हाइब्रिड लर्निंग और साथ मिलकर काम करने के लिए, कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: कुछ सुविधाएं, Google Workspace के कुछ खास वर्शन पर उपलब्ध हैं. Google Workspace के अलग-अलग वर्शन के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी दूसरे डिवाइस की स्क्रीन से, Google Meet वीडियो मीटिंग में शामिल होने के लिए, कंपैनियन मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपैनियन मोड में, आपका माइक और वीडियो बंद कर दिया जाता है, ताकि ऑडियो फ़ीडबैक की समस्या न हो.

जब कुछ लोग अलग-अलग जगहों से और कुछ लोग मीटिंग रूम से कॉल में शामिल होते हैं, तो मीटिंग रूम से कॉल में जुड़ने वाले लोग कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाते. उदाहरण के लिए: मीटिंग रूम से जुड़ने वाले लोग, मीटिंग रूम हार्डवेयर या Nest Hub Max का इस्तेमाल करके, न तो एक-दूसरे से चैट कर पाते हैं, न ही पोल में हिस्सा ले पाते हैं, और न ही किसी सवाल के पक्ष में वोट दे पाते हैं. इन सुविधाओं को ऐक्सेस करने के लिए कंपैनियन मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी लोग साथ मिलकर बेहतर तरीके से काम कर सकें.

  • मीटिंग रूम से कॉल में जुड़ने पर— मीटिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से कॉल में जुड़ने वाले लोगों से बात करने और सुनने के लिए, मीटिंग रूम हार्डवेयर या Google Nest Hub Max का इस्तेमाल करें. मीटिंग में फ़ुल ऑडियो और वीडियो ऐक्सेस के साथ शामिल हों. वहीं, स्क्रीन शेयर करने या चैट, पोल, सवाल-जवाब, और होस्ट कंट्रोल जैसी सुविधाओं को ऐक्सेस करने के लिए अपने लैपटॉप पर, कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करें. अगर आपको कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करते समय बेहतर सुविधाएं चाहिए, तो चैट रूम में चेक-इन की सुविधा का इस्तेमाल करें, ताकि:
    • आपका निजी वीडियो टाइल, कॉल में शामिल दूसरे कॉन्फ़्रेंस रूम में दिखाया जा सके.
    • आपका नाम, कॉन्फ़्रेंस रूम की टाइल पर दिखाया जा सके.
    • हाथ ऊपर करने पर, आपकी निजी वीडियो टाइल और रूम का नाम दिखाया जा सके.
  • किसी दूसरी जगह से कॉल में जुड़ने पर—फ़ुल ऑडियो और वीडियो ऐक्सेस के साथ मीटिंग में शामिल हों.

कॉन्फ़्रेंस रूम में चेक-इन करने की सुविधा और कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: रूम में चेक-इन करने का विकल्प सिर्फ़ तब दिखता है, जब कॉन्फ़्रेंस रूम आपकी मीटिंग से जुड़ा होता है.

कंपैनियन मोड में, Google Meet की मीटिंग में शामिल होने पर, कॉन्फ़्रेंस रूम में चेक इन किया जा सकता है या उससे कनेक्ट किया जा सकता है. चेक इन करने पर, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों की सूची और कमरे की टाइल पर आपका नाम दिखता है.

  • कमरे में चेक-इन करने की प्रक्रिया कंपैनियन मोड से जुड़ी है: अगर आप कंपैनियन मोड से बाहर आ जाते हैं, तो आपका कनेक्शन टूट जाता है. साथ ही, आप मीटिंग रूम से भी बाहर हो जाते हैं.
  • रूम में चेक इन करने के लिए, मीटिंग रूम का डिवाइस कॉल में मौजूद होना चाहिए: आप सिर्फ़ कॉल में शामिल डिवाइसों में ही चेक इन कर सकते हैं. अगर मीटिंग में, किसी Google Meet हार्डवेयर डिवाइस का इस्तेमाल किए बिना कंपैनियन मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको मीटिंग में चेक इन करने के लिए नहीं कहा जाएगा. अगर Google Meet हार्डवेयर डिवाइस बाद में शामिल होता है, तो आपको कंपैनियन मोड में चेक इन करने के लिए कहा जाएगा.
  • कमरे के चेक-इन किए जाने की पुष्टि नहीं की गई है: ऐसे कमरे में चेक इन किया जा सकता है जिसमें आप मौजूद नहीं हैं. अगर कोई व्यक्ति कॉल के दौरान बुरा बर्ताव करता है, तो कॉल में शामिल लोगों को मीटिंग से हटाने के लिए, कॉल से हटाएं पर क्लिक करें. वीडियो मीटिंग के दौरान लोगों को हटाने का तरीका जानें.
  • रूम की टाइल पर नामों को अंग्रेज़ी वर्णमाला के क्रम में लगाया जाता है.
iPhone और iPad Androidकंप्यूटर

मीटिंग के न्योते वाले पेज पर, कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करके कनेक्ट करें.

  1. Meet ऐप्लिकेशन खोलें:
    • आने वाले दिनों में होने वाली मीटिंग में से, किसी वीडियो मीटिंग पर टैप करें.
    • मीटिंग का कोड या निकनेम डालकर शामिल होने के लिए, कोड इस्तेमाल करके शामिल हों पर टैप करें.
  2. वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा में जाकर, 'कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करें' Re-enable devices पर टैप करें.

मीटिंग शुरू करने के बाद, कंपैनियन मोड में अपने कॉन्फ़्रेंस रूम में चेक इन करें:

  1. अगर मीटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले कमरे से कोई कमरा जुड़ा है, तो आपको एक पॉप-अप दिखेगा. इसमें आपके मीटिंग रूम की पुष्टि की जाएगी.
    • अगर मीटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले कमरे से कई कमरे कनेक्ट किए गए हैं, तो आपको मीटिंग रूम चुनने के लिए पॉप-अप मिलेगा.
  2. डायलॉग बॉक्स में, चेक-इन करें या अपना मीटिंग रूम चुनें पर टैप करें. इससे, सबसे ऊपर दाएं कोने में, चेक इन का स्टेटस अपडेट हो जाएगा Check circle.
  3. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद चेक-इन Check circle पर टैप करें और चेक इन करने के अनुभव को बेहतर बनाएं.
    • कंपैनियन मोड से बाहर निकलें और मीटिंग के लैंडिंग पेज पर वापस जाएं.
      • माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करने के लिए, मीटिंग से बाहर निकलें और इसमें फिर से शामिल हों पर टैप करें.
    • किसी दूसरे कॉन्फ़्रेंस रूम में चेक इन करें.
      • किसी दूसरे मीटिंग रूम में चेक इन करें पर टैप करें.
    • अपने कॉन्फ़्रेंस रूम से चेक आउट करें.
      • मीटिंग रूम से चेक आउट करें पर टैप करें.

ध्यान दें:

  • कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करके, मीटिंग में शामिल हों. ऐसा करने पर, सभी चैट मैसेज दिखते हैं. आपके कॉल में जुड़ने से पहले भेजे गए चैट मैसेज, आपकी चैट स्ट्रीम में नहीं दिखते.
  • अगर मीटिंग के दौरान चैट करनी है, तो मीटिंग रूम से हिस्सा लेने वाले लोगों को कंपैनियन मोड का इस्तेमाल करने के लिए कहें.

कंपैनियन मोड के बारे में ज़्यादा जानकारी

डिवाइस, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग, और मीटिंग को होस्ट किए जाने से जुड़ी जानकारी

आम तौर पर होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी

मिलते-जुलते विषय

true
2907105805304984947
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false