Google One मुफ़्त में आज़माने के बारे में जानकारी

Google One को मुफ़्त में आज़माने का न्योता मिलने पर, आपको ज़्यादा स्टोरेज मिल सकता है. प्लान के हिसाब से, सदस्यों को मिलने वाले अतिरिक्त फ़ायदे आपको भी मिलेंगे. साथ ही, अपनी सदस्यता को फ़ैमिली ग्रुप के पांच अन्य सदस्यों के साथ शेयर करने का विकल्प भी मिलेगा.

सदस्यता को मुफ़्त में आज़माने की सुविधा, सिर्फ़ नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, बशर्ते इसके लिए कुछ और निर्देश न दिए गए हों. अगर आपके पास पहले से Google One की सदस्यता है या पहले कभी थी, तो आपका प्रोमो कोड काम नहीं करेगा.

Google One के बारे में ज़्यादा जानें.

Google One को मुफ़्त में आज़माने का न्योता स्वीकार करना

  1. वह मैसेज खोलें जिसमें आपको Google One आज़माने का न्योता मिला है.
  2. आपसे साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है. अगर न्योता आपके Google खाते पर भेजा गया है, तो उस Google खाते से साइन इन करें.
  3. फ़ॉर्म भरें और पेमेंट का तरीका चुनें, जैसे कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड.
    अहम जानकारी: पेमेंट का तरीका चुनना इसलिए ज़रूरी है, ताकि मुफ़्त में आज़माने की अवधि खत्म होने के बाद भी सदस्यता चालू रहे. मुफ़्त में आज़माने की अवधि के दौरान आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
  4. स्क्रीन पर दिए गए तरीके का पालन करें.

अगर आपने मुफ़्त में आज़माने का ऑफ़र रिडीम कर लिया है, तो शुरू करने से पहले, डेटा का बैकअप लें और अपना डेटा वापस पाएं.

अपनी सदस्यता रिन्यू करना

मुफ़्त में आज़माने की अवधि खत्म होने के बाद भी, पैसे चुकाकर Google One की सदस्यता ली जा सकती है.

साइन अप करते समय चुने गए पेमेंट के तरीके से सदस्यता का शुल्क अपने-आप कट जाएगा. Google One की सदस्यता के लिए पेमेंट के तरीके में बदलाव किया जा सकता है.

Google One को मुफ़्त में आज़माने में होने वाली समस्याओं को हल करना

आज़माना शुरू करने के लिए मदद चाहिए? पक्का करें कि न्योते की समयसीमा खत्म न हुई हाे और उसे पहले रिडीम न किया गया हाे. अगर यह अब भी मान्य है, तो ज़्यादा मदद के लिए ओईएम/मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की सहायता टीम से संपर्क करें.

अगर आपको कुछ और समस्याएं आ रही हैं, तो नीचे दिया गया तरीका आज़माएं.

आपके पास Google One खाता पहले से है
Google One का ऑफ़र, सिर्फ़ Google One के नए सदस्यों के लिए है. अगर आपने Google खाते के लिए Google One की सदस्यता पहले ही ले ली है, तो मुफ़्त में आज़माने का ऑफ़र रिडीम नहीं किया जा सकता. ऑफ़र रिडीम करने के लिए, शर्तें पूरी करने वाले किसी अन्य Google खाते का इस्तेमाल किया जा सकता है.
आपका Google खाता शर्तें पूरी नहीं करता
इस ऑफ़र को रिडीम करने के लिए, आपको शर्तें पूरी करने वाले Google खाते में साइन इन करना होगा. आपके काम से जुड़ा Google Workspace खाता, इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. ऑफ़र रिडीम करने के लिए, शर्तें पूरी करने वाले किसी अन्य Google खाते का इस्तेमाल किया जा सकता है.
न्योते का लिंक अब मान्य नहीं है
ऑफ़र की समयसीमा खत्म हो गई है. हालांकि, अब भी Google One मोबाइल ऐप्लिकेशन से या यहां से Google One की सदस्यता के लिए साइन अप किया जा सकता है. प्रमोशन की अवधि खत्म होने के बाद, मुफ़्त में आजमाने की सुविधा मौजूद नहीं होगी.
ऑफ़र का इस्तेमाल पहले ही किया जा चुका है
हर प्रोमो कोड अलग-अलग होता है और उसका इस्तेमाल सिर्फ़ एक बार किया जा सकता है. अब भी Google One मोबाइल ऐप्लिकेशन से या यहां से Google One की सदस्यता के लिए साइन अप किया जा सकता है. प्रमोशन की अवधि खत्म होने के बाद, मुफ़्त में आजमाने की सुविधा मौजूद नहीं होगी.
पेमेंट करने में गड़बड़ी हुई
ऑफ़र रिडीम करने के लिए, शर्तें पूरी करने वाला पेमेंट का तरीका, Google Pay पर रजिस्टर होना चाहिए. पेमेंट करने से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए, Google Play के सहायता केंद्र पर जाएं.
डायरेक्ट कैरियर बिलिंग का इस्तेमाल करके पेमेंट करना
आपको जो लिंक मिला है उस पर जाकर ऑफ़र रिडीम करने पर, आपके पास पेमेंट करने के लिए डायरेक्ट कैरियर बिलिंग का विकल्प नहीं होगा.

डायरेक्ट कैरियर बिलिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके पेमेंट करने के लिए:

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर मिले लिंक का इस्तेमाल करके, साइन अप की प्रोसेस पूरी करें.
  2. Play Store से Google One ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  3. अपने डिवाइस पर, Google One ऐप्लिकेशन इसके बाद सेटिंग खोलें.
  4. पेमेंट के तरीके के तौर पर डायरेक्ट कैरियर बिलिंग चुनें.
आप Google फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा हैं
फ़ैमिली ग्रुप में Google One प्लान का मैनेजर ही, मुफ़्त में आज़माए जा सकने वाले कुछ ऑफ़र का फ़ायदा पा सकता है. अगर आप किसी ऐसे फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य हैं जिसमें Google One प्लान को फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करने की सुविधा चालू है, तो आपको मुफ़्त में आज़माए जा सकने वाले कुछ ऑफ़र नहीं मिलेंगे.
आपकी Google One सदस्यता की बिलिंग कोई तीसरा पक्ष करता है
किसी तीसरे पक्ष से Google One की सदस्यता लेने वाले लोगों को मुफ़्त में आज़माए जा सकने वाले ऑफ़र नहीं मिलते. किसी दूसरे Google खाते से साइन-इन करने पर, मुफ़्त में आज़माए जा सकने वाले ऑफ़र मिल सकते हैं. इसके अलावा, तीसरे पक्ष से ली गई Google One की सदस्यता रद्द करके भी इन ऑफ़र का फ़ायदा उठाया जा सकता है.
ऐसे डिवाइस या ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारी जिनके लिए ये ऑफ़र उपलब्ध नहीं हैं
मुफ़्त में आज़माए जाने वाले कुछ ऑफ़र सिर्फ़ चुनिंदा डिवाइस पर उपलब्ध हैं. कृपया पक्का करें कि आपके पास ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला डिवाइस हो और उसमें सर्टिफ़िकेट वाला ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ़्टवेयर हो.
You're subscribed to an add-on
Trial offers aren’t available to members whose Google One membership includes an add-on, such as YouTube Premium. To be eligible for trial offers, you need to cancel the add-on first. After your add-on expires, you can redeem the trial offer.

मुफ़्त में आज़माना बंद करना या सदस्यता को रद्द करना

मुफ़्त में आज़माने की अवधि पूरी होने से पहले, सदस्यता रद्द करने का विकल्प होता है. अगर आपको शुल्क नहीं देना है, तो मुफ़्त में आज़माने की अवधि पूरी होने के आखिरी दिन से पहले, अपनी सदस्यता रद्द करें.

सदस्यता रद्द करने पर:

  • आपको और आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को प्लान के साथ मिलने वाले अतिरिक्त फ़ायदे नहीं मिलेंगे.
  • आपको और आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को अतिरिक्त स्टोरेज का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. हर सदस्य, Google खाते के साथ डिफ़ॉल्ट तौर पर मिले 15 जीबी मुफ़्त स्टोरेज का ही इस्तेमाल कर पाएगा.

स्टोरेज खत्म होना और स्टोरेज प्लान रद्द करना या प्लान की समयसीमा खत्म होना

अगर आपने अपना स्टोरेज प्लान रद्द कर दिया है या स्टोरेज प्लान की समयसीमा खत्म हो गई है, तो हर प्रॉडक्ट के लिए उतना ही स्टोरेज इस्तेमाल किया जा सकेगा जितना खाते के साथ मुफ़्त में मिलता है. ऐसा बिलिंग साइकल के आखिर में होगा. Google Drive, Google Photos, और Gmail में मौजूद हर कॉन्टेंट को अब भी ऐक्सेस किया जा सकेगा. हालांकि, मुफ़्त में मिला स्टोरेज इस्तेमाल करने के बाद न तो कुछ नया बनाया जा सकेगा और न ही कुछ जोड़ा जा सकेगा. मुफ़्त में मिले स्टोरेज का पूरा या उससे ज़्यादा इस्तेमाल करने पर:

  • Gmail: ईमेल भेजने और पाने की सुविधा भी बंद हो गई है. आपको भेजे गए ईमेल, उन्हें भेजने वाले के पास वापस चले जाएंगे.
  • Google Drive:
    • नई फ़ाइलों को सिंक या अपलोड नहीं किया जा सकता.
    • 'मेरी ड्राइव' और आपके कंप्यूटर पर मौजूद Google Drive फ़ोल्डर, एक-दूसरे के साथ सिंक नहीं होंगे.
    • इनमें नई फ़ाइलें नहीं बनाई जा सकतीं:
      • Google Docs
      • Sheets
      • Slides
      • Drawings
      • Forms
    • जब तक स्टोरेज में जगह खाली नहीं की जाती, तब तक कोई भी व्यक्ति आपकी फ़ाइलों में न तो बदलाव कर सकता है और न ही उन्हें कॉपी कर सकता है.
  • Google Photos: किसी भी फ़ोटो या वीडियो का बैक अप नहीं लिया जा सकता.

अहम जानकारी: इन पाबंदियों से बचने के लिए, Google खाते का स्टोरेज खाली करें या Google खाते के लिए ज़्यादा स्टोरेज खरीदें.

खाते का स्टोरेज खाली करें

स्टोरेज में जगह खाली करना

अगर आपने 15 जीबी से ज़्यादा स्टोरेज इस्तेमाल कर लिया है, तो आपकी सभी फ़ाइलें तो सुरक्षित रहेंगी, लेकिन कोई भी नई फ़ाइल सेव नहीं की जा सकेगी.

नए आइटम के लिए जगह बनानी है, तो Google Drive, Gmail, और Google Photos में जगह खाली करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13667619064761271268
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false
false