अहम जानकारी: कुछ सुविधाएं, Google Workspace के कुछ खास वर्शन पर उपलब्ध हैं. Google Workspace के अलग-अलग वर्शन के बारे में ज़्यादा जानें.
किसी दूसरे डिवाइस की स्क्रीन से, Google Meet वीडियो मीटिंग में शामिल होने के लिए, कंपैनियन मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपैनियन मोड में, आपका माइक और वीडियो बंद कर दिया जाता है, ताकि ऑडियो फ़ीडबैक की समस्या न हो.
जब कुछ लोग अलग-अलग जगहों से और कुछ लोग मीटिंग रूम से कॉल में शामिल होते हैं, तो मीटिंग रूम से कॉल में जुड़ने वाले लोग कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाते. उदाहरण के लिए: मीटिंग रूम से जुड़ने वाले लोग, मीटिंग रूम हार्डवेयर या Nest Hub Max का इस्तेमाल करके, न तो एक-दूसरे से चैट कर पाते हैं, न ही पोल में हिस्सा ले पाते हैं, और न ही किसी सवाल के पक्ष में वोट दे पाते हैं. इन सुविधाओं को ऐक्सेस करने के लिए कंपैनियन मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी लोग साथ मिलकर बेहतर तरीके से काम कर सकें.
- मीटिंग रूम से कॉल में जुड़ने पर— मीटिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से कॉल में जुड़ने वाले लोगों से बात करने और सुनने के लिए, मीटिंग रूम हार्डवेयर या Google Nest Hub Max का इस्तेमाल करें. मीटिंग में फ़ुल ऑडियो और वीडियो ऐक्सेस के साथ शामिल हों. वहीं, स्क्रीन शेयर करने या चैट, पोल, सवाल-जवाब, और होस्ट कंट्रोल जैसी सुविधाओं को ऐक्सेस करने के लिए अपने लैपटॉप पर, कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करें. अगर आपको कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करते समय बेहतर सुविधाएं चाहिए, तो चैट रूम में चेक-इन की सुविधा का इस्तेमाल करें, ताकि:
- आपका निजी वीडियो टाइल, कॉल में शामिल दूसरे कॉन्फ़्रेंस रूम में दिखाया जा सके.
- आपका नाम, कॉन्फ़्रेंस रूम की टाइल पर दिखाया जा सके.
- हाथ ऊपर करने पर, आपकी निजी वीडियो टाइल और रूम का नाम दिखाया जा सके.
- किसी दूसरी जगह से कॉल में जुड़ने पर—फ़ुल ऑडियो और वीडियो ऐक्सेस के साथ मीटिंग में शामिल हों.
कॉन्फ़्रेंस रूम में चेक-इन करने की सुविधा और कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करना
अहम जानकारी: रूम में चेक-इन करने का विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब कॉन्फ़्रेंस रूम आपकी मीटिंग से जुड़ा होता है.
कंपैनियन मोड में, Google Meet की मीटिंग में शामिल होने पर, कॉन्फ़्रेंस रूम में चेक इन किया जा सकता है या उससे कनेक्ट किया जा सकता है. चेक इन करने पर, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों की सूची और कमरे की टाइल पर आपका नाम दिखता है.
- कमरे में चेक-इन करने की प्रक्रिया कंपैनियन मोड से जुड़ी है: अगर आप कंपैनियन मोड से बाहर आ जाते हैं, तो आपका कनेक्शन टूट जाता है. साथ ही, आप मीटिंग रूम से भी बाहर हो जाते हैं.
- रूम में चेक इन करने के लिए, मीटिंग रूम का डिवाइस कॉल में मौजूद होना चाहिए: आप सिर्फ़ कॉल में शामिल डिवाइसों में ही चेक इन कर सकते हैं. अगर मीटिंग में, किसी Google Meet हार्डवेयर डिवाइस का इस्तेमाल किए बिना कंपैनियन मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको मीटिंग में चेक इन करने के लिए नहीं कहा जाएगा. अगर Google Meet हार्डवेयर डिवाइस बाद में शामिल होता है, तो आपको कंपैनियन मोड में चेक इन करने के लिए कहा जाएगा.
- कमरे के चेक-इन किए जाने की पुष्टि नहीं की गई है: ऐसे कमरे में चेक इन किया जा सकता है जिसमें आप मौजूद नहीं हैं. अगर कोई व्यक्ति कॉल के दौरान बुरा बर्ताव करता है, तो कॉल में शामिल लोगों को मीटिंग से हटाने के लिए, कॉल से हटाएं पर क्लिक करें. वीडियो मीटिंग के दौरान लोगों को हटाने का तरीका जानें.
- रूम की टाइल पर नामों को अंग्रेज़ी वर्णमाला के क्रम में लगाया जाता है.
लैपटॉप पर कंपैनियन मोड में, Google Meet पर की जाने वाली मीटिंग से जुड़ने के लिए, मीटिंग के न्योते या लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मीटिंग के न्योते से कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करने के लिए:
- मीटिंग के न्योते में, शामिल हों पर क्लिक करें.
- “शामिल होने के दूसरे विकल्प” में जाकर, कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
- अगर छोटे लिंक का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपने ब्राउज़र में g.co/companion डालें. कोई मीटिंग चुनें या मीटिंग कोड डालें.
- ज़रूरी नहीं: अपने कॉन्फ़्रेंस रूम में चेक इन करें.
- शामिल होने के बाद दिखने वाले पॉप-अप में चेक-इन करें पर क्लिक करें.
- अगर पॉप-अप में एक से ज़्यादा कमरे दिख रहे हैं, तो अपना कमरा चुनें पर क्लिक करें.
- आप जिस कॉन्फ़्रेंस रूम में हैं उसमें चेक इन करें पर क्लिक करें.
मीटिंग शुरू करने के बाद, कंपैनियन मोड में अपने कॉन्फ़्रेंस रूम में चेक इन करें:
- कंपैनियन मोड में, सबसे नीचे बाईं ओर अपने मीटिंग के नाम पर क्लिक करें.
- डायलॉग बॉक्स में, चेक-इन करें पर क्लिक करें.
- ज़रूरी नहीं है:
- कंपैनियन मोड से बाहर निकलने और मीटिंग के लैंडिंग पेज पर लौटने के लिए: ऑडियो का इस्तेमाल करने के लिए छोड़ें और फिर से शामिल हों पर क्लिक करें.
- किसी दूसरे कॉन्फ़्रेंस रूम में चेक इन करने के लिए: किसी दूसरे रूम में चेक इन करें पर क्लिक करें.
- अपने कॉन्फ़्रेंस रूम में चेक आउट करने के लिए: रूम से चेक आउट करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें:
- कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करके, मीटिंग में शामिल हों. ऐसा करने पर, सभी चैट मैसेज दिखते हैं. आपके कॉल में जुड़ने से पहले भेजे गए चैट मैसेज, आपकी चैट स्ट्रीम में नहीं दिखते.
- अगर मीटिंग के दौरान चैट करनी है, तो मीटिंग रूम से हिस्सा लेने वाले लोगों को कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करने के लिए कहें.
कमरे में चेक इन करने की सुविधा न दिखने की वजहें
- यह सुविधा, मीटिंग बुलाने वाले संगठन के लिए उपलब्ध नहीं है. अपने उपयोगकर्ताओं के लिए, मीटिंग रूम में चेक-इन करने की सुविधा को चालू या बंद करने का तरीका जानें.
- 'Google Meet हार्डवेयर' डिवाइस मीटिंग में नहीं है.
- यह सुविधा, मीटिंग में Google Meet हार्डवेयर डिवाइस के लिए उपलब्ध नहीं है. Meet हार्डवेयर डिवाइसों पर, कमरे में चेक-इन करने की अनुमति देने का तरीका जानें.
- यह सुविधा, आपके Google Workspace खाते के लिए उपलब्ध नहीं है.
वीडियो मीटिंग में खुद को दिखाने की सुविधा का इस्तेमाल करके, अलग-अलग जगहों से कॉल में जुड़ने वाले लोगों के साथ अपना वीडियो टाइल शेयर करना
अगर आपने मीटिंग रूम से कंपैनियन मोड का इस्तेमाल किया है, तो आपके पास कॉल में मौजूद दूसरे लोगों के साथ अपना वीडियो टाइल शेयर करने के लिए, लैपटॉप के कैमरे से अपना वीडियो दिखाने वाली सुविधा चालू करने का विकल्प है. हालांकि, ऑडियो शेयर नहीं किया जाता. साथ ही, आपके वीडियो टाइल को स्क्रीन पर हाइलाइट नहीं किया जाता. कैमरा बंद करने पर, आपका वीडियो दिखाने वाली विंडो में आपका अवतार दिखता है.
- आपका वीडियो दिखाने वाली सुविधा चालू करने के लिए: कंपैनियन मोड की स्क्रीन पर सबसे नीचे, कैमरा चालू करें पर क्लिक करें.
- वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा बंद करने के लिए: कैमरा बंद करें पर क्लिक करें.
- डिफ़ॉल्ट रूप से, आपका वीडियो दिखाने वाली सुविधा बंद होती है और स्क्रीन पर नहीं दिखती.
- बैकग्राउंड बदलना और विज़ुअल इफ़ेक्ट इस्तेमाल करना: कंपैनियन मोड की स्क्रीन पर सबसे नीचे, ज़्यादा विकल्प विज़ुअल इफ़ेक्ट इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
- वीडियो चालू होने पर, आपका वीडियो दिखाने वाली विंडो, Meet के उन दूसरे उपयोगकर्ताओं को दिखती है जो ऑडियो और वीडियो के साथ कॉल में शामिल होते हैं.
- अगर आपने हाथ ऊपर किया है और/या चेक इन किया है, तो Google Meet हार्डवेयर डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को आपका वीडियो दिखाने वाली विंडो दिखती है.
लैपटॉप पर स्क्रीन शेयर करने के लिए, कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करना
कंपैनियन मोड में, लैपटॉप की स्क्रीन फटाफट शेयर की जा सकती है.
मीटिंग के न्योते से शामिल होने के लिए:
- मीटिंग के न्योते में, शामिल हों पर क्लिक करें.
- मीटिंग के लैंडिंग पेज पर, स्क्रीन शेयर करें पर क्लिक करें. इसके बाद, चुनें कि क्या शेयर करना है.
लिंक से शामिल होने के लिए:
- अपने ब्राउज़र में, g.co/present डालें.
- Meet की होम स्क्रीन पर जाएं और किसी मीटिंग को चुनें चुनें कि क्या शेयर करना है.
कंपैनियन मोड के बारे में ज़्यादा जानकारी
कंपैनियन मोड के बारे में खास जानकारी देने वाला वीडियो
इंफ़ोग्राफ़िक: हाइब्रिड मीटिंग (जब कुछ लोग मीटिंग रूम से और कुछ अलग-अलग जगहों से शामिल हों) में साथ मिलकर काम करना
कंपैनियन मोड का इस्तेमाल कौन कर सकता है और इसमें क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं?
मैं मीटिंग रूम में नहीं हूं. क्या कंपैनियन मोड का इस्तेमाल दूसरी स्क्रीन के तौर पर किया जा सकता है?
डिवाइस, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग, और मीटिंग को होस्ट किए जाने से जुड़ी जानकारी
डिवाइस की जानकारी
- ऑडियो—कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करने पर, आपके माइक्रोफ़ोन और मीटिंग ऑडियो को बंद कर दिया जाता है, ताकि आपकी आवाज़ इको न हो. बोलने या दूसरों की बातें सुनने के लिए, मीटिंग रूम हार्डवेयर या Nest Hub Max का इस्तेमाल करें. कंपैनियन मोड में, आपके लैपटॉप पर अब भी कॉल में शामिल होने के अनुरोध से जुड़ी सूचनाएं मिलेंगी और दूसरे ऐप्लिकेशन के ऑडियो भी सुने जा सकेंगे.
- वीडियो—कंपैनियन मोड में आपका कैमरा बंद कर दिया जाता है. साथ ही, आपके टाइल को मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों की ग्रिड में नहीं दिखाया जाता, ताकि दूसरे वीडियो फ़ीड अच्छे से दिखें. अगर आपने कंपैनियन मोड में हाथ ऊपर किया है, तो Meet कॉल में शामिल दूसरे लोगों को आपका अवतार और आपका नाम (कंपैनियन मोड) दिखता है. उदाहरण के लिए: आपका नाम (कंपैनियन मोड).
- गतिविधि से जुड़ी सूचनाएं—जब मीटिंग में शामिल लोग चैट मैसेज भेजते हैं या पोल जैसी गतिविधियां शुरू करते हैं, तो मीटिंग रूम हार्डवेयर और Nest Hub Max पर सूचनाएं दिखती हैं. इन सूचनाओं में, मीटिंग रूम से कॉल में शामिल होने वाले लोगों को कंपैनियन मोड पर स्विच करने के लिए कहा जाता है, ताकि वे भी इन गतिविधियों में हिस्सा ले सकें.
- मोबाइल डिवाइस—मोबाइल डिवाइस पर कंपैनियन मोड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति की जानकारी
- कंपैनियन मोड से मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग—कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करके, मीटिंग में शामिल सभी लोगों की जानकारी 'लोग' टैब में दिखती है.
- मीटिंग में शामिल होने और मीटिंग छोड़ने से जुड़ी सूचनाएं—अगर कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करने वाले लोग मीटिंग में शामिल होते हैं या मीटिंग छोड़ते हैं, तो सभी लोगों को इसकी सूचना दी जाती है.
- मेहमान—जिन लोगों ने Google खाते में साइन इन नहीं किया है वे मीटिंग होस्ट की अनुमति के बिना कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करके मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते.
क्या कंपैनियन मोड इस्तेमाल करके कनेक्ट होने वाले लोगों को मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या में गिना जाता है?
स्क्रीन शेयर करना और प्रज़ेंटेशन देखना
- g.co/present—कंपैनियन मोड में, g.co/present का इस्तेमाल करके मीटिंग में प्रज़ेंटेशन दिया जा सकता है. बोलने, दूसरों को सुनने या मीटिंग में अपना वीडियो शेयर करने के लिए, मीटिंग रूम हार्डवेयर या Nest Hub Max का इस्तेमाल करें. कंपैनियन मोड बंद करके, फ़ुल ऑडियो और वीडियो ऐक्सेस के साथ भी मीटिंग में शामिल हुआ जा सकता है.
- लोगों की सूची—कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करके स्क्रीन शेयर करने वाले लोगों का नाम, 'लोग' टैब में दो बार दिखता है. इस सूची में जाकर, किसी व्यक्ति या प्रज़ेंटेशन को पिन किया जा सकता है या उसे हटाया जा सकता है.
- प्रज़ेंटेशन देखना—अगर किसी मीटिंग में दो या उससे ज़्यादा लोग प्रज़ेंटेशन देते हैं:
- कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सिर्फ़ मौजूदा प्रज़ेंटेशन दिखता है.
- जब मौजूदा प्रज़ेंटर, अपना प्रज़ेंटेशन रोक देता है, तो दूसरे प्रज़ेंटर को अपना प्रज़ेंटेशन फिर से शुरू करना होगा. ऐसा करने पर ही, कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को उसका प्रज़ेंटेशन दिखेगा.
होस्ट करने से जुड़ी जानकारी
- होस्ट कंट्रोल—कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करते समय, मीटिंग को मॉडरेट करने के लिए होस्ट कंट्रोल का इस्तेमाल किया जा सकता है. लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल या कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करके मीटिंग में शामिल होने वाले लोगों को को-होस्ट बनाया जा सकता है, अटेंडेंस ट्रैक की जा सकती है, और सभी लोगों के लिए कॉल खत्म किया जा सकता है. साथ ही, चैट करने, स्क्रीन शेयर करने, वीडियो, और ऑडियो के इस्तेमाल को भी कंट्रोल किया जा सकता है. होस्ट कंट्रोल के बारे में ज़्यादा जानें.
- सभी के लिए कॉल खत्म करना—मीटिंग होस्ट, सभी के लिए मीटिंग खत्म कर सकता है. सभी लोगों के लिए मीटिंग खत्म करने से, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले वे लोग भी डिसकनेक्ट हो जाते हैं जो मीटिंग रूम से बाहर निकलते समय डिसकनेक्ट करना भूल गए हों. सभी के लिए मीटिंग खत्म करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- इवेंट को लाइव स्ट्रीम करना—कंपैनियन मोड से, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू या बंद की जा सकती है. ऐसा तब किया जा सकता है, जब इवेंट को Google Calendar से शेड्यूल किया गया हो. इवेंट को लाइव स्ट्रीम करने के बारे में ज़्यादा जानें.
आम तौर पर होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी
ब्रेकआउट रूम
होस्ट, ये काम कर सकते हैं:
- कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करके, ब्रेकआउट रूम के सेशन सेट अप करना
- कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को ब्रेकआउट रूम के सेशन में भेजना.
अहम जानकारी: कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करने वाले लोग, न तो ब्रेकआउट रूम के सेशन में बोल सकते हैं और न ही दूसरों को सुन सकते हैं. इसके अलावा, वे मीटिंग रूम हार्डवेयर या Nest Hub Max से ब्रेकआउट रूम के सेशन में शामिल भी नहीं हो सकते.
हाइब्रिड मीटिंग में ब्रेकआउट रूम सेट अप करने के लिए, कोई विकल्प चुनें:
-
जो लोग ऑफ़िस की बिल्डिंग से मीटिंग में शामिल हो रहे हैं उन्हें Google Meet कॉल के मुख्य चैट रूम या मीटिंग रूम में ही रखें. उन्हें ब्रेकआउट रूम के सेशन में न भेजें.
-
हर मीटिंग रूम के लोगों को मीटिंग रूम हार्डवेयर से डिसकनेक्ट होने के लिए कहें. इसके बाद, लैपटॉप या फ़ोन की मदद से फ़ुल ऑडियो और वीडियो ऐक्सेस के साथ उन्हें मीटिंग में शामिल होने के लिए कहें. फिर, उन्हें ब्रेकआउट सेशन में भेजें. ब्रेकआउट सेशन खत्म होने के बाद, उस व्यक्ति को मीटिंग रूम हार्डवेयर का इस्तेमाल करके, फिर से मीटिंग में शामिल होने की अनुमति दें.
-
ब्रेकआउट सेशन शुरू करने के लिए, इवेंट शुरू होने से पहले अलग से मीटिंग सेट अप करें. ब्रेकआउट सेशन शुरू होने पर, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को मुख्य मीटिंग से डिसकनेक्ट करने और ब्रेकआउट सेशन से जुड़ने के लिए कहें. ब्रेकआउट सेशन खत्म होने के बाद, Google Chat का इस्तेमाल करके मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को मुख्य चैट रूम में लौटने के लिए कहें.
अहम जानकारी: अगर आपने रूम में चेक इन किया है और इसके बाद ब्रेकआउट रूम में शामिल होते हैं, तो आपको ब्रेकआउट रूम में फिर से चेक इन करना होगा. मुख्य चैट रूम में लौटने पर, आपको फिर से चेक इन करना होगा.