Google One को मुफ़्त में आज़माने का न्योता मिलने पर, आपको ज़्यादा स्टोरेज मिल सकता है. प्लान के हिसाब से, सदस्यों को मिलने वाले अतिरिक्त फ़ायदे आपको भी मिलेंगे. साथ ही, अपनी सदस्यता को फ़ैमिली ग्रुप के पांच अन्य सदस्यों के साथ शेयर करने का विकल्प भी मिलेगा.
सदस्यता को मुफ़्त में आज़माने की सुविधा, सिर्फ़ नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, बशर्ते इसके लिए कुछ और निर्देश न दिए गए हों. अगर आपके पास पहले से Google One की सदस्यता है या पहले कभी थी, तो आपका प्रोमो कोड काम नहीं करेगा.
Google One के बारे में ज़्यादा जानें.
Google One को मुफ़्त में आज़माने का न्योता स्वीकार करना
- वह मैसेज खोलें जिसमें आपको Google One आज़माने का न्योता मिला है.
- आपसे साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है. अगर न्योता आपके Google खाते पर भेजा गया है, तो उस Google खाते से साइन इन करें.
- फ़ॉर्म भरें और पेमेंट का तरीका चुनें, जैसे कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड.
अहम जानकारी: पेमेंट का तरीका चुनना इसलिए ज़रूरी है, ताकि मुफ़्त में आज़माने की अवधि खत्म होने के बाद भी सदस्यता चालू रहे. मुफ़्त में आज़माने की अवधि के दौरान आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. - स्क्रीन पर दिए गए तरीके का पालन करें.
अगर आपने मुफ़्त में आज़माने का ऑफ़र रिडीम कर लिया है, तो शुरू करने से पहले, डेटा का बैकअप लें और अपना डेटा वापस पाएं.
अपनी सदस्यता रिन्यू करना
मुफ़्त में आज़माने की अवधि खत्म होने के बाद भी, पैसे चुकाकर Google One की सदस्यता ली जा सकती है.
साइन अप करते समय चुने गए पेमेंट के तरीके से सदस्यता का शुल्क अपने-आप कट जाएगा. Google One की सदस्यता के लिए पेमेंट के तरीके में बदलाव किया जा सकता है.
Google One को मुफ़्त में आज़माने में होने वाली समस्याओं को हल करना
आज़माना शुरू करने के लिए मदद चाहिए? पक्का करें कि न्योते की समयसीमा खत्म न हुई हाे और उसे पहले रिडीम न किया गया हाे. अगर यह अब भी मान्य है, तो ज़्यादा मदद के लिए ओईएम/मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की सहायता टीम से संपर्क करें.
अगर आपको कुछ और समस्याएं आ रही हैं, तो नीचे दिया गया तरीका आज़माएं.
आपके पास Google One खाता पहले से हैडायरेक्ट कैरियर बिलिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके पेमेंट करने के लिए:
- अपने फ़ोन या टैबलेट पर मिले लिंक का इस्तेमाल करके, साइन अप की प्रोसेस पूरी करें.
- Play Store से Google One ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
- अपने डिवाइस पर, Google One ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
- पेमेंट के तरीके के तौर पर डायरेक्ट कैरियर बिलिंग चुनें.
मुफ़्त में आज़माना बंद करना या सदस्यता को रद्द करना
मुफ़्त में आज़माने की अवधि पूरी होने से पहले, सदस्यता रद्द करने का विकल्प होता है. अगर आपको शुल्क नहीं देना है, तो मुफ़्त में आज़माने की अवधि पूरी होने के आखिरी दिन से पहले, अपनी सदस्यता रद्द करें.
सदस्यता रद्द करने पर:
- आपको और आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को प्लान के साथ मिलने वाले अतिरिक्त फ़ायदे नहीं मिलेंगे.
- आपको और आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को अतिरिक्त स्टोरेज का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. हर सदस्य, Google खाते के साथ डिफ़ॉल्ट तौर पर मिले 15 जीबी मुफ़्त स्टोरेज का ही इस्तेमाल कर पाएगा.
स्टोरेज खत्म होना और स्टोरेज प्लान रद्द करना या प्लान की समयसीमा खत्म होना
अगर आपने अपना स्टोरेज प्लान रद्द कर दिया है या स्टोरेज प्लान की समयसीमा खत्म हो गई है, तो हर प्रॉडक्ट के लिए उतना ही स्टोरेज इस्तेमाल किया जा सकेगा जितना खाते के साथ मुफ़्त में मिलता है. ऐसा बिलिंग साइकल के आखिर में होगा. Google Drive, Google Photos, और Gmail में मौजूद हर कॉन्टेंट को अब भी ऐक्सेस किया जा सकेगा. हालांकि, मुफ़्त में मिला स्टोरेज इस्तेमाल करने के बाद न तो कुछ नया बनाया जा सकेगा और न ही कुछ जोड़ा जा सकेगा. मुफ़्त में मिले स्टोरेज का पूरा या उससे ज़्यादा इस्तेमाल करने पर:
- Gmail: ईमेल न तो भेजे जा सकते हैं और न ही पाए जा सकते हैं. आपको भेजे गए ईमेल, भेजने वाले को वापस भेज दिए जाएंगे.
- Google Drive:
- नई फ़ाइलों को सिंक या अपलोड नहीं किया जा सकता.
- 'मेरी ड्राइव' और आपके कंप्यूटर पर मौजूद Google Drive फ़ोल्डर, एक-दूसरे के साथ सिंक नहीं होंगे.
- इनमें नई फ़ाइलें नहीं बनाई जा सकतीं:
- Google Docs
- Sheets
- Slides
- Drawings
- Forms
- Jamboard
- जब तक स्टोरेज में जगह नहीं बनाई जाती, तब तक आपकी फ़ाइलों में न तो कोई बदलाव किया जा सकता है और न ही उन्हें कॉपी किया जा सकता है.
- Google Photos: किसी भी फ़ोटो या वीडियो का बैक अप नहीं लिया जा सकता. अगर आपको और ज़्यादा फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेना है, तो Google खाते में स्टोरेज के लिए जगह खाली करें या Google खाते के लिए ज़्यादा स्टोरेज खरीदें.
स्टोरेज में जगह खाली करना
अगर आपने 15 जीबी से ज़्यादा स्टोरेज इस्तेमाल कर लिया है, तो आपकी सभी फ़ाइलें तो सुरक्षित रहेंगी, लेकिन कोई भी नई फ़ाइल सेव नहीं की जा सकेगी.
नए आइटम के लिए जगह बनानी है, तो Google Drive, Gmail, और Google Photos में जगह खाली करें.