Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:
- नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉनपर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
- नए शब्द
हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें
Google Ads मैनेजर खाते, उनसे जुड़े कुछ या सभी Google Ads खातों या सब-मैनेजर खातों यानी कि अन्य मैनेजर खातों के साथ यह डेटा शेयर कर सकते हैं: टैग, आपके डेटा (आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों और आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं का डेटा) से बनाए गए सेगमेंट, और मिले-जुले सेगमेंट. इस लेख में, अपने मैनेजर खातों और दूसरे Google Ads खातों का इस्तेमाल करके, डेटा सेगमेंट शेयर करने का तरीका बताया गया है.
शुरू करने से पहले
यह जानना ज़रूरी है कि क्लाइंट खाते से बनाए गए और मालिकाना हक वाले डेटा सेगमेंट को शेयर करने के लिए, मैनेजर खातों को अलग-अलग क्लाइंट खातों (Google Ads खातों) की अनुमति की ज़रूरत होती है (नीचे दिए गए निर्देशों में ज़्यादा जानकारी दी गई है). अगर आपके पास मैनेजर खाते के लिए, एडमिन के तौर पर ऐक्सेस है, तो आपको इस प्रोसेस को आसानी से पूरा किया जा सकता है.
ज़रूरी जानकारी: डेटा सेगमेंट और मिले-जुले सेगमेंट को खातों के बीच शेयर करते समय, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि गोपनीय या मालिकाना डेटा तो नहीं शेयर किया जा रहा है. आपको दूसरे खातों के साथ डेटा सेगमेंट सिर्फ़ तभी शेयर करने चाहिए, जब आपने इनके मालिकाना हक वाले खातों से ऐसा करने की अनुमति ले ली हो. साथ ही, इस तरह की शेयरिंग से उन खातों के साथ आपके किसी कानूनी समझौते का उल्लंघन न होता हो. Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में डेटा सेगमेंट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों और दूसरी जानकारी के लिए, लोगों की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन में डेटा इस्तेमाल करने की नीति देखें.
अपने मैनेजर खाते से सेगमेंट शेयर करने की सेटिंग को मैनेज करना
लिंक किए गए उप-खातों से जुड़े सभी डेटा सेगमेंट को मैनेजर खाते से शेयर किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए मैनेजर खाते के पास उप-खातों का मालिकाना हक होना ज़रूरी है.
ऑडियंस सेगमेंट लगातार शेयर करना
मैनेजर खाते में, ऑडियंस हमेशा शेयर करने की ऑटोमैटिक सेटिंग को चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- अपने मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- एडमिन आइकॉन
पर क्लिक करें. इसके बाद, मैनेजर खाते की सेटिंग पर क्लिक करें.
- आपको "हमेशा ऑडियंस शेयर करने की ऑटोमैटिक सेटिंग" के मेन्यू में चुनने के लिए विकल्प दिखेंगे. यहां डाउन ऐरो
पर क्लिक करें.
- "सभी उप-खातों के लिए, इस मैनेजर को ऑडियंस मैनेजर के रूप में जोड़ें" के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. इससे यह पक्का होता है कि आपके मैनेजर खाते से शेयर किए गए या उसके मालिकाना हक वाले सभी सेगमेंट, उप-खातों के साथ शेयर किए जाएंगे.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- ज़रूरी नहीं: “चुनिंदा उप-खातों में मौजूद सभी ऑडियंस को ऐक्सेस और शेयर करें” के बगल में दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. ऐसा करके, आपको यह चुनने का विकल्प मिलता है कि कौनसे उप-खाते आपके मैनेजर खाते और इससे लिंक उप-खातों के साथ सूचियों को शेयर करेंगे.
ध्यान दें: पक्का करें कि आपका मैनेजर खाता आपके Google Analytics 4 खाते से लिंक हो, क्योंकि Google Analytics 4 में ऑडियंस को डिफ़ॉल्ट रूप से मालिक के तौर पर मैनेजर खाता नहीं दिया गया है. आपको सिर्फ़ उन क्लाइंट खातों से ऑडियंस मिल सकती हैं जिनका मैनेजर खाता मालिक की भूमिका में है.
- खाते का मेन्यू खोलने के लिए, पेंसिल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- उन सभी खास उप-खातों के बगल में दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिन्हें आपके मैनेजर खाते के साथ सूचियां शेयर करनी चाहिए.
- हो गया पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- खाते का मेन्यू खोलने के लिए, पेंसिल आइकॉन
आम तौर पर सामने आने वाली स्थितियां
- अगर कोई मैनेजर खाता किसी क्लाइंट खाते के साथ टैग और सेगमेंट शेयर करता है, तो मैनेज किए जा रहे खाते के पास, मैनेजर खाते से तैयार किए गए सभी सेगमेंट का ऐक्सेस होगा. इसमें आने वाले समय में बनने वाले सेगमेंट भी शामिल हैं.
- अगर किसी क्लाइंट खाते ने मैनेजर खाते वाले सेगमेंट शेयर किए हैं, तो मैनेजर खाता उन सेगमेंट को उसके दूसरे क्लाइंट खातों के साथ शेयर कर सकता है.
- अगर कोई Google टैग सही तरीके से नहीं जोड़ा गया है, तो ऐसा टैग वेबसाइट पर आने वाले लोगों को आपके डेटा सेगमेंट में नहीं जोड़ेगा. इस वजह से, हो सकता है कि आपके विज्ञापन कम दिखें या दिखने बंद हो जाएं. इन सेगमेंट का इस्तेमाल करने वाले सभी क्लाइंट खातों पर इसका असर पड़ सकता है. टैग लागू करने की प्रक्रिया के दौरान होने वाली समस्याओं को हल करने का तरीका जानें
- अगर कोई क्लाइंट खाता, सेगमेंट शेयर करना बंद कर देता है, तो शेयर किए गए सेगमेंट का इस्तेमाल करने वाले दूसरे क्लाइंट खातों में मौजूद सभी कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चलने बंद हो जाएंगे और आपके ऑडियंस मैनेजर में भी नहीं दिखेंगे.
- अगर किसी क्लाइंट खाते का "रीमार्केटिंग खाता", एक मैनेजर खाते से दूसरे मैनेजर खाते में बदल दिया जाता है, तो क्लाइंट खाते के पास मैनेजर खाता टैग या उससे जुड़े किसी भी सेगमेंट का ऐक्सेस नहीं रहेगा. जैसा कि पिछले पैराग्राफ़ में बताया गया है, इन खातों के ऐसे सभी विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन भी चलने बंद हो जाएंगे जो ऐसे सेगमेंट का इस्तेमाल कर रहे थे.
- अगर कोई मैनेजर खाता, सेगमेंट शेयर करने वाली सेटिंग से किसी क्लाइंट खाते को हटा देता है, तो क्लाइंट खाता, मैनेजर खाते के टैग और सेगमेंट का ऐक्सेस खो देगा. अगर कोई क्लाइंट खाता अपने सेगमेंट शेयर कर रहा था, तो इस बदलाव का असर इन सेगमेंट को टारगेट करने वाले दूसरे खातों के विज्ञापन ग्रुप और कैंपेन पर भी पड़ेगा.
ध्यान रखें
- मैनेजर खाते के मालिकाना हक वाले या मैनेजर खाते के साथ शेयर किए गए डेटा सेगमेंट, उसी "रीमार्केटिंग खाते" के तहत "इस मैनेजर" पर सेट किए गए सभी क्लाइंट खातों के साथ शेयर और ऐक्सेस किए जाएंगे.
- शेयर किए गए सेगमेंट का मालिक ही उसमें बदलाव कर सकता है.
- शेयर किए गए किसी सेगमेंट में किए जाने वाले बदलाव सभी खातों पर लागू होंगे.
- फ़िलहाल, वीडियो डेटा सेगमेंट, Floodlight पर आधारित सेगमेंट या लाइसेंस वाले सेगमेंट को शेयर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
- Google उसी Google Ads खाते के साथ Google Analytics सेगमेंट शेयर करने की अनुमति देता है जिससे सेगमेंट को सेटअप के दौरान लिंक किया गया था. ऑडियंस मैनेजर के "ऑडियंस सोर्स" टैब में Google Analytics की स्थिति देखी जा सकती है.
- ध्यान दें: सेगमेंट सिर्फ़ दूसरे Google Ads डेस्टिनेशन खाते के साथ शेयर किए जा सकते हैं, इसलिए अगर आपको Google Ads से Google Analytics में इंपोर्ट करते समय उन्हें शेयर करना है, तो मैनेजर खाते को डेस्टिनेशन खाते के तौर पर सेट करें.
- डाइनैमिक रीमार्केटिंग की डाइनैमिक विशेषताओं (कस्टम पैरामीटर) के लिए डेटा सेगमेंट अपने-आप शेयर होते हैं.
- सेगमेंट के मालिक "शेयर की गई लाइब्रेरी" के "ऑडियंस" सेक्शन में जाकर यह देख सकते हैं कि कौन से खाते उनके सेगमेंट ऐक्सेस कर रहे हैं.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
मैनेजर खातों (एमसीसी) से जुड़े विषयों वाला पेज
ऑडियंस और कन्वर्ज़न ट्रैकिंग
- उन ऑडियंस सेगमेंट को शेयर करना जिनमें आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोग और ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता शामिल हैं
- कई खातों (एमसीसी) में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करना