सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थानीय इन्वेंट्री का इस्तेमाल शुरू करने के लिए गाइड

अपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन के लिए, लैंडिंग पेज का अनुभव चुनना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Step 2 of showing your local products on Google is enabling local inventory ads or free local product listings यह स्थानीय इन्वेंट्री को शामिल करने की गाइड का छठा चरण है.

स्थानीय इन्वेंट्री को शामिल करने का तरीका तय करने के लिए, आपको Merchant Center में इस सवाल का जवाब देना होगा: “क्या आपके पास इन्वेंट्री की अप-टू-डेट जानकारी है?“

  • अगर आपका जवाब है, “हां, मुझे पता है कि मेरे स्टोर में कौनसे प्रॉडक्ट स्टॉक में हैं”:
    • स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, अपने लैंडिंग पेज का टाइप (सिर्फ़ स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए) चुनें.

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन, खरीदारों को Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट या कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पर भेज सकते हैं. यह आपके प्राइमरी और स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में दिए गए डेटा के साथ-साथ, आपकी वेबसाइट के प्रॉडक्ट पेजों पर मौजूद जानकारी के हिसाब से तय होता है.

  1. Google का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (जीएचएलएसएफ़), आपके स्टोर के लिए Google का होस्ट किया गया प्रॉडक्ट पेज होता है. इस पेज पर खरीदारों को कई तरह की जानकारी मिल सकती है. जैसे, स्टोर में मौजूद इन्वेंट्री, स्टोर के खुलने और बंद होने का समय, स्टोर तक पहुंचने के निर्देश वगैरह. यह सुविधा पाने के लिए, इन्वेंट्री की पुष्टि करें.
  2. कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट, आपकी वेबसाइट पर मौजूद प्रॉडक्ट का पेज होता है.

निर्देश

पहली बार स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन चालू करने पर, आपको स्टोरफ़्रंट का विकल्प चुनना होगा. यह विकल्प, आपकी वेबसाइट के प्रॉडक्ट वाले पेज के काम करने के तरीके के हिसाब से सबसे सही होना चाहिए. स्टोरफ़्रंट के लिए आपके चुने गए विकल्प के हिसाब से, आपको वेबसाइट पर मौजूद प्रॉडक्ट के पेज का उदाहरण भी सबमिट करना होगा. Google इस पेज की समीक्षा करेगा. इसके लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

पहला चरण: प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों के बारे में बताना

Merchant Center में टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें और फिर “टूल” में जाकर स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन सेटअप को चुनें. अपना देश चुनने के बाद, “वेबसाइट के प्रॉडक्ट वाले पेज” सेक्शन में, यहां दिए गए स्टोरफ़्रंट के सेटअप में से किसी एक को चुनें:

  • कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाला पेज)
    • Business Profile में दिए गए स्टोर कोड का इस्तेमाल करके, किसी जगह के हिसाब से प्रॉडक्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी दिखाने के लिए, प्रॉडक्ट पेज का यूआरएल बदला जा सकता है. अगर आपके पास यह विकल्प है, तो इस सेटअप को चुनें.
    • इस सेटअप को चुनने के बाद, लोगों को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन से आपके प्रॉडक्ट पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए, कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाला पेज) की सुविधा का इस्तेमाल किया जाएगा.
      • पक्का करें कि आपने कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाला पेज) की सुविधा के लिए, लिंक का टेंप्लेट [link_template] फ़ीड एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट की हो.
  • कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक)
    • अगर आपके प्रॉडक्ट के पेजों पर खरीदारों के लिए आपके खुदरा स्टोर में प्रॉडक्ट की उपलब्धता देखने का विकल्प है, तो इस सेट अप को चुनें.
    • इस सेटअप को चुनने के बाद, लोगों को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन से आपके प्रॉडक्ट पेजों पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. इसके लिए, कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) की सुविधा का इस्तेमाल किया जाएगा.
      • कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) की सुविधा के लिए, ज़रूरी फ़ीड एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना न भूलें.
  • Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट
    • अगर आपके प्रॉडक्ट के पेज पर यह जानकारी नहीं मिलती कि आपके प्रॉडक्ट किन स्टोर में उपलब्ध हैं, तो इस सेट अप को चुनें.
      • Google का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट पेज, आपके फ़ीड डेटा से अपने-आप तैयार हो जाएगा.

दूसरा चरण: समीक्षा के लिए, उदाहरण के तौर पर प्रॉडक्ट का लैंडिंग पेज सबमिट करें. यह कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के पूरी जानकारी वाले और बेसिक पेज के लिए ज़रूरी है.

स्टोरफ़्रंट का सेटअप चुनने के बाद, “प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज का उदाहरण” सेक्शन में, टेक्स्ट बॉक्स में अपने किसी एक प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज का लिंक दें. अगर आपने कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाला पेज) का विकल्प चुना है, तो देख लें कि दिए गए प्रॉडक्ट लिंक में स्टोर का कोड शामिल हो. यह भी ज़रूरी है कि इस लिंक पर क्लिक करने से खुलने वाले लैंडिंग पेज पर, उस स्टोर के लिए प्रॉडक्ट की जानकारी दिखे. Google इस लिंक की समीक्षा करके यह देखेगा कि क्या आपकी वेबसाइट, कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाले या बेसिक पेज) के लिए लैंडिंग पेज की तय शर्तों को पूरा करती है.

ध्यान दें: जब तक स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन के लिए फ़ीड बनाने, रजिस्टर करने, और सबमिट करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती, तब तक समीक्षा पूरी नहीं होगी.

Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का विकल्प चुनने पर, आपको समीक्षा के लिए उदाहरण के तौर पर पेज सबमिट नहीं करना होगा.

लैंडिंग पेज के अनुभव को बेहतर बनाना

अगर आपने पहले ही स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन को चुना हुआ है, तो Merchant Center खाते में लॉग इन करके देखा जा सकता है कि आपके खाता पर कौनसे अनुभव का इस्तेमाल किया जा रहा है. टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, “टूल” में स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का सेटअप को चुनें. अपना देश चुनने के बाद, आपको “वेबसाइट के प्रॉडक्ट वाले पेज” सेक्शन में वह सेटअप दिखेगा जिसका इस्तेमाल आपके खाते में किया जा रहा है.

ध्यान दें: लैंडिंग पेज का मौजूदा अनुभव तब ही बदला जा सकता है, जब आपको उसके लिए मंज़ूरी मिली हो. अगर मंज़ूरी मिलने से पहले, लैंडिंग पेज के अनुभव को बदलना है, तो अपने देश की जानकारी को हटाएं. इसके बाद, अपने हिसाब से लैंडिंग पेज के अनुभव के साथ इसे दोबारा जोड़ें.

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पर स्विच करना

Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट का सेटअप इस्तेमाल करने वाले लोग, अपने लैंडिंग पेज का अनुभव बदलकर कारोबारी के होस्ट किए गए किसी लोकल स्टोरफ़्रंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें ये तीन अहम बदलाव करने होंगे.

अपने चुने हुए “वेबसाइट के प्रॉडक्ट वाले पेज” अपडेट करना

  1. अपने Merchant Center खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, “टूल” में जाकर स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन का सेटअप को चुनें.
  2. देश चुनने के बाद, आपको “वेबसाइट के प्रॉडक्ट वाले पेज” सेक्शन दिखेगा.
  3. इनमें से किसी एक विकल्प को चुनें: “कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाला पेज)” या “कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक)”.
  4. टेक्स्ट बॉक्स में उदाहरण के तौर पर प्रॉडक्ट का कोई लैंडिंग पेज सबमिट करें.
ध्यान दें: विज्ञापन पर क्लिक करने पर, लोगों को कारोबारी के होस्ट किए गए लैंडिंग पेज पर भेजा जाए, इसके लिए अतिरिक्त पुष्टि की ज़रूरत होगी.

अतिरिक्त एट्रिब्यूट जोड़ने के लिए, अपनी प्राइमरी फ़ीड और इन्वेंट्री फ़ीड को अपडेट करना

  1. अगर आपको कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाले पेज) पर स्विच करना है, तो:
    1. फ़ीड के एट्रिब्यूट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखें और पक्का करें कि आपने यहां दिए गए एट्रिब्यूट शामिल किए हों:
      1. प्राइमरी फ़ीड:
        • कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाले पेज) का लिंक [link_template]
      2. प्राइमरी फ़ीड या प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड:
        • कीमत [price]
  2. अगर आपको कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) पर स्विच करना है, तो:
    1. फ़ीड के एट्रिब्यूट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखें और पक्का करें कि आपने यहां दिए गए एट्रिब्यूट शामिल किए हों:
      1. प्राइमरी फ़ीड:
        • लिंक [link]
        • कीमत [price]
      2. प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड:
        • कीमत [price]

Google सहायता टीम से संपर्क करना

  1. सहायता का अनुरोध करने के लिए, 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें और ये फ़ील्ड भरें:
    1. “समस्या किस तरह की है”:
      1. मुझे दूसरी सुविधाएं लागू करनी हैं (कारोबारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट, स्टोर से पिकअप, और ऑर्डर करने के लिए डिसप्ले की सुविधा).
    2. “कृपया वह सुविधा चुनें जिसे लागू करना है”:
      1. कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (पूरी जानकारी वाले पेज) या कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक जानकारी वाले पेज) में से किसी एक को चुनें.
    3. “समस्या से जुड़ी जानकारी”:
      1. “मैंने अपने लैंडिंग पेज के अनुभव को, Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट से कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पर स्विच करने का फ़ैसला लिया है” डालें.
  2. इसके बाद, Google सहायता टीम आपके खाते की समीक्षा करेगी, ताकि इन बातों का पता लगाया जा सके:
    1. सैंपल के तौर पर सबमिट किए गए प्रॉडक्ट के पेज, आपके चुने हुए वेबसाइट के अनुभव में हिस्सा लेने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं या नहीं.
    2. आपके फ़ीड में, वेबसाइट के लिए आपके चुने हुए अनुभव के हिसाब से ज़रूरी मेटाडेटा मौजूद है या नहीं.

ध्यान दें: बाद में पिकअप करने की सुविधा इस्तेमाल करके, खरीदारों को सीधे तौर पर, प्रॉडक्ट को ऑनलाइन खरीदकर उसे स्टोर से पिकअप करने का विकल्प दिया जा सकता है. बाद में पिकअप करने की सुविधा की मदद से, अपने स्टोर का इस्तेमाल, कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा वाली ऐसेट के तौर पर किया जा सकता है. साथ ही, उसे दूसरों से अलग बनाया जा सकता है. हालांकि, ऐसा उन सामान के लिए किया जा सकता है जिन्हें एक सीमित समय में स्टोर से पिकअप किया जा सकता है. भले ही ये सामान स्टोर में उपलब्ध हों या न हों. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की दूसरी सुविधाओं के उलट, बाद में पिकअप करने की सुविधा के लिए, इन्वेंट्री की पूरी जानकारी देना ज़रूरी नहीं है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2934366565487486388
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false