Meet के नए ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी

Google Duo और Google Meet को Meet के नए ऐप्लिकेशन में इंटिग्रेट कर दिया गया है. नए ऐप्लिकेशन से वीडियो कॉलिंग के साथ ही मीटिंग भी की जा सकती है. Google Duo ऐप्लिकेशन के आइकॉन की जगह पर, अब आपको Google Meet ऐप्लिकेशन का आइकॉन दिखेगा. Meet का नया ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका जानें.

Meet ऐप्लिकेशन में उपलब्ध सुविधाएं और एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके, मीटिंग, Meet कॉल, और Meet लेगसी कॉल (जिसे पहले Duo कहा जाता था) के लिए अलग-अलग होते हैं. Meet में कॉल और मीटिंग को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा के बारे में जानें.

Google Meet में बातचीत करते समय, इनमें से किसी भी सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है:

Meet कॉल की सुविधा, Business और EDU खाता इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए पहले ही लॉन्च हो चुकी है. अब यह सुविधा, अगले कुछ महीनों में निजी खाता इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए लॉन्च की जा रही है.

कॉल करने की नई सुविधा उपलब्ध होने पर, उसका तुरंत इस्तेमाल करने के लिए, अपने Meet ऐप्लिकेशन को अप-टू-डेट रखें. जब कॉल में शामिल सभी लोग, अपडेट किए गए Meet के इस नए वर्शन का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें ऐप्लिकेशन में एक प्रॉम्प्ट दिखेगा. इसमें उन्हें बताया जाएगा कि अब वे कॉल करने की नई सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर उनमें से कोई भी व्यक्ति, लेगसी सेवा का इस्तेमाल कर रहा होगा, तो कॉल डिफ़ॉल्ट रूप से लेगसी सेवा पर स्विच हो जाता है. जब सभी उपयोगकर्ता, Meet ऐप्लिकेशन के अपडेट किए गए वर्शन का इस्तेमाल शुरू कर देंगे, तब लेगसी सेवा में कॉल की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा.

मीटिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी

ज़रूरी जानकारी: यह ज़रूरी है कि आपने सबसे पहले, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.

Google Meet में लिंक की मदद से, शेड्यूल की गई या तुरंत क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट की गई मीटिंग बनाई जा सकती हैं या उनमें शामिल हुआ जा सकता है. Google Meet वीडियो मीटिंग शुरू या शेड्यूल करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी:

Meet से किए जाने वाले कॉल के बारे में जानकारी

Meet से कॉल करने की सुविधा को फ़िलहाल रोल आउट किया जा रहा है):

अपने मोबाइल फ़ोन से सीधे Workspace खाते, निजी खाते या फ़ोन नंबर पर कॉल किया जा सकता है. ये कॉल क्लाउड लेवल पर एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए जाते हैं. Meet से कॉल करने का तरीका जानें.

सलाह: आपका एडमिन, Meet कॉल और मीटिंग को कंट्रोल करता है. अपने संगठन के लिए Meet की मीटिंग चालू करने का तरीका जानें.

Meet के लेगसी कॉल (जिसे पहले Duo कहा जाता था) के बारे में जानकारी

Duo के क्लासिक वर्शन में पूरी तरह सुरक्षित (E2EE) सुविधा होती है. इसमें, सीधे किसी नंबर या ग्रुप पर कॉल किया जाता है. Meet पर लेगसी कॉल करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी:

 

true
711989607395115988
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false