सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

प्रॉडक्ट की जानकारी (2021)

नई सुविधाओं का अनुरोध करने या मौजूदा अनुरोधों पर वोट करके अपनी सहमति जताने के लिए, यहां क्लिक करें.

प्रॉडक्ट की पुरानी जानकारी देखें

4 नवंबर, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

बदलाव मोड में अपनी रिपोर्ट से इंटरैक्ट करना

अब बदलाव मोड में भी अपनी रिपोर्ट से उसी तरह से इंटरैक्ट किया जा सकता है जैसे व्यू मोड में किया जाता है. उदाहरण के लिए, व्यू मोड पर स्विच किए बिना ही फ़िल्टर लागू किए जा सकते हैं. साथ ही, तारीख की सीमा में बदलाव भी किया जा सकता है. इसकी मदद से, अपनी रिपोर्ट में ज़्यादा तेज़ी और आसानी से जानकारी देखी जा सकती है और अपने डेटा का विश्लेषण किया जा सकता है.

नया डेटा पैनल

साथ ही, इस रिलीज़ में, हमने रिपोर्ट एडिटर में एक नया डेटा पैनल जोड़ा है. जब भी रिपोर्ट में कुछ और नहीं चुना जाएगा, तब आपको यह पैनल दिखेगा.

डेटा सोर्स के बीच स्विच करने के लिए डेटा पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है और उस डेटा सोर्स के लिए उपलब्ध सभी फ़ील्ड देखे जा सकते हैं. नया चार्ट बनाने के लिए, सूची से किसी फ़ील्ड को खींचकर कैनवस पर छोड़ें. अगर किसी मौजूदा चार्ट पर फ़ील्ड छोड़ा जाता है, तो उस फ़ील्ड को चार्ट में जोड़ना होगा.

डेमो देखें

ऐनिमेशन, जो किसी रिपोर्ट को बदलाव मोड में दिखा रहा है. उपयोगकर्ता किसी शीर्षक को जोड़ता है. इसके बाद, फ़िल्टर लागू करता है और रिपोर्ट पर तारीख की सीमा बदलता है. इसके बाद, डेटा पैनल दिखाने के लिए रिपोर्ट मार्जिन में क्लिक करता है. फिर, कोई डेटा सोर्स चुनता है और फ़ील्ड को पैनल से कैनवस पर खींचकर एक नई टेबल बनाता है.
डेमो को फिर से चलाने के लिए, इस पेज को रीफ़्रेश करें.

Display & Video 360 से मिला ज़्यादा डेटा

अब Display & Video 360 कनेक्टर का इस्तेमाल करके, ये डाइमेंशन देखे जा सकते हैं:

  • बजट सेगमेंट का नाम
  • बजट सेगमेंट के शुरू होने की तारीख
  • बजट सेगमेंट के खत्म होने की तारीख
  • बजट सेगमेंट के पेसिंग का प्रतिशत
  • बजट सेगमेंट का बजट
  • लाइन आइटम के शुरू होने की तारीख
  • लाइन आइटम के खत्म होने की तारीख
  • लाइन आइटम का बजट
  • लाइन आइटम के पेसिंग का प्रतिशत
  • इंसर्शन ऑर्डर के लक्ष्य का टाइप
  • इंसर्शन ऑर्डर के लक्ष्य की वैल्यू
  • मौजूदा IO लक्ष्य का प्रतिशत
  • बजट टाइप (सेगमेंट)

अपने मौजूदा डेटा सोर्स में ये फ़ील्ड देखने के लिए, फ़ील्ड रीफ़्रेश करें.

दस्तावेज़ से जुड़े अपडेट

अब बदलाव मोड में अपनी रिपोर्ट से इंटरैक्ट किया जा सकता है. इसलिए, आपको सहायता केंद्र में "दर्शकों" और "संपादकों" के कम रेफ़रंस दिखेंगे. इसके बजाय, जब हम "आप" या "लोग" कहते हैं, तो इसका मतलब आम तौर पर दर्शक या संपादक होता है. हालांकि, हम आपको तब भी सूचना देंगे, जब कोई कार्रवाई सिर्फ़ रिपोर्ट या डेटा सोर्स के संपादक ही कर सकते हैं.

हमने कंट्रोल की जानकारी वाले लेख को फिर से ध्यान में रखा है. अब आपको रिपोर्ट को इंटरैक्टिव बनाएं विषय में अलग-अलग लेखों में खास कंट्रोल की जानकारी मिलेगी.

21 अक्टूबर, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

एम्बेड की गई रिपोर्ट में Google Maps

अब एम्बेड की गई रिपोर्ट में Google Maps को शामिल किया जा सकता है. एम्बेड करने की सुविधा चालू होने पर, Data Studio रिपोर्ट में हर महीने 30,000 Google मैप मुफ़्त में लोड किए जा सकते हैं. रिपोर्ट में Google Maps API कुंजी जोड़कर, मैप लोड होने की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

Google Maps API कुंजी जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

GA4 ई-कॉमर्स फ़ील्ड को विज़ुअलाइज़ करना

अब Google Analytics कनेक्टर का इस्तेमाल करके, इन Google Analytics 4 ई-कॉमर्स फ़ील्ड को ऐक्सेस किया जा सकता है:

  • आइटम का ब्रैंड
  • आइटम कैटगरी
  • आइटम कैटगरी 2
  • आइटम कैटगरी 3
  • आइटम कैटगरी 4
  • आइटम कैटगरी 5
  • आइटम का आईडी
  • आइटम का नाम
  • आइटम की सूची का आईडी
  • आइटम की सूची का नाम
  • आइटम के प्रमोशन का क्रिएटिव नाम
  • आइटम का प्रमोशन आईडी
  • आइटम के प्रमोशन का नाम
  • ऑर्डर कूपन
  • लेन-देन आईडी
  • कार्ट में जोड़े जाने की संख्या
  • चेकआउट
  • ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदारी
  • खरीदे गए आइटम की संख्या
  • आइटम से होने वाली आय
  • आइटम की सूची पर मिलने वाले क्लिक
  • आइटम की सूची को क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)
  • आइटम की सूची कितनी बार देखी गई
  • आइटम के प्रमोशन पर मिलने वाले क्लिक
  • आइटम के प्रमोशन को क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)
  • आइटम का प्रमोशन कितनी बार देखा गया
  • आइटम कितनी बार देखा गया
  • प्रॉडक्ट को देखने के बाद उसे कार्ट में जोड़ने की दर
  • प्रॉडक्ट को देखने के बाद उसे खरीदने की दर
  • कुल खरीदार
  • पहली बार खरीदारी करने वाले ग्राहक का कन्वर्ज़न


मौजूदा डेटा सोर्स में ये फ़ील्ड देखने के लिए, फ़ील्ड की सूची रीफ़्रेश करें.

Microsoft SQL सर्वर 2017 (बीटा वर्शन) से डेटा विज़ुअलाइज़ करना

अब Data Studio को Microsoft SQL सर्वर 2017 से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके बाद, उस डेटा को अपने Data Studio की रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) में विज़ुअलाइज़ भी किया जा सकता है. ध्यान दें: फ़िलहाल, यह कनेक्टर बीटा टेस्टिंग में है.

Microsoft SQL सर्वर 2017 कनेक्टर के बारे में ज़्यादा जानें.

7 अक्टूबर, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

बेहतर किया गया पेज नेविगेशन

अब पेज नेविगेशन में सेक्शन, हेडर, और आइकॉन जोड़कर ज़्यादा बेहतर रिपोर्ट बनाई जा सकती हैं.

पेजों को जोड़ने, हटाने, और उनका क्रम बदलने के बारे में ज़्यादा जानें.

इस इमेज में दिखाया गया है कि रिपोर्ट नेविगेशन में तीन सेक्शन होते हैं: ऑडियंस और ऐसेट, खास जानकारी, और कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस.

30 सितंबर, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

BigQuery GEOGRAPHY डेटा को बबल्स के तौर पर विज़ुअलाइज़ करना

अब डेटा को अक्षांश और देशांतर में बदले बिना, Google Maps में बबल लेयर का इस्तेमाल करके, BigQuery GEOGRAPHY फ़ील्ड को प्लॉट किया जा सकता है. इसके लिए, नीचे दिया गया तरीका देखें.

Looker Studio की रिपोर्ट का एक उदाहरण. इसमें, Google Maps का एक मैप दिखाया गया है. इस मैप में अलास्का की काउंटी दिखाई गई हैं. साथ ही, उनके एरिया के बारे में वर्ग मीटर में, बबल के साइज़ की मदद से बताया गया है.

पॉइंट विज़ुअलाइज़ करना: पिछले तरीके

इस सुविधा के रिलीज़ होने से पहले, अगर आपके पास कोई ऐसा GEOGRAPHY फ़ील्ड था जिसमें पॉइंट मौजूद थे और आपको Data Studio में उस डेटा को विज़ुअलाइज़ करना था, तो आपको इस तरीके की ज़रूरत पड़ती थी. अब इसकी ज़रूरत नहीं है. अपने Google Maps की भौगोलिक सेटिंग में, बस अपने देश या इलाके के फ़ील्ड का इस्तेमाल करें. यह तरीका यहां पोस्ट करने के लिए रखा जाता है:

  1. जगह की जानकारी को अक्षांश और देशांतर के फ़ॉर्मैट में दिखाएं (उदाहरण के लिए, 47.4073238,-120.5757999). उदाहरण के लिए, अगर आपके पास GEOGRAPHY फ़ील्ड point_geom_field है, तो नीचे दिए गए SQL एक्सप्रेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है:
    ST_Y(point_geom_field)\n " ST_X(point_geom_field)
  2. Data Studio में, इस फ़ील्ड के डेटा टाइप को भौगोलिक → अक्षांश, देशांतर के हिसाब से सेट करें.
  3. बबल मैप चुनें और इस फ़ील्ड को जगह के तौर पर चुनें.

23 सितंबर, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

अपडेट किए गए डेटा सोर्स पिकर

हमने डेटा सोर्स पिकर की स्टाइल को अपडेट किया है, ताकि वह ज़्यादा आसान और बेहतर बन सके. डेटा सोर्स के इस्तेमाल किए गए कनेक्टर में अंतर करना अब आसान है. साथ ही, पिकर में मौजूद लिंक की मदद से, रिपोर्ट में मौजूद डेटा को मैनेज करना भी आसान हो गया है.

नई स्टाइल ऐसे डेटा सोर्स पिकर पर लागू होती है जिनका इस्तेमाल कॉपी रिपोर्ट डायलॉग, ब्लेंड एडिटर, एक्सट्रैक्ट डेटा स्क्रीन, और फ़िल्टर एडिटर में होता है. मुख्य प्रॉपर्टी पैनल में मौजूद डेटा सोर्स पिकर, आने वाली रिलीज़ में अपडेट किए जाएंगे.

डेटा सोर्स पिकर, जिसमें कलर किए हुए आइकॉन वाले कई तरह के डेटा सोर्स दिख रहे हैं. इसमें 'डेटा जोड़ें' और 'डेटा मैनेज करें' लिंक भी दिख रहे हैं.

16 सितंबर, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

सिंगल टेबल के आधार पर, ब्लेंड किए गए डेटा की गड़बड़ी ठीक की जा रही है

हमने सिंगल-टेबल के आधार पर, ब्लेंड किए गए डेटा की गड़बड़ी को ठीक कर दिया है. इसकी जानकारी नीचे दी गई है.

9 सितंबर, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

मालिक के नाम या ईमेल पते से रिपोर्ट और डेटा सोर्स खोजना

आपके साथ काम करने वाले लोगों की बनाई गई रिपोर्ट और डेटा सोर्स को ढूंढना अब आसान हो गया है. अगर किसी व्यक्ति ने आपके साथ कोई एसेट शेयर की है, तो उसे ढूंढने के लिए, Data Studio के होम पेज पर जाएं और उस व्यक्ति (मालिक) का नाम और ईमेल पता खोजें.

सिंगल टेबल के आधार पर, ब्लेंड किए गए डेटा की गड़बड़ी को ठीक करना

हम एक ऐसी गड़बड़ी को ठीक कर रहे हैं जो सिंगल टेबल के आधार पर, ब्लेंड किए गए डेटा सोर्स पर असर डालती है. ऐसी रिपोर्ट जिनमें गड़बड़ियां ठीक कर दी गई हैं, अगले हफ़्ते रिलीज़ कर दी जाएंगी. हालांकि, ऐसी रिपोर्ट बहुत कम हैं. इसलिए, हम अभी यह एलान कर रहे हैं कि गड़बड़ी ठीक हो गई है.

गड़बड़ी ठीक होने से पहले:

ऐसे चार्ट जो सिंगल टेबल के आधार पर ब्लेंड किए गए डेटा के उपलब्ध फ़ील्ड के ही सबसेट का इस्तेमाल करते हैं, वे डाइमेंशन या एग्रीगेट मेट्रिक को सही से ग्रुप नहीं करते. इसकी वजह से चार्ट में डुप्लीकेट लाइनें बन जाती हैं.

गड़बड़ी ठीक हो जाने के बाद:

ऐसे चार्ट जो सिंगल टेबल के आधार पर सिर्फ़ ब्लेंड किए गए डेटा के उपलब्ध फ़ील्ड के सबसेट का इस्तेमाल करते हैं वे डाइमेंशन या एग्रीगेट मेट्रिक को सही से ग्रुप करने लगेंगे.

ध्यान दें: इस बदलाव का असर उन चार्ट पर नहीं पड़ता जो मल्टी-टेबल ब्लेंड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा, इसका असर उन चार्ट पर भी नहीं पड़ता जो सिंगल-टेबल ब्लेंड के सभी उपलब्ध फ़ील्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.

19 अगस्त, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

बेहतर किए गए टेक्स्ट के फ़ंक्शन

हमने ऐसे कई टेक्स्ट फ़ंक्शन से सीमाओं को हटा दिया है जिनमें शुरुआती और/या लंबाई वाले पैरामीटर के लिए, लिटरल वैल्यू का इस्तेमाल करना ज़रूरी था. ऐसे पैरामीटर मुहैया कराने के लिए, अब फ़ील्ड और एक्सप्रेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये फ़ंक्शन अपडेट कर दिए गए हैं:

उदाहरण के लिए पहले, शुरुआती इंडेक्स और ऑफ़सेट के लिए SUBSTR() को लिटरल संख्या की ज़रूरत पड़ती थी. अब ये काम किए जा सकते हैं:

SUBSTR(my_field, some_expression, LENGTH(another_field)-1)

आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में नया REGEXP_CONTAINS फ़ंक्शन

आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में, अब REGEXP_CONTAINS फ़ंक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर टेक्स्ट का कोई हिस्सा रेगुलर एक्सप्रेशन से मैच करता है, तो यह फ़ंक्शन 'सही' दिखाता है. REGEXP_CONTAINS के बारे में ज़्यादा जानें.

12 अगस्त, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

नया गॉज चार्ट

गॉज चार्ट से आसानी से देखा जा सकता है कि टारगेट वाले लक्ष्य की तुलना में, दी गई किसी मेट्रिक की परफ़ॉर्मेंस कितनी अच्छी है. गॉज चार्ट कॉन्फ़िगर करने के बारे में ज़्यादा जानें.

5 अगस्त, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

ज़्यादा रिपोर्ट टेंप्लेट

नए मार्केटिंग टेंप्लेट की मदद से, अपने डेटा को तुरंत विज़ुअलाइज़ करना शुरू करें. रिपोर्ट गैलरी पर जाने के लिए:

  1. Data Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, टेंप्लेट पर क्लिक करें.

Data Studio की रिपोर्ट टेंप्लेट गैलरी, जिसमें Google Ads के रिपोर्ट टेंप्लेट और बाईं ओर 'टेंप्लेट' लिंक दिख रहा है.

सभी उपलब्ध रिपोर्ट देखने के लिए, हर सेक्शन को बड़ा करके देखना न भूलें.

29 जुलाई, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

Google Maps की बढ़ी हुई सीमाएं

अब आपके पास Google मैप में अक्षांश और देशांतर वैल्यू 1 लाख तक डालने की सुविधा है. पहले यह वैल्यू 10 हज़ार थी. अक्षांश, देशांतर, और BigQuery भौगोलिक डेटा के लिए, वैल्यू की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 10 लाख भी की जा सकती है. ध्यान रखें कि सीमाएं बढ़ाने पर, मैप को लोड होने में ज़्यादा समय लग सकता है. ज़्यादा जानें.

22 जुलाई, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

अपडेट किया गया पेज नेविगेशन

हमने "ड्रॉप-डाउन" पेज के नेविगेशन विकल्प की स्टाइल को अपडेट किया है, ताकि वह नेविगेशन की दूसरी स्टाइल के जैसा दिखे. इस विकल्प को अब "सबसे ऊपर बाईं ओर" कहा जाता है और यह ऐसा दिखता है:

अगला / पिछला पेज नेविगेशन, रिपोर्ट के शीर्षक में दिखेगा. पेज चुनने का विकल्प, नेविगेशन के नीचे दिए गए ड्रॉप-डाउन मेन्यू में दिखता है.

1 जुलाई, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

Google Analytics 4 के लिए सहायता

अब अपनी Data Studio रिपोर्ट से अहम जानकारी पाने के लिए, Google Analytics 4 (GA4) का इस्तेमाल करें.

Google Analytics 4 से अपने-आप तैयार हुई जानकारी पाएं. साथ ही, Analytics की आसानी से इस्तेमाल की जाने वाली एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) सुविधा से, अपने डेटा के बारे में ज़्यादा जानें. ज़्यादा जानें.

24 जून, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

Google Maps में ज़िलों (दूसरे लेवल के कंट्री सबडिविज़न) की सूची

हमने उपलब्ध भौगोलिक डेटा टाइप में ज़िला (दूसरा लेवल) फ़ील्ड जोड़ा है. आप इसका इस्तेमाल, Google Maps में अमेरिका के काउंटी और अन्य दूसरे लेवल के कंट्री सबडिविज़न, जैसे कि फ़्रांस के डिपार्टमेंट और इटली के प्रांत देखने के लिए करें. इस बदलाव के तहत, राज्य (पहला लेवल) फ़ील्ड क्षेत्र की जगह लेता है.

इसके अलावा, हमने अलग-अलग भौगोलिक डेटा को आसान बनाया है. पहले, महाद्वीप और महाद्वीप का कोड, देश और देश का कोड वगैरह के लिए अलग-अलग फ़ील्ड हुआ करते थे. हमने इन्हें एक फ़ील्ड में मिला दिया है जिसमें नाम या मान्य कोड डाला जा सकता है. उदाहरण के लिए, देश को दो या तीन अक्षर के ISO कोड (ऑस्ट्रेलिया के लिए "AU" या "AUS"), तीन अंकों के देश कोड (ऑस्ट्रेलिया के लिए "036") या उसके नाम ("ऑस्ट्रेलिया") से दिखाया जा सकता है.

हमने महानगर और महानगर का कोड फ़ील्ड को भी खास तौर पर बनाए गए बाज़ार में मिला दिया है. इसमें इलाके के हिसाब से टारगेट करने वाले मानदंड का आईडी या डीएमए नाम डाला जा सकता है.

ध्यान दें: इन बदलावों का असर सिर्फ़ अलग-अलग भौगोलिक डेटा पर पड़ता है. आपके डेटा सोर्स में मौजूद कोई भौगोलिक डाइमेंशन अब भी पहले की तरह काम करेगा. इसके अलावा, उनके नाम में कोई बदलाव नहीं होगा.

ज़्यादा जानें.

Google Ads में मुद्रा कन्वर्ज़न के लिए सहायता

अब आपके पास Google Ads मैनेजर खाते में कई मुद्राओं को बदलने का विकल्प मौजूद है.

सभी मुद्राएं चुनने और अलग-अलग मुद्राएं इस्तेमाल करने वाले खाते चुनने पर, Data Studio आपकी आय से जुड़े सभी फ़ील्ड को टॉप लेवल Google Ad Manager (एमसीसी) के खाते की मुद्रा में बदल देता है. ज़्यादा जानें.

Google Ad Manager की मदद से ज़्यादा डेटा विज़ुअलाइज़ करना

अब Google Ad Manager के डेटा सोर्स में इन फ़ील्ड को ऐक्सेस किया जा सकता है:

  • लाइन आइटम आईडी
  • ऑर्डर आईडी
  • क्रिएटिव आईडी
  • विज्ञापन यूनिट का आईडी (टॉप लेवल)
  • प्लेसमेंट आईडी
  • देश का आईडी
  • शहर का आईडी
  • मास्टर और कंपैनियन क्रिएटिव आईडी
  • ऐप्लिकेशन का आईडी

डेटा एक्सपोर्ट करते समय फ़ॉर्मैट को सुरक्षित रखना

अब आपके पास CSV, Sheets या Excel में डेटा एक्सपोर्ट करते समय डेटा के फ़ॉर्मैट को सुरक्षित रखने का विकल्प है. अगर आपको वैल्यू का फ़ॉर्मैट बनाए रखें विकल्प चालू करना है, तो Data Studio उस संख्या और तारीख के फ़ॉर्मैट को बनाए रखता है जिसे Data Studio में एक्सपोर्ट किए गए डेटा पर लागू किया गया है. उदाहरण के लिए, इस विकल्प के चालू होने पर प्रतिशत के रूप में फ़ॉर्मैट की गई संख्याएं भी, आपके CSV या स्प्रेडशीट डेटा में प्रतिशत के तौर पर दिखेंगी. ज़्यादा जानें.

17 जून, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन में, तारीख की सीमा की तुलना करने की सुविधा चालू या बंद करें

कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन के लिए कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइल में अब एक नई सुविधा उपलब्ध है. इससे विज़ुअलाइज़ेशन के डेवलपर, तारीख की सीमा की तुलना करने की सुविधा चालू या बंद कर सकते हैं. Data Studio Community Component (DSCC) लाइब्रेरी भी अपडेट कर दी गई है. अब यहां से तारीख की सीमा की जानकारी मिल सकेगी. ज़्यादा जानें.

Google Maps में ज़ूम की डिफ़ॉल्ट सुविधा में सुधार

मैप अब मार्क की गई जगहों के आस-पास ऑटो-ज़ूम करता है. पहले कुछ मामलों में, दुनिया के लेवल पर ही ऑटो-ज़ूम होता था, जैसे कि मार्क की गई जगहें जब 180वें मेरिडियन तक दिखती थीं.

10 जून, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

मिले-जुले डेटा सोर्स की टेबल में आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड बनाएं

रिपोर्ट एडिटर, मिले-जुले डेटा सोर्स को कॉन्फ़िगर करते समय, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड बना सकते हैं. ज़्यादा जानें.

20 मई, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

नामित वर्शन

अब आपके पास मैन्युअल तरीके से, रिपोर्ट और डेटा सोर्स के नामित वर्शन बनाने की सुविधा है. इससे, अपनी ज़रूरत के हिसाब से, किसी भी समय वर्शन कैप्चर किया जा सकता है. साथ ही, वर्कफ़्लो में वर्शन कंट्रोल भी जोड़ा जा सकता है.

इसके अलावा, अब आपके पास वर्शन इतिहास पैनल में जाकर, मौजूदा वर्शन के नाम बदलने और उन्हें मिटाने की भी सुविधा है. ज़्यादा जानें.

13 मई, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

एग्रीगेट किए गए CASE स्टेटमेंट में, नॉन-न्यूमेरिक (बिना अंकों वाले) लिटरल देखें

अब CASE स्टेटमेंट में, टेक्स्ट और तारीख जैसे लिटरल इस्तेमाल करें. ये स्टेटमेंट, एग्रीगेट किए गए क्लॉज़ 'WHEN' पर आधारित हैं. उदाहरण के लिए:

CASE
WHEN AVG(satisfaction) >= 4 THEN "Good"
WHEN AVG(satisfaction) >= 3 THEN "Fair"
WHEN AVG(satisfaction) < 3 THEN "Poor"
END

(पहले, इनका इस्तेमाल करने पर, गड़बड़ी दिखती थी.)

इस अपडेट से एक गड़बड़ी भी ठीक हुई है. इसकी वजह से, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड की, डाइमेंशन के तौर पर गलत पहचान हो जाती थी. ये फ़ील्ड, मेट्रिक और एक्सप्रेशन को टेक्स्ट फ़ंक्शन में बदलते हैं. गड़बड़ी के ठीक होने के साथ ही, अब इनकी पहचान मेट्रिक के तौर पर होती है.

BigQuery कनेक्टर में, मैन्युअल तरीके से डेटासेट और टेबल के नाम डालें

BigQuery से कनेक्ट करते समय, अब इसमें डेटासेट और टेबल के नाम टाइप करें. ये एंट्री फ़ील्ड तब दिखते हैं, जब सूची में दिखाने के लिए काफ़ी ज़्यादा टेबल और डेटासेट होते हैं.

BigQuery कनेक्टर में मैन्युअल तरीके से डेटासेट और टेबल डालना
  1. मैन्युअल तरीके से डेटासेट डालें.
  2. मैन्युअल तरीके से टेबल आईडी डालें.

दस्तावेज़ से जुड़े अपडेट

हमने नीचे दिए गए लेखों में, साथ काम करने वाले वर्शन और उनकी सीमाओं की जानकारी जोड़ दी है:

6 मई, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

किसी रिपोर्ट को फ़ुल स्क्रीन में दिखाएं और पेजों की मदद से अपने-आप एक क्रम में दिखने दें

अब Google Slides की तरह ही किसी रिपोर्ट को प्रज़ेंटेशन के तौर पर दिखाया् जा सकता है. प्रज़ेंटेशन को फ़ुल स्क्रीन में दिखाया जा सकता है. किसी खास समय में, रिपोर्ट के हर पेज को अपने-आप दिखाने का विकल्प भी चुना जा सकता है.

रिपोर्ट प्रज़ेंट करने के लिए:

  1. वह रिपोर्ट देखें जिसे आपको प्रज़ेंट करना है.
  2. ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प. पर क्लिक करें.
  3. प्रज़ेंट करें स्क्रीन शेयर करने का आइकॉन. पर क्लिक करें.

ज़्यादा जानें.

ज़्यादा आसान टूलबार

आपको ज़्यादा विकल्प ज़्यादा विकल्प. मेन्यू में, प्रज़ेंट मोड के साथ-साथ, 'कॉपी करें' और 'रीफ़्रेश करें' बटन भी मिलेंगे.
ज़्यादा विकल्प मेन्यू.
 

दस्तावेज़ से जुड़े अपडेट

हमने आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड से जुड़े ट्यूटोरियल को अपडेट कर दिया है. CASE स्टेटमेंट के उन बेहतर सुविधाओं को शामिल करने के लिए ऐसा किया गया है जिन्हें 11 मार्च को रिलीज़ किया गया था.

29 अप्रैल, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

MySQL 8 सहायता

अब आपके पास Data Studio का इस्तेमाल करके, MySQL 8 का डेटा विज़ुअलाइज़ करने की सुविधा है.

22 अप्रैल, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

शेड्यूल किया गया ईमेल नहीं भेजे जाने पर सूचना पाएं

अगर आपकी शेड्यूल की गई ईमेल रिपोर्ट नहीं भेजी जाती है, तो आपको उसके लिए अब एक ईमेल मिलेगा.

JDBC कनेक्टर में किए गए सुधार

हमने JDBC पर आधारित कनेक्टर (MySQL के लिए Google Cloud SQL, MySQL, और PostgreSQL) में कई सुधार किए हैं. खास तौर पर, हमने एक गड़बड़ी ठीक की है, जो COUNT_DISTINCT को ठीक से काम करने से रोकती थी.

Google Analytics 4 में पेज पाथ डाइमेंशन

अब आपके पास Google Analytics कनेक्टर का इस्तेमाल करके, GA4 के इन डाइमेंशन को विज़ुअलाइज़ करने की सुविधा है:

  • पेज पाथ + क्वेरी स्ट्रिंग
  • पेज का पूरा यूआरएल

15 अप्रैल, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

रिपोर्ट फ़िल्टर और सलेक्शन रीसेट करना

रिपोर्ट व्यूअर अब आपके चुने हुए सभी फ़िल्टर और सलेक्शन को रीसेट करने के लिए, नए रिपोर्ट को रीसेट करें. रीसेट करें बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से रिपोर्ट, डिफ़ॉल्ट व्यू स्थिति में वापस आ जाएगी.

एम्बेड की गई रिपोर्ट में कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल करना

अब आपके पास एम्बेड की गई रिपोर्ट में, कम्यूनिटी विज़ुअलाइज़ेशन का इस्तेमाल करने की सुविधा है.

8 अप्रैल, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

BigQuery SQL के बेहतर पैरामीटर

अब आपके पास BigQuery कस्टम SQL क्वेरी में किसी भी पैरामीटर का इस्तेमाल करने की सुविधा है. भले ही, आपने पैरामीटर कहीं भी बनाया हो. (पहले, आप सिर्फ़ उन पैरामीटर का इस्तेमाल कर सकते थे जो आपने कस्टम SQL क्वेरी पेज पर बनाए थे.)

अब आप मान्य वैल्यू की सीमा भी तय कर सकते हैं. इससे, आप किसी स्लाइडर कंट्रोल को इन पैरामीटर के साथ जोड़ सकते हैं.

1 अप्रैल, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

नए कंडीशनल फ़ंक्शन

अब आपके पास फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में, तीन नए कंडीशनल फ़ंक्शन का इस्तेमाल करने की सुविधा है:

  • COALESCE. इस फ़ंक्शन से, फ़ील्ड की सूची में मौजूद वह वैल्यू दिखती है जिसके पहले कोई वैल्यू न दी गई हो.
  • IFNULL. इनपुट शून्य होने पर, नतीजे दिखाता है. ऐसा नहीं होने पर, इनपुट दिखाता है.
  • NULLIF. इनपुट के किसी एक्सप्रेशन से मैच होने पर, कोई वैल्यू नहीं दिखाता है. ऐसा नहीं होने पर, इनपुट दिखाता है.

BigQuery GEOGRAPHY सहायता

अब आपके पास Google Maps विज़ुअलाइज़ेशन पर, BigQuery GEOGRAPHY फ़ील्ड से पॉलीगॉन विज़ुअलाइज़ करने की सुविधा है. क्या आप इसे आज़माना है? यह आसान ट्यूटोरियल देखें.

25 मार्च, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

Google Analytics 4 में इवेंट के दायरे में आने वाले कैंपेन के डाइमेंशन

अब आपके पास Google Analytics कनेक्टर का इस्तेमाल करके, GA4 के इन डाइमेंशन को विज़ुअलाइज़ करने की सुविधा है:

  • कैंपेन आईडी
  • कैंपेन
  • Google Ads खाते का नाम
  • Google Ads विज्ञापन ग्रुप का आईडी
  • Google Ads विज्ञापन ग्रुप का नाम
  • Google Ads विज्ञापन का नेटवर्क टाइप
  • माध्यम (अभियान ट्रैकिंग)
  • सोर्स (अभियान ट्रैकिंग)
  • ट्रैफ़िक की शुरुआत की जगह
ध्यान दें: ये डाइमेंशन सिर्फ़ GA4 कन्वर्ज़न इवेंट पर लागू होते हैं.

PostgreSQL में बेहतर टेक्स्ट फ़ंक्शन

हमने एक गड़बड़ी ठीक की है, जो CONTAINS_TEXT, STARTS_WITH, ENDS_WITH, और REGEXP_MATCH फ़ंक्शन को PostgreSQL कनेक्टर के साथ सही तरीके से काम करने से रोकती थी.

18 मार्च, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

रिपोर्ट को पब्लिश करना

अब आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि दर्शकों को आपकी रिपोर्ट में किए गए बदलाव कब दिखें. डिफ़ॉल्ट तौर पर, दर्शकों को ये बदलाव रीयल टाइम में दिखते हैं. रिपोर्ट पब्लिश होने की सुविधा से, एडिटर रिपोर्ट के ड्राफ़्ट वर्शन में बदलाव कर सकते हैं. इसके बाद, ड्राफ़्ट तैयार होने पर उसे पब्लिश कर सकते हैं. ज़्यादा जानें.

11 मार्च, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

आसान और ज़्यादा कंडीशनल एक्सप्रेशन

कंडीशनल एक्सप्रेशन, कुछ इनपुट का मूल्यांकन करते हैं. जब वह इनपुट आपकी चुनी गई शर्त को पूरा करता है, तो ये एक्सप्रेशन नतीजा दिखाते हैं. Data Studio में, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड में, कंडीशनल एक्सप्रेशन तैयार करने के अब तीन तरीके हैं:

  • खोजा गया CASE
  • आसान CASE
  • IF() NEW!

IF फ़ंक्शन

नए IF फ़ंक्शन की मदद से, आसान "if / then / else" स्टेटमेंट बनाएं. उदाहरण के लिए:

IF(Actual Sales > Forecast Sales, Bonus * 1.2, Bonus)

पैरामीटर और फ़ंक्शन का इस्तेमाल करें और कंडीशनल एक्सप्रेशन में आकलन करें

अब आप CASE एक्सप्रेशन और IF() फ़ंक्शन में कोई भी मान्य एक्सप्रेशन शामिल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए:

CASE WHEN AVG(NumericDimension) > .75 THEN AnotherMetric * 2 ELSE YetAnotherMetric / 3 END

आप किसी कंडीशनल एक्सप्रेशन में अब सीधे पैरामीटर दे सकते हैं:

IF(MyParameter="some value", ThisDimension, ThatDimension)

RAW स्ट्रिंग लिटरल

अब कोट की गई स्ट्रिंग में "RAW स्ट्रिंग लिटरल" R का इस्तेमाल करें. यह फ़ॉर्मूला लिखने के तरीके को आसान बना सकता है, जैसे- रेगुलर एक्सप्रेशन, जिन्हें खास वर्णों को "एस्केप करने के लिए" कहा जा सकता है. उदाहरण के लिए, कोट की गई एक RAW स्ट्रिंग, रेगुलर एक्सप्रेशन में मेटा कैरेक्टर से बचने के लिए सिंगल बैकस्लैश का इस्तेमाल करती है, जिससे इसे पढ़ना आसान हो जाता है:

RAW स्ट्रिंग लिटरल प्रीफ़िक्स के साथ:

REGEXP_REPLACE(String, R"(\[.*\])\+(\[.*\])",R"\2 \1")

RAW स्ट्रिंग लिटरल के बिना:

REGEXP_REPLACE(String, "(\\[.*\\])\\+(\\[.*\\])","\\2 \\1")

YouTube Analytics में विज्ञापन देखे जाने के कुल समय के डाइमेंशन के खत्म होने की तारीख पूरी हो चुकी है

जैसा कि पिछले साल एलान किया गया था, हमने YouTube Analytics कनेक्टर में, देखे जाने वाले समय के पुराने डाइमेंशन हटा दिए हैं. इसके बजाय, अब आपको विज्ञापन देखे जाने का औसत समय और विज्ञापन देखे जाने के कुल समय वाली नई मेट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए.

दस्तावेज़ से जुड़े अपडेट

हमने सामान्य तौर पर, कंडीशनल एक्सप्रेशन, रेगुलर एक्सप्रेशन, और आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड के दस्तावेज़ को अपडेट करने के साथ-साथ बेहतर बनाया है:

नए लेख

अपडेट किए गए लेख

4 मार्च, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

अब आप अपने BigQuery प्रोजेक्ट से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. हाल ही के प्रोजेक्ट वाला नया टैब आपको ऐसे 50 प्रोजेक्ट दिखाता है जिन्हें आपने हाल ही में GCP Cloud Console में ऐक्सेस किया है.

BigQuery के हाल ही के प्रोजेक्ट का टैब.

25 फ़रवरी, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

पेज नेविगेशन की नई स्टाइल

अब आपके पास अपनी रिपोर्ट में पेज नेविगेशन के लुक और पोज़िशनिंग पर ज़्यादा कंट्रोल है. दिए हुए चार स्टाइल में से चुनें:

बाएं

पेज, आपकी रिपोर्ट के बाएं मार्जिन में, एक छोटे पैनल में दिखते हैं.

इस इमेज में दिखाया गया है कि एक उपयोगकर्ता, रिपोर्ट के बाईं ओर मौजूद छोटे किए जा सकने वाले नेविगेशन पैनल को बड़ा करता है, ताकि वह नेविगेशन मेन्यू और पहले पेज, दूसरे पेज या तीसरे पेज को ऐक्सेस कर सके.

टैब

पेज, रिपोर्ट में सबसे ऊपर टैब किए गए लिंक के तौर पर दिखते हैं.

नेविगेशन टाइप "टैब".

ड्रॉपडाउन

पेज, रिपोर्ट के ऊपर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में दिखते हैं.

नेविगेशन टाइप "ड्रॉप डाउन".

छिपे हुए पेज

कोई पेज नेविगेशन नहीं दिखता.

चार्ट डेटा लेबल, छोटी संख्याएं, और दशमलव तक सटीक गणना

अब आप छोटी संख्याओं का इस्तेमाल करके टाइम सीरीज़, बार, लाइन/कॉम्बो, और एरिया चार्ट में डेटा लेबल के लिए दशमलव तक सटीक गणना सेट करें. ध्यान दें कि ये सेटिंग आपके चार्ट में, डेटा लेबल पर लागू होती हैं. टूलटिप ("होवर कार्ड") पूरी मेट्रिक वैल्यू दिखाते हैं.

छोटी संख्याओं वाली टाइम सीरीज़.

चार्ट के संदर्भ में ज़्यादा जानें.

18 फ़रवरी, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

Data Studio अब सूडान में उपलब्ध है

अब सूडान के उपयोगकर्ता, Data Studio की मदद से डेटा को बेहतर तरीके से दिखा पाएंगे. स्वागत है!

11 फ़रवरी, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

डेटा सोर्स का बेहतर कोलैबरेशन

डेटा सोर्स के एडिटर अब कनेक्शन में बदलाव कर सकते हैं, फ़ील्ड रीफ़्रेश कर सकते हैं, और डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल अपडेट कर सकते हैं. इससे पहले ये काम सिर्फ़, डेटा सोर्स के मालिक या क्रेडेंशियल के मालिक कर सकते थे.

इसकी मदद से, रिपोर्ट पर मिलकर काम करना और आपके डेटा सोर्स मैनेज करना ज़्यादा आसान हो जाता है. खास तौर पर, एम्बेड किए गए डेटा सोर्स के साथ वाली रिपोर्ट पर मिलकर काम करना ज़्यादा आसान है, क्योंकि आपके साथी रिपोर्ट एडिटर अब उन डेटा सोर्स पर ज़्यादा कंट्रोल रखते हैं.

ज़्यादा जानें.

दस्तावेज़ से जुड़े अपडेट

डेटा सोर्स और डेटा मॉडलिंग के विषयों का नया रूप

हमने सहायता केंद्र के विषयों को फिर से व्यवस्थित किया है. इनमें, आपके डेटा से कनेक्ट करना, डेडेटा सोर्स बनाना, और आपके डेटा को कुछ हद तक मॉडल करना शामिल है. डेटा सोर्स बनाएं और उनमें बदलाव करें में अब दो उप-विषय हैं:

4 फ़रवरी, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

तारीख के उन फ़ॉर्मैट को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना जिनकी पहचान नहीं हो पाती

किसी ऐसे डेटा से कनेक्ट करने पर जिसमें तारीख या समय की जानकारी साफ़ तौर पर नहीं दी गई है, आपको एक मैसेज दिख सकता है. इस मैसेज में लिखा होगा कि "Data Studio, [field] को तारीख में नहीं बदल सकता". साथ ही, इसमें समस्या को हल करने के बारे में कुछ सुझाव होंगे.

ज़्यादा जानें.

28 जनवरी, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

Google Analytics 4 से जुड़े ट्रैफ़िक सोर्स फ़ील्ड

अब Google Analytics 4 से जुड़े ट्रैफ़िक सोर्स फ़ील्ड विज़ुअलाइज़ किए जा सकते हैं:

  • सेशन के लिए Google Ads विज्ञापन ग्रुप का आईडी
  • सेशन की डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग
  • सेशन का माध्यम
  • सेशन का कैंपेन
  • सेशन का सोर्स
  • उपयोगकर्ता के लिए, Google Ads विज्ञापन ग्रुप का आईडी
  • उपयोगकर्ता के लिए, Google Ads विज्ञापन ग्रुप का नाम
  • उपयोगकर्ता के लिए, Google Ads विज्ञापन नेटवर्क टाइप
  • उपयोगकर्ता का माध्यम (कैंपेन ट्रैकिंग)
  • उपयोगकर्ता का कैंपेन
  • उपयोगकर्ता का सोर्स (कैंपेन ट्रैकिंग)

अपने मौजूदा GA4 डेटा सोर्स में ये फ़ील्ड देखने के लिए, फ़ील्ड रीफ़्रेश करें.

डेटा सोर्स के वर्शन को पहले जैसा करने के लिए, अब सही क्रेडेंशियल ज़रूरत होती है

किसी डेटा सोर्स के वर्शन इतिहास को देखने या उसे पहले जैसा करने के लिए, अब आपके पास उस डेटा सोर्स के क्रेडेंशियल का मालिकाना हक होना चाहिए या डेटा सोर्स को दर्शक के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे, बिना अनुमति के डेटा ऐक्सेस करने की कोशिश को रोकने में मदद मिलती है.

7 जनवरी, 2021

प्रॉडक्ट के अपडेट

Search Console में खबरों से जुड़ी खोज

अब आप Search Console कनेक्टर का इस्तेमाल करके, अपनी रिपोर्ट में खबरों से जुड़ी खोज के नतीजे का डेटा देख सकते हैं. ज़्यादा जानें.

बिना CASE के, आपके दिए गए फ़ॉर्मूले के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड का इस्तेमाल करके, बूलियन फ़ील्ड बनाना

अब आप किसी बूलियन एक्सप्रेशन को, आपके फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार फ़ील्ड के फ़ॉर्मूला के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, Revenue > Forecast, जिससे true या false वैल्यू मिलेगी. इसके बाद, इन फ़ील्ड का इस्तेमाल, आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए दूसरे फ़ील्ड में किया जा सकता है. इससे पहले, आपको वही नतीजा पाने के लिए CASE स्टेटमेंट का इस्तेमाल करना पड़ता था.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18221357880205241178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false