अगर आपके पास मैनेजर खाता है, तो आपको क्लाइंट खाते का मालिकाना हक मिल सकता है. मालिकों के पास एडमिन के तौर पर पूरा ऐक्सेस होता है. उनके पास डेटा को ऐक्सेस करने के अधिकार भी होते हैं. इस डेटा में, क्लाइंट खाते में उपलब्ध व्यक्तिगत पहचान वाली जानकारी हो सकती है. हालांकि, उनके पास क्लाइंट खातों से डेटा का मालिकाना हक हटाने या एडमिन ऐक्सेस हटाने के अधिकार नहीं होते. मैनेजर खाते के साथ मालिकाना हक शेयर करने के बावजूद, क्लाइंट खातों में मौजूद डेटा पर क्लाइंट खाते का ही मालिकाना हक होता है. किसी क्लाइंट खाते को मैनेजर खाते से अलग करके, डेटा ऐक्सेस करने के अधिकार को हटाया जा सकता है.
मालिकाना हक वाले मैनेजर खातों के एडमिन ये काम कर सकते हैं:
- एडमिन ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ताओं को क्लाइंट खाते के लिए न्योता देना
- क्लाइंट खाते से उपयोगकर्ताओं को हटाना
- क्लाइंट खाते के उपयोगकर्ताओं को एडमिन के तौर पर ऐक्सेस देना या उनसे ऐक्सेस वापस लेना
- क्लाइंट खाते के लिए दूसरे मैनेजर खाते से आए लिंक अनुरोधों को स्वीकार और अस्वीकार करना
- मालिकाना हक खत्म करना
- मालिकाना हक को किसी दूसरे मैनेजर खाते में ट्रांसफ़र करना
- दूसरे मैनेजर खाते को क्लाइंट खाते से अलग करना
- क्लाइंट खाते में रीमार्केटिंग सूची शेयर करने की सुविधा चालू करना, ताकि क्लाइंट खाते की सूचियां मैनेजर खाते में मौजूद दूसरे खातों के साथ शेयर की जा सकें
- क्लाइंट खाते में सुरक्षा सेटिंग में बदलाव करना
इस लेख में बताया गया है कि मालिकाना हक कैसे काम करता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, मैनेजर खातों के बारे में जानकारी पढ़ें.
मालिकाना हक कैसे काम करता है
किसी क्लाइंट खाते का सिर्फ़ एक मालिक हो सकता है. अगर कोई मैनेजर एक नया खाता बनाता है, तो वह अपने-आप उस खाते का मालिक बन जाता है. हालांकि, अगर कोई मैनेजर मौजूदा खाते को लिंक करता है, तो उसे डिफ़ॉल्ट रूप से, लिंक किए गए उस नए क्लाइंट खाते का मालिकाना हक नहीं मिलेगा. क्लाइंट खाते में, मैनेजर खाते के लिए मालिकाना हक चालू करना ज़रूरी है.
मालिकाना हक किसी और को भी सौंपा जा सकता है. यानी, अगर आपका मैनेजर खाता किसी क्लाइंट खाते का मालिक है, तो मैनेजर खाते से ऊपर के लेवल के सभी मैनेजर खातों के पास भी इसका मालिकाना हक होगा.
मैनेजर खाते को मालिक बनाना
अगर किसी उपयोगकर्ता के पास एडमिन के तौर पर क्लाइंट खाते का ऐक्सेस है, तो वह किसी मैनेजर खाते को उसका मालिक बना सकता है.
- अपने Google Ads खाते में, एडमिनआइकॉन पर क्लिक करें.
- ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
- पेज पर सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू में, मैनेजर पर क्लिक करें.
- "मालिक" कॉलम के ड्रॉपडाउन पर क्लिक करके हां चुनें.
किसी और मैनेजर को मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना
जिस उपयोगकर्ता के पास, मालिकाना हक वाले मैनेजर खाते के एडमिन के तौर पर ऐक्सेस है, वह किसी दूसरे मैनेजर खाते को मालिकाना हक ट्रांसफ़र कर सकता है.
- Google Ads मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
- खाते के आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, उप-खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
- टेबल के ऊपर मौजूद कॉलम आइकॉन पर क्लिक करें.
- मालिक कॉलम चुनें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
- वह खाता चुनें जिसका मालिकाना हक बदलना है.
- मालिक कॉलम में मौजूद ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, उस मैनेजर खाते को चुनें जिसे अकेला मालिक बनाना है या सभी मालिकों को हटाने का विकल्प चुनें.
मालिकाना हक खत्म करना
ऐसा उपयोगकर्ता जिसके पास मालिकाना हक वाले मैनेजर खाते का एडमिन के तौर पर ऐक्सेस है, वह मालिकाना हक को खत्म कर सकता है. ध्यान दें कि यह कार्रवाई पूरी करने के लिए, क्लाइंट खाते में कम से कम एक ऐसा उपयोगकर्ता होना ज़रूरी है जिसके पास एडमिन के तौर पर ऐक्सेस हो. क्लाइंट खाते के उपयोगकर्ताओं के पास, मैनेजर खाते को अलग किए बिना मालिकाना हक को खत्म करने की अनुमति नहीं होती.
- Google Ads मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
- बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
- खाते के आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, उप-खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
- वे खाते चुनें जिनका मालिकाना हक बंद करना है.
- बदलाव करें पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, मालिक हटाएं चुनें.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
मैनेजर खातों (एमसीसी) से जुड़े विषयों वाला पेज
खाता प्रबंधन
- अपने मैनेजर खातों से नए Google Ads खाते बनाना
- क्लाइंट खातों के मालिकाना हक के बारे में जानकारी
- अपने मैनेजर खाते में मौजूद खातों के नाम बदलना
- मैनेजर खातों में मौजूद लेबल के बारे में जानकारी
- मैनेजर खातों में खाते के लेबल बनाना और उनमें बदलाव करना
- अपने मैनेजर खाते से कई खातों की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखना