मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के बारे में जानकारी

 

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, YouTube Shorts के साथ YouTube, डिस्कवर, Gmail, और Google वीडियो पार्टनर पर यूज़र ऐक्टिविटी और ऐक्शन को कैप्चर करते हैं. मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए बेहतर विकल्प हैं जो विज्ञापन देने वाले लोगों और कंपनियों के लिए उपलब्ध Google के सबसे असरदार प्लैटफ़ॉर्म पर, अलग-अलग फ़ॉर्मैट में और आकर्षक विज्ञापन दिखाना चाहती हैं.

प्रॉडक्ट और ब्रैंड के बारे में रिसर्च करने के लिए, YouTube को किसी दूसरी वीडियो सेवा और सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म की तुलना में दो गुना ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है. दर्शक, YouTube के विज्ञापनों को दूसरे वीडियो और सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की तुलना में काफ़ी ज़्यादा (16% ज़्यादा) भरोसेमंद, विश्वसनीय और सही मानते हैं.*

(*पहला सोर्स. उपभोक्ता व्यवहार पर Ipsos का सर्वे, जिसे Google ने अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत, चीन, ब्राज़ील, मेक्सिको, स्पेन, दक्षिण अफ़्रीका, कोरिया, अर्जेंटीना, कोलंबिया, बेल्जियम, चिली, पेरू, स्वीडन, नीदरलैंड्स, डेनमार्क, फ़िनलैंड, और नॉर्वे में कराया. इसमें हर मार्केट से, 18 साल से ज़्यादा उम्र के 500 से 1,000 ऑनलाइन उपभोक्ताओं को शामिल किया गया. इसे 8 से 11 सितंबर, 2022 के बीच कराया गया.

अन्य रोचक जानकारी:

  • महीने के हिसाब से सक्रिय तीन अरब उन उपयोगकर्ताओं तक पहुंचे जो Gmail, डिस्कवर, और YouTube जैसी Google फ़ीड स्क्रोल करते हैं. इनमें YouTube Shorts के साथ YouTube भी शामिल है, जिसे हर दिन औसतन 50 अरब व्यू मिल रहे हैं.
  • तीन में से एक उपभोक्ता का मानना है कि उन्होंने Google फ़ीड देखने के बाद कुछ ऐसा खरीदा जिसे खरीदने के बारे में उन्होंने पहले से नहीं सोचा था.
  • 63% उपभोक्ता, Google फ़ीड पर नए प्रॉडक्ट या ब्रैंड देखते हैं. इनमें से 91% उपभोक्ता तुरंत कोई प्रॉडक्ट खरीदते हैं.

फ़ायदे

इस इन्फ़ोग्राफ़िक से पता चलता है कि मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करने से, Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर आपके विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस में कितनी बढ़ोतरी हो रही है.

इस इन्फ़ोग्राफ़िक से, उपयोगकर्ताओं को उनके हिसाब से विज्ञापन दिखाने से जुड़ी जानकारी मिलती है, जो कि मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की मुख्य सुविधाओं में से एक है.

इस इन्फ़ोग्राफ़िक से, एआई की मदद से काम करने वाली बिडिंग और मेज़रमेंट की जानकारी मिलती है, जो कि मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की मुख्य सुविधाओं में से एक है.

  • अपने विज्ञापनों को ज़्यादा असरदार बनाएं: अपने विज्ञापनों को Google के बेहतरीन विज़ुअल प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाएं. जैसे, YouTube, डिस्कवर, Gmail, और Google वीडियो पार्टनर. इससे आपके संभावित ग्राहकों को खरीदारी करने के लिए बढ़ावा मिलता है. मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन की मदद से, महीने के हिसाब से सक्रिय 3 अरब उपयोगकर्ताओं तक पहुंचा जा सकता है. साथ ही, Google का एआई आपके काम के असरदार विज़ुअल, मैसेज, और प्लेसमेंट का सटीक कॉम्बिनेशन बनता है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को "अभी पेमेंट करें" बटन पर क्लिक करने के लिए बढ़ावा मिल सके. साथ ही, अपने सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले वीडियो और इमेज क्रिएटिव की झलक Google और YouTube पर दिखाएं, ताकि यह तय किया जा सके कि ग्राहकों तक सही जानकारी मिल रही है.
  • पसंद के मुताबिक विज्ञापन दिखाएं: मांग बढ़ाने के लिए, ऑडियंस के हिसाब से (ऑडियंस-फ़र्स्ट) क्रिएटिव का इस्तेमाल करें. Google के एआई की मदद से, कुछ ही क्लिक में आपके सबसे आकर्षक विज़ुअल क्रिएटिव, ऐसे संभावित ग्राहकों को दिखाए जा सकते हैं जो आपके कारोबार के हिसाब से काम के हो सकते हैं. मिलते-जुलते सेगमेंट की मदद से, आपके मौजूदा ग्राहकों के अलावा, नई और संभावित ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिलती है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो पहले आपकी वेबसाइट देखी है, खरीदारी की है या उन्होंने आपके YouTube चैनल पर वीडियो देखे हैं. ऑडियंस के बारे में अहम जानकारी पर टैप करके, ऐसी ऑडियंस बनाई जा सकती है जो आपके विज्ञापन लक्ष्यों के हिसाब से सही हो. साथ ही, A/B एक्सपेरिमेंट की मदद से, विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को लगातार बेहतर बनाने के लिए, अपने क्रिएटिव तरीके को बेहतर बनाया जा सकता है.
  • एआई की मदद से काम करने वाली बिडिंग और मेज़रमेंट का इस्तेमाल करें: अपने मार्केटिंग फ़नल को बेहतर बनाएं और असर को मेज़र करें. साइट विज़िट जैसे लक्ष्यों को पाने के लिए, क्लिक बढ़ाएं बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करके फ़नल में किसी भी पड़ाव के लिए ऑप्टिमाइज़ करें. यह पता लगाने के लिए कि आपके विज्ञापन पर होने वाले खर्च से आपको फ़ायदा हो रहा है या नहीं, ब्रैंड और खोज में बढ़त जैसे मेज़रमेंट टूल का इस्तेमाल करें. इन टूल और Google के एआई से मिली अहम जानकारी के आधार पर, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले आपके कैंपेन, वेबसाइट के ट्रैफ़िक के लिए ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करते हैं और ज़्यादा अहम उपयोगकर्ताओं को ग्राहक में बदलते हैं. ये बेहतर मेट्रिक के लिए बिडिंग करते हैं और Google नेटवर्क में किसी कैंपेन की अहमियत दिखाने के लिए, डेटा-ड्रिवन एट्रिब्यूशन का इस्तेमाल करते हैं.

इस ऐनिमेशन में, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करते समय डिस्कवरी कैंपेन का विज्ञापन प्लेसमेंट दिखाया गया है. इस ऐनिमेशन में, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करते समय Gmail का विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाया गया है. An illustration depicting an ad in a Google video partner’s website.
इस ऐनिमेशन में, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करते समय YouTube के इन-फ़ीड विज्ञापन प्लेसमेंट को दिखाया गया है. इस ऐनिमेशन में, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करते समय YouTube के इन-स्ट्रीम विज्ञापन प्लेसमेंट दिखाए गए हैं. इस ऐनिमेशन में, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करते समय YouTube Shorts के विज्ञापन प्लेसमेंट दिखाए गए हैं.

यह जानना कि विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल कब करना है

 

यह आइकॉन, Google Search को दिखाता है.

सर्च कैंपेन

यह आइकॉन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन को दिखाता है. इस कैंपेन की मदद से, परफ़ॉर्मेंस ऐडवर्टाइज़र अपनी सभी Google Ads इन्वेंट्री को एक ही कैंपेन से ऐक्सेस कर सकते हैं.

परफ़ॉर्मेंस मैक्स

यह आइकॉन, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन को दिखाता है. यह कैंपेन, उपयोगकर्ताओं की मांग को बढ़ाता है. साथ ही, कारोबार के नतीजों को Google के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले और मनोरंजक प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाता है.

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाला विज्ञापन चैनल

यह आइकॉन, निर्देशों के साथ सर्च, परफ़ॉर्मेंस मैक्स, और मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करने के बारे में बताता है.

इसलिए इस्तेमाल करें:

Google Search पर अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए Google के सभी चैनलों और प्लैटफ़ॉर्म पर परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म में से सबसे विज़ुअल, मनोरंजक प्लैटफ़ॉर्म पर, मांग जनरेट करने और कारोबार के नतीजे हासिल करने के लिए

यह आइकॉन, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में क्लिक, कन्वर्ज़न, और कन्वर्ज़न वैल्यू के बारे में बताता है.

बिडिंग

  • टारगेट इंप्रेशन शेयर
  • क्लिक
  • कन्वर्ज़न
  • कन्वर्ज़न वैल्यू
  • कन्वर्ज़न
  • कन्वर्ज़न वैल्यू
  • क्लिक
  • कन्वर्ज़न
  • कन्वर्ज़न वैल्यू

यह आइकॉन, यूनीक ऑडियंस सेगमेंट को टारगेट करने की सुविधा के बारे में बताता है.

दर्शक

सर्च ऑडियंस की मदद से, विज्ञापन देने वाले अपने 1P डेटा को Google सिग्नल के साथ जोड़ सकते हैं. इससे, वे मार्केटिंग के कई तरह के लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं.

नए ग्राहक हासिल करने के लक्ष्यों, वैल्यू के नियमों, और ऑडियंस सिग्नल के साथ एआई का इस्तेमाल करें.

(हार्ड टारगेटिंग नहीं)

मिलते-जुलते सेगमेंट जैसे यूनीक ऑडियंस सेगमेंट को टारगेट करने के साथ, पसंद के मुताबिक ऑडियंस बनाने की सुविधा चालू करें.

यह आइकॉन, खास तौर पर Google और YouTube के विज़ुअल विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के लिए, कैंपेन बनाने की सुविधा के बारे में बताता है.

चैनल

Search Network + सर्च पार्टनर (AFS) पर ग्राहकों तक पहुंचें.

सभी Google चैनल और इन्वेंट्री पर प्रदर्शन बेहतर बनाएं.

(Search, Shorts के साथ YouTube, डिस्कवर, Gmail, Display पर)

Google और YouTube के सबसे ज़्यादा विज़ुअल और मनोरंजक विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के लिए खास तौर पर कैंपेन बनाएं.

(YouTube Shorts, YouTube इन-फ़ीड, YouTube का होम फ़ीड, YouTube का 'अगला वीडियो देखें', YouTube Search, डिस्कवर, Gmail, और Google वीडियो पार्टनर)

यह आइकॉन ऐसी इमेज या टेक्स्ट को दिखाता है जिससे किसी विज्ञापन की क्रिएटिव ऐसेट बनती है.

क्रिएटिव एसेट

  • इमेज (लैंडस्केप 1.91:1, लोगो 1:1, 4:1, पोर्ट्रेट 4:5, स्क्वेयर 1:1)
  • टेक्स्ट (हेडलाइन, लंबी हेडलाइन, जानकारी, फ़ाइनल यूआरएल या यूआरएल पाथ, कारोबार का नाम, सीटीए, और साइटलिंक की जानकारी)
  • इमेज (लैंडस्केप 1.91:1, लोगो 1:1, 4:1, पोर्ट्रेट 4:5, स्क्वेयर 1:1)
  • टेक्स्ट (हेडलाइन, लंबी हेडलाइन, जानकारी, फ़ाइनल यूआरएल या यूआरएल पाथ, कारोबार का नाम, सीटीए)
  • वीडियो (हॉरिज़ॉन्टल, स्क्वेयर, वर्टिकल)

ऐसेट ग्रुप बनाने का तरीका जानें.

  • इमेज (लैंडस्केप 1.91:1, लोगो 1:1, पोर्ट्रेट 4:5, स्क्वेयर 1:1)
  • टेक्स्ट (हेडलाइन, जानकारी, फ़ाइनल यूआरएल, कारोबार का नाम, सीटीए)
  • वीडियो (लैंडस्केप, पोर्ट्रेट, स्क्वेयर, वर्टिकल)
  • कैरसेल विज्ञापन (हेडलाइन, जानकारी, फ़ाइनल यूआरएल, कारोबार का नाम, सीटीए, लोगो 1:1, 2-10 इमेज वाले कार्ड:
    • लैंडस्केप 1.91:1, पोर्ट्रेट 4:5, स्क्वेयर 1:1
  • प्रॉडक्ट फ़ीड

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की ऐसेट की खास बातों और सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

यह आइकॉन, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करते समय, सभी अलग-अलग ऐसेट और फ़ॉर्मैट की अहम जानकारी और रिपोर्टिंग मेट्रिक दिखाता है.

मेज़रमेंट और रिपोर्टिंग

बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए, अहम जानकारी और सुझावों के साथ कीवर्ड/विज्ञापन लेवल की रिपोर्टिंग.
  • ऐसेट ग्रुप (लॉन्च की गई) और अलग-अलग ऐसेट के लिए अहम जानकारी (2H 2023)
  • GMC के लिए प्रॉडक्ट लेवल रिपोर्टिंग
  • सभी अलग-अलग ऐसेट/फ़ॉर्मैट के लिए अहम जानकारी और रिपोर्टिंग मेट्रिक
  • चुनिंदा उपयोगकर्ता की सूची में ब्रैंड पर असर, खोज में बढ़त, और विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट
  • क्रिएटिव A/B एक्सपेरिमेंट
  • GMC फ़ीड के लिए प्रॉडक्ट लेवल पर रिपोर्टिंग

यह आइकॉन, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल करते समय, इसे दूसरे प्रॉडक्ट से अलग दिखाने वाली विशेषताओं के बारे में बताता है.

प्रॉडक्ट को दूसरों से अलग दिखाने वाली विशेषताएं

  • प्रॉडक्ट प्रविष्टि विज्ञापन
  • ऐडवांस लक्ष्य: NCA
  • एमओ/लक्ष्य पर आधारित खरीदारी का फ़्लो
  • ऐडवांस लक्ष्य: NCA, NCA HVO, ग्राहकों को फिर से जोड़ने का लक्ष्य
  • सभी प्लैटफ़ॉर्म (Search Network, YouTube, Gmail, डिस्कवर, Display) पर खुदरा फ़ीड फ़ॉर्मैट
  • सोशल मीडिया की तरह खरीदारी का फ़्लो
  • सभी विज़ुअल प्लैटफ़ॉर्म (YouTube, Gmail, डिस्कवर, और Google वीडियो पार्टनर) पर प्रॉडक्ट फ़ीड के फ़ॉर्मैट, जिनमें कवर इमेज/वीडियो अपलोड करने का विकल्प शामिल है

शुरू करने से पहले

एसेट

हेडलाइन, जानकारी, इमेज और लोगो जैसी अपनी क्रिएटिव ऐसेट इकट्ठा करें. बेहतर परफ़ॉर्मेंस पाने के लिए, सबसे अच्छी क्वॉलिटी वाली इमेज और वीडियो ऐसेट चुनें. जैसे, आपके ब्रैंड से जुड़ी कोई दिलचस्प इमेज जिसमें टेक्स्ट कम और रोशनी सही हो. ईमेल या सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद आपके कैंपेन की, सबसे बढ़िया परफ़ॉर्म करने वाली इमेज ऐसेट और मैसेज सेवा को भी फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.

ध्यान दें: ज़्यादा ऐसेट शामिल करके, आपके विज्ञापन के लिए सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस पाने के मौके बढ़ जाएंगे.

रूपान्तरण ट्रैकिंग

अपनी वेबसाइट पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें और पक्का करें कि Google टैग ठीक से काम कर रहा है. सामान्य कन्वर्ज़न इवेंट जैसे कि "बास्केट में जोड़ें" या "साइट विज़िट" के लिए ऑप्टिमाइज़ करें. साथ ही, कन्वर्ज़न की गिनती करने का ऐसा तरीका चुनें जो आपके कैंपेन के लिए काम का हो. इससे हमारे सिस्टम को काम की जानकारी मिलती है, ताकि आपको तेज़ी से अपनी पसंद के नतीजे मिल सकें.

बजट की शर्तें

कन्वर्ज़न के लिए हम आपके कैंपेन को कितनी जल्दी ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं, यह आपके बजट की सेटिंग से तय होता है. टारगेट सीपीए बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन के लिए, ऐसा बजट सेट करने का सुझाव दिया जाता है जो आपके टारगेट सीपीए का कम से कम 15 गुना हो.

कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन के लिए, Google Ads में नए tCPA स्केलिंग सिम्युलेटर का इस्तेमाल करें. इससे, बिड में प्रतिशत के आधार पर होने वाली बढ़ोतरी के साथ इंटरैक्ट किया जा सकता है और ट्रैफ़िक के अनुमान पाए जा सकते हैं.

अगर आपके विज्ञापन के क्रिएटिव में ऐसा इंटरैक्टिव एलीमेंट है जो अब काम नहीं करता और जिसकी वजह से आपके विज्ञापनों को "मंज़ूरी दी गई (सीमित)" के तौर पर मार्क किया गया है, तो अपने विज्ञापनों को दिखाने के लिए आपको उन इंटरैक्टिव एलीमेंट को ठीक करना होगा. इसके अलावा, पक्का करें कि आपकी टीसीपीए बिडिंग, अब तक के औसत से काफ़ी कम न हो.


अगले चरण

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की ऐसेट की क्वालिटी और नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें जानना

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले नए कैंपेन की योजना बनाते समय, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की एसेट की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानें.

अपनी मौजूदा इमेज और वीडियो के लिए 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक देखना

पक्का करें कि 'विज्ञापन की क्वालिटी' टूल की मदद से विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले नए कैंपेन के लिए, सबसे बेहतर क्रिएटिव का इस्तेमाल किया जा रहा हो.

अपनी मौजूदा इमेज और वीडियो के लिए ऐसेट रिपोर्टिंग देखना

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन बनाने से पहले, अपने मौजूदा क्रिएटिव के लिए ऐसेट रिपोर्टिंग के बारे में जानें.

विज्ञापन की मांग बढ़ाने से जुड़ी ऐसेट की खास जानकारी और सबसे सही तरीके जानना

ऐसेट से जुड़े निर्देशों का पालन करके और ऐसेट के लिए सबसे सही तरीके इस्तेमाल करके, सबसे बेहतर परफ़ॉर्मेंस दिलाने वाले विज्ञापन बनाने का तरीका जानें.

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, डाइनैमिक प्रॉडक्ट विज्ञापनों के बारे में जानना

जानें कि विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में, Google Merchant Center के प्रॉडक्ट फ़ीड का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन बनाना

ऐसेट की खास जानकारी और मैनेजमेंट के साथ, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन बनाने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते सेगमेंट का इस्तेमाल करके, अपनी ऑडियंस की पहुंच बढ़ाना

मिलते-जुलते सेगमेंट की मदद से, अपने मौजूदा ग्राहकों से मिलती-जुलती ऑडियंस तक पहुंचें.

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की मेट्रिक और रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए मेट्रिक और रिपोर्टिंग के बारे में जानें.

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के A/B एक्सपेरिमेंट के बारे में जानकारी

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, A/B एक्सपेरिमेंट बनाएं

Google वीडियो पार्टनर के बारे में जानकारी

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के विज्ञापन, Google वीडियो पार्टनर प्लैटफ़ॉर्म पर दिखाए जा सकते हैं. Google वीडियो पार्टनर के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9701138221431579759
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false