सीएसएस के लिए प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन

Comparison Shopping Service Center (CSS Center) के लिए, प्रॉडक्ट की जानकारी को फ़ॉर्मैट करने के लिए, इस गाइड को इस्तेमाल करें. Google इस डेटा का इस्तेमाल, खोज क्वेरी के हिसाब से नतीजे दिखाने के लिए करता है. अपने प्रॉडक्ट डेटा को सही फ़ॉर्मैट में सबमिट करना बहुत ज़रूरी है, ताकि प्रॉडक्ट पेजों को ऑर्गैनिक तरीके से दिखाया जा सके.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


ज़रूरी शर्तें

इस प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के अलावा, यह ज़रूरी है कि सबमिट किया गया डेटा इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो:

ध्यान दें: आपके प्रॉडक्ट डेटा की हर लाइन में, प्रॉडक्ट का एक वैरिएंट दिखना चाहिए. अगर आपके प्रॉडक्ट पेज में एक ही प्रॉडक्ट के कई वैरिएंट मौजूद हैं, तो हर वैरिएंट के लिए अलग-अलग एंट्री सबमिट करें.

परिभाषाएं

  • प्रॉडक्ट: यह ऐसा असल प्रॉडक्ट होता है जिसे संभावित खरीदार, Google पर खोजते हैं.
  • वैरिएंट: किसी ऐसे प्रॉडक्ट का चुनिंदा वर्शन जो अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध हो. उदाहरण के लिए, अलग-अलग साइज़ में आने वाली शर्ट के छोटे, मीडियम, और बड़े साइज़ वाले वैरिएंट हो सकते हैं.
  • ऑफ़र: यह सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर मौजूद प्रॉडक्ट के लिए, किसी व्यापारी/कंपनी/कारोबार की ओर से दी गई कीमत और उस पर लागू होने वाली शर्त होती है.
  • हेडलाइन ऑफ़र: यह ऐसा ऑफ़र होता है जो आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर प्रमुखता से दिखता है. इस कीमत को Google पर आपके प्रॉडक्ट पेज को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Requiredज़रूरी है: इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. ऐसा न करने पर, आपका प्रॉडक्ट पेज ऑर्गैनिक तरीके से नहीं दिखाया जा सकेगा.

Optional ज़रूरी नहीं है: अगर आपको अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करनी है, तो इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें.


एट्रिब्यूट

सीएसएस के प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन में दो तरह के एट्रिब्यूट शामिल होते हैं:

इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके सबमिट किए गए प्रॉडक्ट डेटा की वजह से ही, Google पर आपके प्रॉडक्ट पेज दिखते हैं. अगर कोई समस्या आती है, तो Google इसकी जानकारी आपको CSS Center में देगा.


सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज के एट्रिब्यूट

इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके सबमिट की गई जानकारी की मदद से, आपकी सीएसएस को अन्य व्यापारी/कंपनी/कारोबार की सीएसएस से अलग दिखाया जाता है. पक्का करें कि आप जो भी जानकारी सबमिट करें वह उसी क्वालिटी की हो जो आपको खरीदार को दिखानी है.

एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट एक नज़र में ज़रूरी शर्तों की जानकारी

सीपीपी लिंक [cpp_link]

आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज (सीपीपी) का लिंक.

Required ज़रूरी है

उदाहरण
http://www.css.com/asp/sp.asp?cat=12&id=1030
  • अपने CSS Center के डोमेन नेम का इस्तेमाल करें
  • लिंक http या https से शुरू होना चाहिए.
  • कोड में बदले गए ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल करें जो आरएफ़सी 2396 या आरएफ़सी 1738 का पालन करता है.
  • जब तक कानूनी तौर पर ज़रूरी न हो, तब तक अचानक दिखने वाला पेज न जोड़ें.

सीपीपी मोबाइल लिंक [cpp_mobile_link]

सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज का लिंक (सीपीपी लिंक), जो मोबाइल के लिए सही है.

Optional ज़रूरी नहीं है

उदाहरण
http://www.m.css.com/asp/sp.asp?cat=12&id=1030

सिंटैक्स
ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 अक्षर और अंक

ऑफ़र की संख्या
[number_of_offers]

आपके प्रॉडक्ट पेज पर दिखाए गए किसी प्रॉडक्ट के लिए ऑफ़र की संख्या.

Required ज़रूरी है

उदाहरण
5

सिंटैक्स
पूर्णांक

  • इसमें सिर्फ़ ऐसे ऑफ़र शामिल किए जाते हैं जिन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.
  • प्रॉडक्ट पेज पर, कम से कम दो ऐसे अलग-अलग कारोबारियों या कंपनियों के ऑफ़र शामिल होने चाहिए जिनके पास प्रॉडक्ट स्टॉक में हो.

कम कीमत [low_price]

प्रॉडक्ट की सबसे कम कीमत, जो प्रॉडक्ट पेज पर किसी व्यापारी/कंपनी/कारोबारी ने तुरंत खरीदारी करने वालों के लिए तय की है.

Optional ज़रूरी नहीं है

उदाहरण
1,500 INR

सिंटैक्स

  • अंकों में
  • ISO 4217
  • इसके लिए भी, वही ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं जो हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत [headline_offer_price] एट्रिब्यूट के लिए करनी होती हैं.
  • यह सबसे कम कीमत वाले ऐसे ऑफ़र पर लागू होता है जो आपके प्रॉडक्ट पेज पर आसानी से मिल जाए.

ज़्यादा कीमत [high_price]

प्रॉडक्ट की सबसे ज़्यादा कीमत, जो प्रॉडक्ट पेज पर किसी व्यापारी/कंपनी/कारोबारी ने तुरंत खरीदारी करने वालों के लिए तय की है.

Optional ज़रूरी नहीं है

उदाहरण
1,500 INR

सिंटैक्स

  • अंकों में
  • ISO 4217
  • इसके लिए भी, वही ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं जो हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत [headline_offer_price] एट्रिब्यूट के लिए करनी होती हैं.
  • यह सबसे ज़्यादा कीमत वाले ऐसे ऑफ़र पर लागू होता है जो आपके प्रॉडक्ट पेज पर आसानी से मिल जाए.

हेडलाइन ऑफ़र का लिंक [headline_offer_link]

आपके हेडलाइन ऑफ़र का लैंडिंग पेज. Google इस लिंक का इस्तेमाल, डेटा क्वालिटी की जांच करने के लिए करता है.

Required ज़रूरी है

उदाहरण
http://www.merchant.com/asp/sp.asp?cat=12&id=1030

  • यह पक्का करें कि आपके हेडलाइन ऑफ़र के लैंडिंग पेज का लिंक, आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर प्रमुखता से दिखता हो.
  • हेडलाइन ऑफ़र में, एक ऐसा प्रॉडक्ट मौजूद होना चाहिए जो खरीदारी के लिए तुरंत उपलब्ध हो.
  • लिंक http या https से शुरू होना चाहिए.
  • कोड में बदले गए ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल करें जो आरएफ़सी 2396 या आरएफ़सी 1738 का पालन करता है.
  • जब तक कानूनी तौर पर ज़रूरी न हो, तब तक अचानक दिखने वाला पेज न जोड़ें.

हेडलाइन ऑफ़र का मोबाइल लिंक [headline_offer_mobile_link]

हेडलाइन ऑफ़र के ऐसे लैंडिंग पेज का लिंक जो मोबाइल के लिए सही है (अगर उपलब्ध है). Google इस लिंक का इस्तेमाल, डेटा क्वालिटी की जांच करने के लिए करता है.

Optional ज़रूरी नहीं है

उदाहरण
http://www.m.merchant.com/asp/sp.asp?cat=12&id=1030

सिंटैक्स
ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 अक्षर और अंक

हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत [headline_offer_price]

हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत. इस कीमत को Google पर आपके प्रॉडक्ट पेज को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Required ज़रूरी है

उदाहरण
1,500 रुपये

सिंटैक्स

  • अंकों में
  • ISO 4217
  • हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत और मुद्रा की सटीक जानकारी सबमिट करें. वैल्यू, इन जगहों पर दिखाई गई कीमत से मेल खानी चाहिए:
    • आपकी सीएसएस के प्रॉडक्ट पेज पर
    • अगर किसी व्यापारी/कंपनी/कारोबारी ने यह ऑफ़र दिया है, तो उसके प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर और उस प्रॉडक्ट के लिए चेकआउट की प्रोसेस के दौरान.
  • बड़ी संख्या, बंडल या मल्टीपैक में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के लिए:
    • खरीदी जा सकने वाली कम से कम संख्या, बंडल या मल्टीपैक की कुल कीमत सबमिट करें.
  • वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) शामिल करें.

हेडलाइन ऑफ़र पेज पर प्रॉडक्ट की स्थिति [headline_offer_condition]

हेडलाइन ऑफ़र के लैंडिंग पेज पर बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट की स्थिति.

Optional नए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

Required अगर आपका प्रॉडक्ट पहले इस्तेमाल किया जा चुका है या इसे नए जैसा किया गया है, तो ज़रूरी है

उदाहरण
new

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू

  • नया [new]
    बिलकुल नया, ओरिजनल, जिसकी पैकेजिंग खोली न गई हो
  • नए जैसा किया गया [refurbished]
    पेशेवर तरीके से फिर से काम करने लायक बनाया गया है. यह प्रॉडक्ट, वारंटी के साथ आता है और ओरिजनल पैकेजिंग में हो सकता है या नहीं भी हो सकता है
  • इस्तेमाल किया गया [used]
    पहले इस्तेमाल किया गया, ओरिजनल पैकेजिंग खुली हुई है या मौजूद नहीं है
 

प्रॉडक्ट डेटा के एट्रिब्यूट

सीएसएस के प्रॉडक्ट पेजों को ऑर्गैनिक तरीके से दिखाने के लिए, आपको Merchant Center के प्रॉडक्ट डेटा के इन एट्रिब्यूट को भी सबमिट करना होगा:

आईडी [id]

टाइटल [title]

ब्यौरा [description]

इमेज का लिंक [image_link]

दूसरी इमेज का लिंक [additional_image_link]

Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category]

प्रॉडक्ट टाइप [product_type]

ब्रैंड [brand]

GTIN [gtin]

एमपीएन [mpn]

वयस्क [adult]

मल्टीपैक [multipack]

बंडल [is_bundle]

सर्टिफ़िकेट का ब्यौरा [certification]

उम्र समूह [age_group]

रंग [color]

लिंग [gender]

सामग्री [material]

पैटर्न [pattern]

साइज़ [size]

साइज़ टाइप [size_type]

साइज़ सिस्टम [size_system]

सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]

खत्म होने की तारीख [expiration_date]

प्रॉडक्ट की लंबाई [product_length]

प्रॉडक्ट की चौड़ाई [product_width]

प्रॉडक्ट की ऊंचाई [product_height]

प्रॉडक्ट का वज़न [product_weight]

प्रॉडक्ट की जानकारी [product_detail]

प्रॉडक्ट हाइलाइट [product_highlight]

Merchant Center के प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.


सीएसएस की प्रॉडक्ट लिस्टिंग के लिए विज्ञापन फ़ॉर्मैट

सीएसएस की प्रॉडक्ट लिस्टिंग वाले विज्ञापन, Google के सामान्य खोज नतीजों पर प्रॉडक्ट का कैरसेल दिखाते हैं. डेटा फ़ीड के इन एट्रिब्यूट की मदद से, Comparison Shopping Service Center (CSS Center) पर प्रॉडक्ट की अपलोड की गई जानकारी को फ़ॉर्मैट किया जा सकता है. विज्ञापनों में अपने प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, अहम एट्रिब्यूट सबमिट करना ज़रूरी है.

एट्रिब्यूट और फ़ॉर्मैट एक नज़र में ज़रूरी शर्तों की जानकारी

हेडलाइन ऑफ़र की शिपिंग के लिए खरीदार से ली जाने वाली कीमत [headline_offer_shipping_price]

हेडलाइन ऑफ़र की शिपिंग के लिए खरीदार से ली जाने वाली कीमत.

Required अगर शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क शून्य नहीं है, तो यह ज़रूरी है

इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, हेडलाइन ऑफ़र की शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले सबसे ज़्यादा शुल्क की जानकारी दें, ताकि इसे टारगेट किए गए देश में डिलीवर किया जा सके. इस एट्रिब्यूट का फ़ॉर्मैट, हेडलाइन ऑफ़र के प्रॉडक्ट की कीमत [headline_offer_price] एट्रिब्यूट की तरह ही होता है.

अगर ऑफ़र की शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, शून्य से ज़्यादा है, तो यह फ़ील्ड भरनी ज़रूरी है.

विज्ञापन रीडायरेक्ट [ads_redirect]

आपके प्रॉडक्ट पेज के लिए अतिरिक्त ट्रैकिंग और पैरामीटर के बारे में बताने वाला यूआरएल. खरीदारों को इस यूआरएल पर भेजा जाएगा, न कि उस यूआरएल पर जिसे आपने वैल्यू के तौर पर लिंक [cpp_link] या मोबाइल लिंक [cpp_mobile_link] एट्रिब्यूट के लिए सबमिट किया है.

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं

यह एट्रिब्यूट, ट्रैकिंग यूआरएल और पैरामीटर की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है.

कस्टम लेबल 0-4 [custom_label_0-4]

वह लेबल जिसे किसी प्रॉडक्ट को असाइन किया जा सकता है. इससे बिडिंग और रिपोर्टिंग की प्रोसेस को व्यवस्थित करने में मदद मिलती है.

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं

ऐसी वैल्यू का इस्तेमाल करें जिसे आप अपने कैंपेन में पहचान सकें और असरदार तरीके से मैनेज कर सकें. यह वैल्यू, उन खरीदारों को नहीं दिखेगी जो आपके विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग देखते हैं.

रोकें [pause]

इस सेटिंग का इस्तेमाल करके, किसी प्रॉडक्ट को विज्ञापनों में दिखने से रोका जा सकता है और जब चाहे, फिर से तुरंत दिखाया जा सकता है. किसी प्रॉडक्ट को ज़्यादा से ज़्यादा 14 दिनों तक रोका जा सकता है. अगर किसी प्रॉडक्ट को 14 दिन से ज़्यादा समय के लिए रोका जाता है, तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा. प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने की अनुमति फिर से पाने के लिए, एट्रिब्यूट को हटाएं.

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं

विज्ञापनों के डेस्टिनेशन के लिए, एट्रिब्यूट को इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू के साथ सबमिट करें.

आपको किसी प्रॉडक्ट को सिर्फ़ 14 दिन या इससे कम समय के लिए रोकना चाहिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9603110147671989342
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false