खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट के काम करने का तरीका
खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट से विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है. इससे आपके विज्ञापनों पर क्लिक होने की संभावना बढ़ती है. जब यह अनुमान लगाया जाता है कि किसी ऐसेट से आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होगी, तो Google Ads इसे अपने-आप बनाकर आपके विज्ञापन के नीचे दिखाता है. इन ऐसेट को खाता लेवल पर बनाया जा सकता है. साथ ही, इन्हें कई कैंपेन में शेयर किया जा सकता है. खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ज़्यादातर ऐसेट, सभी तरह के विज्ञापनों के साथ दिखाई जा सकती हैं. हालांकि, कुछ ऐसेट सिर्फ़ डेस्कटॉप और लैपटॉप पर ही दिखती हैं. खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट उन कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के साथ काम करती हैं जो मैन्युअल ऐसेट का भी इस्तेमाल करते हैं. हमारा सुझाव है कि आप उन सभी मैन्युअल ऐसेट का इस्तेमाल करें जो आपके कारोबार के लिए फ़ायदेमंद हैं. ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.
ऐसेट को आपके विज्ञापनों के साथ दिखाए जाने पर आपसे शुल्क नहीं लिया जाता. हालांकि, आपके विज्ञापन पर होने वाले क्लिक के लिए, आपको सामान्य तौर पर लिया जाने वाला शुल्क देना होता है. इसी तरह, ऐसेट से मिलने वाले कुछ खास इंटरैक्शन के लिए भी आपसे शुल्क लिया जाता है. उदाहरण के लिए, जब कोई व्यक्ति अपने-आप बने कॉल बटन पर क्लिक करता है, तब आपसे शुल्क लिया जाता है. Google Ads हर विज्ञापन और उसकी ऐसेट पर होने वाले क्लिक के लिए, आपसे हर इंप्रेशन पर दो क्लिक का शुल्क लेता है. Google Ads ऐसेट और हर क्लिक की असल लागत के बारे में ज़्यादा जानें.
शुल्क कब नहीं लिया जाता: सेलर रेटिंग पर हुए क्लिक के लिए शुल्क नहीं लिया जाता. हालांकि, विज्ञापनों पर होने वाले क्लिक के लिए, आपको सामान्य तौर पर लिया जाने वाला शुल्क देना होता है.
खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट के फ़ायदे
- आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानने में लोगों की मदद करती हैं: खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट आपके प्रॉडक्ट, सेवाओं, और खास ऑफ़र की झलक दिखाती हैं. साथ ही, आपके विज्ञापन पर ज़्यादा क्लिक पाने में मदद करती हैं.
- लागत पर रिटर्न बढ़ाने में मदद मिल सकती है: आपके विज्ञापनों के साथ दिखने वाली, वेबसाइट की अतिरिक्त जानकारी से विज्ञापनों को ज़्यादा काम का बनाने में मदद मिलती है. इनसे, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) में बढ़ोतरी हो सकती है. आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं में दिलचस्पी रखने वाले विज़िटर पर फ़ोकस करके ज़्यादा क्लिक पाए जा सकते हैं और लागत पर रिटर्न बढ़ाया जा सकता है.
- आपका समय बचाती हैं: इन ऐसेट के अपने-आप बनने से इसे बनाने में लगने वाले आपके समय और मेहनत की बचत होती है.
खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट के टाइप
डाइनैमिक साइटलिंक
डाइनैमिक साइटलिंक की मदद से, लोग आपकी वेबसाइट में सही जगह पर पहुंच सकते हैं. इन साइटलिंक से आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. साथ ही, ये मैन्युअल तरीके से बनाए गए साइटलिंक की जगह पर या फिर उनके साथ भी दिख सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति रेस्टोरेंट चलाता है, तो उसकी ऐसेट में रेस्टोरेंट के खुले होने का समय, मेन्यू, और डिलीवरी की जानकारी देने वाले लिंक शामिल हो सकते हैं. डाइनैमिक साइटलिंक ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.
उदाहरण
डाइनैमिक स्ट्रक्चर्ड स्निपेट
स्ट्रक्चर्ड स्निपेट में, ज़्यादा जानकारी देने वाला टेक्स्ट शामिल होता है. इसकी मदद से, लोगों को पता चलता है कि आपका कारोबार किस तरह के प्रॉडक्ट और सेवाएं ऑफ़र करता है. इन स्ट्रक्चर्ड स्निपेट से, आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. साथ ही, ये मैन्युअल तरीके से बनाए गए स्ट्रक्चर्ड स्निपेट की जगह पर या फिर उनके साथ भी दिख सकते हैं. डाइनैमिक स्ट्रक्चर्ड स्निपेट ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.
उदाहरण
अपने-आप तैयार होने वाली लोकेशन ऐसेट
अपने-आप तैयार होने वाली लोकेशन ऐसेट की मदद से, लोगों को आपके कारोबार की जगह का पता लगाने में मदद मिलती है. ये ऐसेट, विज्ञापनों में आपके कारोबार की जगह की जानकारी दिखाती हैं. जैसे, कारोबार का पता, वहां तक पहुंचने के निर्देश या लोगों की मौजूदा जगह से कारोबार की दूरी. लोग फ़ाइनल विज्ञापन में दिखने वाली इन ऐसेट पर क्लिक या टैप करके, आपके कारोबार की जगह की ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं. अपने-आप तैयार होने वाली लोकेशन ऐसेट में फ़ोन नंबर या कॉल बटन भी जोड़ा जा सकता है. इससे उपयोगकर्ता आपके कारोबार की जगहों पर या आपके खुदरा दुकानदारों को आसानी से कॉल कर सकते हैं. लोकेशन ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.
सेलर रेटिंग
सेलर रेटिंग, आपके विज्ञापनों के बगल में जानकारी और समीक्षाएं दिखाती हैं. इनकी मदद से, लोगों को यह पता चलता है कि विज्ञापन देने वाले किन लोगों या कंपनियों को अच्छी सेवाओं के लिए ज़्यादा रेटिंग मिली है. सेलर रेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
उदाहरण
डाइनैमिक कॉलआउट
डाइनैमिक कॉलआउट की मदद से, लोगों को अपनी साइट पर दिखाए जाने वाले प्रॉडक्ट और ऑफ़र की जाने वाली सेवाओं के बारे में काम की जानकारी दिखाई जा सकती है. इससे लोग आसानी से यह फ़ैसला ले पाते हैं कि उन्हें आपकी साइट पर जाना चाहिए या नहीं. अगर विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी के लैंडिंग पेज में “25 सालों का अनुभव”, “ऑनलाइन बुक करें”, और “सर्टिफ़ाइड टेक्नीशियन” जैसी काम की जानकारी दी गई है, तो वह जानकारी विज्ञापन टेक्स्ट या वीडियो विज्ञापन के साथ डाइनैमिक कॉलआउट के तौर पर अपने-आप दिख सकती है. इन कॉलआउट से आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. साथ ही, ये मैन्युअल तरीके से बनाए गए कॉलआउट की जगह पर या फिर उनके साथ भी दिख सकते हैं. डाइनैमिक कॉलआउट के बारे में ज़्यादा जानें.
उदाहरण
कारोबार की जानकारी
कारोबार की जानकारी देने वाली ऐसेट का इस्तेमाल करके, डेस्कटॉप और मोबाइल पर दिखने वाले मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापन बेहतर बनाए जा सकते हैं. इसके लिए, आपको विज्ञापनों में कारोबार का नाम और लोगो जैसी ऐसेट शामिल करनी होंगी. ये ऐसेट, ब्रैंड इक्विटी का इस्तेमाल करके नए और मौजूदा ग्राहकों से बेहतर तरीके से जुड़ने में आपकी मदद कर सकती हैं. 'कारोबार की जानकारी' के बारे में ज़्यादा जानें.
उदाहरण
डाइनैमिक इमेज ऐसेट
डाइनैमिक इमेज ऐसेट की मदद से, Google आपके विज्ञापन के लैंडिंग पेज से काम के विज़ुअल चुनता है, ताकि Search Network में दिखने वाले आपके मौजूदा विज्ञापनों को बेहतर बनाया जा सके. इनकी मदद से, अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं की आकर्षक इमेज दिखाकर, परफ़ॉर्मेंस के लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है. ऐसा करके, आपके टेक्स्ट विज्ञापनों के मैसेज को बेहतर बनाया जा सकता है और उपयोगकर्ताओं को क्लिक करके लैंडिंग पेज पर जाने के लिए बढ़ावा दिया जा सकता है. इन इमेज ऐसेट से, आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. साथ ही, ये मैन्युअल तरीके से अपलोड की गई इमेज ऐसेट की जगह पर दिख सकती हैं. डाइनैमिक इमेज ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.
उदाहरण
खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट की रिपोर्टिंग देखने का तरीका
खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट सिर्फ़ तब दिखेंगी, जब उनसे आपके टेक्स्ट विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होने की संभावना होगी. खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस को देखकर, उनके असर को देखें और समझें. मान लें कि आपको सेलर रेटिंग वाले अपने विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस देखनी है. जैसे, आपके विज्ञापन के साथ उनके दिखाए जाने पर मिलने वाले क्लिक या इंप्रेशन की संख्या. खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट रिपोर्ट की मदद से, परफ़ॉर्मेंस डेटा की समीक्षा की जा सकती है.
Google Ads के “ऐसेट” सेक्शन में जाकर, खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट को ऐक्सेस किया जा सकता है.
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऐसेट पर क्लिक करें.
- फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, “सोर्स” के हिसाब से फ़िल्टर करें (खोज बॉक्स में “सोर्स” टाइप करें).
- “अपने-आप जनरेट हुई” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
- लोकेशन ऐसेट, सेलर रेटिंग, और ऐप्लिकेशन ऐसेट के लिए, टेबल की दाईं ओर मौजूद तीन बिंदु वाले मेन्यू
से खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट चुनें.
- लोकेशन ऐसेट, सेलर रेटिंग, और ऐप्लिकेशन ऐसेट के लिए, टेबल की दाईं ओर मौजूद तीन बिंदु वाले मेन्यू
खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट को बंद करने का तरीका
खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट को बंद करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऐसेट पर क्लिक करें.
- “टेबल व्यू” ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, असोसिएशन चुनें.
- दाईं ओर मौजूद तीन बिंदु वाले मेन्यू
पर क्लिक करें. इसके बाद, खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट चुनें.
- दाईं ओर मौजूद तीन बिंदु वाले मेन्यू
पर फिर से क्लिक करें. इसके बाद, ऐडवांस सेटिंग चुनें.
- खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट की सेटिंग चुनें.
- अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट बंद करें चुनें. इसके बाद, वह ऐसेट चुनें जिसे बंद करना है.
- ऐसेट को बंद करने की वजह चुनें और अतिरिक्त टिप्पणियां जोड़ें.
- बंद करें पर क्लिक करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट और अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट एक जैसी हैं?
नहीं. खाता-लेवल की, अपने-आप तैयार होने वाली ऐसेट, खाता लेवल पर चालू की जाती हैं. जैसे, डाइनैमिक साइटलिंक, डाइनैमिक स्ट्रक्चर्ड स्निपेट, और डाइनैमिक कॉलआउट. वहीं, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट कैंपेन-लेवल की सेटिंग होती हैं, जिनसे आपको अन्य ऐसेट (हेडलाइन और ब्यौरे) जनरेट करने में मदद मिलती है.