आपके डेटा सेगमेंट के बारे में जानकारी

 

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

अपने डेटा का इस्तेमाल उन लोगों को फिर से जोड़ने के लिए करें जो पहले मोबाइल या डेस्कटॉप पर आपके ब्रैंड या सेवाओं के साथ इंटरैक्ट कर चुके हैं. आपके विज्ञापन लोगों को इस सेगमेंट में दिखते हैं, क्योंकि वे Google या उसकी पार्टनर वेबसाइटों को ब्राउज़ करते हैं.

डाइनैमिक रीमार्केटिंग इंफ़ोग्राफ़िक

फ़ायदे

चाहे आप बिक्री बढ़ाना चाहते हों, रजिस्ट्रेशन बढ़ाना चाहते हों या ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैलाना चाहते हों, आपके डेटा वाले टारगेटिंग सेगमेंट आपके विज्ञापन प्लान का रणनीतिक हिस्सा साबित हो सकते हैं. नीचे अपने डेटा का इस्तेमाल करने के कुछ फ़ायदे बताए गए हैं:

  • जल्द पहुंच/सही समय पर टारगेटिंग: आप अपने विज्ञापनों को उन लोगों को दिखा सकते हैं जिन्होंने पहले आपके कारोबार के साथ ठीक उस समय इंटरैक्ट किया था जब वे कोई चीज़ खोज रहे थे और जिनकी खरीदारी करने की ज़्यादा संभावना है. Google Search पर आपके कारोबार को खोज रहे खरीदारों को अपने विज्ञापन दिखाकर, आप उनकी मदद भी कर सकते हैं.
  • फ़ोकस किए गए विज्ञापन: आप कुछ खास मामलों में विज्ञापन दिखाने के लिए, डेटा वाले सेगमेंट बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप उन लोगों को टारगेट कर सकते हैं जिन्होंने अपने शॉपिंग कार्ट में कुछ जोड़ा, लेकिन लेन-देन पूरा नहीं किया.
  • बड़े पैमाने पर पहुंच: आपके डेटा वाले सेगमेंट की मदद से, आप लोगों के डिवाइसों तक पहुंच सकते हैं. ये सेगमेंट, 20 लाख से भी ज़्यादा वेबसाइटों और मोबाइल ऐप्लिकेशन पर ब्राउज़ किए जाते हैं.
  • कुशल तरीके से कीमत तय करना: आप ऑटोमेटेड बिडिंग (बोली अपने-आप सेट होना) से ज़्यादा परफ़ॉर्मेंस वाले कैंपेन बना सकते हैं. रीयल-टाइम बोली-प्रक्रिया आपका विज्ञापन देखने वाले व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी बोली की गिनती करती है और सबसे बढ़िया संभावित कीमत में विज्ञापन नीलामी जीतने में आपकी मदद करती है. Google की नीलामी का इस्तेमाल करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है.
  • आसानी से विज्ञापन बनाना: विज्ञापन गैलरी की मदद से मुफ़्त में टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो विज्ञापन बनाएं. अपने सभी प्रॉडक्ट या सेवाओं में खूबसूरत विज्ञापनों की संख्या बढ़ाने के लिए, अपने डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन को विज्ञापन गैलरी लेआउट के साथ जोड़ें.
  • कैंपेन के आंकड़े: आपके पास इस बारे में रिपोर्ट होंगी कि आपके कैंपेन कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं, आपके विज्ञापन कहां दिखाए जा रहे हैं, और आपने कितने पैस चुकाए हैं.

ध्यान दें: उन उपयोगकर्ताओं के लिए डेटा कलेक्शन बंद किया जा सकता है जो लोगों के हिसाब से बनाए गए विज्ञापन नहीं देखना चाहते. खास उपयोगकर्ताओं के लिए डेटा कलेक्शन बंद करने का तरीका जानें.

Google Ads में अपने डेटा ऑडियंस सेगमेंट का इस्तेमाल करने के तरीके

  • वेबसाइट पर आने वाले लोग: अपने पुराने विज़िटर को विज्ञापन तब दिखाएं, जब वे Display Network पर साइटें और ऐप्लिकेशन ब्राउज़ कर रहे हों. अपने डेटा सेगमेंट सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • डाइनैमिक रीमार्केटिंग: डाइनैमिक रीमार्केटिंग का इस्तेमाल करके अपने नतीजों को बेहतर बनाएं. डाइनैमिक रीमार्केटिंग, ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाओं वाले विज्ञापन दिखाते हैं जिन्हें लोगों ने आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर देखा था. डाइनैमिक रीमार्केटिंग के बारे में ज़्यादा जानें
  • Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए आपका डेटा सेगमेंट: अपने पुराने विज़िटर को तब विज्ञापन दिखाएं, जब वे आपकी वेबसाइट छोड़ने के बाद, अपनी ज़रूरतों के लिए Google पर फ़ॉलो-अप सर्च करते हैं. Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए अपने डेटा सेगमेंट के बारे में ज़्यादा जानें
  • YouTube उपयोगकर्ता: आपके वीडियो या YouTube चैनल के साथ इंटरैक्ट करने वाले लोगों को उस समय विज्ञापन दिखाएं जब वे YouTube का इस्तेमाल करते हैं और Display Network के वीडियो, वेबसाइट, और ऐप्लिकेशन ब्राउज़ करते हैं. YouTube सेगमेंट का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • कस्टमर मैच: संपर्क जानकारी के ऐसे सेगमेंट अपलोड करें जो आपके ग्राहकों ने आपको दिए हैं. जब वे लोग Google में साइन इन करते हैं, तब उन्हें Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट पर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
  • ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता: अगर आपको अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर चुके लोगों को विज्ञापन दिखाना है, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन के लिए डेटा इकट्ठा करने की सुविधा चालू करनी होगी.
  • लीड फ़ॉर्म सेगमेंट: उन लोगों को विज्ञापन दिखाएं जिन्होंने Google Ads में आपका लीड फ़ॉर्म सबमिट किया है. Google Ads में लीड फ़ॉर्म बनाकर, उसे कैंपेन में जोड़ा जाता है. लीड फ़ॉर्म को सर्च, वीडियो, और डिसप्ले कैंपेन में जोड़ा जा सकता है. लीड फ़ॉर्म ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

कैंपेन बनाते समय टारगेटिंग सिग्नल के बारे में बताने के लिए, ऑडियंस बिल्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मैं सभी ऑडियंस सेगमेंट के लिए, बाहर रखे गए सेगमेंट जोड़ सकता/सकती हूं?

नहीं, अब सिर्फ़ अपने डेटा सेगमेंट, कस्टम सेगमेंट, और मिलते-जुलते सेगमेंट के लिए बाहर रखे गए सेगमेंट जोड़े जा सकते हैं.

मैन्युअल ऑडियंस टारगेटिंग, ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग से कैसे अलग है?

ध्यान दें: बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, सिर्फ़ ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करते हैं.

अपनी ऑडियंस बनाने और मैन्युअल टारगेटिंग के लिए अपना कैंपेन सेट करने पर, आपका कैंपेन ऐसे विज्ञापन दिखाएगा जो आपके तय किए गए लोगों तक पहुंचते हैं. अपने कैंपेन के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करने पर भी, खास चीज़ों के आधार पर ऑडियंस बनाई जा सकती हैं. हालांकि, आपके विज्ञापन उन लोगों तक पहुंच सकते हैं जिन्हें आपने अपनी ऑडियंस में नहीं चुना है. इसकी वजह यह है कि आपका कैंपेन, कन्वर्ज़न लक्ष्यों को ऑप्टिमाइज़ करता है.

किसी भी ऑप्टिमाइज़ किए गए टारगेटिंग कैंपेन (बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के साथ) में, ऑडियंस चुनने पर ऐसे सिग्नल बन जाते हैं जो मशीन लर्निंग एल्गोरिदम को कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस के लिए, जल्दी से ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करते हैं. अगर ऐसे लोग हैं जो आपके कन्वर्ज़न लक्ष्यों के आधार पर बदल सकते हैं, तो आपके विज्ञापन उन्हें दिखाए जा सकते हैं. भले ही, वे आपकी चुनी गई ऑडियंस से तय न किए गए हों.

मैं किसी विज्ञापन ग्रुप या ऐसेट ग्रुप (परफ़ॉर्मेंस मैक्स) में कितनी ऑडियंस को टारगेट कर सकता/सकती हूं?

टारगेट करके विज्ञापन दिखाने के तरीके से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करने के लिए, हर कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप या ऐसेट ग्रुप (परफ़ॉर्मेंस मैक्स) में सिर्फ़ एक ही ऑडियंस शामिल की जा सकती है. हालांकि, एक ऑडियंस में कई ऑडियंस सेगमेंट शामिल हो सकते हैं. किसी भी समय ऑडियंस को बदला जा सकता है या उसमें बदलाव किए जा सकते हैं. हर कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के हिसाब से सही ऑडियंस तक पहुंचने के लिए, ऑडियंस बिल्डर का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4748001338116023024
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false