होटल कैंपेन की मदद से, होटल विज्ञापनों के लिए बिडिंग की जा सकती है. ये विज्ञापन उस समय दिखते हैं, जब कोई यात्री Search या Maps पर कोई होटल ढूंढता है. ये विज्ञापन, होटल बुकिंग के एक मॉड्यूल में दिखते हैं जिसमें होटल की फ़ोटो के साथ-साथ, वहां मिलने वाली सुविधाओं, किराये, शुल्कों की जानकारी, और होटल बुक करने के लिए एक लिंक दिखाया जाता है.
कैंपेन तैयार करना
विज्ञापन डाइनैमिक होते हैं, इसलिए आपको इन चीज़ों की जानकारी देनी होगी या किसी ऐसे इंटिग्रेशन पार्टनर के साथ काम करना होगा जो यह जानकारी दे सके:- होटल सूची (वे होटल जिनका आपको विज्ञापन करना है)
- शुल्क (यात्रा की योजना के हिसाब से अप-टू-डेट कीमत)
- लैंडिंग पेज (आपकी वेबसाइट के वे पेज जिन पर उपयोगकर्ता आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद पहुंचते हैं)
ये आइटम, Hotel Center खाते में मैनेज किए जाते हैं. इस खाते को Google Ads खाते से जोड़ना होगा, ताकि होटल कैंपेन चलाया जा सके और अपने बजट, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, होटल ग्रुप, बिडिंग, और रिपोर्टिंग को मैनेज किया जा सके. अगर आपके पास Hotel Center खाता नहीं है, तो अपनी प्रॉपर्टी और शुल्कों की जानकारी Google के साथ शेयर करने का तरीका जानें.
फ़ायदे
- उन यात्रियों का ध्यान खींचें जो लगातार किसी खास इलाके में होटल खोज रहे हैं. विज्ञापनों में आपकी कंपनी का नाम, होटल का नाम, और किराये की जानकारी दी जाती है. साथ ही, आपकी साइट से बुकिंग करने पर मिलने वाले खास फ़ायदों के बारे में बताया जाता है.
- होटल के कमरे खाली होने और यात्री के ठहरने की प्लानिंग के हिसाब से, होटल का किराया तय करें.
- बुक करने के लिए, ग्राहकों को बुकिंग की सुविधा देने वाली वेबसाइट पर भेजें.
- होटल बुक होने के बाद ही, उसके विज्ञापन के लिए पैसे चुकाएं या यात्री के डिवाइस, उसके देश या ठहरने की अवधि जैसे कई फ़ैक्टर के आधार पर अपनी बिडिंग को और सटीक बनाएं.
आपके विज्ञापन कहां दिखेंगे
जब कोई यात्री Google Search, Google Maps या YouTube पर होटल खोजेगा, तो उसे होटल सर्च मॉड्यूल दिखेगा. इसमें होटल की फ़ोटो, नाम, किराये की जानकारी, और एक मैप दिखेगा. इसके बाद, जब वह यात्री किसी होटल को चुनेगा, तब उसे किराये की अप-टू-डेट जानकारी और उस होटल को बुक करने के लिंक दिखेंगे. इनकी मदद से, तारीखों और यात्रियों की संख्या के आधार पर बुकिंग की जा सकेगी. इस बारे में ज़्यादा जानें कि होटल के बुकिंग पेज का लिंक किस तरह तैयार किया जाता है
यह सुविधा किन देशों में उपलब्ध है
होटल विज्ञापन पूरी दुनिया में दिखते हैं और इन विज्ञापनों को हर प्रमुख भाषा और मुद्रा के हिसाब से दिखाया जा सकता है. हालांकि, कुछ देशों में ऐसे विज्ञापनों पर पाबंदियां भी लागू हैं. Google Ads की देश से जुड़ी पाबंदियों के बारे में ज़्यादा जानें
कैंपेन और बजट
होटल कैंपेन में खास बजट सेट किया जा सकता है. साथ ही, यात्रियों के देश और डिवाइस (जो वे इस्तेमाल करते हैं) के आधार पर उन तक पहुंचा जा सकता है. आपके पास किसी कैंपेन में विज्ञापन ग्रुप का इस्तेमाल करके, यात्री की यात्रा की समयावधि के आधार पर बोली को घटाने या बढ़ाने का विकल्प है. होटल कैंपेन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें
आपके पास होटल ग्रुप का इस्तेमाल करके किसी विज्ञापन ग्रुप में, होटल की खासियतों के आधार पर बुनियादी बिड तय करने का विकल्प है. होटल ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें
बिडिंग
होटल कैंपेन की मदद से, उस समय बिडिंग की जा सकती है जब कोई यात्री बुकिंग करता है या जब कोई यात्री आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है:
नए होटल कैंपेन के लिए 30 अप्रैल, 2024 से बिडिंग की दो रणनीतियों, कमीशन (होटल में हर बार ठहरने पर) और कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
कमीशन वाली बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करने वाले चालू होटल विज्ञापन कैंपेन 20 फ़रवरी, 2025 तक चलते रहेंगे. आगे की कार्रवाई के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, होटल विज्ञापनों में कमीशन के आधार पर बिडिंग की रणनीतियां बंद होने के बारे में जानकारी लेख पढे.
- कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर): आपको सिर्फ़ तब पैसे चुकाने होते हैं, जब कोई यात्री आपका होटल बुक करता है. साथ ही, यह रकम आपके चुने गए पेमेंट मॉडल के हिसाब से चुकानी होती है.
- कमीशन (होटल में हर बार ठहरने पर): आपको सिर्फ़ तब पैसे चुकाने होते हैं, जब कोई यात्री होटल विज्ञापनों से बुक किए गए होटल में ठहरता है. यह सुविधा सिर्फ़ चुनिंदा पार्टनर के लिए उपलब्ध है.
- टारगेट आरओएएस (विज्ञापन खर्च पर रिटर्न का टारगेट): इस रणनीति में, कन्वर्ज़न वैल्यू को बढ़ाने के लिए बिडिंग अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होती है. इसके लिए, रीयल-टाइम डेटा का इस्तेमाल होता है.
- मैक्स सीपीसी बिड (तय रकम या प्रतिशत के तौर पर): आपको तब पैसे चुकाने होते हैं, जब कोई यात्री आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है. सीपीसी बिडिंग की रणनीतियों के मामलों में, यात्री के डिवाइस, उसके देश या ठहरने की अवधि जैसे कई फ़ैक्टर की मदद से अपनी बिडिंग में बदलाव किया जा सकता है.
- बेहतर सीपीसी (ईसीपीसी): मैक्स सीपीसी बिडिंग की रणनीति के लिए, बिडिंग में अपने-आप बदलाव होता है.
होटल कैंपेन के लिए की जाने वाली बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानें
विज्ञापन रैंकिंग
विज्ञापन की रैंकिंग, नीलामी के आधार पर तय होती है. इसमें Google, पार्टनर की बिडिंग और विज्ञापन की क्वालिटी को ध्यान में रखता है. किसी विज्ञापन की क्वालिटी इस बात पर निर्भर करती है कि पार्टनर का किराया कितना सही है और विज्ञापन कितने बेहतर ढंग से उपयोगकर्ता की ज़रूरतों को पूरा करता है. साथ ही, कई दूसरी चीज़ों से भी किसी विज्ञापन की क्वालिटी तय होती है.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- होटल के विज्ञापन से जुड़ी शुरुआती गाइड
- यात्रियों को होटल के बुकिंग पेज के लिंक कैसे मिलते हैं
- होटल के बुकिंग पेज का लिंक बनाने का तरीका
- होटल कैंपेन शुरू करना (नए पार्टनर)
- होटल कैंपेन बनाना
- होटल ग्रुप के बारे में जानकारी