आपके पास मैनेजर खाते से ही एक नया Google Ads खाता बनाने की सुविधा है. इसके लिए आपको किसी दूसरे ईमेल पते या पासवर्ड की ज़रूरत भी नहीं है. Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करने पर ही, आपको खाता बनाने का विकल्प दिखेगा. Google Ads Editor का इस्तेमाल करके खाता नहीं बनाया जा सकता.
इस लेख में, मैनेजर खाते में साइन इन करके नए Google Ads खाते बनाने का तरीका बताया गया है. इसमें आपको मौजूदा खातों को लिंक करने के तरीके के बारे में भी ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.
शुरू करने से पहले
शुरू करने से पहले, ध्यान दें कि यह दिशा-निर्देश उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जिनके पास कोई चालू मैनेजर खाता है.
अगर आपने Google Ads खाते के लिए पहली बार साइन अप किया है, तो आपको मैनेजर खाते की ज़रूरत नहीं होगी. Google Ads के होम पेज पर जाकर, 'अभी शुरू करें' पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको विज्ञापन देने वाले नए लोगों या कंपनियों के लिए डिज़ाइन किए गए फ़्लो पर ले जाया जाएगा. इसकी मदद से, Google Ads पर असरदार कैंपेन बनाया जा सकता है.
मैनेजर खाते में Google Ads खाता बनाने के बारे में ज़्यादा जानें या Google Ads मैनेजर खातों के बारे में ज़्यादा जानें.
यह कैसे काम करता है
इस Google Ads खाते में डिफ़ॉल्ट तौर पर कोई उपयोगकर्ता नहीं जुड़ा होगा. किसी उपयोगकर्ता को खाते का ऐक्सेस देने के लिए ज़रूरी है कि उसे उपयोगकर्ताओं के तौर पर खाते को ऐक्सेस करने का न्योता भेजा जाए. खाता बनाने के बाद, आपके पास इस खाते को अपने मैनेजर खाते से अनलिंक करने का विकल्प नहीं होगा. ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले उस खाते के लिए, कम से कम एक उपयोगकर्ता को एडमिन के तौर पर ऐक्सेस करने का न्योता देना होगा.
इस खाते को बनाने का मतलब यह नहीं है कि इस खाते को रोज़ाना मैनेज करने के लिए, आपके मैनेजर खाते को ज़्यादा कंट्रोल मिल जाएंगे. इसका मतलब यह होगा कि मैनेजर खाता, अपने-आप ही इस खाते के क्लाइंट खाते का मालिकाना हक रखने वाला मैनेजर खाता होगा. दूसरे शब्दों में कहें, तो मैनेजर खाते के पास उपयोगकर्ताओं को खाते का न्योता देने या उनके न्योते को स्वीकार करने की अनुमति होगी. साथ ही, दूसरे मैनेजर को हटाने और उसके लिए न्योता स्वीकार करने या अस्वीकार करने की भी अनुमति होगी.
ध्यान रखें कि सामान्य व्यक्तिगत खातों की तरह ही अगर मैनेजर खाते से बनाए गए खाते 15 महीनों से ज़्यादा समय तक इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं, तो उन्हें भी रद्द कर दिया जाएगा.
सूचना सेटिंग
मैनेजर खाते से बनाए गए अन्य खातों के लिए ज़रूरी सूचना, मैनेजर खाते से जुड़े ईमेल पते पर भेजे जाते हैं. हालांकि, मैनेजर खाते को क्लाइंट खाते के लिए, डिफ़ॉल्ट रूप से दूसरी सूचनाएं नहीं मिलेंगी. ज़रूरत के मुताबिक सूचना सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.
जानकारी: एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, एक बार में कई Google Ads खाते बनाए जा सकते हैं.
मैनेजर खाते से खाता बनाना
खाते के पेज से खाता बनाने का तरीका
- अपने Google Ads मैनेजर खाते में जाकर, खाते वाले पेज पर मौजूद प्लस बटन पर क्लिक करें.
- नया खाता बनाएं को चुनें.
- कारोबार की जानकारी जोड़ें.
- कारोबार का नाम और यूआरएल जैसी जानकारी देने पर, Google आपके कारोबार के बारे में जान पाता है. साथ ही, वह आपको सुझाव देता है, कॉन्टेंट को ज़रूरत के मुताबिक बनाता है, और उसमें ज़रूरी एलिमेंट पहले से भर देता है. इसकी वजह से, सेटअप की प्रोसेस को आसान बनाने में मदद मिलती है.
- ध्यान दें: ज़रूरी शर्तों और Google Ads से जुड़ी नीति का पालन कर रहे, विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों ने 1,000 डॉलर से ज़्यादा खर्च किए हैं वे ‘बिना कैंपेन के खाता बनाएं’ विकल्प चुन सकती हैं. इस सुविधा की मदद से, सिर्फ़ खाता और बिलिंग सेट अप पूरा किया जाता है और आगे के चरणों (जैसे कि कैंपेन बनाना) को छोड़ दिया जाता है. हालांकि, बाकी चरणों को बाद में पूरा किया जा सकता है. ध्यान दें कि विज्ञापनों को दिखाने के लिए, आपके पास कैंपेन होना चाहिए.
- अपने खातों को लिंक करें.
- अपने खातों को पहले से लिंक करके रखें, ताकि Google Ads की मदद से आपको ग्राहकों तक पहुंचने और अपने कारोबार का प्रमोशन करने के ज़्यादा मौके मिलें. आपके पास, कई अलग-अलग खातों को लिंक करने का विकल्प है. जैसे, YouTube चैनल, Google Business Profile खाता, और Google Merchant Center खाता. खातों को बनाने के बाद, उन्हें कभी भी अनलिंक किया जा सकता है.
कैंपेन का लक्ष्य तय करना
नया खाता बनाने, कारोबार की जानकारी जोड़ने, और खातों को लिंक करने के बाद, कैंपेन का लक्ष्य चुना जा सकता है. Google Ads में कैंपेन बनाते समय कोई मकसद चुनने से, आगे के फ़ैसले लेने में आसानी होती है. इससे आपको उन खास सुविधाओं के बारे में पता चलता है जो आपके कैंपेन को सफल बनाने में मदद करती हैं. Google Ads में कैंपेन के मकसद के बारे में ज़्यादा जानें.
सही लक्ष्य चुनने से, Google को समय के साथ आपके कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलेगी. साथ ही, आपको आगे के चरणों के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इनमें कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की मदद से अपने लक्ष्य को मेज़र करने के तरीके भी शामिल हैं. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
सर्च थीम जोड़ें
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, सर्च थीम एक वैकल्पिक सुविधा है. इसकी मदद से, Google के एआई को यह जानकारी मिल सकती है कि आपके ग्राहक क्या खोज रहे हैं. आपके पास, उन जगहों को चुनने का विकल्प भी होता है जहां आपके विज्ञापन दिखाए जाने चाहिए. साथ ही, भाषा की सेटिंग चुनने का भी विकल्प होता है. इस दिशा-निर्देश की मदद से, आपके कैंपेन को ज़्यादा बेहतर नतीजे मिल सकते हैं. आप शायद इन मकसद के लिए सर्च थीम जोड़ना चाहें:
- आपका कैंपेन बेहतर तरीके से काम करे और परफ़ॉर्मेंस को तेज़ी से ऑप्टिमाइज़ करे, इसके लिए उसमें कोई ज़रूरी जानकारी जोड़नी हो.
- आपको परफ़ॉर्मेंस मैक्स की मदद से अपनी पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ यह भी पक्का करना हो कि आपने कारोबार के लिहाज़ से सबसे ज़रूरी कीवर्ड को अपने कैंपेन में शामिल कर लिया है. इसमें Search Network से जुड़ी इन्वेंट्री में भी अपनी पहुंच बढ़ाना शामिल है.
विज्ञापन बनाना
Google Ads खाता सेट अप करने और ऊपर दिए गए चरणों में बताई गई जानकारी देने के बाद, अब विज्ञापन बनाने का समय आ गया है. इसके बाद, आपको अपना पहला परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने के लिए ऐसेट देनी होंगी. Google, आपकी दी गई ऐसेट का इस्तेमाल करके अलग-अलग कॉम्बिनेशन की जांच करेगा. इसकी वजह से, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापनों को ढूंढने में मदद मिलेगी.
बिडिंग की रणनीति और बजट चुनना
खाते का सेटअप पूरा करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- बिडिंग की रणनीति चुनें.
- बिडिंग की रणनीति चुनना, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन सेट अप करने का एक अहम हिस्सा है.
- कन्वर्ज़न बढ़ाना बनाम कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाना विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.
- बजट सेट करें.
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए बजट सेट करने से, यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपके कैंपेन को हर दिन कितना खर्च करना चाहिए, मतलब कि रोज़ का औसत बजट. रोज़ के औसत बजट के बारे में ज़्यादा जानें.
- पेमेंट के तरीके की जानकारी जोड़ें.
खाता बनाने के बाद, आपसे पहचान की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. पुष्टि की प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानें.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
मैनेजर खातों (एमसीसी) से जुड़े विषयों वाला पेज
खाते का मैनेजमेंट
- अपने मैनेजर खातों से नए Google Ads खाते बनाना
- क्लाइंट खातों के मालिकाना हक के बारे में जानकारी
- अपने मैनेजर खाते में मौजूद खातों के नाम बदलना
- मैनेजर खातों में मौजूद लेबल के बारे में जानकारी
- मैनेजर खातों में खाते के लेबल बनाना और उनमें बदलाव करना
- अपने मैनेजर खाते से कई खातों की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखना