ध्यान दें: अगर आपने Google One के प्रीमियम प्लान की सदस्यता नहीं ली है, तो अपनी सदस्यता को अपग्रेड करने का तरीका जानें.
Google One के प्रीमियम प्लान में अब Google Workspace के प्रीमियम प्लान की सुविधाएं भी शामिल हैं.
Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं की मदद से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले Google One के सदस्य, Google Meet वीडियो कॉल पर कई बेहतरीन सुविधाएं ऐक्सेस कर सकते हैं. जैसे:
- वीडियो कॉल पर 100 लोगों तक के साथ लंबी बातचीत करना
- बैकग्राउंड की ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करना
- वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग
- Google Meet से YouTube पर लाइव स्ट्रीम करना
Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं पाने के लिए ज़रूरी शर्तें
Google One के 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान के साथ, Google One के सदस्य और उनका फ़ैमिली ग्रुप, Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है.
वे देश जहां Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं उपलब्ध हैंGoogle Workspace की प्रीमियम सुविधाएं, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले Google One प्लान के साथ उन देशों में मिलती हैं जहां Google Workspace Individual उपलब्ध है.
Google Workspace Individual फ़िलहाल इन देशों में उपलब्ध है:
- अर्जेंटीना
- ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रिया
- बांग्लादेश
- बेल्जियम
- ब्राज़ील
- कनाडा
- चिली
- कोलंबिया
- क्रोएशिया
- चेक गणराज्य
- डेनमार्क
- इक्वाडोर
- मिस्र
- फ़िनलैंड
- फ़्रांस
- जर्मनी
- ग्रीस
- हॉन्ग कॉन्ग एसएआर चीन
- हंगरी
- इंडोनेशिया
- आयरलैंड
- इज़रायल
- इटली
- जापान
- मलेशिया
- मेक्सिको
- मोरक्को
- नीदरलैंड्स
- न्यूज़ीलैंड
- नाइजीरिया
- नॉर्वे
- पाकिस्तान
- पेरू
- फ़िलिपींस
- पुर्तगाल
- रोमानिया
- सऊदी अरब
- सिंगापुर
- स्लोवाकिया
- दक्षिण अफ़्रीका
- दक्षिण कोरिया
- स्पेन
- स्वीडन
- स्विट्ज़रलैंड
- ताइवान
- थाईलैंड
- तुर्की
- संयुक्त अरब अमीरात
- यूनाइटेड किंगडम
- अमेरिका
- वियतनाम
Google Meet वीडियो कॉल के लिए बेहतर सुविधाएं
लंबे समय तक मीटिंग करनाGoogle One के प्रीमियम प्लान के सदस्य, लगातार 24 घंटे तक ग्रुप कॉल होस्ट कर सकते हैं. ऐसे किसी भी कॉल में, 100 लोग तक शामिल हो सकते हैं. निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए, एक बार में एक व्यक्ति से लगातार 24 घंटे तक बात करने की सुविधा अब भी उपलब्ध है.
Google Meet वीडियो कॉल के लिए, सिस्टम की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
मीटिंग में ध्यान भटकाने से रोकने के लिए, बैकग्राउंड के शोर को फ़िल्टर किया जा सकता है. Meet, बैकग्राउंड का शोर हटा सकता है. जैसेः टाइप करने, दरवाज़ा बंद करने, कमरे में आवाज़ इको होने या आस-पास हो रही मरम्मत की आवाज़ें.
- स्क्रीन शेयर करने के दौरान कैप्चर किए जाने वाले ऑडियो पर, ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा काम नहीं करती.
- Meet ऐसी आवाज़ों को फ़िल्टर कर देता है जो बातचीत जैसी नहीं होती हैं. टीवी या एक साथ कई लोगों के बात करने वाली आवाज़ें फ़िल्टर नहीं की जाएंगी.
- अगर संगीत इंस्ट्रुमेंट बजाने जैसी, बातचीत से अलग कोई आवाज़ आपकी मीटिंग का अहम हिस्सा है, तो ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा को बंद कर दें.
- Meet, ऑडियो को अडजस्ट करता है, ताकि सभी लोगों को सहज तरीके से सुना जा सके.
रिकॉर्डिंग में मीटिंग के दौरान की जाने वाली बातचीत और प्रज़ेंट की गई सभी चीज़ें शामिल होती हैं. आपके पास मीटिंग के कैप्शन रिकॉर्ड करने का विकल्प भी होता है. मीटिंग बुलाने वाले व्यक्ति के 'मेरी ड्राइव' में मौजूद, Meet के रिकॉर्डिंग फ़ोल्डर में रिकॉर्डिंग को सेव किया जाता है. रिकॉर्डिंग का लिंक, मीटिंग के आयोजक और रिकॉर्डिंग शुरू करने वाले व्यक्ति को ईमेल में भेजा जाता है. इस लिंक को Calendar के इवेंट में जोड़ा जाता है.
रिकॉर्डिंग में कोई दूसरी विंडो या सूचनाएं शामिल नहीं की जाती हैं. मीटिंग में शामिल होने वाले किसी व्यक्ति को पिन करने से, रिकॉर्डिंग में दिखने वाले व्यक्ति पर कोई असर नहीं पड़ता.
कोई रिकॉर्डिंग चालू या बंद होने पर इन लोगों को सूचना भेजी जाती है, लेकिन ये रिकॉर्डिंग को कंट्रोल नहीं कर सकते:
- आपके संगठन से बाहर के लोग
- मोबाइल से Meet ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले लोग
- फ़ोन से डायल इन करने वाले लोग
Google Meet वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग शुरू करने, बंद करने, और शेयर करने का तरीका जानें.
इस सुविधा का इस्तेमाल करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
लाइव स्ट्रीम करने के लिए:
- लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए, YouTube चैनल के पास पहले से अनुमति होना ज़रूरी है. मंज़ूरी मिलने में, 24 घंटे लग सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का तरीका जानें.
- आपके पास जिस YouTube चैनल से स्ट्रीम करने का ऐक्सेस है उसे, चल रही मीटिंग से कनेक्ट करना ज़रूरी है. YouTube चैनल का ऐक्सेस देने या हटाने का तरीका जानें.
- जिन लोगों के पास कनेक्ट किए गए YouTube चैनलों का ऐक्सेस है वे Meet से लाइव स्ट्रीम शुरू कर सकते हैं.
- अगर होस्ट मैनेजमेंट की सेटिंग बंद है, तो: होस्ट के संगठन में मौजूद कोई भी व्यक्ति लाइव स्ट्रीम शुरू कर सकता है.
- अगर होस्ट मैनेजमेंट की सेटिंग चालू है, तो: सिर्फ़ होस्ट और को-होस्ट के पास यह विकल्प होता है.
सलाह: बेहतर अनुभव देने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप ऐसे व्यक्ति को को-होस्ट बनाएं जो लाइव स्ट्रीम शुरू करना चाहता है.
लाइव स्ट्रीम शुरू करने वाले व्यक्ति के तौर पर:
- मीटिंग में शामिल होने के उसी ईमेल पते का इस्तेमाल करें जिसे स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले YouTube चैनलों से कनेक्ट किया गया है.
- फ़िलहाल, मोबाइल डिवाइस से लाइव स्ट्रीम शुरू नहीं की जा सकती. मीटिंग में शामिल होने के लिए, लैपटॉप या डेस्कटॉप डिवाइस का इस्तेमाल करें.
- अगर आपके पास Workspace Individual या Google One के प्रीमियम प्लान की सदस्यता नहीं है, तो आपके Workspace एडमिन को आपके संगठन के लिए, पहले यह सुविधा चालू करनी होगी. इसके बाद ही, इस सुविधा को इस्तेमाल किया जा सकता है. YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग चालू या बंद करने का तरीका जानें.
Google Meet वीडियो कॉल को YouTube पर स्ट्रीम करने के बारे में ज़्यादा जानें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यह Google Workspace Individual से किस तरह अलग है?Google Workspace Individual में, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने और ईमेल मार्केटिंग जैसी कई और प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं. इनकी मदद से, लोगों को अपना कारोबार चलाने और उसे बढ़ाने में मदद मिलती है.
Google One के सदस्यता प्लान के साथ, आपको Google Drive, Gmail, और Google Photos के लिए ज़्यादा स्टोरेज मिलता है. साथ ही, आपको Google के अन्य फ़ायदे और सुविधाएं भी मिलती हैं. Google One प्लान में मिलने वाली Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.
Google Workspace की सभी प्रीमियम सुविधाएं, Google Workspace Individual में भी होती हैं.
Google Workspace Individual की सदस्यता को किसी भी समय रद्द किया जा सकता है. Google Workspace Individual की सदस्यता रद्द करने के बाद, आपको आने वाले समय में इसके लिए पैसे नहीं चुकाने होंगे. Google Workspace Individual की सदस्यताएं रद्द करने पर, रिफ़ंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
Google Workspace Individual की सदस्यता रद्द करना
- अपने कंप्यूटर पर, pay.google.com पर जाएं.
- सबसे ऊपर, सदस्यताएं और सेवाएं पर क्लिक करें.
- “Google Workspace Individual प्लान” के नीचे, मैनेज करें पर क्लिक करें.
- "सदस्यता की स्थिति" में जाकर, सदस्यता रद्द करें पर क्लिक करें.
Google One के 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान के साथ, Google One के सदस्य और उनका फ़ैमिली ग्रुप, Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है.
Google Workspace की प्रीमियम सुविधाओं के इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बाद भी आपको ये सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, तो पक्का करें कि आपने सही खाते में साइन इन किया हो. अगर फिर भी समस्या हो रही है, तो Google One की सहायता टीम से संपर्क करें.
अगर आपके Google डोमेन खाते (जैसे: sue@CompanyName.com या Joe@JoesFamily.net) से ली गई Google One की सदस्यता सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करती है, तो आपको Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी.
हालांकि, Google One की अपनी सदस्यता को कारोबार या शिक्षा के लिए बने, बिना प्रीमियम सुविधाओं वाले Google Workspace खाते में बदलने पर, इन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. जानें कि Google Workspace के किन वर्शन में प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं.
उदाहरण:
- अपने Google One के प्रीमियम प्लान को Workspace Essentials Starter खाते में बदलने पर, आपके पास बैकग्राउंड में ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने और मीटिंग रिकॉर्ड करने की सुविधा का ऐक्सेस नहीं रहेगा. हालांकि, आपको मीटिंग को लंबे समय तक होस्ट करने की सुविधा मिलती रहेगी.
- अपने Google One के प्रीमियम प्लान को Workspace Enterprise Starter खाते में बदलने पर, आपके पास बैकग्राउंड में ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा का ऐक्सेस नहीं रहेगा. हालांकि, आपको मीटिंग को लंबे समय तक होस्ट करने और उसे रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती रहेगी.