Google Ads और किसी तीसरे पक्ष की ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स सेवा लिंक करना

अगर आप अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन के कन्वर्ज़न को ट्रैक करने और मापने के लिए, किसी तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स प्रोवाइडर का इस्तेमाल करते हैं, तो आप उसके खाते का डेटा इंपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए, आपको उस पक्ष का खाता, अपने Google Ads खाते से जोड़ना होगा. रीमार्केटिंग सूची बनाने की सुविधा चालू करने के लिए, आपके पास अपने तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स प्रोवाइडर को Google Ads से भी जोड़ने का विकल्प होता है. (उनके ऐप्लिकेशन का SDK टूल सेट अप करने के लिए, अपने तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के आंकड़ों के प्रतिनिधि की मदद ले सकते हैं).

अपने Google Ads खाते और अपने तीसरे पक्ष के खाते को जोड़ने के लिए, आपको एक लिंक आईडी जनरेट करना होगा. इसके बाद, इसे अपने तीसरे पक्ष की सेवा देने वाली कंपनी को शेयर करना होगा या सीधे अपने तीसरे पक्ष के खाते में डालना होगा. किसी तीसरे पक्ष की सेवा देने वाली कंपनी से ट्रैक किए जाने वाले हर ऐप्लिकेशन के लिए, आपको अलग-अलग लिंक आईडी बनाना होगा. लिंक आईडी जनरेट करने और उसे तीसरे पक्ष की, सेवा देने वाली कंपनी के साथ शेयर करने के बाद, आप Google Ads में कन्वर्ज़न इवेंट को इंपोर्ट कर सकेंगे.

इस लेख में सिलसलेवार तरीके से बताया गया है कि अपने खाते को तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन से किस तरह जोड़ना है. साथ ही, ये निर्देश भी दिए गए हैं कि लिंक को अन्य खातों के साथ कैसे शेयर किया जाए.


नया लिंक बनाने का तरीका

ध्यान दें: लिंक आईडी बनाने के लिए, आपके पास खाते के एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना ज़रूरी है.

  1. अपने Google Ads खाते में, पेज मेन्यू पर जाकर, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. “डेटा मैनेजर” पेज में, + प्रॉडक्ट कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  4. तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  5. लिंक आईडी बनाएं पर क्लिक करें.
  6. यहां दिए गए विकल्पों में से चुनें:
    • अगर आपने अब तक किसी भी ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स प्रोवाइडर को अपने Google Ads खाते से नहीं जोड़ा है, तो लिंक आईडी बनाएं पर क्लिक करें.
    • अगर आपने ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स प्रोवाइडर को अपने Google Ads खाते से पहले से ही जोड़ा हुआ है और आपको एक और लिंक बनाना है, तो सेवा देने वाली नई कंपनी या ऐप्लिकेशन को जोड़ने के लिए प्लस बटन पर क्लिक करें.
  7. अपना ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स प्रोवाइडर चुनें. अगर यह आपके ड्रॉप-डाउन में शामिल नहीं है, तो तीसरे पक्ष की, सेवा देने वाली अन्य कंपनी को चुनें. इसके बाद, तीसरे पक्ष की, सेवा देने वाली कंपनी का पहचान आईडी डालें. अगर आपको आईडी मालूम नहीं है, तो तीसरे पक्ष की, सेवा देने वाली कंपनी से पूछें. इसके अलावा, आप तीसरे पक्ष की, सेवा देने वाली कंपनी के साथ मिलकर भी, डेवलपर की गाइड में आईडी का पता लगा सकते हैं.
  8. अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन का प्लैटफ़ॉर्म चुनें.
  9. अपना ऐप खोजने के लिए “अपना ऐप खोजें” फ़ील्ड का इस्तेमाल करें.
  10. लिंक आईडी बनाएं पर क्लिक करें.
  11. अपना लिंक आईडी कॉपी करने के लिए 'कॉपी करें' बटन पर क्लिक करें. इस लिंक आईडी को अपने तीसरे पक्ष के खाते में चिपकाएं.
  12. हो गया पर क्लिक करें. जब तक आप अपने लिंक आईडी को तीसरे पक्ष के खाते में नहीं जोड़ते और Google Ads में कन्वर्ज़न डेटा आना शुरू नहीं होता, तब तक आपकी स्थिति “पुष्टि नहीं की गई” नज़र आएगी.

दूसरे Google Ads खातों के साथ लिंक शेयर करने का तरीका

अगर आप कई Google Ads खातों में एक ही ऐप्लिकेशन के अलग-अलग कैंपेन मैनेज करते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप अपने मैनेजर खाते में कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करने की सुविधा का इस्तेमाल करें. साथ ही, अपने तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स प्रोवाइडर के साथ लिंक आईडी सेट करें. इससे मैनेजर की कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करने वाले सभी खाते, मैनेजर खाते के लिंक आईडी के ज़रिए ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न को ट्रैक कर सकेंगे.

हालांकि, अगर आप कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकते (उदाहरण के लिए, अगर आप कई एजेंसी पार्टनर के साथ काम करते हैं), तो आप किसी दूसरे Google Ads खाते के साथ सिर्फ़ एक लिंक आईडी शेयर कर सकते हैं. आप जिस खाते से लिंक आईडी शेयर करते हैं, वह उस लिंक आईडी का "मालिक" होगा. सिर्फ़ लिंक आईडी का "मालिक" ही, दूसरे खातों के साथ लिंक आईडी शेयर कर सकता है. मालिक का न्योता स्वीकार करने वाला कोई भी खाता, शेयर किए गए लिंक आईडी से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए, संबंधित तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स प्रोवाइडर के कन्वर्ज़न को इंपोर्ट कर पाएगा.

ध्यान दें: अगर आप किसी एक एजेंसी या कई एजेंसी पार्टनर के साथ काम करते हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप अपने सभी ऐप्लिकेशन के लिंक आईडी का मालिकाना हक अपने पास ही रखें. इससे आप लिंक आईडी को दूसरे खातों से शेयर कर सकेंगे या ज़रूरत के मुताबिक दूसरे खातों से अलग कर सकेंगे. उदाहरण के लिए, अगर आप अपने Google Ads डेटा को एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी में ट्रांसफ़र करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ़ उस एजेंसी के खाते से लिंक को हटाना होगा.

भले ही आप अपने खातों को खुद मैनेज नहीं करते हैं, फिर भी हम सुझाव देते हैं कि आप एडमिन ऐक्सेस वाले खाते में लिंक आईडी बनाएं. साथ ही, लिंक आईडी को उन सभी खातों के साथ शेयर करें जिन्हें कन्वर्ज़न ट्रैकिंग या रीमार्केटिंग के लिए इसकी ज़रूरत है.

  1. अपने Google Ads खाते में, पेज मेन्यू पर जाकर, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. डेटा मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. “डेटा मैनेजर” पेज पर, कनेक्ट किए गए प्रॉडक्ट में जाकर, “तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के आंकड़े” खोजें. इसके बाद, मैनेज और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. अगर आपने पहले से ही तीसरे पक्ष के किसी भी ऐप्लिकेशन के आंकड़ों को लिंक नहीं किया है, तो नया लिंक बनाने का तरीका जानें.
  5. आप जिस लिंक को शेयर करना चाहते हैं उसके "कार्रवाई" कॉलम में जाकर विकल्प पर क्लिक करें. आप इनमें से एक काम कर सकते हैं:
    • दूसरे खाते के साथ लिंक आईडी शेयर करने के लिए:
      1. दूसरे खाते के साथ शेयर करें चुनें.
      2. उस खाते का ग्राहक आईडी दर्ज करें, जिसके साथ आप अपना लिंक शेयर करना चाहते हैं और अगला पर क्लिक करें.
      3. न्योता भेजें पर क्लिक करें.
    • स्वीकार किए गए लिंक को हटाने के लिए, लिंक हटाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, जो डायलॉग बॉक्स दिखेगा उसमें लिंक हटाएं पर दोबारा क्लिक करें.
    • दूसरे खाते से शेयर किए गए लिंक को स्वीकार करने के लिए, अपनी टेबल में शेयर किए गए लिंक के लिए “कार्रवाइयां” कॉलम में जाकर लिंक स्वीकार करें पर क्लिक करें.
    • शेयर किए गए खातों से लिंक निकालने के लिए, ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें.
    • चुने गए ऐप्लिकेशन ऐनलिटिक्स प्रोवाइडर के लिए नया लिंक जनरेट करने के लिए, लिंक आईडी फिर से जनरेट करें पर क्लिक करें.
    • शेयर किए गए खातों से, ऐप्लिकेशन को अलग करने के लिए, ऐप्लिकेशन अलग करें चुनें.

ध्यान दें: Google Ads खाता, ज़्यादा से ज़्यादा 20 अन्य खातों के साथ लिंक आईडी शेयर कर सकता है. लिंक आईडी को 20 से ज़्यादा खातों के साथ शेयर करने के लिए, आप उनखातों को अपने मैनेजर खाते से जोड़ सकते हैं. साथ ही, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करने की सुविधा को सेट अप कर सकते हैं.

लिंक आईडी को दोबारा जनरेट करने का तरीका

आप अपने खाते के “कार्रवाई” कॉलम में, लिंक आईडी को फिर से जनरेट कर सकते हैं. हालांकि, लिंक आईडी को फिर से जनरेट करने के बाद, पुराना लिंक आईडी नहीं काम करेगा. आपको नए लिंक आईडी के बारे में, तीसरे पक्ष के एनालिटिक्स प्रोवाइडर को तुरंत अपडेट देना होगा.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाला टूल

अगर आपके पास वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लिकेशन, दोनों हैं, तो वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की जा सकती है. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और डीप लिंकिंग (जिसकी मदद से आपको अपने विज्ञापनों से सीधे अपने कारोबार के ऐप्लिकेशन पर लिंक करने की सुविधा मिलती है) सेट अप करने के लिए, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करने के बाद, ग्राहक अपनी वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन पर क्लिक करके, आपकी मोबाइल वेबसाइट की तुलना में आपके ऐप्लिकेशन पर लैंड कर सकते हैं, जिससे औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट हासिल किया जा सकता है.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से, खरीदार अपनी मनचाही कार्रवाई आसानी से पूरा कर सकते हैं. फिर चाहे उन्हें खरीदारी करनी हो, साइन अप करना हो या कार्ट में आइटम जोड़ने हों. साथ ही, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस में जाकर, इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन को बेहतर बनाने के सुझाव भी पाए जा सकते हैं.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए गए तीन चरणों वाले तरीके को अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन विज्ञापन हब पर क्लिक करें. यह आपको वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस पर ले जाएगा.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस से, बेहतर तरीके से कन्वर्ज़न पाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11742861162145573836
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false