ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों पर अपनी ऑडियंस तक पहुंचें

आप अपने विज्ञापन Google प्रदर्शन नेटवर्क और YouTube के ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों पर आने वाले लोगों के विशिष्ट समूहों को दिखाने का निर्णय ले सकते हैं. लोगों द्वारा देखी गई वेबसाइटों के आधार पर -- उनकी रुचियों से विज्ञापनों का मिलान करके, उदाहरण के लिए -- उनके ऑनलाइन अनुभव और अपने निवेश पर लाभ (ROI) में सुधार किया जा सकता है.

अपने विज्ञापनों की सहायता से विशिष्ट ऑडियंस तक पहुंचने के विभिन्न तरीके यहां दिए गए हैं:

  • रीमार्केटिंग की सहायता से आप अपने विज्ञापनों को प्रदर्शन नेटवर्क की साइटों और ऐप्लिकेशन पर उन लोगों को दिखा सकते हैं, जो आपकी वेबसाइट पर पहले आ चुके हैं या आपके व्यवसाय से इंटरैक्ट कर चुके हैं और आप विशेष रूप से उन्हीं के लिए अपने संदेश तैयार कर सकते हैं. आपके विज्ञापन उसी डिवाइस या अलग-अलग डिवाइस पर उपयोग किए जाने वाले मोबाइल ऐप्लिकेशन में आपकी मोबाइल वेबसाइट के पिछले विज़िटर तक भी पहुंच सकते हैं. Google के साथ रीमार्केटिंग करने के बारे में अधिक जानें.

  • ऑडियंस लक्ष्यीकरण की सहायता से आप लोगों तक उनकी खेल या यात्रा जैसी रुचियों के आधार पर उस समय भी पहुंच सकते हैं, जब वे प्रदर्शन नेटवर्क या YouTube पर किसी भिन्न विषय से संबंधित पृष्ठ देख रहे हों. ऑडियंस के बारे में अधिक जानें.
    • एफ़िनिटी ऑडियंस: संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए इन ऑडियंस में से चुनें और उन्हें अपने व्यवसाय की जानकारी दें.
    • इन-मार्केट ऑडियंस: इन ऑडियंस से चुनाव करने पर आपको ऐसे उपभोक्ता मिलेंगे, जो उत्पादों की खोजबीन करने के साथ-साथ आपके द्वारा ऑफ़र की जाने वाली सेवा या उत्पाद खरीदने पर तत्परता से विचार कर रहे हैं.

      ये ऑडियंस उन विज्ञापनदाताओं के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जो अत्यधिक योग्य ग्राहकों से रूपांतरण प्राप्त करने के इच्छुक हैं. इन-मार्केट ऑडियंस से रीमार्केटिंग प्रदर्शन को बेहतर बनाया जा सकता है और ऐसे उपभोक्ताओं तक पहुंचा जा सकता है, जो खरीदारी पूरी करने के निकट हैं.

  • जनसांख्यिकीय लक्ष्यीकरण की सहायता से आप प्रदर्शन नेटवर्क के उन लोगों तक पहुंच सकते हैं, जो लिंग या आयु वर्ग जैसी कुछ जनसांख्यिकीय श्रेणियों से संबद्ध होते हैं. जनसांख्यिकी के बारे में अधिक पढ़ें.

  • ग्राहक मिलान सुविधा के ज़रिये आप Google के साथ साझा किए गए ग्राहकों के डेटा के आधार पर ग्राहकों को विज्ञापन दिखा सकते हैं. ग्राहक मिलान के बारे में अधिक जानें.

उदाहरण:

मान लें कि आप खेल उपकरण बेचने वाले एक ऑनलाइन व्यवसाय के स्वामी हैं:

  • रीमार्केटिंग: आप पूर्व में आपकी साइट का स्की अनुभाग देखने वाले लोगों को स्की से निश्चित रूप से संबंध न रखने वाली अन्य साइटें देखते समय भी स्की गियर से संबंधित विज्ञापन दिखा सकते हैं. आप इन ग्राहकों को कोई विशेष पेशकश भी दिखा सकते हैं.
  • एफ़िनिटी ऑडियंस: आप अपने विज्ञापन समूह में "रोमांचक खेलों की शौकीन" एफ़िनिटी ऑडियंस शामिल करके अपने विज्ञापन उन लोगों को दिखा सकते हैं, जिनके बारे में हमें लगता है कि वे इस ऑडियंस में शामिल हो सकते हैं, भले ही वे उस समय अन्य विषयों से संबंधित साइटें देख रहे हों.
  • जनसांख्यिकी: यदि आपके पास महिलाओं के लिए खासतौर पर बनाए गए स्की गियर की शृंखला है, तो आप जनसांख्यिकीय लक्ष्यीकरण का उपयोग करके सिर्फ़ महिलाओं को उन उत्पादों से संबंधित विज्ञापन दिखा सकते हैं.
  • ग्राहक मिलान: आप उन ग्राहकों को किसी सीज़न खत्म होने के बाद की सेल का प्रचार करने वाले विज्ञापन दिखा सकते हैं, जिन्होंने आपके न्यूज़लेटर के लिए साइन अप किया है और जो Google उपयोगकर्ता भी हैं.

Google उपभोक्ताओं को उनके Google खाते से संबद्ध रुचियों और जनसांख्यिकी के बारे में स्पष्ट जानकारी एवं नियंत्रण प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है. उपयोगकर्ता की गोपनीयता के प्रति हमारे दृष्टिकोण के बारे में अधिक पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16631284252782946521
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false