शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा लागू करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

बाद में पिक अप करने की सुविधा देकर, ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी के साथ-साथ स्टोर विज़िट का अनुभव दिया जा सकता है. बाद में पिकअप करने की सुविधा की मदद से, अपने स्टोर का इस्तेमाल कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा देने वाली ऐसेट के तौर पर किया जा सकता है. साथ ही, अपने कारोबार को दूसरों से अलग बनाया जा सकता है. हालांकि, यह सुविधा उन आइटम के लिए इस्तेमाल की जा सकती है जिन्हें तय समय में स्टोर से पिकअप किया जाता है. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे स्टोर में उपलब्ध हैं या नहीं. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में दिखाए वाले अन्य प्रॉडक्ट के उलट, बाद में पिक अप करने की सुविधा के लिए, इन्वेंट्री की पूरी जानकारी देना ज़रूरी नहीं होता.

जिन शॉपिंग विज्ञापनों में, बाद में पिकअप करने की सुविधा इस्तेमाल होती है वे आम शॉपिंग विज्ञापन ही होते हैं. शॉपिंग विज्ञापन में इस सुविधा को तब दिखाया जाता है, जब यह लगता है कि उपयोगकर्ता के ग्राहक में बदलने की संभावना ज़्यादा है और वह ‘बाद में पिकअप करने की सुविधा’ वाले विज्ञापन देखने में ज़्यादा दिलचस्पी लेगा.

शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा, इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करके लागू की जा सकती है:

  1. शॉपिंग विज्ञापनों को दिखाने के लिए, आपका खाता चालू होना चाहिए.
  2. आपको अपने उन स्टोर के बारे में पता होना चाहिए जो ऑनलाइन ऑर्डर से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.
  3. आपको स्टोर से पिकअप किए जाने वाले ऑर्डर की ज़रूरी शर्तों को तब भी पूरा करना चाहिए, जब कोई प्रॉडक्ट स्टॉक में न हो.
ध्यान दें: हर स्टोर के हिसाब से इन्वेंट्री की अलग-अलग जानकारी सबमिट करने के लिए, कृपया स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, बाद में पिकअप करने की सुविधा चालू करें.
Google पर अपने स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, कृपया लागू करने की जानकारी देने वाली इस गाइड में दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करें. इससे अपने प्रॉडक्ट को स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन में या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग में दिखाने में मदद मिलेगी.

शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा लागू करने की गाइड

नीचे दिया गया तरीका अपनाकर, शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा लागू करें:

  1. बाद में पिकअप करने की सुविधा के लिए, वेबसाइट की ज़रूरी शर्तें पढ़ें. सबसे पहले यह पक्का करें कि आपकी वेबसाइट इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हो. इसके बाद, प्रॉडक्ट के उस लैंडिंग पेज को सबमिट करें जिसे आपने उदाहरण के तौर पर बनाया है.
  2. अपने खाते सेट अप करें.
  3. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन चालू करें.
  4. अपना Business Profile लिंक करें और लोकेशन ग्रुप चुनें.
  5. "Business Profile की सुविधा वाले देश" में जाकर, वह देश चुनें जिसके लिए आपको पता लगाना है कि आपका कारोबार वहां स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा से जुड़ी शर्तों को पूरा करता है या नहीं.
  6. "स्थानीय इन्वेंट्री डेटा" सेक्शन में जाकर, नहीं, मुझे नहीं पता कि मेरे स्टोर में कौनसे प्रॉडक्ट स्टॉक में हैं, लेकिन मेरे पास अपने स्टोर में प्रॉडक्ट शिप करने का विकल्प है को चुनें.
  7. "बाद में पिकअप करने की सुविधा" सेक्शन में जाकर, अगर कोई प्रॉडक्ट स्टॉक में नहीं है, तो स्टोर में शिप होने के बाद पिक अप करने की सुविधा उपलब्ध है को चुनें.
  8. "बाद में पिकअप करने की सुविधा के लिए प्रॉडक्ट पेज का उदाहरण" फ़ील्ड में, प्रॉडक्ट के उस लैंडिंग पेज का यूआरएल सबमिट करें जिसे आपने उदाहरण के तौर पर बनाया है.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.
  10. आपकी वेबसाइट ज़रूरी शर्तों को पूरा करती है या नहीं, यह देखने के लिए Google उसकी समीक्षा करेगा.
  11. अपने प्रॉडक्ट डेटा में ज़रूरी फ़ीड एट्रिब्यूट जोड़ें.
  12. जानकारी वाले पेज की पुष्टि करें (सिर्फ़ ऑस्ट्रिया, जर्मनी, और स्विट्ज़रलैंड के लिए लागू).
  13. Google Ads खाता लिंक करें और अपने कैंपेन चालू करें.

वेबसाइट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

अगर आपको शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिकअप करने की सुविधा जोड़नी है, तो यह ज़रूरी है कि आपकी वेबसाइट, डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइसों के साथ-साथ टैबलेट के लिए भी इन शर्तों को पूरा करती हो:

  • अपने चेकआउट फ़्लो में या लैंडिंग पेज पर, प्रॉडक्ट को पिक अप करने की सुविधा का विकल्प दिखाएं.
  • ग्राहकों को वह स्टोर चुनने की सुविधा दें जहां उनका ऑर्डर शिप किया जाएगा.
    • किसी लिंक, जैसे कि “उपलब्धता देखें” पर क्लिक करने के अलावा, पिन कोड या पता डालने पर स्टोर दिखाए जा सकते हैं.
    • इसके अलावा, जब ग्राहक अपने कार्ट में कोई आइटम जोड़ता है, तब चेकआउट प्रोसेस में स्टोर चुनने का विकल्प दिखाया जा सकता है.
  • अपने प्रॉडक्ट पेज पर आइटम की कीमत दिखाएं.
    • ध्यान दें: सामान की कीमत, प्राइमरी फ़ीड में दिए गए कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू से मेल खानी चाहिए. प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी को गलत तरीके से पेश करने के तहत किस तरह की गतिविधियों को शामिल किया गया है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया गलत तरीके से पेश करने पर रोक लगाने वाली नीति को पढ़ें.
  • पिकअप की तारीख बताएं. अगर पिकअप के लिए शुल्क लिया जाएगा, तो उसके बारे में भी बताएं.
    • यह जानकारी आपकी चेकआउट प्रोसेस में, स्टोर चुनने के विकल्प के साथ दिख सकती है. प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी को गलत तरीके से पेश करने के तहत किस तरह की गतिविधियों को शामिल किया गया है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया गलत तरीके से पेश करने पर रोक लगाने वाली नीति को पढ़ें.
  • अन्य जगहों पर मौजूद स्टोर को चुनने का विकल्प दें.
    • यह जानकारी आपके चेकआउट फ़्लो में, स्टोर चुनने के विकल्प के साथ दिख सकती है.
  • ऑर्डर तैयार होने पर, पिकअप की पुष्टि करने वाला मैसेज भेजें. उदाहरण के लिए, ईमेल या एसएमएस भेजें.
  • ऑर्डर पूरा करने के लिए उपलब्ध विकल्प दिखाने से पहले, ग्राहकों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी देने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए. प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी को गलत तरीके से पेश करने के तहत किस तरह की गतिविधियों को शामिल किया गया है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया गलत तरीके से पेश करने पर रोक लगाने वाली नीति को पढ़ें.
  • ग्राहकों को अपनी वेबसाइट पर ऑर्डर पूरा करने दें. जैसे, उन्हें सामान की खरीदारी या उसकी बुकिंग करने की प्रोसेस पूरी करने दें.

वेबसाइट के लिए सुझाव

ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तों के अलावा, वेबसाइट के लिए हम ये सुझाव देते हैं:

  • ऑर्डर पूरा करने के लिए उपलब्ध विकल्प दिखाने से पहले, खरीदारों को खाता बनाने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, “लॉग इन किए बिना खरीदारी करें” विकल्प दें.

  • ऑर्डर पूरा करने के लिए उपलब्ध विकल्प दिखाने से पहले, खरीदारों को पते से जुड़ी जानकारी देने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए.

Business Profile वाली जगहें चुनें

Google डिफ़ॉल्ट रूप से, लिंक किए गए Business Profile के लोकेशन ग्रुप में सभी स्टोर की जगहों के लिए, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन दिखाएगा.

अगर आपके सभी स्टोर ऑनलाइन ऑर्डर को पूरा करने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं, तो Business Profile के लोकेशन ग्रुप को चुनें, जिसमें खाता जोड़ने के दौरान, आपके स्टोर की सभी जगहें शामिल हों.

अगर आपके स्टोर का सिर्फ़ एक सबसेट, ऑनलाइन ऑर्डर पूरा करने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है, तो इन स्टोर को एक अलग लोकेशन ग्रुप में व्यवस्थित करें. खाता जोड़ने के दौरान, यह लोकेशन ग्रुप चुनें.

अगर स्टोर की लोकशन, फिर से ग्रुप में व्यवस्थित नहीं हो पा रही हैं, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करने के लिए, कृपया 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म भरें और उसमें "मुझे दूसरी सुविधाएं लागू करनी हैं" चुनें. इसके बाद, "समस्या से जुड़ी खास जानकारी" में जाकर, उन स्टोर का पता और स्टोर कोड बताएं जो उपयोगकर्ताओं को आपके प्रॉडक्ट पिक अप करने की सुविधा देने की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करते.

फ़ीड से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

शॉपिंग विज्ञापनों के लिए फ़ीड से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के अलावा, आपको अपने प्राइमरी फ़ीड में इन एट्रिब्यूट को जोड़ना होगा:

एट्रिब्यूट ज़रूरी नहीं या ज़रूरी? संभावित वैल्यू ध्यान दें
पिकअप का तरीका [pickup_method]

ज़रूरी है

1 सितंबर, 2024 से ज़रूरी नहीं है

स्टोर में शिप होने के बाद पिक अप करें

not supported

टेक्स्ट/टैब डिलिमिटेड फ़ाइल का उदाहरण
ship to store

एक्सएमएल का उदाहरण
<g:pickup_method>ship to store</g:pickup_method>

ये वैल्यू सबमिट न करें:

  • खरीदें
  • बुक करें

आपके जिन प्रॉडक्ट का ऑर्डर आपके किसी भी स्टोर से पूरा किया जा सकता है उनके लिए, "स्टोर में शिप करें" सबमिट करें

अन्य सभी प्रॉडक्ट के लिए, "मौजूद नहीं" सबमिट करें

पिकअप का समय [pickup_sla] ज़रूरी है

next_day

2-day

3-day

4-day

5-day

6-day

multi-week

टेक्स्ट/टैब डिलिमिटेड फ़ाइल का उदाहरण
multi-week

एक्सएमएल का उदाहरण
<g:pickup_sla>multi-week</g:pickup_sla>

ये वैल्यू सबमिट न करें:

  • उसी दिन

आपका कोई स्टोर किसी ऑर्डर को पूरा करने में, ज़्यादा से ज़्यादा जितना समय लेगा वह सबमिट करें.

अगर सामान के पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू “not_supported” पर सेट है, तो पिकअप का समय [pickup_sla] एट्रिब्यूट के फ़ील्ड को खाली छोड़ दें.

सलाह: अगर आपको हर बार एक ही एनोटेशन दिखाना है, तो पिकअप का समय [pickup_sla] एट्रिब्यूट की वैल्यू को multi-week पर सेट करें. इससे विज्ञापन में, “स्टोर से पिक-अप करें” वाला एनोटेशन दिखेगा.

लिंक [link] ज़रूरी यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ लिंक [link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, शॉपिंग विज्ञापनों के साथ ही, शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा के लिए भी किया जाएगा.
मोबाइल लिंक [mobile_link] ज़रूरी नहीं यूआरएल पैरामीटर या यूआरएल पाथ अगर आपके पास मोबाइल के लिए सही पेज है, तो मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट सबमिट करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें

शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा कैसे काम करती है?

Google आपके जोड़े गए लोकेशन ग्रुप में, हर स्टोर के हर प्रॉडक्ट के लिए इन्वेंट्री एंट्री बनाएगा. प्राइमरी फ़ीड में दिखने वाले प्रॉडक्ट को आपके हर स्टोर पर शिप किया जा सकता है. इसलिए, Google आपको हर स्टोर के लिए, उन प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. विज्ञापन में यह जानकारी भी दी जा सकती है कि स्टोर तक प्रॉडक्ट शिप करने में आपको कितना समय लगेगा.

क्या शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा वाले, ऐसे प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाया जा सकता है जिन्हें मेरे प्राइमरी फ़ीड में "स्टॉक में नहीं है" के तौर पर मार्क किया गया है?

नहीं. ऐसे प्रॉडक्ट जिनकी उपलब्धता आपके प्राइमरी फ़ीड में "स्टॉक में नहीं है" के तौर पर मार्क की गई है वे शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा इस्तेमाल करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते.

शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिकअप करने की सुविधा की मदद से, ऐसे विज्ञापन बनाए जा सकते हैं जिनमें आपके स्थानीय प्रॉडक्ट को आपके ऑनलाइन उपलब्ध आइटम के तौर पर दिखाया जा सकता है. ऑनलाइन उपलब्ध प्रॉडक्ट, आपके स्टोर पर शिप किए जा सकते हैं. इसलिए, उन प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाया जा सकता है. विज्ञापन में यह जानकारी भी दी जा सकती है कि अपने सभी स्टोर तक प्रॉडक्ट शिप करने में आपको कितना समय लगेगा. यह सुविधा तब ही काम करेगी, जब आपके प्रॉडक्ट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करने का विकल्प हो. इससे, Google को यह मंज़ूरी देने में मदद मिलती है कि प्रॉडक्ट खरीदा जा सकता है.

क्या अपने Merchant Center खाते में शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिकअप करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, 'स्टॉक में है' के तौर पर सेट की गई इन्वेंट्री का भी विज्ञापन दिखाया जा सकता है?

शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा की मदद से, ऐसे प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिन्हें आपके स्टोर से पिक अप किया जा सकता है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि ऑर्डर के समय, वे स्टोर में उपलब्ध हैं या नहीं. शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा से, अपने स्टोर में मौजूद असल इन्वेंट्री के विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा की मदद से विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको अपने Merchant Center खाते में, 'स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन कार्यक्रम कार्ड' को चालू करना होगा. स्टोर के 'स्टॉक में है' के तौर पर सेट किए गए किसी सामान का विज्ञापन दिखाने के लिए, आपको लागू करने की गाइड में बताए गए तरीके से स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन सेट अप करने होंगे.

अगर कुछ प्रॉडक्ट मेरे सभी स्टोर तक शिप नहीं किए जा सकते, तो मुझे क्या करना चाहिए?
जो प्रॉडक्ट आपके लिंक किए गए लोकेशन ग्रुप के सभी स्टोर तक शिप नहीं किए जा सकते वे शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते. इन प्रॉडक्ट के लिए, पिकअप के तरीके को "सुविधा मौजूद नहीं है" के तौर पर सेट करें. स्टोर से जुड़े कुछ एट्रिब्यूट, जैसे कि पिकअप का समय [pickup_SLA] और पिकअप का तरीका [pickup_method] सबमिट करने के लिए, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, बाद में पिकअप करने की सुविधा चालू करने का तरीका लेख पढ़ें.
क्या शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, अलग-अलग स्टोर के हिसाब से पिकअप का समय सबमिट किया जा सकता है?
नहीं. शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा की मदद से, अपने सभी स्टोर के लिए सिर्फ़ यह सेट किया जा सकता है कि पिकअप में ज़्यादा से ज़्यादा कितना समय लगेगा. इसका मतलब है कि अगर किसी प्रॉडक्ट को आपके ज़्यादातर स्टोर में तीन दिन में शिप किया जा सकता है, लेकिन कुछ स्टोर के लिए चार दिन लग सकते हैं, तो आपको उस प्रॉडक्ट के लिए पिकअप का समय “चार दिन” सबमिट करना होगा. स्टोर से जुड़े एट्रिब्यूट सबमिट करने के लिए, कृपया स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, बाद में पिकअप करने की सुविधा लागू करने का तरीका बताने वाला लेख पढ़ें. इन एट्रिब्यूट में, पिकअप का समय [pickup_SLA] और पिकअप का तरीका [pickup_method] शामिल है.
मैं Google Ads में, बाद में पिक अप करने की सुविधा से जुड़े ऑफ़र का पता कैसे लगाऊं?

शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा, एक ऐसे सेगमेंट “खरीदारी - प्रॉडक्ट - स्थानीय” के तौर पर दिखेगी जिसे क्लिक किया जा सकता है. शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बाद में पिक अप करने की सुविधा का इस्तेमाल करके दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को, Google Ads में ठीक उसी तरह दिखाया जाता है जिस तरह वे स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में दिखाए जाते हैं. Google शॉपिंग कैंपेन में स्थानीय इन्वेंट्री को शामिल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

क्या Google के Content API for Shopping की मदद से शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा चालू करने से जुड़े ज़रूरी एट्रिब्यूट सबमिट किए जा सकते हैं?

हां, शॉपिंग विज्ञापनों में, बाद में पिकअप करने की सुविधा के लिए, प्रॉडक्ट की जानकारी सबमिट की जा सकती है. हालांकि, आपको प्रॉडक्ट की सभी ज़रूरी जानकारी फिर से सबमिट करनी होगी. इसमें यह जानकारी भी शामिल है: आईडी [id], टाइटल [title], इमेज का लिंक [image_link] वगैरह. इसे सबमिट करने के लिए, "स्थानीय" पर सेट किए गए चैनल की मदद से product.insert तरीके का इस्तेमाल करें.

localinventory.insert API का इस्तेमाल करके, बाद में पिकअप करने की सुविधा के एट्रिब्यूट, पिकअप का समय [pickup_sla], और पिकअप का तरीका [pickup_method] एट्रिब्यूट की वैल्यू भी सबमिट की जा सकती है. ध्यान दें कि “storeCode” फ़ील्ड में वैल्यू डालना ज़रूरी है. Business Profile खाते में जाकर सही स्टोर कोड जोड़ें. ऐसा Google Search से भी सीधे तौर पर किया जा सकता है. Content API for Shopping की मदद से, प्रॉडक्ट की जानकारी सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें कि अगर आपने शॉपिंग विज्ञापनों में चैनल को "ऑनलाइन" पर सेट किया हुआ है, तो बाद में पिकअप करने की सुविधा के लिए ज़रूरी एट्रिब्यूट काम नहीं करेंगे.

अहम जानकारी: ऑफ़र की उपलब्धता की वैल्यू, “स्टॉक में नहीं है” के तौर पर सेट होनी चाहिए.
शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, 'बाद में पिकअप करने की सुविधा' से, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में कैसे माइग्रेट किया जा सकता है?

हमारी सहायता टीम को आपकी मदद करने में खुशी होगी. कृपया इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क करें. ध्यान रखें कि हमें इन्वेंट्री फ़ीड में 'संख्या' और 'खरीदारी के लिए उपलब्धता', दोनों की जानकारी चाहिए.

क्या प्रॉडक्ट डेटा और बाद में पिकअप करने की सुविधा के लिए, ऑफ़र या स्टोर की संख्या को लेकर कोई सीमा तय की गई है?

अगर आपके प्रॉडक्ट से अपने-आप बनी, बाद में पिकअप करने की सुविधा वाली इन्वेंट्री में, हमारी तय सीमा से ज़्यादा आइटम हैं, तो हमारी सहायता टीम आपसे संपर्क करेगी और आपको आगे की कार्रवाई के बारे में जानकारी देगी.

यह कोटा, ज़्यादातर खुदरा दुकानदारों की ज़रूरतों के हिसाब से होगा. साथ ही, हमें उम्मीद है कि यह कोटा सिर्फ़ कुछ मामलों में ही ज़्यादा होगा.

सीमा पार करने पर क्या होगा?

भले ही, पिकअप के एट्रिब्यूट बाद में सबमिट किए गए हों, लेकिन कोटा खत्म होने के बाद आपके सभी प्रॉडक्ट के लिए, बाद में पिकअप करने की सुविधा वाली इन्वेंट्री अपने-आप नहीं बनेगी.

स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के “डाइग्नोस्टिक्स” पेज पर, इन्वेंट्री मौजूद नहीं होने की समस्या के ज़रिए इन प्रॉडक्ट का पता चलता है.

अगर मुझे लगता है कि मेरी सीमा पार हो गई है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपके खाते ने बाद में पिकअप करने की सुविधा वाली इन्वेंट्री अपने-आप जनरेट करने के लिए यह सीमा पार कर ली है, तो हमारी सहायता टीम सीधे आपसे या आपके Google प्रतिनिधि से संपर्क करेगी.

अगर आपने सीमा पार कर ली है, तो हमारी सहायता टीम आपको बताएगी कि आगे क्या करना है. इसमें कई प्रॉडक्ट से, पिकअप के एट्रिब्यूट को हटाना पड़ सकता है या स्टोर की संख्या को सीमित करना पड़ सकता है. ऐसा उन प्रॉडक्ट और स्टोर के लिए करना पड़ सकता है जिनके लिए इन्वेंट्री अपने-आप जनरेट हो सकती है. अगर इन तरीकों का इस्तेमाल करके कोटा को कम नहीं किया जा सकता, तो हम सभी प्रॉडक्ट के लिए इन्वेंट्री अपने-आप जनरेट होने की सुविधा पर रोक लगा सकते हैं. इससे अपने-आप जनरेट हुई सभी इन्वेंट्री हट जाएंगी.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3896196866241474955
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false