कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की सुविधा के बारे में जानकारी

कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की सुविधा से, अपनी वेबसाइट पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और बेहतर तरीके से की जा सकती है. इसका इस्तेमाल करने पर, आपको हर ट्रांज़ैक्शन के हिसाब से बेचे गए प्रॉडक्ट की जानकारी मिलती है. इस जानकारी से आपको अपने विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझने और उन्हें ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिल सकती है. इस सुविधा से आपको अपने Google Ads खाते और कैंपेन के लिए, बिक्री और मुनाफ़े से जुड़ी बेहतर रिपोर्ट और अहम जानकारी मिलती है. जैसे, ऑर्डर की संख्या, कार्ट का औसत साइज़, रेवेन्यू, और कुल मुनाफ़ा. कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की सुविधा के ज़रिए बेहतर रिपोर्ट, फ़िलहाल उन परफ़ॉर्मेंस मैक्स, शॉपिंग विज्ञापन, और सर्च कैंपेन के लिए उपलब्ध है जो किसी Google Merchant Center खाते से लिंक हैं.

मुख्य फ़ायदे

किसी विज्ञापन पर होने वाले क्लिक से, विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट के बज़ाय किसी और प्रॉडक्ट की बिक्री हो सकती है. कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की सुविधा का इस्तेमाल करके यह देखा जा सकता है कि आपके विज्ञापनों पर क्लिक होने के बाद कौनसे आइटम खरीदे गए हैं. इससे, यह भी पता चलता है कि विज्ञापन दिखाने की वजह से कौनसे आइटम सबसे ज़्यादा बिके हैं. इस सुविधा की मदद से क्रॉस-सेल पैटर्न का भी विश्लेषण किया जा सकता है. साथ ही, ज़्यादा खरीदे जाने वाले या ज़्यादा ऑर्डर वैल्यू वाले प्रॉडक्ट की पहचान भी की जा सकती है. कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने वाली रिपोर्ट से विज्ञापन देने वाले लोगों और कंपनियों को ये फ़ायदे मिलते हैं:

  • इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाले Google Ads कैंपेन से मिले रेवेन्यू और मुनाफ़े का सही आकलन
  • बेचे गए आइटम, कार्ट के साइज़, और ऑर्डर की औसत कीमत के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट
  • क्रॉस-सेल प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट (सिर्फ़ शॉपिंग विज्ञापनों के लिए)

ज़रूरी शर्तें

अगर Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग (जीएसीटी) या SA360 कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपने मौजूदा कन्वर्ज़न टैग में कार्ट डेटा जोड़ें. अगर आपने पहले से कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप नहीं की है, तो सबसे पहले कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें. वहीं, अगर आपने Google Analytics 4 कन्वर्ज़न सेट अप किए हैं, तो उन्हें Google Ads में इंपोर्ट किया जा सकता है. इससे कार्ट डेटा की मदद से मेज़र किए गए कन्वर्ज़न की मेट्रिक देखने में मदद मिलेगी.

बेचे गए प्रॉडक्ट की रिपोर्टिंग और अहम जानकारी में, वे सभी कन्वर्ज़न शामिल होते हैं जो इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं:

  • कन्वर्ज़न, बिडिंग करने लायक परचेज़ कन्वर्ज़न हों.
  • कन्वर्ज़न के लिए, Google टैग या Google Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  • Google Ads खाते में इंपोर्ट किए गए SA360 और Google Analytics 4 कन्वर्ज़न.

मुनाफ़े की रिपोर्ट पाने के लिए, आपको cost_of_goods_sold (सीओजीएस) एट्रिब्यूट के लिए कोई वैल्यू देनी होगी. यह वैल्यू, Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट फ़ीड के डेटा स्पेसिफ़िकेशन में मौजूद "कीमत और उपलब्धता" में दी जा सकती है. बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) [cost_of_goods_sold] के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: इन रिपोर्ट और अहम जानकारी को जनरेट करने के लिए, सिर्फ़ उन आइटम की बिक्री शामिल की जाती है जिन्हें Google Ads खाते से लिंक किए गए Google Merchant Center आईडी से प्रोसेस किया जाता है.

कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग सेट अप करने और जांचने का तरीका जानें.

अतिरिक्त रिपोर्टिंग मेट्रिक का ऐक्सेस पाना

परचेज़ कन्वर्ज़न के लिए कार्ट डेटा सबमिट किए जाने पर, Google Ads उस डेटा का इस्तेमाल बिक्री और बेचे गए प्रॉडक्ट के बारे में अतिरिक्त मेट्रिक और रिपोर्ट जनरेट करने के लिए करता है. इसके अलावा, Google Ads बेचे गए आइटम से मिले रेवेन्यू को उस बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) के डेटा से जोड़ता है जिसे आपने Merchant Center फ़ीड में उपलब्ध कराया था. साथ ही, कुल मुनाफ़े के आधार पर अतिरिक्त मेट्रिक जनरेट करने के लिए, इस रेवेन्यू का इस्तेमाल करता है.

कार्ट डेटा के मुताबिक़ कन्वर्ज़न रिपोर्ट की सुविधा से आपको पता चलता है कि ग्राहक ने आपके विज्ञापनों से इंटरैक्ट करने के बाद क्या खरीदा. उदाहरण के लिए, मान लें कि जूतों का विज्ञापन दिखाया जा रहा है. आपको नियमित तौर पर मिलने वाली परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट से पता चलता है कि इन जूतों का विज्ञापन दिखाए जाने की वजह से परचेज़ कन्वर्ज़न हुआ है. हालांकि, आपको नहीं पता कि उस ग्राहक ने वही जूते खरीदे जिनका विज्ञापन दिखाया जा रहा था या कोई अन्य प्रॉडक्ट. कार्ट डेटा के मुताबिक़ कन्वर्ज़न रिपोर्ट से आपको इसकी सही जानकारी मिलती है, ताकि आपको पता चल सके कि ग्राहक ने क्या खरीदा.

कार्ट डेटा की रिपोर्टिंग से, बेहतर परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट और खास जानकारी हासिल की जा सकती है. इससे आपको अपने प्रॉडक्ट की असल बिक्री की परफ़ॉर्मेंस को समझने में मदद मिलती है. जैसे:

  • अलग-अलग बिडिंग डाइमेंशन (उदाहरण के लिए, डिवाइस या भौगोलिक जगह), कार्ट के साइज़ और ऑर्डर की औसत कीमत पर किस तरह असर डालते हैं
  • उपयोगकर्ताओं ने विज्ञापनों पर क्लिक करने के बाद, उनमें दिखाए गए प्रॉडक्ट के अलावा, दूसरे प्रॉडक्ट को खरीदा या नहीं
  • उपयोगकर्ताओं ने विज्ञापनों पर क्लिक करने के बाद, उनमें दिखाए गए आइटम खरीदे या नहीं
  • कौनसी बिडिंग इकाइयां (कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, प्रॉडक्ट या लिस्टिंग ग्रुप) प्रॉडक्ट की बिक्री बढ़ाती हैं
  • किन बिडिंग इकाइयों से सबसे ज़्यादा कुल मुनाफ़ा मिलता है

ज़्यादा डेटा की मदद से, कैंपेन को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. साथ ही, कारोबार के लिए बेहतर फ़ैसले लिए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, कार्ट डेटा की रिपोर्टिंग की अहम जानकारी के आधार पर, ज़्यादा खरीदे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए असरदार तरीके से बिड की जा सकती है.

कार्ट डेटा की रिपोर्टिंग के साथ उपलब्ध मुख्य मेट्रिक

रिपोर्टिंग मेट्रिक आपके आंकड़ों की टेबल में, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और प्रॉडक्ट लेवल पर उपलब्ध हैं. कार्ट डेटा का इस्तेमाल करने वाली मेट्रिक, कॉलम के "कन्वर्ज़न" ग्रुप में देखी जा सकती हैं.

एट्रिब्यूट की गई बिक्री मेट्रिक

एट्रिब्यूट की गई बिक्री मेट्रिक, प्रॉडक्ट के असर को लीड जनरेट करने वाले के रूप में मेज़र करती हैं. इन मेट्रिक से पता चलता है कि विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट की बिक्री हुई और/या उसकी वजह से किसी दूसरे प्रॉडक्ट की बिक्री हुई. इन मेट्रिक में उन सभी ऑर्डर को गिना जाता है जो किसी चुनिंदा प्रॉडक्ट के विज्ञापन पर किए गए क्लिक से मिले थे. इन मेट्रिक को प्रॉडक्ट के पेज, विज्ञापन ग्रुप के पेज, कैंपेन के पेज, और रिपोर्ट एडिटर में देखा जा सकता है. इन मेट्रिक में ये शामिल हैं:

मेट्रिक जानकारी
ऑर्डर

आपके विज्ञापनों से हुए परचेज़ कन्वर्ज़न की कुल संख्या को ऑर्डर कहते हैं.

यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. अगर कोई कन्वर्ज़न आपके विज्ञापनों पर हुए पिछले इंटरैक्शन (जैसे कि टेक्स्ट या शॉपिंग विज्ञापनों के क्लिक, वीडियो विज्ञापनों के व्यू वगैरह) की वजह से हुआ है, तो उसे ऑर्डर के तौर पर गिना जाता है.

उदाहरण के लिए: कोई व्यक्ति टोपी खरीदने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक करता है. इसके बाद, आपकी वेबसाइट से उस टोपी के साथ-साथ एक कमीज़ भी ऑर्डर करता है. भले ही, उसने दो प्रॉडक्ट खरीदे हों, लेकिन इसे एक ही ऑर्डर के तौर पर गिना जाएगा.

रेवेन्यू

विज्ञापनों की मदद से मिले ऑर्डर से हुई कुल कमाई को रेवेन्यू कहा जाता है.

यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. आपके विज्ञापनों की वजह से मिले सभी ऑर्डर से हुई कुल कमाई में से, छूट को घटाने के बाद मिली वैल्यू को रेवेन्यू कहा जाता है.

उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी खरीदने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने आपकी वेबसाइट से टोपी के साथ एक शर्ट भी खरीदी. अगर टोपी की कीमत 100 रुपये और शर्ट की कीमत 200 रुपये है, तो पूरे ऑर्डर पर 50 रुपये की छूट मिलेगी. इस ऑर्डर से मिलने वाला रेवेन्यू, (100 + 200) - 50 = 250 रुपये होगा.

बेचे गए सामान की लागत
(सीओजीएस)

विज्ञापनों से मिले ऑर्डर के ज़रिए बेचे गए प्रॉडक्ट की कुल लागत को बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) कहा जाता है.

यह मेट्रिक कैसे काम करती है: Merchant Center में बेचे गए हर सामान की लागत जोड़ी जा सकती है. अगर कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र की जाती हैं, तो बेचे गए प्रॉडक्ट को उसकी लागत से मैच किया जाता है. ऐसा हर ऑर्डर से हुए कुल मुनाफ़े का हिसाब लगाने के लिए किया जा सकता है.

उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी खरीदने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने टोपी के साथ एक शर्ट भी खरीदी. टोपी की लागत 30 रुपये है और शर्ट की लागत 50 रुपये है. इस ऑर्डर में बेचे गए सामान की लागत, 30 + 50 = 80 रुपये होगी.

कुल मुनाफ़ा

विज्ञापनों की मदद से हुई बिक्री से मिलने वाले रेवेन्यू में से, बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) को घटाने पर जो मुनाफ़ा होता है उसे कुल मुनाफ़ा कहा जाता है.

यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपके विज्ञापनों से हुई बिक्री से मिलने वाले रेवेन्यू में से, बेचे गए सामान की लागत को घटाने पर जो वैल्यू मिलती है उसे कुल मुनाफ़ा कहा जाता है. कुल मुनाफ़े का हिसाब लगाने के लिए, सिर्फ़ उन प्रॉडक्ट का डेटा शामिल किया जाता है जिनकी लागत Merchant Center में उपलब्ध होती है.

उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी खरीदने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने आपकी वेबसाइट से टोपी के साथ एक शर्ट भी खरीदी. टोपी की कीमत 100 रुपये और शर्ट की कीमत 200 रुपये है. टोपी की लागत 30 रुपये है, लेकिन शर्ट की लागत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस ऑर्डर के कुल मुनाफ़े में सिर्फ़ टोपी को शामिल किया गया है. इसलिए, कुल मुनाफ़ा 100 - 30 = 70 रुपये होगा.

मुनाफ़े का कुल मार्जिन

मुनाफ़े का कुल मार्जिन, कुल मुनाफ़े का वह हिस्सा होता है जो आपके विज्ञापनों से हुई बिक्री से मिलने वाले रेवेन्यू से, बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) को निकालने के बाद मिलता है.

यह मेट्रिक कैसे काम करती है: वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. आपके कुल मुनाफ़े को कुल रेवेन्यू से भाग देने के बाद मिली संख्या को 100% से गुणा करके, मुनाफ़े के कुल मार्जिन का हिसाब लगाया जाता है. मुनाफ़े के कुल मार्जिन का हिसाब लगाने के लिए, सिर्फ़ उन प्रॉडक्ट का डेटा शामिल किया जाता है जिनकी लागत, Merchant Center में उपलब्ध होती है. 

उदाहरण: किसी व्यक्ति ने एक ही ऑर्डर में आपकी वेबसाइट से टोपी और शर्ट खरीदी. टोपी की कीमत 100 रुपये है और इसकी लागत 30 रुपये है. शर्ट की कीमत 200 रुपये है, लेकिन इसकी लागत उपलब्ध नहीं है. इस ऑर्डर में मुनाफ़े का कुल मार्जिन सिर्फ़ टोपी के लिए निकाला जाएगा, क्योंकि इसकी लागत उपलब्ध है. इसलिए, मुनाफ़े का मार्जिन (100 रुपये - 30 रुपये)/100 रुपये x 100% = 70% होगा. 

ऑर्डर की औसत कीमत

ऑर्डर की औसत कीमत, वह औसत रेवेन्यू है जो आपके विज्ञापनों से हुए हर ऑर्डर से मिला है.

यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. ऑर्डर की औसत कीमत का हिसाब, आपके ऑर्डर से हुए कुल रेवेन्यू को ऑर्डर की कुल संख्या से भाग देकर लगाया जाता है.

उदाहरण के लिए: आपको तीन ऑर्डर मिले, जिनसे 100 रुपये, 150 रुपये, और 200 रुपये का रेवेन्यू मिला. ऐसे में ऑर्डर की औसत कीमत 150 रुपये = (100 रुपये + 150 रुपये + 200 रुपये)/3 होगी.

कार्ट का औसत साइज़

कार्ट का औसत साइज़, आपके विज्ञापनों से हुए हर ऑर्डर में मौजूद प्रॉडक्ट की औसत संख्या है.

यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. कार्ट के औसत साइज़ का हिसाब, बेचे गए प्रॉडक्ट की कुल संख्या को आपको मिले ऑर्डर की कुल संख्या से भाग देकर लगाया जाता है.

उदाहरण के लिए: आपको दो ऑर्डर मिले. पहले ऑर्डर में तीन प्रॉडक्ट और दूसरे में दो प्रॉडक्ट शामिल हैं. ऐसे में कार्ट का औसत साइज़ (3+2)/2 = 2.5 प्रॉडक्ट होगा. 

इसके अलावा, कुछ मेट्रिक लीड (विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट की बिक्री) और क्रॉस-सेल (विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट के बजाय किसी अन्य प्रॉडक्ट की बिक्री), दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध हैं:

मेट्रिक जानकारी
लीड के आधार पर मिला रेवेन्यू

विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट की बिक्री से मिले कुल रेवेन्यू को लीड के आधार पर मिला रेवेन्यू कहा जाता है.


यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. खरीदारी से पहले उपयोगकर्ता ने जिस विज्ञापन पर क्लिक किया था, अगर उसमें कोई मिलता-जुलता प्रॉडक्ट शामिल है, तो उसे विज्ञापन में दिखाया गया प्रॉडक्ट माना जाता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शॉपिंग विज्ञापन पर जाएं. ग्राहक के ऑर्डर में शामिल किसी भी प्रॉडक्ट को बेचा गया प्रॉडक्ट माना जाता है. अगर विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट और बेचे गए प्रॉडक्ट मैच करते हैं, तो इन प्रॉडक्ट की बिक्री से हुई कुल वैल्यू को लीड के आधार पर मिले रेवेन्यू के तहत दिखाया जाता है.


उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी खरीदने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने टोपी के साथ एक शर्ट भी खरीदी. अगर टोपी की कीमत 100 रुपये और शर्ट की कीमत 200 रुपये है, तो इस ऑर्डर के लिए, लीड के आधार पर मिला रेवेन्यू 100 रुपये होगा. 

क्रॉस-सेल रेवेन्यू

किसी प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाने पर, उस प्रॉडक्ट के साथ बेचे जाने वाले अन्य प्रॉडक्ट की बिक्री से हुई कुल कमाई को क्रॉस-सेल रेवेन्यू कहा जाता है.


यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. खरीदारी से पहले उपयोगकर्ता ने जिस विज्ञापन पर क्लिक किया था, अगर उसमें कोई मिलता-जुलता प्रॉडक्ट शामिल है, तो उसे विज्ञापन में दिखाया गया प्रॉडक्ट माना जाता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शॉपिंग विज्ञापन पर जाएं. ग्राहक के ऑर्डर में शामिल किसी भी प्रॉडक्ट को बेचा गया प्रॉडक्ट माना जाता है. अगर ये प्रॉडक्ट मैच नहीं होते यानी कि विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट के अतिरिक्त कोई और प्रॉडक्ट भी बेचा जाता है, तो उसे क्रॉस सेल कहते हैं. आपके विज्ञापनों से हुई क्रॉस-सेल के कुल रेवेन्यू को क्रॉस-सेल रेवेन्यू कहा जाता है.


उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी खरीदने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने टोपी के साथ एक शर्ट भी खरीदी. अगर टोपी की कीमत 100 रुपये और शर्ट की कीमत 200 रुपये है, तो इस ऑर्डर का क्रॉस-सेल रेवेन्यू 200 रुपये होगा.

लीड के आधार पर कुल मुनाफ़ा

विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट की बिक्री से मिलने वाले रेवेन्यू में से, बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) घटाने पर जो मुनाफ़ा मिलता है उसे लीड के आधार पर कुल मुनाफ़ा कहा जाता है.


यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. खरीदारी से पहले उपयोगकर्ता ने जिस विज्ञापन पर क्लिक किया था, अगर उसमें कोई मिलता-जुलता प्रॉडक्ट शामिल है, तो उसे विज्ञापन में दिखाया गया प्रॉडक्ट माना जाता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शॉपिंग विज्ञापन पर जाएं. ग्राहक के ऑर्डर में शामिल किसी भी प्रॉडक्ट को बेचा गया प्रॉडक्ट माना जाता है. अगर विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट और बेचे गए प्रॉडक्ट मैच करते हैं, तो इन प्रॉडक्ट की बिक्री से होने वाले रेवेन्यू में से बेचे गए सामान की लागत को घटाने पर, लीड के आधार पर कुल मुनाफ़ा मिलता है.


उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी खरीदने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने टोपी के साथ एक शर्ट भी खरीदी. अगर टोपी की कीमत 100 रुपये और उसकी लागत 30 रुपये है, तो इस ऑर्डर के लिए लीड के आधार पर कुल मुनाफ़ा, 100 रुपये - 30 रुपये = 70 रुपये होगा.

क्रॉस-सेल से हुआ कुल मुनाफ़ा

जब किसी प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाने से किसी अन्य प्रॉडक्ट की बिक्री होती है, तो इस बिक्री से मिलने वाले रेवेन्यू में से, बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) को घटाने पर जो मुनाफ़ा मिलता है उसे क्रॉस-सेल से हुआ कुल मुनाफ़ा कहा जाता है.


यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. खरीदारी से पहले उपयोगकर्ता ने जिस विज्ञापन पर क्लिक किया था, अगर उसमें कोई मिलता-जुलता प्रॉडक्ट शामिल है, तो उसे विज्ञापन में दिखाया गया प्रॉडक्ट माना जाता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शॉपिंग विज्ञापन पर जाएं. खरीदार के ऑर्डर में शामिल किसी भी प्रॉडक्ट को बेचा गया प्रॉडक्ट माना जाता है. अगर ये प्रॉडक्ट मैच नहीं होते यानी कि विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट के अतिरिक्त कोई और प्रॉडक्ट भी बेचा जाता है, तो उसे क्रॉस सेल कहते हैं. आपके विज्ञापनों से हुई क्रॉस-सेल से मिलने वाले रेवेन्यू में से, सीओजीएस को घटाने पर जो मुनाफ़ा होता है उसे क्रॉस-सेल से हुआ कुल मुनाफ़ा कहा जाता है.


उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी खरीदने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने टोपी के साथ एक शर्ट भी खरीदी. अगर शर्ट की कीमत 200 रुपये है और उसकी लागत 50 रुपये है, तो इस ऑर्डर में क्रॉस-सेल से हुआ कुल मुनाफ़ा, 200 - 50 = 150 रुपये होगा.

लीड की वजह से बेचे गए प्रॉडक्ट की संख्या

विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट की जितनी यूनिट बेची जाती हैं उस संख्या को लीड की वजह से बेचे गए प्रॉडक्ट की संख्या कहा जाता है.

यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. खरीदारी से पहले उपयोगकर्ता ने जिस विज्ञापन पर क्लिक किया था, अगर उसमें कोई मिलता-जुलता प्रॉडक्ट शामिल है, तो उसे विज्ञापन में दिखाया गया प्रॉडक्ट माना जाता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शॉपिंग विज्ञापन पर जाएं. ग्राहक के ऑर्डर में शामिल किसी भी प्रॉडक्ट को बेचा गया प्रॉडक्ट माना जाता है. अगर विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट और बेचे गए प्रॉडक्ट मैच करते हैं, तो बेचे गए इन प्रॉडक्ट की कुल संख्या को लीड से हुई बिक्री के तहत दिखाया जाता है.


उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी देखने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने टोपी के साथ शर्ट और जैकेट भी खरीदी. इस ऑर्डर में लीड से बेची गई इकाई की संख्या एक है.

क्रॉस-सेल वाले प्रॉडक्ट

किसी प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाने पर, उस प्रॉडक्ट के साथ बेचे जाने वाले अन्य प्रॉडक्ट की कुल संख्या को क्रॉस-सेल वाले प्रॉडक्ट कहा जाता है.

यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. खरीदारी से पहले उपयोगकर्ता ने जिस विज्ञापन पर क्लिक किया था, अगर उसमें कोई मिलता-जुलता प्रॉडक्ट शामिल है, तो उसे विज्ञापन में दिखाया गया प्रॉडक्ट माना जाता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शॉपिंग विज्ञापन पर जाएं. ग्राहक के ऑर्डर में शामिल किसी भी प्रॉडक्ट को बेचा गया प्रॉडक्ट माना जाता है. अगर ये प्रॉडक्ट मैच नहीं होते यानी कि विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट के अतिरिक्त कोई और प्रॉडक्ट भी बेचा जाता है, तो उसे क्रॉस सेल कहते हैं. आपके विज्ञापनों की मदद से मिले सभी ऑर्डर से हुई क्रॉस-सेल में शामिल प्रॉडक्ट की कुल संख्या को क्रॉस-सेल वाले प्रॉडक्ट कहा जाता है.


उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी देखने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने टोपी के साथ शर्ट और जैकेट भी खरीदी. इस ऑर्डर में क्रॉस-सेल वाले प्रॉडक्ट की संख्या दो है.

लीड के आधार पर बेचे गए सामान की लागत

किसी प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाने की वजह से हुई उसकी कुल बिक्री की लागत को लीड के आधार पर बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) कहा जाता है.


यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. खरीदारी से पहले उपयोगकर्ता ने जिस विज्ञापन पर क्लिक किया था, अगर उसमें कोई मिलता-जुलता प्रॉडक्ट शामिल है, तो उसे विज्ञापन में दिखाया गया प्रॉडक्ट माना जाता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शॉपिंग विज्ञापन पर जाएं. ग्राहक के ऑर्डर में शामिल किसी भी प्रॉडक्ट को बेचा गया प्रॉडक्ट माना जाता है. अगर विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट और बेचे गए प्रॉडक्ट मैच करते हैं, तो इन सामान की लागत, लीड के आधार पर बेचे गए सामान की लागत के तहत गिनी जाएगी.


उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी खरीदने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने टोपी के साथ एक शर्ट भी खरीदी. अगर टोपी की लागत 30 रुपये और शर्ट की लागत 50 रुपये है, तो इस ऑर्डर के लिए, लीड के आधार पर बेचे गए सामान की लागत 30 रुपये होगी.

बेचे गए सामान की क्रॉस-सेल लागत

किसी प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाने पर, उस प्रॉडक्ट के साथ बेचे जाने वाले अन्य प्रॉडक्ट की कुल कीमत को बेचे गए सामान की क्रॉस-सेल लागत (सीओजीएस) कहा जाता है.


यह मेट्रिक कैसे काम करती है: आपकी वेबसाइट पर हुई खरीदारी के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न रिपोर्ट किए जाते हैं. खरीदारी से पहले उपयोगकर्ता ने जिस विज्ञापन पर क्लिक किया था, अगर उसमें कोई मिलता-जुलता प्रॉडक्ट शामिल है, तो उसे विज्ञापन में दिखाया गया प्रॉडक्ट माना जाता है. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, शॉपिंग विज्ञापन पर जाएं. ग्राहक के ऑर्डर में शामिल किसी भी प्रॉडक्ट को बेचा गया प्रॉडक्ट माना जाता है. अगर ये प्रॉडक्ट मैच नहीं होते यानी कि विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट के अतिरिक्त कोई और प्रॉडक्ट भी बेचा जाता है, तो उसे क्रॉस सेल कहते हैं. ऐसे प्रॉडक्ट की कुल कीमत को बेचे गए सामान की क्रॉस-सेल लागत कहा जाता है जिनके विज्ञापन नहीं दिखाए जा रहे थे.


उदाहरण: किसी व्यक्ति ने टोपी खरीदने के लिए शॉपिंग विज्ञापन पर क्लिक किया. इसके बाद, उसने टोपी के साथ एक शर्ट भी खरीदी. अगर टोपी की लागत 30 रुपये और शर्ट की लागत 50 रुपये है, तो इस ऑर्डर के लिए, बेचे गए सामान की क्रॉस-सेल लागत 50 रुपये होगी. 

असल बिक्री मेट्रिक

असल बिक्री मेट्रिक, ऑर्डर में बेचे गए प्रॉडक्ट को मेज़र करती हैं. इनसे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि किसी विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद लोग क्या खरीदते हैं. इन मेट्रिक को रिपोर्ट एडिटर में देखा जा सकता है. ऊपर दी गई सभी मेट्रिक के अलावा, ये मेट्रिक भी उपलब्ध हैं:

  • कुल मुनाफ़ा: किसी प्रॉडक्ट से हुआ कुल मुनाफ़ा. यह मेट्रिक सिर्फ़ तब उपलब्ध होती है, जब cost_of_goods_sold (सीओजीएस) दी गई हो. बेचे गए सामान की लागत (सीओजीएस) [cost_of_goods_sold] के बारे में ज़्यादा जानें.
  • रेवेन्यू: किसी प्रॉडक्ट से मिला कुल रेवेन्यू.
  • बेची गई इकाइयां: विज्ञापन दिखाए जाने की वजह से किसी प्रॉडक्ट की बिक्री की संख्या.

आपका समय बचाने के लिए, CwCD की सुविधा के तहत, आपको कई पहले से तैयार रिपोर्ट मिलती हैं. इन रिपोर्ट में, कार्ट डेटा से जुड़े सवालों के जवाब मिल सकते हैं.

ध्यान दें:
अगर आपने Google Analytics 4 कन्वर्ज़न इंपोर्ट किए हैं, तो आपको अपने Analytics खाते में इन मेट्रिक की वैल्यू और Google Ads खाते में कार्ट डेटा की मेट्रिक से मेज़र किए गए कन्वर्ज़न की वैल्यू में अंतर दिख सकता है. इसका हमेशा यह मतलब नहीं होता कि आपका ट्रैकिंग लागू करने का तरीका गलत है. ट्रैकिंग के अलग-अलग तरीकों की वजह से भी ऐसा हो सकता है.
 
जब पूरे हुए लक्ष्यों की संख्या और ई-कॉमर्स लेन-देन का डेटा, Analytics से Google Ads में एक्सपोर्ट किया जाता है, तो Analytics की तुलना में Google Ads उस डेटा की गिनती अलग तरीके से करता है. इसलिए, दोनों प्रॉडक्ट का डेटा एक जैसा होने के बावजूद भी गिनती के बाद मिली वैल्यू में अंतर दिख सकता है. Analytics और Google Ads कन्वर्ज़न मेट्रिक की तुलना करने के बारे में ज़्यादा जानें.
 

Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए, कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करना

Search Network में दिखने वाले विज्ञापन किसी खास प्रॉडक्ट से नहीं जुड़े होते हैं. इसलिए, आपको एट्रिब्यूट की गई बिक्री मेट्रिक नहीं दिखेंगी. हालांकि, Search Network में दिखने वाले आपके विज्ञापनों पर किए जाने वाले किसी भी क्लिक के नतीजे के तौर पर, सभी बेचे गए प्रॉडक्ट के लिए असल बिक्री की मेट्रिक उपलब्ध होंगी. बेचे गए प्रॉडक्ट की पहचान करने के लिए, Google Ads खाते से लिंक Merchant Center फ़ीड का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, यह वही Google Ads खाता होना चाहिए जिससे Search Network में दिखने वाले विज्ञापन दिए गए हैं. Merchant Center फ़ीड को Google Ads खाते से जोड़ा जा सकता है. भले ही, वह शॉपिंग कैंपेन या परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के विज्ञापन न दिखा रहा हो.

क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न सहायता

कार्ट डेटा का इस्तेमाल करने वाली मेट्रिक की ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए Google, क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न पर ध्यान देता है. हम उन उपयोगकर्ताओं से इकट्ठा किए गए और बिना पहचान वाले डेटा के आधार पर मॉडल का इस्तेमाल करते हैं जिन्होंने पहले Google की सेवाओं के लिए साइन इन किया था. ये मॉडल, ऐसे क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न असाइन करते हैं जिनका पता Google, कार्ट डेटा का इस्तेमाल करने वाली मेट्रिक के लिए सीधे तौर पर नहीं लगा पाता. इससे हमें निगरानी वाले और मॉडल किए गए कन्वर्ज़न को जोड़ने वाले क्रॉस-डिवाइस व्यवहार की रिपोर्टिंग उपलब्ध कराने में मदद मिलती है. इसके लिए, उपयोगकर्ता की निजता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6266232396373526120
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false