वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं की लिस्टिंग बनाने के सबसे सही तरीके

वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं की कीमतें और उनके अनुबंध के मॉडल, अक्सर ऐसे अन्य प्रॉडक्ट की तुलना में ज़्यादा मुश्किल होते हैं, जिन्हें अपने शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में शामिल किया जा सकता है. इस लेख में, मोबाइल फ़ोन या टैबलेट जैसे वायरलेस डिवाइसों (अनुबंध के साथ या उसके बिना) या प्रीपेड सिम कार्ड के लिए, प्रॉडक्ट डेटा और लैंडिंग पेजों को सबमिट करने का तरीका बताया गया है.

ध्यान दें: किस्त [installment] या सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट वाले प्रॉडक्ट, दूसरे देशों में नहीं बेचे जा सकते. ये प्रॉडक्ट, सिर्फ़ एक टारगेट किए गए देश में बेचे जा सकते हैं.

Nexus फ़ोन के विज्ञापन की तस्वीर जिसमें उसकी रेटिंग, उसके बारे में जानकारी, खरीदने का बटन, और उसकी दूसरी तस्वीरों का कैरोसेल दिया गया है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


फ़ायदे

  • सही खरीदारों तक पहुंचें. आपके प्रॉडक्ट डेटा और लैंडिंग पेजों पर मौजूद जानकारी से, Google को यह पता चलता है कि आपकी ओर से क्या बेचा जा रहा है. इसके बाद, खरीदार जिस तरह के प्रॉडक्ट ढूंढ रहे हैं उनके हिसाब से, Google उन्हें आपके विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग दिखाता है.
  • प्रॉडक्ट को अस्वीकार होने से बचाएं. गलत या अलग-अलग प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने से, प्रॉडक्ट को अस्वीकार किया जा सकता है या खाते पर पाबंदी लगाई जा सकती है. इसलिए, अपना प्रॉडक्ट डेटा हमेशा अप-टू-डेट रखें.

अपने वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए सटीक प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करना

मानक शर्तें पूरी करना

वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाएं खोजते समय, लोग प्रॉडक्ट की खास जानकारी ढूंढते हैं. सभी ज़रूरी प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि लोगों को उनकी ज़रूरत की सारी जानकारी मिल जाए. प्रॉडक्ट के हर वैरिएंट (उदाहरण के लिए, रंग [color] और साइज़ [size] एट्रिब्यूट की अलग-अलग वैल्यू) को भी, प्रॉडक्ट डेटा में एक अलग प्रॉडक्ट के तौर पर सबमिट किया जाना चाहिए. प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़िक्स्ड प्राइस पर बिकने वाले मोबाइल फ़ोन, टैबलेट या प्रीपेड सिम कार्ड

मोबाइल फ़ोन, टैबलेट या प्रीपेड सिम कार्ड किसी भी देश में तब दिखाए जा सकते हैं, जब उन्हें खरीदने के लिए पूरी कीमत पहले ही दी जाए. इन प्रॉडक्ट को, विकल्प के तौर पर हर महीने दी जाने वाली कुछ किस्तों या वायरलेस सदस्यता की योजना के साथ नहीं जोड़ा जा सकता. पूरी कीमत की जानकारी देने के लिए, कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी वैल्यू "0" नहीं होनी चाहिए.

सदस्यता की योजना और/या किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ मिलने वाले मोबाइल फ़ोन या टैबलेट

कुछ खास तरह के प्रॉडक्ट को लिस्टिंग में जोड़ने की ज़रूरी शर्तें, अलग-अलग देशों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. किस्त [installment] और सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट देखें. इनसे यह पता चलेगा कि टारगेट किए गए देश में आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन, किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा या सदस्यता की योजना के साथ दिखाए जा सकते हैं या नहीं.

अमेरिका

आपके चाहें, तो अपने खरीदारों को मोबाइल फ़ोन या टैबलेट खरीदने के लिए, अप-फ़्रंट पेमेंट करने या हर महीने किस्तों में पैसे चुकाने का विकल्प उपलब्ध कराएं. इसके लिए, आपको डाउन पेमेंट एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना होगा.

  • कीमत बताना ज़रूरी है. इससे पता चलता है कि आपके प्रॉडक्ट का कुल अप-फ़्रंट पेमेंट कितना है.
  • किस्तों में पैसे चुकाने का विकल्प देना ज़रूरी नहीं है. इसकी मदद से, आपके प्रॉडक्ट के लिए महीने के हिसाब से पैसे चुकाए जा सकते हैं. इसमें डाउन पेमेंट भी शामिल होता है, जो 0 भी हो सकता है.
ध्यान दें:
  • सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट, अमेरिका में उपलब्ध नहीं है.
  • सिर्फ़ अमेरिका के लिए, वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए सदस्यता की अतिरिक्त योजनाओं से जुड़े किसी भी तरह के शुल्क (जैसे, ऐक्टिवेशन शुल्क) को कीमत [price], किस्त [installment] या शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट की वैल्यू में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. इसमें कोई सरकारी शुल्क भी शामिल नहीं किया जाना चाहिए. कारोबारी या कंपनी के तौर पर, डिवाइस की शिपिंग या डिलीवरी के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क को शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट की वैल्यू में ही शामिल किया जाना चाहिए.

कीमत

खरीदारों को डिवाइस खरीदने के लिए कितना अप-फ़्रंट पेमेंट करना होगा, इस बारे में जानकारी देने के लिए, कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

किस्त

किस्त [installment] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह जानकारी दें कि प्रॉडक्ट की कीमत को एक तय समय में किस्तों में कैसे चुकाया जा सकता है. वायरलेस प्रॉडक्ट को आम तौर पर, किस्तों में पैसे चुकाने के मॉडल के साथ बेचा जाता है. इससे खरीदार आसानी से महंगा डिवाइस खरीद पाते हैं.

किस्त [installment] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर सबमिट की गई रकम, एक महीने में चुकाई जाने वाली कीमत होती है. यह सभी महीनों में चुकाई जाने वाली किस्तों की कुल कीमत नहीं होती. शुरुआत में किए जाने वाले अप-फ़्रंट पेमेंट (इसे डाउन पेमेंट भी कहा जाता है) को किस्त [installment] एट्रिब्यूट की वैल्यू में भी शामिल किया जा सकता है. हर महीने की किस्त में, टेलीकॉम सेवाओं के लिए चुकाए गए पैसे शामिल नहीं होते हैं.

ध्यान दें: किस्त [installment] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सिर्फ़ मोबाइल डिवाइसों के लिए किया जा सकता है. जैसे, फ़ोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच या टैबलेट.

टाइटल

टाइटल [title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह जानकारी दें कि किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ प्रॉडक्ट को बेचा जा रहा है. उदाहरण के लिए, 12 महीने की किस्तों के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाला वेरी सिल्वर Google Pixel 5.

उदाहरण

  • सदस्यता की योजना के बिना, फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन

सदस्यता की योजना के बिना और फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन सबमिट करते समय, दूसरे प्रॉडक्ट टाइप के लिए अपनाया जाने वाला तरीका ही अपनाएं. सबमिट की गई कीमत, सिर्फ़ मोबाइल डिवाइस का फ़िक्स्ड प्राइस होना चाहिए. यह कीमत "0" से ज़्यादा होनी चाहिए. वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए सदस्यता की ऐसी अतिरिक्त योजना से जुड़ा कोई भी शुल्क सीधे तौर पर शामिल न करें जो किसी व्यक्ति को खरीदनी चाहिए.

वेरी सिल्वर, 32 जीबी, और 64,900 रुपये की कीमत वाले नए Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] _pixel_phone_silver_32gb
टाइटल [title] वेरी सिल्वर और 32 जीबी वाला Google Pixel 5”
लिंक [link] https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb
इमेज का लिंक [image_link] https://store.google.com/product/pixel_phone/silver.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 64,900 रुपये
किस्त [installment] (खाली छोड़ें)
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049157
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

 

  • सेवा के अनुबंध के बिना, किस्तों में बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन

मोबाइल डिवाइसों के लिए, हर महीने किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा दिखाई जा सकती है. टाइटल एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, साफ़ तौर पर बताएं कि आपका वायरलेस प्रॉडक्ट, एक तय समय तक किस्तों में पैसे चुकाने की योजना के तहत बेचा जाता है.

आपको किस्त [installment] एट्रिब्यूट के सब-एट्रिब्यूट, डाउन पेमेंट [downpayment] की वैल्यू के तौर पर मोबाइल डिवाइस के लिए डाउन पेमेंट की कीमत सबमिट करनी होगी. यह कीमत कम से कम "0" रुपये हो सकती है. आपको अपने प्रॉडक्ट के लिए कीमत [price] एट्रिब्यूट के ज़रिए, अप-फ़्रंट पेमेंट करने (शुरुआत में चुकाई जाने वाली पूरी कीमत) का विकल्प भी देना होगा. किस्त [installment] या कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू में, वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए सदस्यता की ऐसी अतिरिक्त योजना से जुड़ा कोई भी शुल्क सीधे तौर पर शामिल न करें जो किसी व्यक्ति को खरीदनी चाहिए.

ध्यान रखें कि किस्त [installment] एट्रिब्यूट सिर्फ़ मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच या टैबलेट जैसे वायरलेस डिवाइसों के लिए उपलब्ध है.

वेरी सिल्वर, 32 जीबी वाले नए Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा. यह चेकआउट के दौरान कुल 70,000 रुपये या 12 महीनों तक हर महीने 6,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ किस्तों में पैसे चुकाने के विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसके लिए, आपको डाउनपेमेंट नहीं करना होगा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] _pixel_phone_silver_32gb_12month_installments
टाइटल [title] कुल 12 महीने की किस्तों के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाला वेरी सिल्वर Google Pixel 5”
लिंक [link] https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb
इमेज का लिंक [image_link] https://store.google.com/product/pixel_phone/silver.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 70,000.00 रुपये
किस्त [installment] 12:6,000 रुपये: 0 रुपये
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049157
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

 

  • प्रीपेड सिम कार्ड

सेवा के अनुबंध के बिना और फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन की तरह ही, प्रीपेड सिम कार्ड के लिए प्रॉडक्ट डेटा को प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन की मानक शर्तें पूरी करनी होंगी.

XYZ Carrier की नई, सेवा के अनुबंध के बिना उपलब्ध, प्रीपेड 3-इन-1 सिम किट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] prepaid_3in1_sim_kit
टाइटल [title] XYZ Carrier की प्रीपेड 3-इन-1 सिम किट
लिंक [link] https://www.xyzcarrier.com/product/prepaid_3in1_sim_kit.html
इमेज का लिंक [image_link] http://www.xyzcarrier.com/simcard.jpg
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 2,000 रुपये
किस्त [installment] (खाली छोड़ें)
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phone Accessories > Mobile Phone Pre-Paid Cards & SIM Cards
ब्रैंड [brand] XYZ Carrier
GTIN [gtin] XYZ-12345
एमपीएन [mpn] 123456789012
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

लैटिन अमेरिका (अर्जेंटीना, ब्राज़ील, कोलंबिया, चिली, मेक्सिको, पेरू)

वायरलेस डिवाइस खरीदने के लिए, खरीदार को पूरा अप-फ़्रंट पेमेंट या हर महीने किस्तों में पैसे चुकाने का विकल्प दिया जा सकता है.

  • कीमत बताना ज़रूरी है. इससे उस कुल कीमत का पता चलता है जो खरीदार से कुल अप-फ़्रंट पेमेंट लेने पर चुकाई जाती है. यह कीमत "0" से ज़्यादा होनी चाहिए.
  • किस्तों में पैसे चुकाने का विकल्प देना ज़रूरी नहीं है. इसकी मदद से, आपके प्रॉडक्ट के लिए महीने के हिसाब से पैसे चुकाए जा सकते हैं. डाउन पेमेंट की सुविधा, लैटिन अमेरिका में उपलब्ध नहीं है. इसलिए, किस्त [installment] एट्रिब्यूट के सब-एट्रिब्यूट, डाउन पेमेंट [downpayment] एट्रिब्यूट की वैल्यू न दें या "0" की वैल्यू दें.
ध्यान दें: इन देशों में, सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट उपलब्ध नहीं है. हम वायरलेस डिवाइसों को, वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए सदस्यता की किसी योजना के साथ नहीं बेचते हैं.

कीमत

कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, डिवाइस की पूरी अप-फ़्रंट कीमत डालें.

किस्त

किस्त [installment] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, डिवाइस की कीमत को महीने की किस्तों में बांटकर कीमत की जानकारी दें. डाउन पेमेंट की रकम को किस्त [installment] एट्रिब्यूट की वैल्यू में भी शामिल किया जा सकता है. "0" की वैल्यू न दें या किस्त [installment] एट्रिब्यूट के सब-एट्रिब्यूट, डाउन पेमेंट [downpayment] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट न करें.

उदाहरण

  • सदस्यता की योजना के बिना, फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन

सदस्यता की योजना के बिना और फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन सबमिट करते समय, दूसरे प्रॉडक्ट टाइप के लिए अपनाया जाने वाला तरीका ही अपनाएं. सबमिट की गई कीमत, सिर्फ़ मोबाइल डिवाइस का फ़िक्स्ड प्राइस होना चाहिए. यह कीमत "0" से ज़्यादा होनी चाहिए.

वेरी सिल्वर, 32 जीबी, और 64,900 रुपये की कीमत वाले नए Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] _pixel_phone_silver_32gb
टाइटल [title] वेरी सिल्वर और 32 जीबी वाला Google Pixel 5”
लिंक [link] https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb
इमेज का लिंक [image_link] https://store.google.com/product/pixel_phone/silver.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 64,900 रुपये
किस्त [installment] (खाली छोड़ें)
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049157
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

 

  • सदस्यता की योजना के बिना, किस्तों में बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन

हर महीने किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ बेचे जाने वाले मोबाइल डिवाइसों के लिए विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. हालांकि, उनके साथ सेवा का कोई अनुबंध शामिल नहीं किया जा सकता.

ब्राज़ील, मेक्सिको, और लैटिन अमेरिका के दूसरे देशों के लिए, आपको कीमत [price] एट्रिब्यूट में मोबाइल डिवाइस की कुल कीमत सबमिट करनी चाहिए. यह कीमत 0 रुपये से ज़्यादा होनी चाहिए. किस्त [installment] एट्रिब्यूट में, महीने की किस्तों की संख्या और हर महीने चुकाई जाने वाली कीमत की जानकारी दी जा सकती है.

ध्यान रखें कि किस्त [installment] एट्रिब्यूट सिर्फ़ वायरलेस डिवाइस के लिए नहीं, बल्कि सभी प्रॉडक्ट (सिर्फ़ लैटिन अमेरिका) के लिए उपलब्ध है.

बिना किसी डाउन पेमेंट और हर महीने 6,000 रुपये की कुल 12 किस्तों के साथ बेचे जाने वाले, 32 जीबी के नए वेरी सिल्वर Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] _pixel_phone_silver_32gb_12month_installments
टाइटल [title] वेरी सिल्वर और 32 जीबी वाला Google Pixel 5”
लिंक [link] https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb
इमेज का लिंक [image_link] https://store.google.com/product/pixel_phone/silver.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 70,000 रुपये
किस्त [installment] 12:6,000 रुपये
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049157
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

 

  • प्रीपेड सिम कार्ड

सेवा के अनुबंध के बिना और फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन की तरह ही, प्रीपेड सिम कार्ड के लिए प्रॉडक्ट डेटा को प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन की मानक शर्तें पूरी करनी होंगी.

XYZ Carrier की नई, सेवा के अनुबंध के बिना उपलब्ध, प्रीपेड 3-इन-1 सिम किट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] prepaid_3in1_sim_kit
टाइटल [title] XYZ Carrier की प्रीपेड 3-इन-1 सिम किट
लिंक [link] https://www.xyzcarrier.com/product/prepaid_3in1_sim_kit.html
इमेज का लिंक [image_link] http://www.xyzcarrier.com/simcard.jpg
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 2,000 रुपये
किस्त [installment] (खाली छोड़ें)
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phone Accessories > Mobile Phone Pre-Paid Cards & SIM Cards
ब्रैंड [brand] XYZ Carrier
GTIN [gtin] XYZ-12345
एमपीएन [mpn] 123456789012
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

ऑस्ट्रेलिया

अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट को बेचने के लिए, खरीदार को डिवाइस खरीदते समय एक बार में पैसे चुकाने का विकल्प दिया जा सकता है. इसके अलावा, अप-फ़्रंट डाउन पेमेंट देने और बकाया रकम को हर महीने किस्त के तौर पर चुकाने और/या वायरलेस सेवा के अनुबंध की रकम चुकाने का विकल्प भी दिया जा सकता है:

  • कीमत बताना ज़रूरी है. इससे उस कम से कम कुल कीमत ("संख्या में कम से कम कुल कीमत") का पता चलता है जो ग्राहक को चुकानी होगी. इसमें डिवाइस की कुल कीमत, ऐक्टिवेशन शुल्क, किस्तों में चुकाए जाने वाले पेमेंट, और वायरलेस सेवा प्लान के पेमेंट भी शामिल हैं.
  • यह कीमत, प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर दिखाई गई कीमत से मेल खानी चाहिए.
  • अगर आप लैंडिंग पेज पर schema.org का स्ट्रक्चर्ड डेटा इस्तेमाल करते हैं, तो ग्राहक को कम से कम कुल कीमत भी ज़रूर बताई जानी चाहिए. इसके लिए, price और priceCurrency प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करें.

कीमत

कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, खरीदार को डिवाइस की कम से कम कुल कीमत बताएं. इसमें दूसरे ऐक्टिवेशन शुल्क और किस्त या वायरलेस सेवा प्लान के पेमेंट भी शामिल करें.

किस्त और सदस्यता शुल्क

किस्त या वायरलेस सेवा प्लान के पेमेंट से जुड़ी जानकारी सबमिट करने के लिए, किस्त [installment] या सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट न जोड़ें.

शीर्षक

टाइटल [title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह जानकारी दें कि पूरे अप-फ़्रंट पेमेंट या किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ और/या सदस्यता की योजना के साथ प्रॉडक्ट को बेचा जा रहा है. उदाहरण के लिए, अनुबंध और 12 महीने की किस्तों के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाला वेरी सिल्वर Google Pixel 5.

उदाहरण

  • सदस्यता की योजना के साथ, फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन

सदस्यता की योजना के साथ और फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन सबमिट करते समय, दूसरे प्रॉडक्ट टाइप के लिए अपनाया जाने वाला तरीका ही अपनाएं. किस्त [installment] या सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें. दोनों को खाली छोड़ दें. किस्तों और वायरलेस सेवा प्लान की जानकारी, शीर्षक [title] एट्रिब्यूट में शामिल करें.

12 महीने के अनुबंध और किस्तों के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाले नए Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] pixel_phone_silver_32gb_contract_and_installments
टाइटल [title] वेरी सिल्वर और 32 जीबी वाला Google Pixel 5” (12 महीने के अनुबंध और 12 किस्तों के साथ)
लिंक [link] https://placeholder_website.au/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb_12month_contract_newsim&contract=yes
इमेज का लिंक [image_link] https://placeholder_website.au/product/pixel_phone/silver.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 1,25,000 रुपये (12 महीने की किस्तों की सुविधा और 12 महीने की सदस्यता का शुल्क)
किस्त [installment] (खाली छोड़ें)
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049157
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B

 

  • सदस्यता की योजना के बिना, फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन

सदस्यता की योजना के बिना और फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन सबमिट करते समय, दूसरे प्रॉडक्ट टाइप के लिए अपनाया जाने वाला तरीका ही अपनाएं. किस्त [installment] या सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें. दोनों को खाली छोड़ दें.

ब्लैक, 32 जीबी, और 79,900 रुपये की कीमत वाले नए Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] pixel_phone_silver_32gb
टाइटल [title] 32 जीबी का ब्लैक Google Pixel 5”
लिंक [link] https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_blackr_32gb
इमेज का लिंक [image_link] https://store.google.com/product/pixel_phone/black.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 79,900 रुपये
किस्त [installment] (खाली छोड़ें)
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049158
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B
स्थिति [condition] new
रंग [color] काला

 

  • प्रीपेड सिम कार्ड

सेवा के अनुबंध के बिना और फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन की तरह ही, प्रीपेड सिम कार्ड के लिए प्रॉडक्ट डेटा को प्रॉडक्ट डेटा की खास बातों की मानक शर्तें पूरी करनी होंगी.

XYZ Carrier की नई, सेवा के अनुबंध के बिना उपलब्ध, प्रीपेड 3-इन-1 सिम किट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] prepaid_3in1_sim_kit
टाइटल [title] XYZ Carrier की प्रीपेड 3-इन-1 सिम किट
लिंक [link] https://www.xyzcarrier.com/product/prepaid_3in1_sim_kit.html
इमेज का लिंक [image_link] http://www.xyzcarrier.com/simcard.jpg
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 2,000 रुपये
किस्त [installment] (खाली छोड़ें)
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phone Accessories > Mobile Phone Prepaid Cards & SIM Cards
ब्रैंड [brand] XYZ Carrier
GTIN [gtin] XYZ-123456
एमपीएन [mpn] 123456789017
स्थिति [condition] new

ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, चेकिया, डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हॉन्ग कॉन्ग, हंगरी, भारत, आयरलैंड, इज़राइल, इटली, जापान, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्लोवाकिया, दक्षिण अफ़्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम

वायरलेस डिवाइस खरीदने के लिए खरीदार को, अप-फ़्रंट पेमेंट करके बाकी पैसे हर महीने किस्तों में चुकाने और/या वायरलेस सदस्यता की योजना लेने का विकल्प दिया जा सकता है.

  • कीमत बताना ज़रूरी है. इससे पता चलता है कि सेवा शुल्क और ऐक्टिवेशन शुल्क मिलाकर, लैंडिंग पेज पर दिखने वाले आपके प्रॉडक्ट का पूरा अप-फ़्रंट पेमेंट कितना है.
  • किस्तों में पैसे चुकाने का विकल्प देना ज़रूरी नहीं है. इसकी मदद से, आपके डिवाइस के लिए महीनों के हिसाब से किस्तों में पैसे चुकाने और डाउन पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा. लैंडिंग पेज पर दिखने वाले डाउन पेमेंट में सेवा शुल्क और ऐक्टिवेशन शुल्क भी शामिल होगा.
  • सदस्यता शुल्क की जानकारी देना ज़रूरी नहीं है. इससे वायरलेस सदस्यता की योजना के लिए, हर महीने दिए जाने वाले शुल्क की जानकारी मिलती है.
  • किस्त, सदस्यता शुल्क या फिर इन दोनों की जानकारी दी जा सकती है.

सदस्यता शुल्क

सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह जानकारी दें कि एक तय समय में, वायरलेस प्रॉडक्ट के ऑफ़र के साथ शामिल की गई टेलिकॉम सेवाओं के लिए किस्तों में पैसे किस तरह चुकाए जा सकते हैं. आम तौर पर, 6, 12 या 24 महीने की किस्तों में पैसे चुकाए जाते हैं. फ़ीड में सबमिट की गई रकम एक महीने का शुल्क है. इसमें सभी महीनों का सेवा शुल्क शामिल नहीं है. सदस्यता की योजना के शुल्क में वह पैसा शामिल नहीं होता जिसका इस्तेमाल, फ़ोन की शुरुआती कीमत चुकाने में किया गया हो.

ध्यान दें: सदस्यता की योजना के शुल्क दिखाते समय Google, स्थानीय मुद्रा में वैल्यू को उसकी सबसे करीबी पूरी संख्या में बदल सकता है. ऐसा जगह बचाने के लिए किया जाता है. अगर किस्त [installment] एट्रिब्यूट भी सबमिट किया गया है, तो महीने की किस्त की वैल्यू को सदस्यता की योजना के लिए हर महीने लिए जाने वाले शुल्क में जोड़ दिया जाएगा. ऐसा, वैल्यू को सबसे करीबी पूरी संख्या में बदलने से पहले किया जाएगा. इसके बाद भी, सबमिट की गई वैल्यू आपकी साइट पर दिखाई गई राशि के बिल्कुल बराबर होनी चाहिए.

प्रीपेड सिम कार्ड के लिए पहले ही पूरे पैसे चुका दिए जाते हैं. इस वजह से, इनके लिए सदस्यता शुल्क [subscription_cost] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें.

कीमत

खरीदारों को डिवाइस खरीदने के लिए कितना अप-फ़्रंट पेमेंट करना होगा, इस बारे में जानकारी देने के लिए, कीमत [price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

किस्त

किस्त [installment] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, खरीदारों को पूरा अप-फ़्रंट पेमेंट करने के लिए कोई अन्य विकल्प भी दें. जैसे, यह जानकारी दें कि प्रॉडक्ट की कीमत को एक तय समय में किस्तों में कैसे चुकाया जा सकता है. वायरलेस प्रॉडक्ट को आम तौर पर, किस्तों में पैसे चुकाने के मॉडल के साथ बेचा जाता है. इससे खरीदार आसानी से महंगा डिवाइस खरीद पाते हैं.

किस्त [installment] एट्रिब्यूट में सबमिट की गई राशि, एक महीने में चुकाई जाने वाली कीमत होती है. यह सभी महीनों में चुकाई जाने वाली किस्तों की कुल कीमत नहीं होती. हर महीने की किस्त में, टेलीकॉम सेवाओं के लिए चुकाया गया शुल्क शामिल नहीं होता. खरीदार के अनुभव को आसान बनाने के लिए, यह सुझाव दिया जाता है कि आप अपनी किस्तों और सदस्यता की योजना के लिए, महीनों की बराबर संख्या का इस्तेमाल करें. अगर इन दोनों अनुबंधों के लिए महीनों की बराबर संख्या का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जैसे कि सदस्यता की योजना के लिए 12 महीने और किस्तों में पैसे चुकाने के लिए 6 महीने, तो महीनों की सबसे ज़्यादा संख्या दिखाई जाएगी.

कारोबारी और सेवा देने वाली कंपनियां अक्सर ज़्यादा कीमत वाले प्रॉडक्ट के लिए, ज़्यादा पैसे जमा करने को कहती हैं. यह सिर्फ़ उस नए सिम कार्ड की कीमत हो सकती है जिसे खरीदार को फ़ोन के साथ लेना पड़ता है या डिवाइस के डाउन पेमेंट के साथ देना पड़ता है.

लैंडिंग पेज पर दिखने वाले डाउन पेमेंट के लिए, किस्त [installment] एट्रिब्यूट का डाउन पेमेंट [downpayment] सब-एट्रिब्यूट सबमिट करें. इसमें सरकारी शुल्क या लिया जाने वाला अन्य शुल्क भी शामिल है. जैसे, ऐक्टिवेशन शुल्क या हैंडलिंग के लिए लगने वाला शुल्क.

ऐसा हो सकता है कि प्रॉडक्ट खरीदने के लिए खरीदार को पहले किस्त देनी पड़े. आपको ध्यान रखना होगा कि आप इस कीमत के लिए किस्त [installment] एट्रिब्यूट का डाउन पेमेंट [downpayment] सब-एट्रिब्यूट इस्तेमाल न करें. ऐसा इसलिए, क्योंकि पहली किस्त को डाउन पेमेंट नहीं माना जाता है.

कीमत [price] और किस्त [installment] एट्रिब्यूट के लिए एक ही मुद्रा का इस्तेमाल करें.

टाइटल

टाइटल [title] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, यह जानकारी दें कि किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा और/या सदस्यता की योजना के साथ प्रॉडक्ट को बेचा जा रहा है. उदाहरण के लिए, अनुबंध और 12 महीने की किस्तों के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाला वेरी सिल्वर Google Pixel 5”.

उदाहरण

  • सदस्यता की योजना के बिना, फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन

सदस्यता की योजना के बिना और फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले वायरलेस डिवाइसों को सबमिट करते समय, दूसरे प्रॉडक्ट टाइप के लिए अपनाया जाने वाला तरीका ही अपनाएं. सबमिट की गई कीमत, सिर्फ़ मोबाइल डिवाइस का फ़िक्स्ड प्राइस होना चाहिए. यह कीमत "0" से ज़्यादा होनी चाहिए.

कुल 64,900 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाले नए वेरी सिल्वर Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] _pixel_phone_silver_32gb
टाइटल [title] वेरी सिल्वर और 32 जीबी वाला Google Pixel 5”
लिंक [link] https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb
इमेज का लिंक [image_link] https://store.google.com/product/pixel_phone/silver.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 64,900 रुपये
किस्त [installment] (खाली छोड़ें)
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049157
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

 

  • सदस्यता की योजना के बिना, 7,500 रुपये की किस्त और डाउन पेमेंट में बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन

प्रॉडक्ट के टाइटल में यह जानकारी शामिल की जा सकती है कि "यह वायरलेस प्रॉडक्ट, एक तय समय तक किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ बेचा जाता है".

कुल 12 महीनों में 6,000 की हर महीने की किस्त और 7,500 के डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाले नए सिल्वर Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] _pixel_phone_silver_32gb_12month_installments
टाइटल [title] Google Pixel 5”, 32 जीबी, वेरी सिल्वर (अनुबंध और 12 किस्तों में पैसे चुकाने की योजना के साथ)
लिंक [link] https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb
इमेज का लिंक [image_link] https://store.google.com/product/pixel_phone/silver.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 70,000 रुपये
किस्त [installment] 12:6,000 रुपये: 7,500 रुपये
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049157
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

 

  • सदस्यता की योजना के साथ बंडल किए गए, किस्तों में बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन

किस्त [installment] एट्रिब्यूट में, ग्राहकों से लिए जाने वाले डाउन पेमेंट की वैल्यू सबमिट करें. यह "0" भी हो सकती है. इसमें सदस्यता की योजना के लिए ज़रूरी ऐक्टिवेशन शुल्क या एक बार लिए जाने वाले शुल्क (जैसे कि एक नया सिम कार्ड) जोड़ लें. प्रॉडक्ट के टाइटल में यह जानकारी शामिल की जा सकती है कि "यह वायरलेस प्रॉडक्ट, एक तय समय तक सदस्यता की योजना के साथ बेचा जा सकता है".

सदस्यता की योजना में कुल 12 महीने की किस्त और 2,500 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाले नए वेरी सिल्वर Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] _pixel_phone_silver_32gb_12month_contract
टाइटल [title] अनुबंध और 12 महीने की किस्तों के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाला वेरी सिल्वर Google Pixel 5”
लिंक [link] https://store.google.co.uk/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb_12month_contract&contract=yes
इमेज का लिंक [image_link] https://store.google.com/product/pixel_phone/silver.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 30,000 रुपये
किस्त [installment] 12:3,000 रुपये: 2,500 रुपये
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] month:12:35.00 यूरो
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049157
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

 

  • डाउन पेमेंट, सदस्यता की योजना, और किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा के साथ बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन

किस्त [installment] एट्रिब्यूट में, डाउन पेमेंट और ऐक्टिवेशन शुल्क की पूरी रकम सबमिट करें. प्रॉडक्ट के टाइटल में यह जानकारी शामिल की जा सकती है कि "यह वायरलेस प्रॉडक्ट, एक तय समय के लिए सदस्यता की योजना और सिम कार्ड के साथ बेचा जाता है".

कुल 12 महीने की किस्तों में पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की योजना और 10,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाले नए वेरी सिल्वर Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] _pixel_phone_silver_32gb_12month_contract
टाइटल [title] Google Pixel 5”, 32 जीबी, वेरी सिल्वर (अनुबंध और 12 किस्तों में पैसे चुकाने की योजना के साथ)
लिंक [link] https://store.google.co.uk/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb_12month_contract&contract=yes
इमेज का लिंक [image_link] https://store.google.com/product/pixel_phone/silver.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 22,000 रुपये (12,000 रुपये ऐक्टिवेशन शुल्क + 10,000 रुपये डाउन पेमेंट)
किस्त [installment] 12:2,000 रुपये:10,000 रुपये
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] month:12:25.00 यूरो (ऐक्टिवेशन शुल्क की वजह से कम)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049157
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

 

  • प्रीपेड सिम कार्ड

सेवा के अनुबंध के बिना और फ़िक्स्ड प्राइस पर बेचे जाने वाले मोबाइल फ़ोन की तरह ही, प्रीपेड सिम कार्ड के लिए प्रॉडक्ट डेटा को प्रॉडक्ट डेटा की खास बातों की मानक शर्तें पूरी करनी होंगी.

XYZ Carrier की नई, सेवा के अनुबंध के बिना उपलब्ध, प्रीपेड 3-इन-1 सिम किट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] prepaid_3in1_sim_kit
टाइटल [title] XYZ Carrier की प्रीपेड 3-इन-1 सिम किट
लिंक [link] https://www.xyzcarrier.com/product/prepaid_3in1_sim_kit.html
इमेज का लिंक [image_link] http://www.xyzcarrier.com/simcard.jpg
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 2,000 रुपये
किस्त [installment] (खाली छोड़ें)
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phone Accessories > Mobile Phone Pre-Paid Cards & SIM Cards
ब्रैंड [brand] XYZ Carrier
GTIN [gtin] XYZ-12345
एमपीएन [mpn] 123456789012
स्थिति [condition] new
रंग [color] वेरी सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

दूसरे सभी देश

मोबाइल फ़ोन या टैबलेट जैसे वायरलेस डिवाइस या प्रीपेड सिम कार्ड के लिए खरीदार को, फ़िक्स्ड प्राइस पर खरीदने का ही विकल्प दिया जा सकता है. खरीदारी करते समय, खरीदारों से आपको पूरा पेमेंट अप-फ़्रंट लेना होगा.

  • कीमत [price] एट्रिब्यूट ज़रूरी है. इससे प्रॉडक्ट की कुल कीमत का पता चलता है. इसे पूरे अप-फ़्रंट पेमेंट के तौर पर चुकाना ज़रूरी होता है. यह कीमत “0” से ज़्यादा होनी चाहिए.
  • प्रीपेड डिवाइसों या सिम कार्ड के लिए प्रॉडक्ट डेटा को, प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन पूरे करने होंगे.
ध्यान दें: सदस्यता शुल्क [subscription_cost] या किस्त [installment] एट्रिब्यूट दूसरे देशों में उपलब्ध नहीं है.

उदाहरण

कुल 19,50,000 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध, 32 जीबी वाले नए वेरी सिल्वर Google Pixel 5” के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] _pixel_phone_silver_32gb
टाइटल [title] वेरी सिल्वर और 32 जीबी वाला Google Pixel 5”
लिंक [link] https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb
इमेज का लिंक [image_link] https://store.google.com/product/pixel_phone/silver.png
खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] in_stock
कीमत [price] 19,50,000 रुपये
किस्त [installment] (खाली छोड़ें)
सदस्यता शुल्क [subscription_cost] (खाली छोड़ें)
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones
ब्रैंड [brand] Google
GTIN [gtin] 00821793049157
एमपीएन [mpn] G-2PW4100-021-B
स्थिति [condition] new
रंग [color] सिल्वर
शिपिंग [shipping] 0 रुपये

नए प्रॉडक्ट के लॉन्च के लिए, सही समय पर Merchant Center में अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करना

अगर आपको कोई नया वायरलेस प्रॉडक्ट किसी खास तारीख को लॉन्च करना है, तो अपना प्रॉडक्ट डेटा लॉन्च से तीन से पांच कामकाजी दिन पहले सबमिट करें. इससे Google को आपके प्रॉडक्ट डेटा को क्रॉल करने और उसकी पुष्टि करने के लिए समय मिल जाता है. हालांकि, आपको लॉन्च के 30 दिन पहले ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे पक्का किया जा सकेगा कि आपके प्रॉडक्ट को लॉन्च के लिए तय की गई तारीख को लिस्टिंग में जोड़ा जाएगा. अपना नया प्रॉडक्ट डेटा जोड़ा जा सकता है:

  • लॉन्च की तारीख (इसका सुझाव दिया जाता है) से पहले, ताकि आपका प्रॉडक्ट डेटा और कैंपेन सेट अप, लॉन्च के असली एलान के लिए तैयार हो सके. खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को preorder पर सेट करें. उपलब्धता की तारीख [availability_date] एट्रिब्यूट की वैल्यू को प्रॉडक्ट रिलीज़ करने की आधिकारिक तारीख पर सेट करें. इससे बिक्री के लिए रिलीज़ होने से पहले ही, प्रॉडक्ट के लिए ऑर्डर भी लिए जा सकेंगे.
  • लॉन्च की तारीख पर या उसके बाद, लेकिन ध्यान रखें कि फ़ीड की प्रोसेसिंग को पूरा होने में 72 घंटे लग सकते हैं. गड़बड़ियों से बचने के लिए, जितनी जल्दी हो सके अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करें. साथ ही, खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] एट्रिब्यूट की वैल्यू को in_stock पर सेट करें.

खास तौर पर, किसी नए प्रॉडक्ट के लॉन्च के लिए, पक्का करें कि प्रॉडक्ट की सटीक और ऑप्टिमाइज़ की गई जानकारी सबमिट की जा रही है. इससे आपको विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के अच्छे नतीजे मिल सकेंगे. अपने प्रॉडक्ट के लिए सही GTIN लें और प्रॉडक्ट की अहम जानकारी दिखाने के लिए, प्रॉडक्ट के टाइटल [title] को ऑप्टिमाइज़ करें. साथ ही, प्रॉडक्ट टाइप [product_type] एट्रिब्यूट की वैल्यू को कम से कम तीन लेवल पर सेट करें. इससे आपको खोज के नतीजों से आने वाला सबसे सही ट्रैफ़िक मिलेगा.

ध्यान दें: सिर्फ़ सिम वाले सेवा के अनुबंध दिखाने की अनुमति देने के लिए, प्राइस एक्सटेंशन वाले टेक्स्ट विज्ञापनों का इस्तेमाल करें. शॉपिंग विज्ञापनों में बिना मोबाइल फ़ोन के सिर्फ़ सिम वाले सेवा के अनुबंध फ़िलहाल नहीं बेचे जा सकते. इसके बजाय, संभावित खरीदारों के सामने अपने सेवा प्लान रखने के लिए, Google Ads के प्राइस एक्सटेंशन वाले टेक्स्ट विज्ञापनों को आज़माएं.

वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए अपने लैंडिंग पेजों को ऑप्टिमाइज़ करना

जब खरीदार आपके शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक करके आपके लैंडिंग पेज पर पहुंचते हैं, तो आपके प्रॉडक्ट की जानकारी, लैंडिंग पेज पर दी गई जानकारी से मेल खानी चाहिए. इससे खरीदारों को अच्छा अनुभव मिलता है. अगर चेकआउट करते समय, ऐक्टिवेशन शुल्क या दूसरे शुल्क लागू होते हैं, तो पक्का करें कि यह जानकारी आपके लैंडिंग पेज पर, खरीदार के चेकआउट की प्रोसेस शुरू करने से पहले साफ़ तौर पर दिखे. कोई जानकारी न देने या किसी दूसरे प्रॉडक्ट की जानकारी दिखाने से आपके खरीदार गुमराह या निराश हो सकते हैं. लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.


अपने लैंडिंग पेज पर वायरलेस प्रॉडक्ट के वैरिएंट पहले से चुनना या मार्क अप करना

यह ज़रूरी है कि खरीदारों को उस लैंडिंग पेज पर ले जाया जाए जहां उन्हें पहले से चुने गए मोबाइल फ़ोन के वैरिएंट की जानकारी मिले, जो आपके शॉपिंग विज्ञापन में उन्होंने देखी थी. इससे, खरीदारों को सबसे अच्छा अनुभव मिलता है. इस तरह, आपके विज्ञापन पर क्लिक करने पर, खरीदार को प्रॉडक्ट का वही वैरिएंट दिखेगा जिसे वह खोज रहा था.

अपने लिंक [link] एट्रिब्यूट में यूनीक यूआरएल पैरामीटर जोड़कर भी प्रॉडक्ट के वैरिएंट पहले से चुने जा सकते हैं. हमेशा जांच करके, यह पक्का करें कि आपका लैंडिंग पेज ठीक तरह से यूआरएल पैरामीटर को वापस पास करता है और उम्मीद के मुताबिक नतीजे देता है. उदाहरण के लिए, आपके लैंडिंग पेज को पहले से चुने गए रेडियो बटन को लोड करना चाहिए. इसके अलावा, फ़ोन के वैरिएंट के हिसाब से ड्रॉप-डाउन मेन्यू का विकल्प देना चाहिए.

इसके अलावा, लैंडिंग पेज के सोर्स कोड में स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप जोड़कर, Google को उस पेज पर मौजूद कई वैरिएंट की प्रॉडक्ट जानकारी पाने की अनुमति दी जा सकती है. स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप की मदद से Google आपकी साइट को पढ़ सकता है और सीधे आपके एचटीएमएल के सोर्स कोड से प्रॉडक्ट डेटा निकाल सकता है. स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप के बारे में ज़्यादा जानें

स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप लागू करके और प्रॉडक्ट की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करके, प्रॉडक्ट की सटीक जानकारी को ऑटोमैटिक तरीके से बनाए रखा जा सकता है. जैसे, कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी.

उदाहरण: फ़ोन के रंग वाले वैरिएंट के लिए, यूआरएल पैरामीटर का इस्तेमाल करना

रंग के विकल्पों के लिए यूआरएल पैरामीटर: एक ही लैंडिंग पेज पर, रंग के कई विकल्पों को अलग-अलग करने के लिए, वैरिएंट पहले से चुने जा सकते हैं. इसके लिए, इस तरह से यूआरएल पैरामीटर जोड़े जा सकते हैं:

  • फ़ोन का सिल्वर रंग वाला वैरिएंट: https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gb
  • फ़ोन का काले रंग वाला वैरिएंट: https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_black_32gb
उदाहरण: किस्त के विकल्पों के लिए, यूआरएल पैरामीटर का इस्तेमाल करना

लैंडिंग पेज का उदाहरण:

किस्त की पूरी अवधि के लिए यूआरएल पैरामीटर:

एक ही लैंडिंग पेज पर, किस्तों की अलग-अलग अवधियों में फ़र्क़ करने के लिए, वैरिएंट पहले से चुने जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए, इस तरह के यूआरएल पैरामीटर जोड़ें:

  • फ़ोन का छह महीने की किस्तों वाला वैरिएंट: https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gbinstallments=6
  • फ़ोन का 24 महीने की किस्तों वाला वैरिएंट: https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gbinstallments=24
उदाहरण: सेवा के अनुबंध के विकल्पों के लिए, यूआरएल पैरामीटर का इस्तेमाल करना

लैंडिंग पेज का उदाहरण:

सेवा के अनुबंध के विकल्पों के लिए यूआरएल पैरामीटर:

एक ही लैंडिंग पेज पर, फ़िक्स्ड प्राइस और सेवा के अनुबंध के साथ कीमत के विकल्पों में अंतर का पता लगाने के लिए, वैरिएंट पहले से चुने जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए, इस तरह के यूआरएल पैरामीटर जोड़े जा सकते हैं:

  • फ़ोन का वह वैरिएंट जिसके लिए सेवा का अनुबंध उपलब्ध नहीं है: https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gbcontract=no
  • फ़ोन का वह वैरिएंट जिसके लिए सेवा का अनुबंध उपलब्ध है: https://store.google.com/product/pixel_phone?sku=_pixel_phone_silver_32gbcontract=yes

परचेज़ फ़्लो को एक ही लैंडिंग पेज पर लाकर, उसे आसान बनाना

अपने खरीदारों के लिए, एक ही लैंडिंग पेज पर उनकी पसंद के वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवा बंडल को चुनना और खरीदना आसान बनाएं. एक से ज़्यादा पेज पर परचेज़ फ़्लो मौजूद होने से लोग, खरीदारी पूरी करने से पहले ही आपकी साइट छोड़कर जा सकते हैं.

प्रॉडक्ट की अच्छी क्वालिटी वाली जानकारी और लैंडिंग पेज सबमिट करना, सफल कैंपेन चलाने का आधार है. अपने प्रॉडक्ट डेटा को बेहतर बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, आज ही इन सबसे सही तरीकों को अपनाएं. जितनी ज़्यादा काम की और साफ़ जानकारी दी जाएगी, अपने वायरलेस प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए उतनी ही ज़्यादा बिक्री को बढ़ावा दिया जा सकेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
508575755997524894
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false