बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा के बारे में जानकारी

बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा की मदद से, आसान और लक्ष्य पर आधारित तरीके से ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है. बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा की मदद से, ऐसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है जो आपके कारोबार के लिए अहम हैं. साथ ही, Google Ads की मदद से, मार्केटिंग के लक्ष्य भी हासिल किए जा सकते हैं.

बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा को चालू करके, काम की ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है. इस तरह, ज़्यादा इन्वेंट्री मिल सकती है. बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा, उन वीडियो कैंपेन के लिए उपलब्ध है जो "प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी" या "ब्रैंड जागरूकता और पहुंच" लक्ष्य का इस्तेमाल करते हैं.


फ़ायदे

बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा की मदद से ये काम किए जा सकते हैं:

  • ऑडियंस टारगेटिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन को आसान बनाया जा सकता है
  • अलग-अलग नेटवर्क और ऑडियंस टाइप के साथ काम किया जा सकता है
  • पहुंच बढ़ाई जा सकती है

यह सुविधा कैसे काम करती है

अपने Google Ads खाते में कैंपेन चुनें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. अपने कैंपेन के लिए, बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा चालू करने के लिए, बड़ी ऑडियंस तक पहुंचना सुविधा चेकबॉक्स को चुनें.

Google Ads के नए कैंपेन के विज्ञापन ज़्यादा दर्शकों को दिखाने वाली यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) स्क्रीन

अगर आपका लक्ष्य "प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी" या "ब्रैंड जागरूकता और पहुंच" है, तो बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा का इस्तेमाल करके, उन ज़्यादा उपयोगकर्ताओं तक पहुंचा जा सकता है जो आपकी चुनी हुई ऑडियंस से मेल खाते हों. ऐसा सीपीएम और सीपीवी बिड को बनाए रखते हुए किया जाता है. इससे आपके कैंपेन की पहुंच को बढ़ाने में मदद मिलती है. ज़्यादा पहुंच, बजट और आपकी ऑडियंस के साइज़ पर निर्भर करती है.

बड़ी ऑडियंस तक पहुंचे की सुविधा, आपके कैंपेन पर लागू होने वाले कॉन्टेंट एक्सक्लूज़न सेटिंग के हिसाब से काम करती है. इनमें इन्वेंट्री टाइप, डिजिटल कॉन्टेंट लेबल, और कॉन्टेंट टाइप शामिल हैं.

बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा और ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग में क्या अंतर है?

बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा, आपके मौजूदा ऑडियंस सेगमेंट से मिलते-जुलते ज़्यादा लोगों को ढूंढती है. ऐसा इसलिए ताकि आपको अपने कैंपेन की मदद से इंप्रेशन, व्यू, क्लिक, और कन्वर्ज़न में बढ़ोतरी दिख सके. ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग से उन लोगों को टारगेट करके ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने की कोशिश की जाती है जिनके ग्राहक में बदलने की संभावना ज़्यादा है. यह सुविधा रीयल-टाइम में कैंपेन के कन्वर्ज़न डेटा के आधार पर काम करती है, जैसे कि हाल ही में ग्राहक में बदले लोगों ने क्या सर्च किया था. ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग की मदद से, आप मैन्युअल रूप से चुने गए ऑडियंस सेगमेंट पर असर डाल सकते हैं. इसके लिए, शुरुआत करने का यह एक अहम पॉइंट है.

उदाहरण के लिए, ज्यायंग चाहती हैं कि लोगों का ध्यान, नया लॉन्च होने वाले उनके रनिंग शू की तरफ़ आकर्षित हो. कैंपेन की टारगेटिंग में, ज्यायंग दो तरह की ऑडियंस का इस्तेमाल करती हैं: उनके सर्च कैंपेन में से सबसे बढ़िया परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड के आधार पर कोई कस्टम सेगमेंट (उदाहरण के लिए, “रनिंग शू सेल”) और “एथलेटिक फ़ुटवियर” इन-मार्केट सेगमेंट. यहां बताया गया है कि बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा और ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग की मदद से, ज्यायंग के कैंपेन को किस तरह मैनेज किया जा सकता है:

  • बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा: मैन्युअल तरीके से चुने गए ऑडियंस सेगमेंट के साथ-साथ, बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा में “ट्रेनर सेल” की पसंद के मुताबिक सेगमेंट और “खेल-कूद के सामान” जैसे इन-मार्केट सेगमेंट शामिल हैं.
  • ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग: ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग की मदद से, उन उपयोगकर्ताओं का दायरा बढ़ता है जिनकी संभावना ग्राहक में बदलने की है. ऐसा रीयल-टाइम कन्वर्ज़न डेटा के आधार पर, कोई प्रोफ़ाइल बनाकर ग्राहक में बदलने की संभावना के आधार पर होता है. उदाहरण के लिए, उस डेटा में Google पर रनिंग शू वाले खास ब्रैंड के बारे में की जाने वाली खोजें या खेल-कूद से जुड़े कपड़ों की किसी वेबसाइट पर मिलने वाले क्लिक शामिल हो सकते हैं. हालांकि, ज्यायंग के मैन्युअल रूप से चुने गए ऑडियंस सेगमेंट से शुरुआत करने का पॉइंट मिलता है, लेकिन ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग से उनके चुने गए सेगमेंट के बाहर कन्वर्ज़न मिलता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11237262133946359999
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false