सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center Next में सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा के बारे में जानने के लिए, यहां क्लिक करें. 

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा की मदद से, अपने डेटा को ज़्यादा सटीक और अप-टू-डेट रखा जा सकता है. यह सुविधा, लैंडिंग पेज और प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करके, डेटा के अंतर का पता लगाती है और आपके प्रॉडक्ट डेटा को अपडेट करती है. सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा की मदद से Google, शॉपिंग विज्ञापनों, मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग, और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में मौजूद आपके प्रॉडक्ट को अपडेट करता है. ऐसा व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) का इस्तेमाल करते समय किया जाता है.

उदाहरण के लिए, अगर आपके हाल के डेटा फ़ीड में किसी प्रॉडक्ट की कीमत 400 रुपये है, लेकिन आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर उसकी कीमत 300 रुपये दिख रही है, तो हम प्रॉडक्ट की कीमत अपडेट करके 300 रुपये कर देंगे.

शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में, कीमत [price], खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability], और स्थिति [condition] एट्रिब्यूट के लिए, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा मुहैया कराई जाती है. हालांकि, व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) का इस्तेमाल करते समय, यह सुविधा सिर्फ़ स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में कीमत [price] एट्रिब्यूट के लिए उपलब्ध होती है.

फ़ायदे

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा से, उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव मिलता है. साथ ही, आपके प्रॉडक्ट को ज़्यादा ट्रैफ़िक मिलता है और कन्वर्ज़न रेट भी बढ़ता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ग्राहकों को आपके विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, प्रॉडक्ट की कीमत, खरीदारी के लिए उपलब्धता, और स्थिति की सही जानकारी दिखती है. सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा, आपके लैंडिंग पेजों पर या आपके प्रॉडक्ट डेटा में मिलने वाले ऑफ़र डेटा का इस्तेमाल करती है. साथ ही, मेल न खाने वाले डेटा को तुरंत हटा देती है. इससे प्रॉडक्ट की कीमत, खरीदारी के लिए उपलब्धता, और स्थिति की जानकारी का डेटा मेल न खाने के मामले में, खाते पर पाबंदी लगाए जाने का जोखिम भी कम हो जाता है. अगर जानकारी में शामिल कई चीज़ें आपस में मेल नहीं खाती हैं, तो सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा काम करना बंद कर देगी. साथ ही, आपके खाते पर, कुछ समय के लिए विज्ञापन भी रोके जा सकते हैं. 'कुछ समय के लिए विज्ञापन रोकना' के बारे में ज़्यादा जानें

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा, आपके खाते में डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हो जाएगी. अगर अपडेट बंद किए जाते हैं, तो जिन प्रॉडक्ट की कीमत, खरीदारी के लिए उपलब्धता, और स्थिति की जानकारी मेल नहीं खाएगी उन्हें अपडेट करने के बजाय, अस्वीकार कर दिया जाएगा. अपने खाते में, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा को मैनेज करें

ध्यान दें: अगर आपके Merchant Center खाते को एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खाते के तौर पर कॉन्फ़िगर किया गया है, तो हर उप-खाते के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से पैरंट खाते की सेटिंग इस्तेमाल की जाएगी. उप-खातों के लिए भी उनकी सेटिंग तय करने का विकल्प चुना जा सकता है.

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा का इस्तेमाल, आपके फ़ीड या आपके प्रॉडक्ट डेटा के नियमित अपडेट की जगह पर नहीं किया जा सकता. इस सुविधा को कीमत, खरीदारी के लिए उपलब्धता, और स्थिति की सटीक जानकारी से जुड़ी, कुछ समय तक रहने वाली समस्याओं को ठीक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह सुविधा, आपके कुछ प्रॉडक्ट पर ही काम करती है. आपको अक्सर सटीक प्रॉडक्ट डेटा देते रहना चाहिए, क्योंकि हम सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा की मदद से, आपके सभी प्रॉडक्ट की जानकारी अपडेट नहीं कर पाएंगे.

कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा, बेहतर डेटा इकट्ठा करने वाले टूल का इस्तेमाल करती है. इससे प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर, उसकी कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी मिलती है. स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप से अलग, डेटा इकट्ठा करने वाले ये टूल आपकी वेबसाइट पर मौजूद प्रॉडक्ट डेटा ढूंढने और उसे इकट्ठा करने के लिए, आंकड़ों के मॉडल और मशीन लर्निंग की मिली-जुली तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. डेटा इकट्ठा करने वाले टूल के अलावा, schema.org स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप भी इस्तेमाल किया जा सकता है. खुदरा दुकानदारों को अब भी schema.org मार्कअप इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है.

ध्यान दें कि Google, किसी भी अपडेट के सटीक होने की गारंटी नहीं दे सकता. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि हमारे पास हर डोमेन के लिए डेटा इकट्ठा करने वाले बेहतर टूल न हों. साथ ही, अगर एनोटेशन सटीक न हों, तो schema.org एनोटेशन को बंद किया जा सकता है. हालांकि, हमने गलत अपडेट को रोकने के लिए इस सुविधा में जांच करने के कई तरीके और सुरक्षा के उपाय जोड़े हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, यहां दिया गया सेक्शन देखें. लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तों को भी देखा जा सकता है.

कीमत और उपलब्धता के लिए, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा का इस्तेमाल करना

1. अपने लैंडिंग पेज पर सही स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करें

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए, पहली शर्त यह है कि आपके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों पर मान्य स्ट्रक्चर्ड डेटा मौजूद हो. अगर आपके लैंडिंग पेजों पर कोई स्ट्रक्चर्ड डेटा नहीं है, स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप अधूरा है या वह मान्य नहीं है, तो हम प्रॉडक्ट अपने-आप अपडेट करने के लिए, डेटा इकट्ठा करने वाले बेहतर टूल इस्तेमाल करेंगे. अगर सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा बंद की जाती है, तो प्रॉडक्ट को अस्वीकार किया जा सकता है. ऐसा तब भी हो सकता है, जब हमारे डेटा इकट्ठा करने वाले टूल को प्रॉडक्ट की कीमत या खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी नहीं मिलती. स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानें

2. अपडेट किए गए प्रॉडक्ट की समीक्षा करना

अगर आपने सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा बंद नहीं की है, तो अपने खाते के "सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा" सेक्शन में जाकर, इन अपडेट की मौजूदा स्थिति देखी जा सकती है. यह सेक्शन, टूल और सेटिंग मेन्यू में होता है. गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज पर मौजूद रिपोर्ट में, हाल ही में अपने-आप अपडेट हुए सभी प्रॉडक्ट देखे जा सकते हैं. इस रिपोर्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है.

स्थिति

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा, किसी प्रॉडक्ट के अन्य एट्रिब्यूट की तुलना में उस वैल्यू की जांच करती है जो आपने स्थिति एट्रिब्यूट के लिए दी है. साथ ही, अगर वैल्यू एक-दूसरे से मेल नहीं खाती हैं, तो स्थिति [condition] एट्रिब्यूट में नई वैल्यू अपडेट की जाती है. पक्का करें कि आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में दी गई जानकारी, आपके प्रॉडक्ट की सही स्थिति से मेल खाती हो.

स्थिति के लिए, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा का इस्तेमाल करना

1. अपने प्रॉडक्ट डेटा में, प्रॉडक्ट की स्थिति से जुड़ी जानकारी शामिल करना

प्रॉडक्ट की स्थिति जानने के लिए, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा, आपके प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद दूसरी वैल्यू की तुलना में स्थिति [condition] एट्रिब्यूट के लिए दी गई वैल्यू की जांच करती है. आपके प्रॉडक्ट के टाइटल या ब्यौरे में, “नया”, “इस्तेमाल किया गया” या “नए जैसा किया गया” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने से, हमें यह जांच करने में मदद मिलती है कि दी गई जानकारी एक जैसी है या नहीं. अगर सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा बंद की जाती है, तो प्रॉडक्ट को सामान के लेवल पर अस्वीकार किया जा सकता है.

2. अपडेट किए गए प्रॉडक्ट की समीक्षा करना

अगर आपने सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा बंद नहीं की है, तो अपने खाते के "सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा" सेक्शन में जाकर, इन अपडेट की मौजूदा स्थिति देखी जा सकती है. यह सेक्शन, टूल और सेटिंग मेन्यू में होता है. गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज पर मौजूद रिपोर्ट में, हाल ही में अपने-आप अपडेट हुए सभी प्रॉडक्ट देखे जा सकते हैं. इस रिपोर्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है.

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा की सीमाएं

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा, आपके Merchant Center के प्रॉडक्ट डेटा में या प्रॉडक्ट डेटा और प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों के बीच, इंतज़ार के समय या मामूली अंतर की समस्याओं को दूर करने के लिए डिज़ाइन की गई है. खाते में सिस्टम से जुड़ी सामान्य समस्याओं को ठीक करने के लिए, इस सुविधा का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस सुविधा को इन्वेंट्री का एक छोटा हिस्सा कवर करने के लिए ही तैयार किया गया है. सिस्टम में आने वाली समस्याओं को ठीक करने के लिए, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा का इस्तेमाल करने पर प्रॉडक्ट को अस्वीकार किया जा सकता है. इसके अलावा, खाता-स्तर पर नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) भी लागू किए जा सकते हैं.

हम सभी मामलों में, प्रॉडक्ट की जानकारी सही तरीके से अपडेट नहीं कर पाएंगे. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी वेबसाइट पर प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी कितनी बार अपडेट की जाती है. एक सामान्य नियम के तौर पर, अगर आपकी वेबसाइट पर ज़्यादातर सामान की कीमत या खरीदारी के लिए उपलब्धता की जानकारी, दिन में कई बार अपडेट की जाती है, तो सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा कारगर तरीके से काम नहीं करेगी. उदाहरण के लिए, इसमें ऐसे मामले शामिल हैं जिनमें मुद्रा बदलने की मौजूदा दरों के आधार पर कीमतें समय-समय पर अपडेट की जाती हैं. हमारा सुझाव है कि इन मामलों में आप अपने प्रॉडक्ट डेटा को अपडेट करने के लिए, Content API का इस्तेमाल करें.

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा की सेटिंग को मैनेज करना

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू राखी जाती है. किसी भी समय खाते के लेवल पर, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा की सेटिंग को मैनेज किया जा सकता है.

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा की सेटिंग को मैनेज करने के लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में, टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. “सेटिंग” में जाकर, अपने-आप हाेने वाले सुधार चुनें.
  3. अगले पेज पर, कीमत, खरीदारी के लिए उपलब्धता, स्थिति या किन्हीं तीन एट्रिब्यूट के कॉम्बिनेशन के लिए, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा को चालू किया जा सकता है. अगर आप चाहें, तो सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा को पूरी तरह से बंद भी किया जा सकता है.

सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने के सबसे सही तरीके

अपने डेटा की क्वालिटी को बेहतर बनाने और बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव देने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  • अपनी वेबसाइट पर प्रॉडक्ट की जानकारी अपडेट होने के तुरंत बाद, Content API का इस्तेमाल करके फ़ीड अपलोड या अपडेट शेड्यूल करें. यह आपको उन गड़बड़ियों से बचाएगा जो आपकी वेबसाइट और शॉपिंग डेटा के अपडेट होने के समय में अंतर होने की वजह से होती हैं.
  • अगर सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया गया है, तो पक्का करें कि सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] एट्रिब्यूट में, सेल चालू रहने की समयावधि की सही जानकारी दी गई हो और समय क्षेत्र भी सही हो. सेल के दौरान, Google Shopping के खोज के नतीजों में सेल वाली कीमत, मौजूदा कीमत के तौर पर दिखाई जाती है.
  • थोक में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए, आपको एक साथ बेचे जाने वाले कम से कम प्रॉडक्ट की कुल कीमत सबमिट करनी चाहिए. लैंडिंग पेज में कीमतें, टारगेट किए गए देश की मुद्रा में ही होनी चाहिए. साथ ही, यह मुद्रा वही होनी चाहिए जो आपके प्रॉडक्ट डेटा में सबमिट की गई थी.
  • कीमत और उपलब्धता में अंतर का पता लगाने और उन्हें अपडेट करने के लिए, Google आपके डेटा फ़ीड में दिखाए गए या Content API में शामिल लैंडिंग पेजों को क्रॉल करता है. Google की क्रॉल दर बढ़ाई जा सकती है, ताकि हम आपकी वेबसाइट पर मौजूद ज़्यादा से ज़्यादा प्रॉडक्ट का डेटा हासिल कर सकें. Googlebot की क्रॉल दर बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
  • अपने प्रॉडक्ट की स्थिति की जानकारी देते समय, आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले ब्यौरे दें. उदाहरण के लिए, “इस्तेमाल किया गया” या “पुराना प्रॉडक्ट”. हालांकि, “पहले से पसंद किया गया” जैसे बोलचाल वाले शब्द अच्छे लग सकते हैं, लेकिन इनसे साफ़ तौर पर जानकारी नहीं मिलती. इसके बजाय, “इस्तेमाल किया हुआ प्रॉडक्ट” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3708916852010650198
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false