वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापनों की सुविधा की मदद से, खरीदारों को वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापन और डीलर की जानकारी दिखाई जाती है. यह जानकारी तब दिखती है, जब खरीदार ऐसा वाहन खोज रहे हों जो उनके आस-पास के स्टोर में मौजूद हो.
फ़िलहाल, वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापनों की इमेज के लिए, इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इमेज में अपने-आप होने वाले सुधारों के बारे में ज़्यादा जानें
इस पेज पर इन विषयों के बारे में जानकारी दी गई है
- इमेज के बारे में दिशा-निर्देश
- इमेज की जानकारी
- इमेज अस्वीकार करने से जुड़ी नीतियां
- अनुमति है, लेकिन इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती
इमेज का इस्तेमाल करने के लिए दिशा-निर्देश
यहां दिए गए दिशा-निर्देशों में उन नीतियों के बारे में बताया गया है जिनके आधार पर इमेज अस्वीकार की जा सकती हैं. हमारा सुझाव है कि बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए अच्छी क्वालिटी वाली, साफ़ दिखने वाली इमेज दें. साथ ही, ध्यान रखें कि इमेज के बैकग्राउंड में कम से कम चीज़ें दिख रही हों.
इमेज की जानकारी
फ़ाइल फ़ॉर्मैट | GIF (.gif), JPEG (.jpg/.jpeg), PNG (.png), BMP (.bmp), और TIFF (.tif/.tiff) |
---|---|
फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़ | 16 एमबी |
इमेज का कम से कम साइज़ | 100 X 100 पिक्सल हो (हमारा सुझाव है 800 X 600 पिक्सल हो) |
इमेज का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़ | 64 मेगापिक्सल |
सुझाया गया आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात): | 4:3 |
इमेज अस्वीकार करने से जुड़ी नीतियां
अगर इमेज इनमें से किसी भी नीति का उल्लंघन करती हैं, तो ऑफ़र नहीं दिखाए जाएंगे:
1. इमेज के ऊपर कोई वॉटरमार्क नहीं होना चाहिए
2. इमेज में सुपरइंपोज़ (एक ग्राफ़िक का दूसरे पर प्लेसमेंट) किए गए लोगो या टेक्स्ट नहीं होना चाहिए
3. प्लेसहोल्डर वाली इमेज नहीं होनी चाहिए
ऐसी प्लेसहोल्डर इमेज जिनमें “कोई इमेज उपलब्ध नहीं”, “इमेज जल्द उपलब्ध होगी”, असल कार को नहीं बताने वाली सामान्य या स्टॉक इमेज का इस्तेमाल किया गया हो या जिनमें सिर्फ़ कार के ब्रैंड या डीलर का लोगो इस्तेमाल किया गया हो उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा.
- अपवाद: नई कारों के लिए स्टॉक इमेज का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है, जब वे बिक्री के लिए उपलब्ध कार का ब्रैंड, मॉडल, और रंग दिखाती हों.
4. इमेज में आपत्तिजनक कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए
आपत्तिजनक या सेंसिटिव विज़ुअल वाली इमेज को अस्वीकार कर दिया जाएगा.
5. इमेज में पूरा प्रॉडक्ट दिखना चाहिए
पूरे प्रॉडक्ट को बिलकुल सही तरीके से दिखाएं. साथ ही, इमेज में प्रॉडक्ट की स्टेजिंग (फ़ोटोग्राफ़ी के समय नाटकीयता पैदा करने के लिए की जाने वाली चीज़ें) बिलकुल न करें या बहुत कम करें. जिन इमेज में काट-छांट की गई हो उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा.
अनुमति है, लेकिन इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती
हो सकता है कि ऑफ़र यहां दी गई वजहों से अस्वीकार न किए जाएं. हालांकि, इनसे उपयोगकर्ताओं को अच्छा अनुभव नहीं मिलता है और प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है. हमारा सुझाव है कि सबसे बेहतर नतीजों के लिए, आप इस तरह कि इमेज इस्तेमाल न करें. यह हो सकता है कि Google, बैकग्राउंड धुंधला करे या इमेज में अपने-आप काट-छांट करने वाली सुविधा का इस्तेमाल करे. ऐसा, इमेज को हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक बनाने के लिए किया जाता है.
1. ऐसी इमेज जिनके बैकग्राउंड में लोगो या ब्रैंडिंग का इस्तेमाल किया गया हो
2. ऐसी इमेज जिनमें लाइसेंस प्लेट में बदलाव किया गया हो
3. ऐसी इमेज जिनके बैकग्राउंड में बेमतलब की चीज़ें दिखाई गई हों
4. वाहन के पीछे की तरफ़ से ली गई इमेज को मुख्य इमेज के तौर पर इस्तेमाल किया गया हो
ऑफ़र के लिए, वाहन के पीछे की तरफ़ से ली गई इमेज को मुख्य इमेज के तौर पर सबमिट करने से बचें. इन इमेज को सबमिट करने के लिए, दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.
मुख्य इमेज को सबमिट करने के लिए, इमेज का लिंक [image_link]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. हमारा सुझाव है कि उन इमेज का इस्तेमाल करें जिन्हें वाहन के सामने की तरफ़ से, 45 डिग्री के ऐंगल से लिया गया हो.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- वाहन के विज्ञापनों के बारे में खास जानकारी
- वाहन के विज्ञापनों के लिए बनी नीतियां (बीटा वर्शन)
- वाहन के फ़ीड की सेवा देने वाली कंपनी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी (डीलर के लिए)
- वाहन के फ़ीड की सेवा देने वाली कंपनी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी (सेवा देने वाली कंपनियों के लिए)
- वाहन के विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करना
- वाहन के विज्ञापनों के लिए इमेज से जुड़े दिशा-निर्देश
- वाहन के विज्ञापनों के लिए Content API से जुड़े दिशा-निर्देश
- वाहन के विज्ञापनों से जुड़ी समस्या हल करना
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में वाहन के विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करना
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में जानकारी
- Merchant Center फ़ीड का इस्तेमाल करके परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाना