सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की खास जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

'स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन' सुविधा की मदद से अपने प्रॉडक्ट और स्टोर की जानकारी, आस-पास के ऐसे खरीदारों को दिखाई जा सकती है जो Google पर उसी तरह के प्रॉडक्ट खोज रहे हैं. जब खरीदार आपके स्थानीय प्रॉडक्ट को दिखाने वाले किसी विज्ञापन पर क्लिक करते हैं, तब वे आपके लोकल स्टोरफ़्रंट के पेज पर पहुंच जाते हैं. यह आपके स्टोर के लिए, Google पर होस्ट किया गया पेज होता है या कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा देने वाला लैंडिंग पेज होता है. खरीदारों को इस पेज पर सिर्फ़ तब भेजा जाता है, जब आपकी वेबसाइट ज़रूरी शर्तें पूरी करती है. स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री देखने के लिए खरीदार, लोकल स्टोरफ़्रंट का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, स्टोर के खुलने और बंद होने का समय जानने, स्टोर तक पहुंचने वगैरह के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.

अहम जानकारी: स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में अपने प्रॉडक्ट और स्टोर की जानकारी दिखाने के लिए, आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की नीतियों का पालन करना होगा.

An animation of a Local Inventory Ad showing a product available in store.An animation of a Local Inventory Ad showing buying options for an in store product.

फ़ायदे

  • स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री का प्रमोशन करें: इससे स्थानीय खरीदारों को Google पर खोज करते ही पता चल जाएगा कि आपके स्टोर में ऐसे प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं जिन्हें वे खोज रहे हैं.
  • अपने स्थानीय स्टोर को ऑनलाइन दिखाएं: खरीदारों को लोकल स्टोरफ़्रंट का डिजिटल और बेहतर अनुभव देने के लिए, Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट या कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट की सुविधा वाली अपनी वेबसाइट का इस्तेमाल करें.
  • स्टोर से पिकअप करने की सुविधा के विकल्पों को सीधे तौर पर, अपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में हाइलाइट करें
    • 'आज ही पिकअप करें' सुविधा का इस्तेमाल करके बताएं कि आपके कौनसे प्रॉडक्ट, ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं या खरीदे जा सकते हैं. साथ ही, कौनसे प्रॉडक्ट उसी दिन या अगले दिन स्टोर से पिक अप किए जा सकते हैं.
    • स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, ऐसे प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाएं जो फ़िलहाल आपके स्टोर में उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, उन्हें किसी एसएलए (सेवा स्तर समझौते) के तहत, तय किए गए समय में स्टोर से पिक अप किया जा सकता है.
    • शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा का इस्तेमाल, शॉपिंग विज्ञापनों के साथ करें. इसके लिए, आपको इन्वेंट्री की पूरी जानकारी देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. अपने शॉपिंग विज्ञापनों में दिखाए जाने वाले ऐसे प्रॉडक्ट का विज्ञापन करें जिन्हें किसी एसएलए के तहत, तय किए गए समय में स्टोर से पिक अप किया जा सकता है.
  • परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने की सुविधा: यह सुविधा, डिजिटल विज्ञापनों से ऑनलाइन और स्टोर में होने वाली बिक्री पर पड़ने वाला असर दिखाती है.

यह सुविधा किसके लिए उपलब्ध है

फ़िलहाल, हम उन खुदरा दुकानदारों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं जिनकी दुकानें इन देशों और इलाकों में हैं:

अर्जेंटीना भारत सिंगापुर
ऑस्ट्रेलिया इंडोनेशिया स्लोवाकिया
ऑस्ट्रिया आयरलैंड दक्षिण अफ़्रीका
बेल्जियम इज़रायल दक्षिण कोरिया
ब्राज़ील इटली स्पेन
कनाडा जापान स्वीडन
चिली मलेशिया स्विट्ज़रलैंड
कोलंबिया मेक्सिको ताइवान
चेक गणराज्य नीदरलैंड्स थाईलैंड
डेनमार्क न्यूज़ीलैंड तुर्किये
फ़िनलैंड नॉर्वे संयुक्त अरब अमीरात
फ़्रांस फ़िलिपींस यूनाइटेड किंगडम
जर्मनी पोलैंड यूक्रेन
ग्रीस पुर्तगाल अमेरिका
हॉन्ग कॉन्ग रोमानिया वियतनाम
हंगरी सऊदी अरब  
अहम जानकारी: यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, अमेरिका, और कनाडा में ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले खुदरा दुकानदार, प्रॉडक्ट रीडर या स्थानीय इन्वेंट्री ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे उनके स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट की लिस्टिंग, Google पर बिना किसी शुल्क के अपने-आप जुड़ जाएगी. अमेरिका के कारोबारी, स्थानीय इन्वेंट्री ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके भी स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन चला सकते हैं. शुरू करें.

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन सेट अप करना

Google पर अपने स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, अपने कारोबार, स्टोर, और प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी दें. साथ ही, स्थानीय इन्वेंट्री का इस्तेमाल शुरू करने के लिए गाइड देखें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16338859400095148038
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false