सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, फ़ीड के अपने-आप क्रॉल होने की सुविधा

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

फ़ीड के अपने-आप क्रॉल होने की सुविधा से, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों को दिखाया जा सकता है या उनकी जांच की जा सकती है. इसके लिए, आपको इन्वेंट्री फ़ीड बनाने की ज़रूरत नहीं होती. साथ ही, इस सुविधा से अपने प्रॉडक्ट को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता है. इसके लिए, यह सुविधा अपने-आप इन्वेंट्री डेटा जनरेट करती है.

ध्यान दें: फ़ीड के अपने-आप क्रॉल होने की सुविधा को कुछ प्रॉडक्ट पर लागू करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. सभी प्रॉडक्ट और स्टोर को शामिल करने लिए, आपको स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री के पूरे फ़ीड को लागू करना होगा. इसके अलावा, पिक्सल के आधार पर फ़ीड के अपने-आप लागू होने की सुविधा को चालू करना होगा. पिक्सल के आधार पर फ़ीड के अपने-आप लागू होने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें.

यह तरीका कैसे काम करता है

Google आपकी वेबसाइट को क्रॉल करने के लिए, Google Storebot का इस्तेमाल करता है. इससे स्थानीय इन्वेंट्री की उपलब्धता की जानकारी का पता लगाने के साथ-साथ, सीधे तौर पर Merchant Center में इन्वेंट्री डेटा फ़ीड बनाया जाता है. फ़ीड के अपने-आप क्रॉल होने की सुविधा से, सबसे ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाले प्रॉडक्ट और स्टोर का फ़ीड बनाया जाता है. इससे, प्रॉडक्ट के विज्ञापनों पर मिले सबसे ज़्यादा क्लिक के बारे में पता चलता है.

शुरू करने से पहले

अगर आपकी दिलचस्पी फ़ीड को अपने-आप क्रॉल करने वाली सुविधा में है, तो दिलचस्पी दिखाने वाला फ़ॉर्म भरें.

ज़रूरी शर्तें

इस सुविधा को इस्तेमाल करने से पहले, आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा:

  • आपको व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) या व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (फ़ुल) की ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.
  • यह ज़रूरी है कि आप Google के Google StoreBot और Googlebot जैसे क्रॉलर को अपनी वेबसाइट को क्रॉल करने से ब्लॉक न करें.
  • Google हर दिन, सबसे ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाले प्रॉडक्ट या स्टोर के पेयर को क्रॉल करेगा. आपकी वेबसाइट पर क्रॉल करने की सीमा के हिसाब से, 150 प्रॉडक्ट को 20 या इससे ज़्यादा स्टोर से भी चुना जा सकता है. कुछ खास प्रॉडक्ट को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में दिखने से रोका जा सकता है. इसके लिए, प्राइमरी फ़ीड में शामिल नहीं किए गए डेस्टिनेशन [excluded_destination] एट्रिब्यूट और “Local_inventory_ads” की वैल्यू का इस्तेमाल करें.
  • अगर आपको ज़्यादा इन्वेंट्री का इस्तेमाल करना है, तो इनमें से कोई एक काम ज़रूर करें:
    • अपना इन्वेंट्री फ़ीड बनाएं और अपलोड करें या
    • पिक्सल के आधार पर फ़ीड के अपने-आप लागू होने की सुविधा चालू करें. पिक्सल के आधार पर फ़ीड के अपने-आप लागू होने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें

लागू करना

  1. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, फ़ीड के अपने-आप लागू होने वाली सुविधा की ज़रूरी शर्तों की समीक्षा करें. अगर आपकी वेबसाइट ज़रूरी शर्तों को पूरा करती है, तो इस दिलचस्पी दिखाने वाले फ़ॉर्म को भरकर, अपनी वेबसाइट की समीक्षा करने का अनुरोध करें.
  2. अपने खाते सेट अप करें.
  3. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन चालू करें.
  4. Business Profile को लिंक करें और लोकेशन ग्रुप चुनें.
  5. प्राइमरी फ़ीड अपलोड करें या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, मौजूदा प्राइमरी फ़ीड को चालू करें.
  6. जानकारी वाले पेज की पुष्टि करें (सिर्फ़ ऑस्ट्रिया, जर्मनी, और स्विट्ज़रलैंड के लिए).
  7. Google Ads खाता लिंक करें और अपने कैंपेन चालू करें.
    1. अपने Merchant Center और Google Ads खातों को जोड़ें.
    2. अपने शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने की सुविधा चालू करें. आपके Merchant Center में इन्वेंट्री के उपलब्ध होने पर, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, डिफ़ॉल्ट रूप से स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन दिखाना शुरू कर देंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
552592376890369133
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false