वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापनों के लिए, इमेज से जुड़े दिशा-निर्देश

वाहन की लिस्टिंग के विज्ञापनों के लिए हीरो इमेज

वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापनों की सुविधा की मदद से, खरीदारों को वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापन और डीलर की जानकारी दिखाई जाती है. यह जानकारी तब दिखती है, जब खरीदार ऐसा वाहन खोज रहे हों जो उनके आस-पास के स्टोर में मौजूद हो.

फ़िलहाल, वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापनों की इमेज के लिए, इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इमेज में अपने-आप होने वाले सुधारों के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: कुछ मामलों में, इमेज को दिशा-निर्देशों के हिसाब से बनाने के लिए, Google अलग से बैकग्राउंड को अपने-आप धुंधला कर सकता है या स्मार्ट क्रॉपिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में जानकारी दी गई है


इमेज का इस्तेमाल करने के लिए दिशा-निर्देश

यहां दिए गए दिशा-निर्देशों में उन नीतियों के बारे में बताया गया है जिनके आधार पर इमेज अस्वीकार की जा सकती हैं. हमारा सुझाव है कि बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए अच्छी क्वालिटी वाली, साफ़ दिखने वाली इमेज दें. साथ ही, ध्यान रखें कि इमेज के बैकग्राउंड में कम से कम चीज़ें दिख रही हों.

इमेज की जानकारी

फ़ाइल फ़ॉर्मैट GIF (.gif), JPEG (.jpg/.jpeg), PNG (.png), BMP (.bmp), और TIFF (.tif/.tiff)
फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़ 16 एमबी
इमेज का कम से कम साइज़ 100 X 100 पिक्सल हो (हमारा सुझाव है 800 X 600 पिक्सल हो)
इमेज का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़ 64 मेगापिक्सल
सुझाया गया आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात): 4:3

इमेज अस्वीकार करने से जुड़ी नीतियां

अगर इमेज इनमें से किसी भी नीति का उल्लंघन करती हैं, तो ऑफ़र नहीं दिखाए जाएंगे:

1. इमेज के ऊपर कोई वॉटरमार्क नहीं होना चाहिए

Vehicle images should not overlaid watermarks

2. इमेज में सुपरइंपोज़ (एक ग्राफ़िक का दूसरे पर प्लेसमेंट) किए गए लोगो या टेक्स्ट नहीं होना चाहिए

वाहन की इमेज में सुपरइंपोज किया गया टेक्स्ट या लोगो नहीं होने चाहिए

3. प्लेसहोल्डर वाली इमेज नहीं होनी चाहिए

ऐसी प्लेसहोल्डर इमेज जिनमें “कोई इमेज उपलब्ध नहीं”, “इमेज जल्द उपलब्ध होगी”, असल कार को नहीं बताने वाली सामान्य या स्टॉक इमेज का इस्तेमाल किया गया हो या जिनमें सिर्फ़ कार के ब्रैंड या डीलर का लोगो इस्तेमाल किया गया हो उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा.

  • अपवाद: नई कारों के लिए स्टॉक इमेज का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है, जब वे बिक्री के लिए उपलब्ध कार का ब्रैंड, मॉडल, और रंग दिखाती हों.

वाहन की इमेज में प्लेसहोल्डर की इमेज नहीं होनी चाहिए

4. इमेज में आपत्तिजनक कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए

आपत्तिजनक या सेंसिटिव विज़ुअल वाली इमेज को अस्वीकार कर दिया जाएगा.

5. इमेज में पूरा प्रॉडक्ट दिखना चाहिए

पूरे प्रॉडक्ट को बिलकुल सही तरीके से दिखाएं. साथ ही, इमेज में प्रॉडक्ट की स्टेजिंग (फ़ोटोग्राफ़ी के समय नाटकीयता पैदा करने के लिए की जाने वाली चीज़ें) बिलकुल न करें या बहुत कम करें. जिन इमेज में काट-छांट की गई हो उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा.


अनुमति है, लेकिन इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती

हो सकता है कि ऑफ़र यहां दी गई वजहों से अस्वीकार न किए जाएं. हालांकि, इनसे उपयोगकर्ताओं को अच्छा अनुभव नहीं मिलता है और प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है. हमारा सुझाव है कि सबसे बेहतर नतीजों के लिए, आप इस तरह कि इमेज इस्तेमाल न करें. यह हो सकता है कि Google, बैकग्राउंड धुंधला करे या इमेज में अपने-आप काट-छांट करने वाली सुविधा का इस्तेमाल करे. ऐसा, इमेज को हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक बनाने के लिए किया जाता है.

1. ऐसी इमेज जिनके बैकग्राउंड में लोगो या ब्रैंडिंग का इस्तेमाल किया गया हो

Vehicle images should contain logos or branding in the background of the image.

2. ऐसी इमेज जिनमें लाइसेंस प्लेट में बदलाव किया गया हो

Vehicle images should not have modified license plates

3. ऐसी इमेज जिनके बैकग्राउंड में बेमतलब की चीज़ें दिखाई गई हों

Vehicle images should not have cluttered backgrounds.

4. वाहन के पीछे की तरफ़ से ली गई इमेज को मुख्य इमेज के तौर पर इस्तेमाल किया गया हो

ऑफ़र के लिए, वाहन के पीछे की तरफ़ से ली गई इमेज को मुख्य इमेज के तौर पर सबमिट करने से बचें. इन इमेज को सबमिट करने के लिए, दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

मुख्य इमेज को सबमिट करने के लिए, इमेज का लिंक [image_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. हमारा सुझाव है कि उन इमेज का इस्तेमाल करें जिन्हें वाहन के सामने की तरफ़ से, 45 डिग्री के ऐंगल से लिया गया हो.

कार के पीछे के हिस्से को हाइलाइट करती इमेज

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17252672706964156453
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false