डिसप्ले कैंपेन के लिए टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) के बारे में जानकारी

आपके खाते में मौजूद कोई भी स्मार्ट डिसप्ले कैंपेन अपने-आप माइग्रेट हो जाएगा. इसके लिए, आपको कोई कार्रवाई नहीं करनी होगी. माइग्रेशन की वजह से आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में कोई उतार-चढ़ाव होना चाहिए. नए और आसान डिसप्ले कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.

डिसप्ले कैंपेन की मदद से, आपके विज्ञापन Google Display Network पर दिखाए जा सकते हैं. यह वेबसाइट, मोबाइल ऐप्लिकेशन, और वीडियो कॉन्टेंट का एक बड़ा नेटवर्क है. आप अपने कैंपेन में टारगेटिंग सिग्नल जोड़कर, ऐसे ऑडियंस सेगमेंट ढूंढ सकते हैं जो आपके कैंपेन को अपने लक्ष्य पाने में मदद करते हैं.

आपके कैंपेन में किस तरह की टारगेटिंग इस्तेमाल की गई है, इसके आधार पर आपके विज्ञापन Display Network पर दिखते हैं. इस लेख में आपकी टारगेटिंग के विकल्पों के बारे में बताया गया है.


आपकी टारगेटिंग के विकल्प

आप विज्ञापन ग्रुप टारगेटिंग का इस्तेमाल करके, अपने विज्ञापन कुछ खास लोगों को या खास स्थितियों या कॉन्टेंट में दिखा सकते हैं.

  • जब आप टारगेटिंग को कुछ खास तरह के लोगों पर फ़ोकस करते हैं, तब आप अपने विज्ञापनों को किसी खास ऑडियंस (जैसे कि आपकी वेबसाइट पर आने वाले या किसी खास प्रॉडक्ट के लिए बाज़ार में मौजूद लोग) या जनसांख्यिकी (उदाहरण के लिए, युवा पुरुष) को दिखाने के लिए टारगेट कर सकते हैं. ज़्यादा जानें
  • जब आप टारगेटिंग को कुछ खास तरह की बातों पर फ़ोकस करते हैं, तो आप कीवर्ड या विषय अलग कर सकते हैं. इससे आपके विज्ञापन किसी खास तरह के कॉन्टेंट के हिसाब से (उदाहरण के लिए, साइकिल से जुड़ा कॉन्टेंट) या खास वेबसाइटों पर (उदाहरण के लिए, nytimes.com पर कोई प्लेसमेंट) दिख सकते हैं. ज़्यादा जानें

पहुंच

"पहुंच" उन संभावित इंप्रेशन की संख्या है जो आपकी टारगेटिंग सेटिंग में फ़िट होती हैं. आम तौर पर, आप जितनी बार नई टारगेटिंग लेयर जोड़ते हैं, हर बार आप अपने विज्ञापनों की संभावित पहुंच को और भी कम करते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप उन महिलाओं के लिए टारगेटिंग सेट करते हैं जो खरीदने के लिए कोई घर ढूंढ रही हैं, तो रीयल एस्टेट के लिए सभी इन-मार्केट को टारगेट करने वालों की तुलना में आपके विज्ञापनों को सीमित पहुंच मिलेगी.

हालांकि, किसी खास तरह की टारगेटिंग में अन्य आइटम जोड़ने से, आपकी पहुंच का दायरा बड़ा हो जाएगा. उदाहरण के लिए, आपने न्यूयॉर्क के लिए टारगेटिंग की है और फिर आप सैन फ़्रांसिस्को के लिए टारगेटिंग जोड़ते हैं, तो आपकी पहुंच का दायरा बड़ा होता है. ज़्यादा जानें

बोली लगाना

किसी खास टारगेटिंग सेटिंग का असर बढ़ाने के लिए, उसकी बोली को घटाएं या बढ़ाएं. उदाहरण के लिए, अगर अभिभावकों को अपना विज्ञापन दिखाना आपके लिए बहुत अहम है, तो अपनी बोली बढ़ाने के लिए, बोली घटाने या बढ़ाने की ऐसी सुविधा का इस्तेमाल करें जो अभिभावकों के काम आए.

"टारगेटिंग" और "निगरानी" सेटिंग के बारे में जानकारी

"टारगेटिंग" और "निगरानी" जैसी टारगेटिंग सेटिंग आपके विज्ञापनों की पहुंच तय करती हैं. इन्हें ऐसे कंट्रोल के तौर पर देखें जो नीचे दिए गए काम करती हैं:

  • "टारगेटिंग": जब आप इस सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आप Google Ads को यह बताते हैं कि आप अपने विज्ञापनों से किन लोगों तक पहुंचना चाहते हैं या इंटरनेट पर अपने विज्ञापन कहां दिखाना चाहते हैं. अगर आप अपने विज्ञापन ग्रुप को सिर्फ़ खास ऑडियंस या अपने चुने गए कॉन्टेंट तक ही सीमित रखना चाहते हैं, तो अपने विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में "टारगेटिंग" सेटिंग का इस्तेमाल करें.
  • "निगरानी": इस सेटिंग का इस्तेमाल करने पर, आपके कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप की पहुंच पर असर नहीं पड़ता. दूसरे शब्दों में, "निगरानी" सेटिंग से इस बात पर कोई असर नहीं पड़ता कि आपके विज्ञापन किन लोगों को या कहां दिखेंगे. "निगरानी" सेटिंग का इस्तेमाल करके, टारगेटिंग को और ज़्यादा सीमित किए बिना इस पर नज़र रखी जा सकती है कि खास स्थितियों में आपके विज्ञापन कैसा परफ़ॉर्म करते हैं.

"टारगेटिंग" और "निगरानी" सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें

ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग

ऑप्टिमाइज़ टारगेटिंग में आप अपने कैंपेन को घटा या बढ़ाकर, यह पता लगा सकते हैं कि आपके कैंपेन के लक्ष्यों में किन ग्राहकों के कन्वर्ज़न की सबसे ज़्यादा संभावना है. आप्टिमाइज़ टारगेटिंग का इस्तेमाल करते समय, आप कीवर्ड या ऑडियंस जैसे टारगेटिंग सिग्नल का विकल्प दे सकते हैं. हमारे सिस्टम इन सिग्नल का इस्तेमाल करके, आपके विज्ञापन दिखाने के लिए इनसे मिलती-जुलती स्थितियां ढूंढते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11394437166612130940
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false