Google Ads में होटल कैंपेन के बारे में जानकारी

An example of a Hotel ads placesheet

होटल कैंपेन की मदद से, होटल विज्ञापनों के लिए बोली लगाई जा सकती है. ये विज्ञापन उस समय दिखते हैं जब कोई यात्री Search या Maps पर कोई होटल ढूंढता है. ये विज्ञापन, होटल बुकिंग के उस मॉड्यूल में दिखते हैं जिसमें होटल की फ़ोटो, सुविधाएं, किराये की जानकारी, और होटल बुक करने का लिंक दिखाया जा सकता है.

प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने का तरीका

विज्ञापन डाइनैमिक होते हैं, इसलिए आपको इन चीज़ों की जानकारी देनी होगी या किसी ऐसे इंटिग्रेशन पार्टनर के साथ काम करना होगा जो यह जानकारी दे सके:
  • होटल सूची (वे होटल जिनका आपको विज्ञापन करना है)
  • किराये (यात्रा की अलग-अलग समयावधि के लिए किराये का अप-टू-डेट सेट)
  • लैंडिंग पेज (आपकी वेबसाइट के वे पेज जिन पर उपयोगकर्ता आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद पहुंचते हैं)

ये आइटम, Hotel Center खाते में मैनेज किए जाते हैं. होटल कैंपेन चलाने के लिए, इस खाते को Google Ads खाते से जोड़ना होगा. इससे अपने बजट, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, होटल ग्रुप, बोलियों, और रिपोर्टिंग को मैनेज किया जा सकता है. अगर आपके पास Hotel Center खाता नहीं है, तो अपनी प्रॉपर्टी और किराये को Google के साथ शेयर करने का तरीका जानें.

फ़ायदे

  • उन यात्रियों का ध्यान खींचें जो लगातार किसी खास इलाके में होटल खोज रहे हैं. विज्ञापनों में आपकी कंपनी का नाम, होटल का नाम, और किराये की जानकारी दी जाती है. साथ ही, आपकी साइट से बुकिंग करने पर मिलने वाले खास फ़ायदों के बारे में बताया जाता है.
  • होटल में कमरे खाली होने और यात्री के ठहरने की समयावधि के मुताबिक होटल का किराया तय करें.
  • बुक करने के लिए, ग्राहकों को किसी वेबसाइट पर भेजें.
  • किसी विज्ञापन के लिए सिर्फ़ तब पैसे चुकाएं, जब कोई व्यक्ति होटल बुक करता है या डिवाइस किस तरह का है, यात्री किस देश का रहने वाला है या ठहरने की कुल अवधि जैसी जानकारी के आधार पर अपनी बिडिंग को बेहतर बनाएं.

आपके विज्ञापन कहां दिखेंगे

जब कोई यात्री Google Search, Google Maps या YouTube पर होटल ढूंढता है, तो उसे होटल खोजने का मॉड्यूल दिखता है. इसमें होटल की फ़ोटो, उसका नाम, किराये की जानकारी, और मैप शामिल होता है. जब वे किसी होटल को चुनेंगे, तो उन्हें किराये की पूरी जानकारी और उस होटल को बुक करने का लिंक दिखेगा. यहां पर तारीखों और मेहमानों की संख्या के आधार पर बुकिंग की जा सकेगी. होटल के लिए बुकिंग लिंक बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

यह सुविधा किन देशों में उपलब्ध है

Hotel Ads पूरी दुनिया में दिखता है. इसके विज्ञापनों को हर मुख्य भाषा और मुद्रा के लिए दिखाया जा सकता है. हालांकि, कुछ देशों में ऐसे विज्ञापनों पर पाबंदियां भी लागू हैं. Google Ads की देश से जुड़ी पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानें

कैंपेन और बजट

होटल कैंपेन में खास बजट सेट किया जा सकता है. साथ ही, यात्रियों के देश और डिवाइस (जो वे इस्तेमाल करते हैं) के आधार पर उन तक पहुंचा जा सकता है. आपके पास किसी कैंपेन में विज्ञापन ग्रुप का इस्तेमाल करके, यात्री की यात्रा की समयावधि के आधार पर बोली को घटाने या बढ़ाने का विकल्प है. होटल कैंपेन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें

आपके पास होटल ग्रुप का इस्तेमाल करके किसी विज्ञापन ग्रुप में, होटल की खासियतों के आधार पर बुनियादी बोलियां तय करने का विकल्प है. होटल ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: आपके पास Google Ads API का इस्तेमाल करके कैंपेन बनाने, बिड तय करने, और अपने होटल ग्रुप को मैनेज करने का विकल्प भी है.

बोली लगाना

होटल कैंपेन से उस समय बोली लगाई जा सकती है जब कोई यात्री बुकिंग पूरी करता है या जब वह आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है:

  • कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर): आपको सिर्फ़ तब पैसे चुकाने होते हैं, जब कोई यात्री आपके होटल में कमरा बुक करता है. साथ ही, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने पैसे चुकाने का कौनसा मॉडल चुना है.
  • कमीशन (होटल में हर बार ठहरने पर): आपको सिर्फ़ तब पैसे चुकाने होते हैं, जब कोई यात्री होटल विज्ञापनों से बुक किए गए होटल में ठहरता है. यह सुविधा सिर्फ़ चुनिंदा पार्टनर के लिए उपलब्ध है.
  • मैक्स सीपीसी बोली (तय या प्रतिशत): आपको सिर्फ़ तब पैसे चुकाने होते हैं, जब कोई यात्री आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है. सीपीसी बोली लगाने की रणनीतियों के लिए, डिवाइस के टाइप, यात्री की जगह की जानकारी, ठहरने की कुल अवधि के साथ-साथ दूसरी कई बातों के आधार पर अपनी बोली में बदलाव किया जा सकता है.
  • बेहतर सीपीसी (ईसीपीसी): यह सुविधा मैक्स सीपीसी बिडिंग की रणनीति के लिए, बिड में अपने-आप बदलाव कर देती है.

होटल कैंपेन के लिए बोली लगाने के बारे में ज़्यादा जानें

विज्ञापन रैंकिंग

विज्ञापन की रैंकिंग, नीलामी के आधार पर तय होती है. इसमें Google, पार्टनर की बोलियों और विज्ञापन की क्वालिटी को ध्यान में रखता है. किसी विज्ञापन की क्वालिटी इस बात पर निर्भर करती है कि पार्टनर का किराया कितना सही है और विज्ञापन कितने बेहतर ढंग से उपयोगकर्ता की ज़रूरतों को पूरा करता है. साथ ही, कई दूसरी चीज़ों से भी किसी विज्ञापन की क्वालिटी तय होती है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18110503976405723023
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false