अपलोड किए गए विज्ञापनों में गड़बड़ी के मैसेज ठीक करना

Google Ads में क्रिएटिव अपलोड करते समय, आपको गड़बड़ी का मैसेज मिल सकता है. ज़्यादातर स्थितियों में, इस समस्या को अपनी फ़ाइल में बदलाव करने के बाद उसे फिर से सेव करके ठीक किया जा सकता है. इसके बाद, अपनी फ़ाइल को फिर से अपलोड करने की कोशिश की जा सकती है.

Google Ads के HTML5 विज्ञापन की पुष्टि करने वाले टूल का इस्तेमाल करके अपने विज्ञापन देखें.

यह लेख गड़बड़ी के उन खास मैसेज का जवाब देने में आपकी सहायता करेगा जो क्रिएटिव अपलोड करने की कोशिश करते समय आपको मिल सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी इमेज नीति का पेज देखें.

ध्यान दें: नया कस्टम डाइनैमिक विज्ञापन अपलोड करते समय, पक्का करें कि वह सही तरह का, यानी डाइनैमिक है या नहीं. साथ ही, यह भी पक्का करें कि कारोबार का टाइप सही चुना गया हो. क्रिएटिव का कारोबार टाइप, कैंपेन से मेल खाना चाहिए. आप कैंपेन की सेटिंग वाले पेज पर अपनी फ़ीड के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकते हैं. कस्टम डाइनैमिक विज्ञापन सिर्फ़ Google Web Designer में बनाए जा सकते हैं.

इसके अलावा, पक्का करें कि आपके विज्ञापन को एक या ज़्यादा प्रॉडक्ट दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन इसे किसी खास प्रॉडक्ट और किसी तय संख्या (जैसे कि दो या तीन) के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया हो. ऐसा इस वजह से है, क्योंकि Google, डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए सिर्फ़ उसी एक या ज़्यादा प्रॉडक्ट को दिखाने की गारंटी दे सकेगा.

ध्यान दें: यह लेख ऐप्लिकेशन कैंपेन के HTML5 विज्ञापनों पर लागू नहीं होता.

HTML5 विज्ञापन

विज्ञापन में एक ऐसा फ़ाइल टाइप मौजूद है जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इस समस्या को ठीक करने के लिए, इस तरह की सभी फ़ाइलें हटा दें

नीचे दिए गए तरीके की मदद से, यह देखें कि आपके .ZIP में कोई इस तरह की फ़ाइल तो नहीं है जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता:

  1. दो बार क्लिक करके .ZIP फ़ाइल खोलें.
  2. क्लिक करने के बाद खुलने वाले फ़ोल्डर में पक्का करें कि हर फ़ाइल, इस तरह की फ़ाइल है जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है: .CSS, .JS, .HTML, .GIF, .PNG, .JPEG, और .SVG. अगर आपके पास कोई इस तरह की फ़ाइल है जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, तो उसे हटाएं.
  3. अपडेट किया गया वर्शन सेव करने के लिए, फ़ोल्डर की सभी फ़ाइलें चुनें. इसके बाद, फ़ाइल > आइटम कंप्रेस करें पर क्लिक करें.
  4. अगर आपका फ़ोल्डर सही से ज़िप नहीं होता है, तो हो सकता है कि आपकी ओर से फ़ोल्डर को कंप्रेस किए जाने की वजह से ऐसा हो रहा हो. पक्का करें कि आपने पूरे फ़ोल्डर को नहीं, बल्कि हर आइटम को चुना है.
आपके विज्ञापन की फ़ाइल का साइज़ बहुत बड़ा है. ऐसा विज्ञापन अपलोड करें जिसका साइज़ 150 केबी से कम हो
ध्यान दें कि 150 केबी की सीमा आपकी zip की सभी फ़ाइलों पर लागू होती है. आप अपने कंप्यूटर के आधार पर, फ़ाइलें चुनकर और फ़ाइल > जानकारी पाएं या फ़ाइल > प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करके अपनी फ़ाइलों का साइज़ देख सकते हैं. पॉपअप बॉक्स केबी में साइज़ दिखाएगा.
आपने जो विज्ञापन अपलोड किया है उसमें एक फ़ाइल पाथ या फ़ाइल नाम है, जिसमें अक्षरों, संख्याओं, पूर्णविराम (.), हायफ़न (-), और अंडरस्कोर (_) के अलावा अन्य वर्ण भी हैं

यह देखने के लिए कि क्या आपकी .ZIP फ़ाइल में ऐसे वर्णों वाले फ़ाइल नाम हैं जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, नीचे दिया गया तरीका आज़माएं:

  1. दो बार क्लिक करके, .ZIP फ़ाइल खोलें.
  2. क्लिक करने के बाद खुलने वाले फ़ोल्डर में, पक्का करें कि हर फ़ाइल नाम में सिर्फ़ ऐसे वर्ण हों जिनका इस्तेमाल किया जा सकता हो: अक्षरों, संख्याओं, पूर्णविराम (.), हाइफ़न (-), और अंडरस्कोर (_). उन फ़ाइलों के नाम बदलें जिनके नाम में ऐसे वर्णों के अलावा अन्य वर्ण शामिल हों. अगर आपकी .ZIP फ़ाइल में सबफ़ोल्डर हैं, तो ऐसी फ़ाइलों को खोलकर, उनकी जांच करना न भूलें.
  3. अपडेट किया गया वर्शन सेव करने के लिए, फ़ोल्डर की सभी फ़ाइलें चुनें. इसके बाद, फ़ाइल > आइटम कंप्रेस करें पर क्लिक करें.
  4. अगर आपका फ़ोल्डर सही से ज़िप नहीं होता है, तो हो सकता है कि आपकी ओर से फ़ोल्डर को कंप्रेस किए जाने की वजह से ऐसा हो रहा हो. पक्का करें कि आपने पूरे फ़ोल्डर को नहीं, बल्कि हर एक आइटम को चुना है.
आपके अपलोड किए गए विज्ञापन में HTML5 कोड मौजूद है, जो Google Ads नीतियों का उल्लंघन है

समस्या को ठीक करने के लिए अपने क्रिएटिव कोड में यहां दिए गए ऐसे टैग खोजें जिनका इस्तेमाल नहीं हो सकता. अपनी .ZIP फ़ाइल में सेव की गई सभी फ़ाइलों को देखें और हटाएं.

ज़्यादातर मामलों में, समस्या ऐसे .SVG टैग के साथ होती है जो इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. ऐसे मामले में, अपने क्रिएटिव कोड में ऐसे टैग की खोज करें जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है और वे इनमें से किसी एक कैटगरी (कंटेनर एलीमेंट, ग्रेडिएंट एलीमेंट, और ग्राफ़िक एलीमेंट) में शामिल नहीं हैं. इस बारे में ज़्यादा जानें कि इस्तेमाल किया जा सकने वाला कौनसा टैग किस कैटगरी में मैप किया गया है.

आपके HTML5 विज्ञापन में से एक प्राइमरी .HTML फ़ाइल मौजूद नहीं है. पक्का करें कि HTML5 विज्ञापन में विज्ञापन साइज़ टैग वाली .HTML फ़ाइल मौजूद है और दोबारा कोशिश करें. एक विज्ञापन साइज़ टैग कुछ ऐसा दिखना चाहिए <meta name=”ad.size” content=”width=300,height=250”>.

मुख्य .HTML फ़ाइलों में <meta name=”ad.size” content=”width=300,height=250”> जैसा एक विज्ञापन साइज़ टैग शामिल होता है.

  1. अपनी .HTML फ़ाइल खोलकर विज्ञापन साइज़ मेटा टैग की खोज करें. अगर आपको विज्ञापन साइज़ मेटा टैग मिल जाता है, तो पक्का करें कि वह <head> टैग में शामिल है और <head> स्टेटमेंट </head> के साथ खत्म होता है.
  2. कोटेशन मार्क को मैन्युअल रूप से बदलें, क्योंकि उन्हें कॉपी करके/चिपकाकर बदलने पर गड़बड़ी (इन्हें Google Ads स्वीकार नहीं करता है) हो सकती है.
  3. यह गड़बड़ी तब भी दिख सकती है, जब आप DCLK Studio से फ़ाइलें अपलोड करने की कोशिश करते हैं. Google Ads उन फ़ाइलों को स्वीकार नहीं करता है, इसलिए उन्हें अपलोड नहीं किया जा सकता. DCLK, आम तौर पर 3PAS के ज़रिए भेजे जाने चाहिए.
आपका HTML5 विज्ञापन जिस एसेट को रेफ़र करने की कोशिश कर रहा है वह हमें आपकी .ZIP फ़ाइल में नहीं मिल रहा

पक्का करें कि आपकी .ZIP फ़ाइल में मौजूद सभी फ़ाइलों के फ़ाइल नाम, बिल्कुल वही हैं जो रेफ़रंस फ़ाइल की सूची में हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आपकी .ZIP फ़ाइल में किसी एक फ़ाइल का नाम पाथ/पाने वाले का पता/उदाहरण/एसेट है, लेकिन आपकी एचटीएमएल फ़ाइल को आप पाथ/पाने वाला का पते/उदाहरण/एसेट2 के नाम से रेफ़रंस फ़ाइल में रखते हैं, तो Google Ads सही फ़ाइल नहीं खोज पाएगा.

यह समस्या ठीक करने के लिए, ऊपर सूची में दिए गए फ़ाइल नाम की तुलना अपने HTML5 कोड की हर फ़ाइल से करें. बिल्कुल एक जैसा न होने पर, रेफ़रंस ठीक करें.

HTML5 विज्ञापन में एक से ज़्यादा एग्ज़िट होते हैं

Google Ads कई बार किए जाने वाले एग्ज़िट की अनुमति नहीं देता है. कई बार किए जाने वाले एग्ज़िट हटाएं और विज्ञापन फिर से अपलोड करने की कोशिश करें.

आपका HTML5 विज्ञापन किसी ऐसी एसेट का रेफ़रंस देने की कोशिश कर रहा है जो आपकी .ZIP फ़ाइल में मौजूद नहीं है. पक्का करें कि आपकी .ZIP फ़ाइल सिर्फ़ अंदरूनी एसेट का रेफ़रंस देती हो

आप सिर्फ़ उन फ़ाइलों का रेफ़रंस दे सकते हैं जो आपकी अपलोड की गई .ZIP फ़ाइल में मिलती है और ऊपर की सूची में दी गई फ़ाइल वहां नहीं मिलती. जारी रखने के लिए, उन एसेट की अपनी HTML फ़ाइल में मौजूद सभी रेफ़रंस को निकाल दें जो .ZIP फ़ाइल में नहीं हैं.

गड़बड़ी के मैसेज की सूची में शामिल एसेट आपकी .ZIP फ़ाइल में नहीं मिली. आपको उस फ़ाइल के सभी रेफ़रंस को भी निकालना होगा. नीचे दिए गए रेफ़रंस के अलावा, किसी भी बाहरी रेफ़रंस का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है:

  • Google Fonts
  • ऐसी jQuery जिसे Google ने होस्ट किया है
.ZIP फ़ाइल प्रोसेस नहीं की जा सकती, क्योंकि खुद फ़ाइल या उसके अंदर मौजूद किसी और फ़ाइल में गड़बड़ी थी

अपनी .ZIP फ़ाइल में मौजूद करप्टेड फ़ाइलों को ठीक करने के लिए यह तरीका आज़माएं:

  1. दो बार क्लिक करके, .ZIP फ़ाइल खोलें.
  2. क्लिक करने के बाद खुलने वाले फ़ोल्डर में, हर एक फ़ाइल को खोलकर, उसे फिर से सेव करें.
  3. अपडेट किया गया वर्शन सेव करने के लिए, फ़ोल्डर की सभी फ़ाइलें चुनें. इसके बाद, फ़ाइल > आइटम कंप्रेस करें पर क्लिक करें.
  4. अगर आपका फ़ोल्डर सही से ज़िप नहीं होता है, तो हो सकता है कि आपकी ओर से फ़ोल्डर को कंप्रेस किए जाने की वजह से ऐसा हो रहा हो. पक्का करें कि आपने पूरे फ़ोल्डर को नहीं, बल्कि हर एक आइटम को चुना है.
आपका HTML5 विज्ञापन क्लिक करने की जगह में बदलाव कर रहा है, जिसकी अनुमति नहीं है
Google Web Designer में बनाए गए HTML5 विज्ञापनों में टैप एरिया का इस्तेमाल और अन्य टूल में बनाए गए विज्ञापनों में JavaScript Exitapi.exit() का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
अगर आपके HTML5 को Google Web Designer की सहायता से बनाया गया है, तो कृपया टैप एरिया कॉम्पोनेंट को मिटा दें.
ये बदलाव, Google Web Designer (GWD) से बनाए गए डाइनैमिक रीमार्केटिंग विज्ञापनों पर असर नहीं डालते हैं. इसलिए, इन विज्ञापनों के लिए आपको टैप एरिया को हटाकर फिर से अपलोड करने की ज़रूरत नहीं है.
अगर आपके HTML5 को किसी दूसरे टूल की मदद से बनाया गया है, तो कृपया अपनी index.html फ़ाइल के <head> सेक्शन से ExitApi स्क्रिप्ट को हटाएं.
  • <script src="https://tpc.googlesyndication.com/pagead/gadgets/html5/api/exitapi.js"></script>

इस स्क्रिप्ट टैग को हटाने के बाद, आपका पूरा विज्ञापन क्लिक करने लायक हो जाएगा. अगर आप कोई बटन नहीं देते हैं, तब भी विज्ञापन पर होने वाले सभी क्लिक उपयोगकर्ता को लैंडिंग पेज पर ले जाएंगे.

अपनी index.html फ़ाइल से ExitAPI.exit को कॉल करने के लिए, अपना ऑनक्लिक इवेंट हटाएं.

  • उदाहरण के लिए: <button onclick="ExitApi.exit()">

आपका HTML5 विज्ञापन अपलोड नहीं किया जा सका. आपके खाते में HTML5 विज्ञापन काम नहीं करते

HTML5 विज्ञापनों का इस्तेमाल करने से जुड़ी शर्तें

नीचे दी गई शर्तें पूरी करने के बाद, आपको अपने Google Ads खाते में HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस मिल जाएगा:

  • आपके खाते को खुले हुए 90 दिन से ज़्यादा हो गए हों.
  • खाते से अब तक 9,000 डॉलर से ज़्यादा रकम खर्च की गई हो.
  • खाते ने हमारी नीतियों का हमेशा अच्छी तरह से पालन किया हो.

ध्यान रखें कि ऊपर दी गई शर्तें पूरी करना, इस बात की गारंटी नहीं है कि आपको HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस मिल जाएगा.

अगर आपके खाते में HTML5 विज्ञापन उपलब्ध नहीं हैं, तो HTML5 ऐक्सेस फ़ॉर्म के लिए आवेदन करें भरकर, ऐक्सेस के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन सबमिट करने से पहले, पक्का करें कि आपका खाता नीचे दी गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है. आवेदन सबमिट करने के बाद, आपको सात कामकाजी दिनों में, स्टेटस अपडेट होने का एक ईमेल मिलेगा.

  • खाते ने हमारी नीतियों का हमेशा अच्छी तरह से पालन किया हो.
  • खाते का, पेमेंट का इतिहास अच्छा रहा हो.
  • खाते से अब तक 1,000 डॉलर से ज़्यादा रकम खर्च की गई हो.

HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस बना रहे, इसके लिए कृपया पक्का करें कि आप हमारी नीतियों का उल्लंघन न करें और उनके पालन का रिकॉर्ड बेहतर बना रहे.

फ़िलहाल, अपलोड किए गए एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों या रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों जैसे दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पक्का करें कि आपने डिसप्ले विज्ञापनों से जुड़े निर्देशों का पालन किया है.

अपलोड की गई ZIP फ़ाइल काम नहीं करती है. कृपया ऐसे विज्ञापन अपलोड करें जो किसी फ़ीड से लिंक नहीं हैं

इस गड़बड़ी के आने पर, यह तरीका अपनाएं:
  1. अगर इस विज्ञापन के लिए यह कैंपेन सही है तो पुष्टि करें
    • अगर यह सही विज्ञापन और सही कैंपेन है, तो कैंपेन को फ़ीड से लिंक करें
  2. अगर यह सही कैंपेन या विज्ञापन नहीं है:
    • सही विज्ञापन: इस विज्ञापन को किसी फ़ीड से जुड़े कैंपेन में अपलोड करें
    • सही कैंपेन: ऐसा विज्ञापन अपलोड करें जो इस कैंपेन में किसी फ़ीड से नहीं जुड़ा है

क्रिएटिव में टेक्स्ट मौजूद नहीं है

सभी गैर-ASCII वर्णों में UTF-8 का इस्तेमाल होना चाहिए.

झलक वाला वर्शन क्लिक नहीं होता

  • विज्ञापन सेव करने के बाद, पूरी तरह से काम करने वाली झलक सिर्फ़ "फ़ुल साइज़ का विज्ञापन देखें" लिंक से ही उपलब्ध होती है.
  • क्लाइंट को URL कॉपी करके अपने ब्राउज़र में चिपकाना होगा.
  • क्रिएटिव, विज्ञापन बनाने की झलक या "फ़ुल साइज़ का विज्ञापन देखें" झलक पॉप-अप में क्लिक-थ्रू नहीं होंगे.

आपको चौथे पक्ष के गलत कॉल के लिए स्टेटस से जुड़ी गड़बड़ी दिख रही है

इस समस्या को ठीक करने के लिए, अमान्य खाली <video> टैग ढूंढें और उन्हें हटाएं.

एएमपीएचटीएमएल विज्ञापन

HTML दस्तावेज़ को, यूआरएल के कैननिकल होने की जांच करने वाले (कैननिकल) एएमपी वैलिडेटर (पुष्टि करने वाले प्रोग्राम) ने अस्वीकार किया था
अलर्ट मैसेज आपकी HTML फ़ाइल एक मान्य एएमपीएचटीएमएल विज्ञापन दस्तावेज़ नहीं है. कृपया पहले एएमपी की पुष्टि करने वाले प्रोग्राम से इसकी जांच करें.
समाधान सार्वजनिक रूप से उपलब्ध, एएमपी की पुष्टि करने वाले इस प्रोग्राम का इस्तेमाल करके पक्का करें कि एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों की पुष्टि हो जाए.
सबसे सही तरीका अपने HTML दस्तावेज़ अपलोड करने से पहले एएमपी की पुष्टि करने वाले प्रोग्राम का इस्तेमाल करें.
विज्ञापन बंडल की पुष्टि के दौरान गंभीर अंदरूनी गड़बड़ियां हुईं
अलर्ट मैसेज अंदरूनी गड़बड़ी हुई. अगर गड़बड़ी अब भी बनी रहती है, तो टेस्टिंग बंडल के साथ सहायता टीम से मिलें. हम जल्द से जल्द इस समस्या पर गौर करेंगे.
समाधान लागू नहीं
Google Ads में कस्टम एएमपी एलिमेंट काम नहीं करता

उदाहरण: <amp-audio> जैसा एएमपी कस्टम एलिमेंट काम नहीं करता.

अलर्ट मैसेज एएमपी कस्टम एलिमेंट <$name> मौजूद नहीं है.
समाधान

HTML से, काम न करने वाले एएमपी एलिमेंट के साथ-साथ उनके javascript इंपोर्ट को भी निकाल दें. उदाहरण के लिए: <body> सेक्शन से <amp-audio width=”400” height=”300” src=”audios/myaudio.mp3”></amp-audio> हटाने के साथ-साथ

<head> सेक्शन से,<script async custom-element=”amp-audio” src=”https://cdn.ampproject.org/v0/amp-audio-0.1.js”></script> भी हटा दें.

सर्वोत्तम प्रक्रियाएं सिर्फ़ काम करने वाले एएमपी एलिमेंट का इस्तेमाल करें.
Google Ads में कस्टम एएमपी एलिमेंट काम नहीं करता

उदाहरण: काम न करने वाला एएमपी कस्टम एलिमेंट <amp-audio> इंपोर्ट किया गया.

अलर्ट मैसेज काम न करने वाला एएमपी कस्टम एलिमेंट <$name> इंपोर्ट किया गया.
समाधान HTML से, काम न करने वाले एएमपी एलिमेंट के साथ-साथ उनके javascript इंपोर्ट को भी निकाल दें. उदाहरण के लिए: <body> सेक्शन से, <amp-audio width=”400” height=”300” src=”audios/myaudio.mp3”></amp-audio> को हटाएं. साथ ही, <head> सेक्शन से, <script async custom-element=”amp-audio” src=”https://cdn.ampproject.org/v0/amp-audio-0.1.js”></script> को हटाएं.
सबसे सही तरीका सिर्फ़ काम करने वाले एएमपी एलिमेंट का इस्तेमाल करें.
बंडल में एक रिज़र्व किए गए एसेट पाथ के साथ एक मीडिया एसेट है

उदाहरण: ऐसा एसेट पाथ जिसकी अनुमति नहीं है: _a4a/invalid.

अलर्ट मैसेज ऐसा एसेट पाथ जिसकी अनुमति नहीं है: $assetPath.
समाधान डायरेक्ट्री का नाम बदलें.
सबसे सही तरीका एसेट पाथ के लिए, “_a4a” जैसे रिज़र्व किए गए डायरेक्ट्री नामों का इस्तेमाल करने से बचें.

बंडल में मौजूद वर्टिकल की जानकारी काम नहीं करती

स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन के लिए पसंद के मुताबिक HTML5 क्रिएटिव, खुदरा वर्टिकल के लिए सिर्फ़ डाइनैमिक HTML5 के साथ काम करता है.
एएमपी-कस्टम स्टाइल ब्लॉक में पार्सिंग गड़बड़ियां मिलीं

उदाहरण: सीएसएस पार्सिंग गड़बड़ी: ”... .foo:nth-child(1n) { color: red } …”.

अलर्ट मैसेज उदाहरण सीएसएस पार्सिंग गड़बड़ी: ”... .foo:nth-child(1n) { color: red } …”.
समाधान अटैच किए गए सीएसएस स्निपेट में गड़बड़ियां ठीक करें. ज़्यादातर ये गड़बड़ियां सीएसएस के गलत चयनकर्ताओं से जुड़ी होती हैं, जो Google Ads के नए अनुभव में काम नहीं करते हैं. कृपया इन्हें एएमपी-कस्टम स्टाइल ब्लॉक से हटा दें.
विशेषता में एक अमान्य वैल्यू शामिल है

उदाहरण: टैग “amp-ing” के एट्रिब्यूट “srcset” में अमान्य वैल्यू “a b c” शामिल है.

अलर्ट मैसेज टैग “$tagName” के एट्रिब्यूट “$attrName” में अमान्य वैल्यू “$value” शामिल है.
समाधान इसका आम तौर पर मतलब है कि एट्रिब्यूट की वैल्यू गलत है. उदाहरण के लिए, “on” एट्रिब्यूट में गलत इवेंट कार्रवाई मौजूद हो सकती है. सही वैल्यू फ़ॉर्मैट तय करने के लिए, मौजूदा एएमपीएचटीएमएल विशेषताओं को देखें.
एट्रिब्यूट में एक ऐसी वैल्यू शामिल है जिसकी अनुमति नहीं है

उदाहरण: टैग “div” के एट्रिब्यूट “class” में वैल्यू “amp-carousel-slide” शामिल है, जिसकी अनुमति नहीं है.

अलर्ट मैसेज टैग “$tagName” के एट्रिब्यूट “$attrName” में वैल्यू “$value” शामिल है, जिसकी अनुमति नहीं है.
समाधान यह पक्का करने के लिए जांचें कि आपके एट्रिब्यूट में रिज़र्व की गई वैल्यू शामिल हैं या नहीं. एलिमेंट क्लास में “एएमपी- कैरोसेल-बटन” जैसे रिज़र्व किए गए क्लास के नाम नहीं होने चाहिए. इसी तरह, “एएमपी” को इवेंट कार्रवाई के टारगेट के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.
सबसे सही तरीका ऐसा हो सकता है कि आप Google Ads एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों की खास जानकारी और विज्ञापन बनाने से पहले अस्वीकार की गई वैल्यू की सूची को देखना चाहें.
एक कॉन्फ़िगरेशन आइटम मौजूद नहीं है

उदाहरण: टैग “amp-ad-exit” कॉन्फ़िगरेशन में “exit1” के लिए गैर-मौजूद “finalURL”.

अलर्ट मैसेज टैग “$tagName” में “$item” के लिए गैर-मौजूद “$value” कॉन्फ़िगरेशन.
समाधान <amp-ad-exit> और <amp-animation> जैसे एएमपी एलिमेंट के लिए JSON कॉन्फ़िगरेशन ज़रूरी होता है. मान्य कॉन्फ़िगरेशन फ़ॉर्मैट के लिए कृपया संबंधित एएमपी एलिमेंट की खास जानकारी देखें.
कॉन्फ़िगरेशन आइटम में एक अमान्य वैल्यू शामिल है

उदाहरण: टैग “amp-ad-exist” कॉन्फ़िगरेशन में “selector” के लिए अमान्य वैल्यू.

अलर्ट मैसेज टैग “$tagName” कॉन्फ़िगरेशन में “$item” के लिए अमान्य “$value”.
समाधान <amp-ad-exit> और <amp-animation> जैसे एएमपी एलिमेंट के लिए JSON कॉन्फ़िगरेशन ज़रूरी होता है. मान्य कॉन्फ़िगरेशन फ़ॉर्मैट के लिए कृपया संबंधित एएमपी एलिमेंट की खास जानकारी देखें.
Google Ads में कॉन्फ़िगरेशन आइटम काम नहीं करता

उदाहरण: “amp-ad-exit” कॉन्फ़िगरेशन में “Filters” एक काम का टैग नहीं है.

अलर्ट मैसेज टैग “$tagName” कॉन्फ़िगरेशन में “$item” काम नहीं करता.
समाधान Google Ads में कॉन्फ़िगरेशन आइटम काम नहीं करता. इसे कॉन्फ़िगरेशन से हटा दें.
एएमपी दस्तावेज़ में एलिमेंट/वैल्यू कई बार मौजूद हैं. इन्हें सिर्फ़ एक बार मौजूद होना चाहिए

उदाहरण: “amp-ad-exit” की कई बार मौजूदगी.

अलर्ट मैसेज $item” कई बार मौजूद है.
समाधान दस्तावेज़ से उन फ़ालतू एलिमेंट को निकालें और सिर्फ़ एक इंस्टेंस रखें.
एएमपीएचटीएमएल विज्ञापन बंडल में कस्टम एग्ज़िट काम नहीं करता है

उदाहरण: आपके एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन ने क्लिक करने की जगह, “tap:exit-api.exit(target=’product1’)” में बदलाव किया है, जिसकी अनुमति नहीं है.

अलर्ट मैसेज आपके एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) विज्ञापन ने क्लिक करने की जगह, “$exit” में बदलाव किया गया है, जिसकी अनुमति नहीं है.
समाधान एचटीएमएल से <amp-ad-exit> कॉन्फ़िगरेशन और javascript इंपोर्ट को निकाल दें. exit-api.exit को शुरू करने वाली इवेंट कार्रवाइयों को निकाल दें (उदाहरण के लिए, <button on=”tap:exit-api.exit(target=’product1’)”>)
विज्ञापनों में कई एचटीएमएल फ़ाइलें शामिल हैं
अलर्ट मैसेज विज्ञापन में कई एंट्री पॉइंट हैं. पक्का करें कि आपके HTML5 विज्ञापन में विज्ञापन आकार टैग वाली सिर्फ़ एक .HTML फ़ाइल मौजूद है और इसके बाद फिर से कोशिश करें.
समाधान .zip फ़ाइल में विज्ञापन का कॉन्टेंट दिखाने वाली सिर्फ़ एक एचटीएमएल फ़ाइल रखें और फ़ालतू एचटीएमएल फ़ाइलें हटा दें.
सीएसएस नियम में एक ऐसी प्रॉपर्टी वैल्यू शामिल है जिसकी अनुमति नहीं है

उदाहरण: चयनकर्ता “.amp-carousel-button” के लिए सीएसएस प्रॉपर्टी वैल्यू “width:100%” की अनुमति नहीं है.

अलर्ट मैसेज चयनकर्ता “$cssSelector” के लिए सीएसएस प्रॉपर्टी वैल्यू “$cssPropertyName:$cssPropertyValue” की अनुमति नहीं है.
समाधान एएमपी-कस्टम स्टाइल ब्लॉक में मौजूद मैसेज में दिखाई गई सीएसएस प्रॉपर्टी वैल्यू को निकालें दें.

Google Web Designer HTML5

ध्यान दें: Google Web Designer में एएमपीएचटीएमएल बैनर विज्ञापन बनाने के शुरुआती चरण नए फ़ाइल डायलॉग में दिए गए हैं. यहां से विज्ञापन बनाना शुरू करने के लिए एएमपीएचटीएमएल (AMPHTML) बैनर पर क्लिक करना होगा. एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों के लिए, Google Web Designer की कुछ फ़ंक्शन की सीमाएं तय की गई हैं. एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.
आपको पब्लिश की गई एक फ़ाइल अपलोड करनी होगी. अपनी फ़ाइल को Google Ads में अपलोड करने से पहले, आपको उसे Google Web Designer में पब्लिश करना होगा
अपना विज्ञापन अपलोड करने के लिए, आपको पब्लिश हो चुकी फ़ाइल अपलोड करनी होगी, लेखक फ़ाइल नहीं. अपना विज्ञापन अपलोड करने से पहले, आपको Google Web Designer में लेखक फ़ाइल खोलकर ये विकल्प चुनने होंगे: पब्लिश करें > स्थानीय रूप से पब्लिश करें. अपना कॉन्टेंट पब्लिश करने के बारे में ज़्यादा जानें
यह विज्ञापन "Google Ads" के बजाय "जेनेरिक" परिवेश के साथ बनाया गया था. जारी रखने के लिए, फ़ाइल को Google Web Designer में "Google Ads" परिवेश में बदलें
विज्ञापन बनाते समय, आपने गलत परिवेश चुना था. आपका विज्ञापन "Google Ads" के बजाय "जेनेरिक" परिवेश के साथ बनाया गया था. जारी रखने के लिए, आपको फ़ाइल को “Google Ads” परिवेश में बदलना होगा. परिवेश बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें.
आपके अपलोड किए गए विज्ञापन में HTML5 कोड मौजूद है, जो Google Ads नीतियों का उल्लंघन करता है. अपने विज्ञापनों को अपलोड करने से पहले, ऊपर सूची में दिए गए टैग के सभी रेफ़रंस को हटा दें

आपका विज्ञापन Google Ads नीतियों में से किसी एक नीति का उल्लंघन करता है. मूल गड़बड़ी के मैसेज की सूची में मौजूद समस्याएं देखें.

अपना विज्ञापन अपलोड करने से पहले, आपको ऐसी सभी सुविधाएं निकालनी होंगी जिनका इस्तेमाल नहीं हो सकता. आप अपनी .ZIP फ़ाइल में index.html फ़ाइल खोलकर ऐसा कर सकते हैं. आप "gwd-admetadata" सेक्शन में ऐसी सुविधाएं देख सकते हैं जिनका इस्तेमाल नहीं हो सकता.

आपका HTML5 विज्ञापन किसी ऐसी एसेट का रेफ़रंस देने की कोशिश कर रहा है जो आपकी .ZIP फ़ाइल में मौजूद नहीं है. पक्का करें कि आपकी .ZIP फ़ाइल सिर्फ़ अंदरूनी एसेट का रेफ़रंस देती हो

Google Web Designer में, आपको इमेज बटन के सभी विज़ुअल स्टेटस के लिए इमेज शामिल करनी होंगी.

उदाहरण के लिए, नीचे दी गई एक उदाहरण index.html फ़ाइल के कोड स्निपेट में, अप-इमेज, ओवर-इमेज, और डाउन-इमेज के लिए इमेज मौजूद नहीं हैं (बोल्ड किया गया टेक्स्ट देखें).

<gwd-imagebutton id="gwd-imagebutton_1" up-image="" over-image="" down-image="" scaling="cover" class="gwd-imagebutton-tcf2"></gwd-imagebutton>

इमेज बटन कॉम्पोनेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

समस्या ठीक करने के लिए placeholder.png को ऐसी तस्वीर(तस्वीरों) से बदल दें जिसका(जिनका) इस्तेमाल आप करना चाहते हैं और पक्का करें कि वह तस्वीर .ZIP फ़ाइल में शामिल हो.

ध्यान दें: गड़बड़ी के मैसेज से पता चल जाएगा कि कौन सी चीज़ मौजूद नहीं है. कुछ मामलों में, आपको दिखेगा कि "" मौजूद नहीं है. इस मामले में, शायद इमेज की जगह को तय नहीं किया गया था. अपनी .ZIP फ़ाइल खोलें और index.html फ़ाइल की तलाश करें. अंदर, आप गड़बड़ी को ढूंढ़ने के लिए ' ="" की खोज कर सकते हैं.

अगर आप इस लेख में बताई गई समस्या के बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं, तो कृपया SME के सुझाव वाली यह ट्रेनिंग देखें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18162273188909695080
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false