Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं इस्तेमाल करना

ध्यान दें: अगर आपने Google One के प्रीमियम प्लान की सदस्यता नहीं ली है, तो अपनी सदस्यता को अपग्रेड करने का तरीका जानें.

Google One के प्रीमियम प्लान में अब आपको Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी.

इन सुविधाओं की मदद से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले Google One के सदस्य, Google Meet और Google Calendar की बेहतर सुविधाएं ऐक्सेस कर सकते हैं.

Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं पाने के लिए ज़रूरी शर्तें

Google One के 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान के साथ, Google One के सदस्य और उनका फ़ैमिली ग्रुप, Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है.

वे देश जहां Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं उपलब्ध हैं

Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले Google One प्लान के साथ उन देशों में मिलती हैं जहां Google Workspace Individual उपलब्ध है.

Google Workspace Individual फ़िलहाल इन देशों में उपलब्ध है:

  • अर्जेंटीना
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रिया
  • बांग्लादेश
  • बेल्जियम
  • ब्राज़ील
  • कनाडा
  • चिली
  • कोलंबिया
  • क्रोएशिया
  • चेक गणराज्य
  • डेनमार्क
  • इक्वाडोर
  • मिस्र
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • ग्रीस
  • हॉन्ग कॉन्ग एसएआर चीन
  • हंगरी
  • इंडोनेशिया
  • आयरलैंड
  • इज़रायल
  • इटली
  • जापान
  • मलेशिया
  • मेक्सिको
  • मोरक्को
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • नाइजीरिया
  • नॉर्वे
  • पाकिस्तान
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पुर्तगाल
  • रोमानिया
  • सऊदी अरब
  • सिंगापुर
  • स्लोवाकिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • दक्षिण कोरिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ताइवान
  • थाईलैंड
  • तुर्की
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका
  • वियतनाम

कैलेंडर में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की प्रीमियम सुविधाएं

अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए एक पेज बनाया जा सकता है, ताकि लोग बिना किसी शुल्क के आपके साथ अपॉइंटमेंट बुक कर सकें. इससे जितने चाहें उतने अपॉइंटमेंट बुक किए जा सकेंगे. अगर आपके पास Google One के प्रीमियम प्लान की सदस्यता है, तो अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए इन प्रीमियम सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • अलग-अलग तरह के अपॉइंटमेंट के शेड्यूल और उन्हें बुक करने के पेज
  • आपके साथ अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने वाले लोगों को रिमाइंडर वाले ईमेल अपने-आप भेजे जाने की सुविधा
  • एक साथ कई कैलेंडर में आपका शेड्यूल देखने की सुविधा, ताकि एक ही समय पर एक से ज़्यादा अपॉइंटमेंट शेड्यूल न हों

Google Calendar पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के बारे में जानकारी.

अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए, पेशेवर तरीके से बनाया गया पेज इस्तेमाल करना
  • अपॉइंटमेंट बुक करने वाला प्रोफ़ेशनल पेज बनाने की सुविधा मिलती है. इसका इस्तेमाल करके, अपॉइंटमेंट की बुकिंग अलग-अलग तरह से ली जा सकती है.
  • ईमेल पते का इस्तेमाल करके, कोई भी व्यक्ति अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है.
  • अपॉइंटमेंट बुक करने वाला पेज अपने-आप अपडेट हो जाता है, ताकि आपके कैलेंडर में एक ही समय पर दो इवेंट शेड्यूल न किए जा सकें.
ईमेल से अपॉइंटमेंट की सूचनाएं पाना
  • आपको बुकिंग की पुष्टि करने वाले और उससे जुड़े अपडेट वाले ईमेल मिलेंगे.
  • आपके साथ अपॉइंटमेंट बुक करने वाले लोगों को, अपॉइंटमेंट से पहले रिमाइंडर वाला ईमेल अपने-आप मिलेगा.
मीटिंग करने का कोई तरीका चुनना
  • अपने हिसाब से यह तय किया जा सकता है कि ग्राहकों से कैसे संपर्क करना है:
    • व्यक्तिगत तौर पर.
    • फ़ोन पर.
    • Google Meet वीडियो कॉन्फ़्रेंस पर.
      • ग्राहकों से संपर्क करने के लिए वीडियो कॉन्फ़्रेंस का विकल्प चुनने पर, शेड्यूल किए गए अपॉइंटमेंट में Google Meet का लिंक अपने-आप जुड़ जाता है.
अपॉइंटमेंट के लिए अपनी उपलब्धता को पसंद के मुताबिक बनाना
  • अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा और कम से कम समयावधि पहले से तय की जा सकती है.
  • यह तय किया जा सकता है कि एक दिन में ज़्यादा से ज़्यादा कितने अपॉइंटमेंट शेड्यूल किए जा सकते हैं.
  • अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की समयावधि अपने हिसाब से तय की जा सकती है.
  • आपके पास यह सेटिंग चुनने का विकल्प होता है कि दो अपॉइंटमेंट के बीच बफ़र टाइम अपने-आप लागू हो जाए. बफ़र टाइम कितना होगा, यह भी अपने हिसाब से तय किया जा सकता है.
  • बुकिंग फ़ॉर्म से अपॉइंटमेंट बुक करने वाले लोगों के बारे में आपको अतिरिक्त जानकारी मिल सकती है.

Google Meet के लिए बेहतर सुविधाएं

लंबे समय तक मीटिंग करना

Google One के प्रीमियम प्लान के सदस्य, लगातार 24 घंटे तक ग्रुप कॉल होस्ट कर सकते हैं. ऐसे किसी भी कॉल में, 100 लोग शामिल हो सकते हैं. निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए, एक बार में एक व्यक्ति से लगातार 24 घंटे तक बात करने की सुविधा अब भी उपलब्ध है.

Google Meet इस्तेमाल करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

बैकग्राउंड की ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करना

मीटिंग में ध्यान भटकाने से रोकने के लिए, बैकग्राउंड के शोर को फ़िल्टर किया जा सकता है. Meet, बैकग्राउंड का शोर हटा सकता है. जैसेः टाइप करने, दरवाज़ा बंद करने, कमरे में आवाज़ इको होने या आस-पास हो रही मरम्मत की आवाज़ें.

  • स्क्रीन शेयर करने के दौरान कैप्चर किए जाने वाले ऑडियो पर, ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा काम नहीं करती.
  • Meet ऐसी आवाज़ों को फ़िल्टर कर देता है जो बातचीत जैसी नहीं होती हैं. टीवी या एक साथ कई लोगों के बात करने वाली आवाज़ें फ़िल्टर नहीं की जाएंगी.
  • अगर संगीत इंस्ट्रुमेंट बजाने जैसी, बातचीत से अलग कोई आवाज़ आपकी मीटिंग का अहम हिस्सा है, तो ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा को बंद कर दें.
  • Meet, ऑडियो को अडजस्ट करता है, ताकि सभी लोगों को सहज तरीके से सुना जा सके.

वीडियो कॉल से पहले या उसके दौरान, ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा चालू या बंद करने का तरीका जानें.

वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग

रिकॉर्डिंग में मीटिंग के दौरान की जाने वाली बातचीत और प्रज़ेंट की गई सभी चीज़ें शामिल होती हैं. आपके पास मीटिंग के कैप्शन रिकॉर्ड करने का विकल्प भी होता है. मीटिंग बुलाने वाले व्यक्ति के 'मेरी ड्राइव' में मौजूद, Meet के रिकॉर्डिंग फ़ोल्डर में रिकॉर्डिंग को सेव किया जाता है. रिकॉर्डिंग का लिंक, मीटिंग के आयोजक और रिकॉर्डिंग शुरू करने वाले व्यक्ति को ईमेल में भेजा जाता है. इस लिंक को Calendar के इवेंट में जोड़ा जाता है.

रिकॉर्डिंग में कोई दूसरी विंडो या सूचनाएं शामिल नहीं की जाती हैं. मीटिंग में शामिल होने वाले किसी व्यक्ति को पिन करने से, रिकॉर्डिंग में दिखने वाले व्यक्ति पर कोई असर नहीं पड़ता.

कोई रिकॉर्डिंग चालू या बंद होने पर इन लोगों को सूचना भेजी जाती है, लेकिन ये रिकॉर्डिंग को कंट्रोल नहीं कर सकते:

  • आपके संगठन से बाहर के लोग
  • मोबाइल से Meet ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोग
  • फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग


Google Meet वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग शुरू करने, बंद करने, और शेयर करने का तरीका जानें.

Google Meet से YouTube पर लाइव स्ट्रीम करना
Google Meet का इस्तेमाल करके, किसी मीटिंग को सार्वजनिक तौर पर, YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है. 

इस सुविधा का इस्तेमाल करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

लाइव स्ट्रीम करने के लिए:

  • लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए, YouTube चैनल के पास पहले से अनुमति होना ज़रूरी है. मंज़ूरी मिलने में, 24 घंटे लग सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का तरीका जानें
  • आपके पास जिस YouTube चैनल से स्ट्रीम करने का ऐक्सेस है उसे, चल रही मीटिंग से कनेक्ट करना ज़रूरी है. YouTube चैनल का ऐक्सेस देने या हटाने का तरीका जानें.
  • जिन लोगों के पास कनेक्ट किए गए YouTube चैनलों का ऐक्सेस है वे Meet से लाइव स्ट्रीम शुरू कर सकते हैं.
    • अगर होस्ट मैनेजमेंट की सेटिंग बंद है, तो: होस्ट के संगठन में मौजूद कोई भी व्यक्ति लाइव स्ट्रीम शुरू कर सकता है.
    • अगर होस्ट मैनेजमेंट की सेटिंग चालू है, तो: सिर्फ़ होस्ट और को-होस्ट के पास यह विकल्प होता है.

सलाह: बेहतर अनुभव देने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप ऐसे व्यक्ति को को-होस्ट बनाएं जो लाइव स्ट्रीम शुरू करना चाहता है.

लाइव स्ट्रीम शुरू करने वाले व्यक्ति के तौर पर:

  • मीटिंग में शामिल होने के उसी ईमेल पते का इस्तेमाल करें जिसे स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले YouTube चैनलों से कनेक्ट किया गया है.
  • फ़िलहाल, मोबाइल डिवाइस से लाइव स्ट्रीम शुरू नहीं की जा सकती. मीटिंग में शामिल होने के लिए, लैपटॉप या डेस्कटॉप डिवाइस का इस्तेमाल करें.
  • अगर आपके पास Workspace Individual या Google One के प्रीमियम प्लान की सदस्यता नहीं है, तो आपके Workspace एडमिन को आपके संगठन के लिए, पहले यह सुविधा चालू करनी होगी. इसके बाद ही, इस सुविधा को इस्तेमाल किया जा सकता है. YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग चालू या बंद करने का तरीका जानें.

Google Meet वीडियो कॉल को YouTube पर स्ट्रीम करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं से जुड़ी मदद पाना

Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं की तुलना Google Workspace Individual की सुविधाओं से करना

Google Workspace Individual में कई प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं. इनकी मदद से, लोगों को अपने कारोबार चलाने और उन्हें बढ़ाने में मदद मिलती है.

Google One की सदस्यता लेने पर, आपको Google Drive, Gmail, और Google Photos के लिए ज़्यादा स्टोरेज मिलता है. साथ ही, Google के अन्य फ़ायदे और सुविधाएं भी मिलती हैं. Google One प्लान में मिलने वाली Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Workspace की सभी प्रीमियम सुविधाएं, Google Workspace Individual में भी शामिल होती हैं.

Google Workspace Individual की मेरी सदस्यता रद्द करना

Google Workspace Individual की सदस्यता को किसी भी समय रद्द किया जा सकता है. Google Workspace Individual की सदस्यता रद्द करने के बाद, आपको आने वाले समय में इसके लिए पैसे नहीं चुकाने होंगे. Google Workspace Individual की सदस्यताएं रद्द करने पर, रिफ़ंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Google Workspace Individual की सदस्यता रद्द करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, pay.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर, सदस्यताएं और सेवाएं पर क्लिक करें.
  3. “Google Workspace Individual प्लान” के नीचे, मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. "सदस्यता की स्थिति" में जाकर, सदस्यता रद्द करें पर क्लिक करें.
सदस्यता रद्द करने पर, आपको एक ईमेल मिलेगा. इसमें, Google Workspace की सदस्यता रद्द होने की पुष्टि की जाएगी. पुष्टि करने वाले ईमेल का विषय, "Google Workspace: Individual प्लान की सदस्यता रद्द करना" होगा. यह ईमेल, googleworkspace-noreply@google.com पते से आएगा.
Google Meet में प्रीमियम सुविधाएं ढूंढना

Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं, इनके लिए उपलब्ध हैं:

  • Google One के 2 टीबी या इससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान के सदस्य
  • Google One के फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य

Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं के इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बाद भी आपको ये सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, तो पक्का करें कि आपने सही खाते में साइन इन किया हो. अगर फिर भी समस्या हो रही है, तो Google One की सहायता टीम से संपर्क करें.

निजी डोमेन वाले Google खातों के लिए, Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं

अगर निजी डोमेन वाले Google खाते (जैसे: “Sue@CompanyName.com” या “Joe@JoesFamily.net”) से ली गई Google One की सदस्यता सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करती है, तो आपको Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी.

अगर Google One की अपनी सदस्यता को कारोबार या शिक्षा के लिए बने, बिना प्रीमियम सुविधाओं वाले Google Workspace खाते में बदल दिया जाता है, तो इन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. जानें कि Google Workspace के किन वर्शन में प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं.

उदाहरण:

  • अपने Google One के प्रीमियम प्लान को Workspace Essentials Starter खाते में बदलने पर, आपके पास बैकग्राउंड में ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने और मीटिंग रिकॉर्ड करने की सुविधा का ऐक्सेस नहीं रहेगा. हालांकि, आपको मीटिंग को लंबे समय तक होस्ट करने की सुविधा मिलती रहेगी.
  • अपने Google One के प्रीमियम प्लान को Workspace Enterprise Starter खाते में बदलने पर, आपके पास बैकग्राउंड में ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा का ऐक्सेस नहीं रहेगा. हालांकि, आपको मीटिंग को लंबे समय तक होस्ट करने और उसे रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती रहेगी.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10179753387213125421
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false