़े फ़ीड 
पूरक फ़ीड के लागू होने से पहले, "ऑनलाइन इन्वेंट्री फ़ीड" की मदद से कारोबारी अपने मुख्य प्रॉडक्ट फ़ीड को दोबारा अपलोड किए बिना, कीमत और 'खरीदारी के लिए उपलब्धता' एट्रिब्यूट की वैल्यू अपडेट कर सकते थे. "ऑनलाइन इन्वेंट्री फ़ीड" अब काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि, पूरक फ़ीड, ऑनलाइन इन्वेंट्री फ़ीड की तरह ही काम करते हैं. आईडी [id], कीमत [price], और खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की मदद से पूरक फ़ीड बनाया जा सकता है. साथ ही, "सबसे नई वैल्यू इस्तेमाल करें" नियम की मदद से, नए पूरक फ़ीड को अपने प्राइमरी फ़ीड से लिंक किया जा सकता है.

बदलाव जोड़ना

बदलावों की मदद से, आप किसी एट्रिब्यूट से जुड़े अपने डेटा को बदलने के लिए ज़्यादा चरणों का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने डेटा को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए शर्तों और बदलाव करने से जुड़ी कार्रवाइयों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट की खास बातों से जुड़ी शर्तों को पूरा करने के लिए, आप अपने प्रॉडक्ट के शीर्षक के कुछ शब्दों को बदल सकते हैं या अपने डेटा को अपडेट कर सकते हैं.

बदलाव करने से जुड़ी कार्रवाइयों का इस्तेमाल करना

"आगे जोड़ना (प्रीपेंड)" का इस्तेमाल करें
किसी एट्रिब्यूट की वैल्यू की शुरुआत में शब्दों, वाक्यांशों या अन्य फ़ीड एट्रिब्यूट जोड़ने के लिए आगे जोड़ें का इस्तेमाल करें. यह विकल्प चुनकर, आप खोज के लिए शब्दों या अपने प्रॉडक्ट डेटा को बेहतर बना सकते हैं.
उदाहरण:
  • आप किसी ऐसे शीर्षक में ब्रैंड वैल्यू जोड़ सकते हैं, जिसमें कोई ब्रैंड वैल्यू नहीं है.

ध्यान रखें: 'आगे जोड़ें' की मदद से किए गए बदलाव सिर्फ़ तब काम करना बंद करते हैं, जब फ़ीड के सभी लिंक काम करना बंद कर देते हैं. उदाहरण के लिए:

  • अगर f1.रंग काम नहीं करता है, तो आगे जोड़े गए "रंग: " + f1.रंग काम नहीं करते.
  • अगर f1.रंग नाकाम हो जाता है, तो आगे जोड़े गए "रंग: " + f1.रंग + " " +"सामग्री: " + f1.सामग्री काम नहीं करते. जोड़ने का काम सिर्फ़ तब नहीं किया जा सकता, जब f1.color और f1.material की समस्या का कोई हल नहीं मिलता.
"जोड़ें (अपेंड करें)" का इस्तेमाल करें
किसी एट्रिब्यूट की वैल्यू के आखिर में शब्दों, वाक्यांशों या अन्य फ़ीड एट्रिब्यूट को जोड़ने के लिए, जोड़ें का इस्तेमाल करें. यह विकल्प चुनकर, आप खोज के लिए शब्दों या अपने प्रॉडक्ट डेटा को बेहतर बना सकते हैं.
उदाहरण:
  • आप किसी ऐसे शीर्षक में रंग वैल्यू जोड़ सकते हैं, जिसमें कोई रंग वैल्यू नहीं है.

ध्यान रखें: 'जोड़ें' की मदद से किए गए बदलाव सिर्फ़ तब काम करना बंद करते हैं, जब फ़ीड के सभी लिंक काम करना बंद कर देते हैं. उदाहरण के लिए:

  • "रंग: " और f1 जोड़ने (अपेंड करने) की कार्रवाई काम नहीं करती, अगर रंग काम नहीं करता है, तो f1रंग काम नहीं करते.
  • "रंग: " + f1.रंग + " " +"सामग्री: " + f1.सामग्री को जोड़ने (अपेंड करने) की कार्रवाई काम करती है, अगर f1.रंग काम नहीं करते. जोड़ने का काम सिर्फ़ तब नहीं किया जा सकता, जब f1.color और f1.material की समस्या का कोई हल नहीं मिलता.
"मानक" का इस्तेमाल करें
काम न करने वाली वैल्यू को खोजकर, उन्हें काम करने वाली वैल्यू से बदलने वाले और सीमित वैल्यू को स्वीकार करने वाले एट्रिब्यूट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, मानकों के मुताबिक बनाएं का इस्तेमाल करें.
जैसे:
  • स्थिति [condition] एट्रिब्यूट के लिए, सिर्फ़ “used”, “refurbished”, और “new” वैल्यू स्वीकार की जाती हैं. इसलिए, “vintage” के सभी इंस्टेंस को “used” से बदला जा सकता है.
बेहतर विकल्प लागू करने के लिए, ऐरो के निशान पर क्लिक करें.
  • केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर): यहां दिए गए केस के साथ, शब्दों और वाक्यांशों का सही से मिलान करें.
"दोहराया गया फ़ील्ड जोड़ें" का इस्तेमाल करना

जो एट्रिब्यूट एक से ज़्यादा वैल्यू स्वीकार करते हैं उनमें ज़्यादा डेटा जोड़ने के लिए, दोहराया गया फ़ील्ड जोड़ें का इस्तेमाल करें. जैसे, दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link], शामिल किए गए डेस्टिनेशन [included_destination], शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] वगैरह. दूसरे शब्दों में, उस दोहराए गए फ़ील्ड में दूसरी वैल्यू जोड़ें जिसमें पहले से ही पहली वैल्यू पॉप्युलेट हुई है. इसका इस्तेमाल कस्टम एट्रिब्यूट के लिए भी किया जा सकता है. (जिन एट्रिब्यूट की मौजूदा वैल्यू न दी गई हों उन्हें पॉप्युलेट करने के लिए, एक से ज़्यादा पर सेट करें का इस्तेमाल करें)

जैसे:

उस फ़ीड में Display_ads डेस्टिनेशन जोड़ें जिसमें डेस्टिनेशन के तौर पर, Shopping_ads पहले से ही मौजूद है.

"यूआरएल ऑप्टिमाइज़ करें" का इस्तेमाल करना

यूआरएल कॉम्पोनेंट में बदलाव करने या उन्हें हटाने के लिए, यूआरएल ऑप्टिमाइज़ करें का इस्तेमाल करें. इस ऑपरेटर को खास तौर पर यूआरएल में बदलाव करने के लिए बनाया गया है और इसमें पैरामीटर प्रबंधित करने के लिए सुरक्षा के उपाय हैं:

  • अगर आपके पास कोई पहले से मौजूद नया पैरामीटर है, तो उसे अपने-आप बदल दिया जाएगा.
  • अगर आप दूसरा पैरामीटर जोड़ते हैं, तो ? के बजाय अपने-आप & को जोड़ दिया जाएगा.

उदाहरण :

ads_redirect (विज्ञापन_रीडायरेक्ट) के लिए, पसंद के मुताबिक नया ट्रैकिंग पैरामीटर जोड़ें.

शुरुआती ads_redirect वैल्यू: https://www.myonlinestore.com/products/item1.html

  1. 740 पैरामीटर ‘utm_source’ को ‘google-products’ वैल्यू के साथ सेट करें

  2. पैरामीटर ‘utm_medium’ को ‘shopping’ वैल्यू के साथ सेट करें

Final ads_redirect value: https://www.myonlinestore.com/products/item1.html?utm_source=google-products&utm_medium=shopping

"ढूंढें और बदलें" का इस्तेमाल करें
अपने फ़ीड में शब्दों और वाक्यांशों को खोजने और उन्हें नए मानों के साथ बदलने के लिए ढूंढें और बदलें का इस्तेमाल करें. यह विकल्प चुनकर, आप खोज के लिए शब्दों या अपने प्रॉडक्ट डेटा को बेहतर बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप “pumps” को “pump heels" में बदलना चाहें. ढूंढें और बदलें कार्रवाइयां क्रम से की जाती हैं, एक साथ नहीं.
बेहतर विकल्प लागू करने के लिए, ऐरो के निशान पर क्लिक करें.
  • केस सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर): यहां डाले गए केस के साथ शब्दों और वाक्यांशों को सही तरह से मिलाएं.
  • सिर्फ़ पहला वाला मिलान बदलें: किसी एट्रिब्यूट में मौजूद शब्द के सिर्फ़ पहले इंस्टेंस का मिलान करें. जैसे, अगर ब्यौरे में “चांदी की पंखुड़ियों वाली चांदी की बाली” लिखा हो, तो “चांदी” का सिर्फ़ पहला इंस्टेंस बदला जाएगा.
  • रेगुलर एक्सप्रेशन के तौर पर खोजें: खोज का पैटर्न या “रेगुलर एक्सप्रेशन” के मुताबिक काम करने वाली सभी वैल्यू का मिलान करें. आपको टेक्स्ट फ़ील्ड में अपना रेगुलर एक्सप्रेशन डालना होगा. जैसे, किसी एट्रिब्यूट के पहले छह अंकों को छोड़कर बाकी सब हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करें: find: '^(.{6}).*$' replace: '\1'.
  • सिर्फ़ पूरे शब्द: जैसा डाला गया है वैसे ही पूरे शब्दों का मिलान करें. उदाहरण के लिए, अगर “female” शब्द डाला गया है, तो उसमें मौजूद “male” शब्द को ढूंढने से रोकें.
"हिसाब लगाएं" का इस्तेमाल करें
संख्या वाली अपनी वैल्यू जोड़ने, घटाने, गुणा करने या भाग देने के लिए, हिसाब लगाएं का इस्तेमाल करें.
जैसे:
"बांटें और चुनें" का इस्तेमाल करना

बांटें और चुनें विकल्प की मदद से, किसी सूची के एक या इससे ज़्यादा एलिमेंट चुने जा सकते हैं. इन्हें कॉमा लगाकर अलग की गई सूची, ऐरो लगाकर अलग की गई सूची या किसी दूसरी तरह की सूची से चुना जा सकता है. इस टेक्स्ट का इस्तेमाल, किसी एट्रिब्यूट की वैल्यू को पॉप्युलेट करने के लिए किया जा सकता है. जैसे, अगर आपके प्रॉडक्ट, प्रॉडक्ट टाइप product_type की वैल्यू की कैटगरी Apparel & Accessories > Clothing > Uniforms > White Coat के हिसाब से बांटे गए हैं, तो प्रॉडक्ट टाइप [product_type] को किसी कस्टम एट्रिब्यूट में असाइन किया जा सकता है. साथ ही, सिर्फ़ "सफ़ेद कोट" रखने के लिए बांटें और चुनें का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद, अपने फ़ीड में अन्य एट्रिब्यूट जोड़ने (अपेंड करने) या आगे जोड़ने (प्रीपेंड करने) के लिए, इस वैल्यू का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, शीर्षक [title] एट्रिब्यूट.

बांटें: इससे पता चलता है कि आपको किस तरह के नोड या सिंबल से अपनी सूची को अलग करना है. जैसे, ">" "," या ";".

चुनें: चुनें कि आप कौनसे एलिमेंट या नोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं. आप "पहला" या "आखिरी" जैसी वैल्यू चुन सकते हैं या आप वैल्यू की रेंज चुन सकते हैं, जैसे कि "1-आखिर से दूसरा" या "2-5".

मिलाएं: अगर आपने एक से ज़्यादा नोड चुने हैं, तो अपनी पसंद के सेपरेटर का इस्तेमाल करके उन्हें किसी एक वैल्यू में एक साथ जोड़ने के लिए, मिलाएं का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: चुनें और/या मिलाएं के साथ बांटें का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपने बांटी गई वैल्यू को इस तरह से नहीं मिलाया है, तो हो सकता है कि कोई दोहराया गया एट्रिब्यूट बन जाए. जैसे: a > b > c ">" से अलग हो रहे हैं, तो दो-तीन को चुना जा सकता है. अगर "+" से जोड़ा जाता है, तो आपको एक सिंगल वैल्यू 'b + c' मिलेगी. अगर वैल्यू नहीं जोड़ी जाती हैं, तो आपको दोहराया गया एट्रिब्यूट मिलेगा, जिसमें दो वैल्यू 'b' और 'c' होंगी.

जैसे:

प्रॉडक्ट टाइप [product_type] स्ट्रिंग Apparel & Accessories > Clothing > Uniforms > White Coats को बांटकर और आखिरी नोड को चुनकर एक कस्टम एट्रिब्यूट बनाएं, ताकि उसे शीर्षक [title] एट्रिब्यूट के बाद जोड़ा जा सके.

  1. "आखिरी नोड प्रॉडक्ट टाइप" नाम वाला कस्टम एट्रिब्यूट बनाएं
  2. कस्टम एट्रिब्यूट को "my_first_feed (मेरा_पहला_फ़ीड).product_type (प्रॉडक्ट_टाइप)" पर सेट करें
  3. बांटना: ">" से बांटे जाने वाले. यह स्ट्रिंग को चार नोड में बांटता है: पोशाक और एक्सेसरीज़, कपड़े, यूनिफ़ॉर्म, सफ़ेद कोट.
  4. चुनें: "आखिरी" चुनें. यह स्ट्रिंग में सबसे आखिरी नोड को चुनता है, "सफ़ेद कोट".
  5. ड्राफ़्ट के रूप में सेव करें.
  6. शीर्षक एट्रिब्यूट के लिए एक नया नियम बनाएं. उदाहरण के लिए, शीर्षक में नया एट्रिब्यूट जोड़ने (अपेंड करने) के लिए: "my_first_feed.title" + " " + "आखिरी नोड प्रॉडक्ट प्रकार"

ध्यान दें: इस मामले में, स्ट्रिंग से सिर्फ़ एक नोड चुना जा रहा है. इसलिए, मिलाएं का इस्तेमाल नहीं हो सकता. दो नोड इस्तेमाल करने के लिए, "," की मदद से मिलाएं का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे: यूनिफ़ॉर्म, सफ़ेद कोट.

"हटाएं" का इस्तेमाल करना

हटाएं विकल्प की मदद से, किसी भी एट्रिब्यूट की वैल्यू हटाई जा सकती है. जैसे, फ़ीड फ़ाइल से "n/a" जैसे टेक्स्ट को हटाया जा सकता है.

जैसे:

  • ब्रैंड [brand] एट्रिब्यूट की मौजूदा वैल्यू "n/a" होने पर, हटाएं को चुनें

    ध्यान दें: जब किसी प्रॉडक्ट के लिए हटाएं का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस प्रॉडक्ट पर दूसरे नियम काम नहीं करते. अगर कोई एट्रिब्यूट, प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन से जुड़ी शर्तों के मुताबिक होना ज़रूरी है, तो उसकी वैल्यू खाली छोड़ने पर, आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार किए जा सकते हैं.

अपने नियम में होने वाले बदलावों का झलक देखें

जब डेटा सोर्स और बदलाव से जुड़ी कार्रवाइयों का इस्तेमाल करके नियम बदले जाते हैं, तो स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं कोने में ड्राफ़्ट वैल्यू की झलक देखी जा सकती है.

यह देखने के लिए कि कुछ सामान पर इन बदलावों का क्या असर होगा, कैटलॉग में सामान का आईडी ढूंढने के लिए चीज़ें बड़ी करके देखने का ग्लास/ मैग्नीफ़ाइंग ग्लास पर क्लिक करें. आप अपने सभी प्रॉडक्ट पर एक नज़र डालने के लिए ऐरो पर क्लिक कर सकते हैं.

ध्यान दें: अगर मैग्नीफ़ाइंग ग्लास या ऐरो बटन पर क्लिक नहीं हो रहा है, तो डेटा सोर्स या बदलाव से जुड़े नियमों को छोटा करके देखें.

अगर आप एक ही एट्रिब्यूट पर कई नियम बनाते हैं, तो आप देख सकते हैं कि हर एक नियम आखिरी वैल्यू पर कैसा असर डालता है. बदलाव पूरा कर लेने के बाद, इंटरमीडिएट वैल्यू उस नियम के आगे दिखेगी जिसे आपने बदला है.

ध्यान रखें:
  • अगर एक ही नियम का इस्तेमाल करके कई बदलाव किए जाते हैं, तो इंटरमीडिएट वैल्यू एक साथ सभी बदलावों के लिए होगी.
  • अगर कोई नियम उस सामान पर लागू नहीं होता जिसे आप देख रहे हैं, तो इंटरमीडिएट वैल्यू नहीं दिखेगी.

आपके नियम लागू होने पर, एक्टिव वैल्यू और ड्राफ़्ट वैल्यू कैसी दिखेंगी, यह जानने के लिए झलक दिखाने वाले बॉक्स पर माउस घुमाएं.

शर्तें इस्तेमाल करना

आपके फ़ीड में मौजूद सामान को फ़िल्टर करने के लिए, किसी भी कार्रवाई के सामने वे शर्तें जोड़ी जा सकती हैं जो आपकी चुनी गई कुछ खास शर्तों को पूरा करती हों. जैसे, किसी ब्रैंड के सभी सामान पर शीर्षक लागू करने के लिए, “ब्रैंड”, “इसके बराबर”, और “Google” को शर्त के तौर पर सेट किया जा सकता है. अगर आपने फ़ीड में कोई एट्रिब्यूट चुना है, तो यह शर्त चुनी गई वैल्यू में से मौजूदा वैल्यू को फ़िल्टर कर देगी. जैसे, अगर आपने जोड़ें को चुना है:

  1. पहले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में से, कोई फ़ीड एट्रिब्यूट चुनें या इससे तुलना करने के लिए प्रोसेस किया गया एट्रिब्यूट चुनें. फ़ीड एट्रिब्यूट किसी खास फ़ीड के खास एट्रिब्यूट होते हैं. किसी फ़ीड के चुने जाने पर, एट्रिब्यूट के लिए कोई नाम बताया जा सकता है और कोई फ़ीड वैल्यू चुनी जा सकती है. प्रोसेस किया गया एट्रिब्यूट, एट्रिब्यूट की आखिरी वैल्यू होती है. इसमें, लागू किए गए फ़ीड के नियमों के बदलाव शामिल होते हैं.
  2. दूसरे ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, शर्त के लिए इस्तेमाल होने वाली वैल्यू चुनें. जैसे, “इसमें शामिल है” या “इसके बराबर नहीं है”.
  3. इसके बाद, वह वैल्यू डालें जिसकी शर्त से तुलना करनी है. यह आपके फ़ीड की स्थिर वैल्यू या प्रोसेस किए गए एट्रिब्यूट की वैल्यू हो सकती है.

पहली शर्त के साथ दूसरी शर्त जोड़ने और उसे डालने के लिए, और चुनें. ऐसा कुछ भी हो सकता है, बस यह पहली शर्त का उल्टा नहीं होना चाहिए. अगर दोनों शर्तें मान्य हैं, तो कार्रवाई लागू हो जाएगी. उदाहरण के लिए, यह नियम उन शर्ट पर लागू किए जा सकते हैं जो लाल रंग और छोटे साइज़ की हैं.

आपके पास ऐसे नियम भी हो सकते हैं जो दोनों शर्तों पर अलग-अलग काम करें. ऐसा करने के लिए, या चुनें और कोई दूसरी शर्त डालें. इससे नियम या तो पहली शर्त पर काम करेगा या दूसरी शर्त पर. अगर डाली गई शर्तों में से कोई एक मान्य है, तो कार्रवाई लागू हो जाएगी. उदाहरण के लिए, लाल या नीली शर्ट पर नियम लागू किए जा सकते हैं.

ध्यान रखें

  • कीमत डालते समय सिर्फ़ संख्या डालें, मुद्रा नहीं.
  • “इसके बराबर” का इस्तेमाल करते समय, पक्का करें कि आपकी डाली गई वैल्यू आपके फ़ीड की वैल्यू से पूरी तरह मेल खाती है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि 13.00 का मतलब 13, $13.00 वगैरह न हो.
  • वैल्यू केस-सेंसिटिव होती हैं.

अगर आपकी शर्तें पूरी होती हैं, तो सिर्फ़ “इस पर सेट करें” और “नया लें” जैसी कार्रवाइयां लागू होंगी.

फ़ीड के नियम सेव करना

अपने नियमों को सेव करने के लिए और उन्हें अपनी फ़ीड पर लागू करने के लिए, बदलावों को लागू करें बटन पर क्लिक करें. बदलाव लागू होने के बाद, आपको अपने फ़ीड को फिर से प्रोसेस करना होगा. नए नियम, आपके प्रॉडक्ट डेटा के नए अपलोड में दिखेंगे. वे हर अपलोड पर तब तक लागू होंगे, जब तक आप नियमों में फिर से बदलाव नहीं करते.

मौजूदा नियम में बदलाव करने के लिए, "नियम" कॉलम में नियम वाले ग्रे बॉक्स पर क्लिक करें. नियम में होने वाले किसी भी बदलाव को लागू करें और फिर अपने बदलावों को सेव करने के लिए बदलावों को लागू करें पर क्लिक करें. बदलावों को लागू करने के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करें.

संबंधित लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10694599781422196617
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false