प्रॉडक्ट एडिटर के बारे में जानकारी

अगर ऐसे प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं जिन पर बारकोड नहीं हैं, तो Business Profile में प्रॉडक्ट एडिटर की मदद से अपने प्रॉडक्ट की इमेज अपलोड की जा सकती हैं. जोड़े गए आइटम, Google Search पर Business Profile में दिखते हैं.

प्रॉडक्ट एडिटर का इस्तेमाल कौन कर सकता है

अगर आपका कोई स्थानीय स्टोर है और उसमें सामान बेचा जाता है, तो प्रॉडक्ट एडिटर आपके लिए सही विकल्प है. इन स्थितियों में भी प्रॉडक्ट एडिटर का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • आपके पास ऐसी कोई वेबसाइट नहीं है जहां ग्राहक आपके प्रॉडक्ट ऑनलाइन खरीद सकें.
  • आपके प्रॉडक्ट पर बारकोड नहीं हैं.
  • आपके पास स्टॉक की उपलब्धता का नया डेटा नहीं है.

अगर आपको प्रॉडक्ट एडिटर का इस्तेमाल नहीं करना है, तो यहां दिए गए अन्य विकल्पों को आज़माएं:

Google Search पर, प्रॉडक्ट एडिटर में प्रॉडक्ट जोड़ना

अहम जानकारी: प्रॉडक्ट एडिटर की मदद से सबमिट किए गए प्रॉडक्ट, शॉपिंग विज्ञापनों की नीति के हिसाब से होने चाहिए. Google की नीति का उल्लंघन करने वाले प्रॉडक्ट सबमिट करने पर, आपकी ओर से अपलोड किए गए सभी प्रॉडक्ट हटाए जा सकते हैं.

  1. आपकी Business Profile जिस Google खाते से मैनेज की जाती है उसमें साइन इन करें.
  2. अपनी Business Profile देखने के लिए, Google पर अपना कारोबार खोजें.
    • मेरा कारोबार टाइप करके भी, अपनी Business Profile खोजी जा सकती है.
  3. अगर आपके पास एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल हैं, तो आपको जिस प्रोफ़ाइल में प्रॉडक्ट जोड़ना है उसके बगल में मौजूद, प्रोफ़ाइल देखें पर क्लिक करें.
  4. प्रॉडक्ट में बदलाव करें इसके बाद प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. फ़ॉर्म में मौजूद फ़ील्ड भरें.
  6. प्रॉडक्ट सबमिट करने के लिए, पब्लिश करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आपकी Business Profile से कोई Merchant Center खाता पहले से लिंक है, तो “प्रॉडक्ट में बदलाव करें” को चुनने पर, आपको Merchant Center पर प्रॉडक्ट मैनेज करने का विकल्प दिखेगा. अगर आपके पास लिंक किए गए Merchant Center खाते का ऐक्सेस नहीं है, तो आपको ऐक्सेस का अनुरोध करने का विकल्प मिलेगा.

Google Search पर, प्रॉडक्ट एडिटर में किसी प्रॉडक्ट में बदलाव करना या उसे हटाना

  1. आपकी Business Profile जिस Google खाते से मैनेज की जाती है उसमें साइन इन करें.
  2. अपनी Business Profile देखने के लिए, Google पर अपना कारोबार खोजें.
    • मेरा कारोबार टाइप करके भी, अपनी Business Profile खोजी जा सकती है.
  3. अगर आपके पास एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल हैं, तो आपको जिस प्रोफ़ाइल में प्रॉडक्ट हटाना या उसमें बदलाव करना है उसके बगल में मौजूद, प्रोफ़ाइल देखें पर क्लिक करें.
  4. प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. उस मौजूदा प्रॉडक्ट पर क्लिक करें जिसे आपको अपडेट करना है.
    • बदलाव करने के लिए:
      1. फ़ील्ड में बदलाव करें.
      2. पब्लिश करें पर क्लिक करें.
    • हटाने के लिए:
      • मेन्यू इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.

Google Search पर अपने प्रॉडक्ट के लिए सीन जनरेट करना

अहम जानकारी:

  • प्रॉडक्ट एडिटर में सीन जनरेट करने की सुविधा का इस्तेमाल, सिर्फ़ अमेरिका में मौजूद कारोबारी या कंपनियां ही कर सकती हैं.
  • Product Studio का इस्तेमाल करने का मतलब है कि आपने सेवा की शर्तें स्वीकार कर ली हैं.

Product Studio, एक जनरेटिव एआई टूल है. इसकी मदद से, प्रॉडक्ट के बैकग्राउंड को बदला जा सकता है. यह टूल, ग्राहकों को दिखाए जाने वाले प्रॉडक्ट की शानदार इमेज तैयार करता है.

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. अपने प्रॉडक्ट के लिए सीन जनरेट करने के लिए, प्रॉडक्ट में बदलाव करें इसके बाद शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. वह इमेज चुनें जिसमें बदलाव करना है.
    • तब तक इंतज़ार करें, जब तक आपकी इमेज से बैकग्राउंड न हट जाए.
  4. अपने प्रॉडक्ट के लिए कोई थीम चुनें.
    • एडिटर से जनरेट की गई कोई इमेज चुनें.
  5. अगर इमेज आपकी पसंद के मुताबिक है, तो प्रॉडक्ट में इमेज जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. आपको इमेज सेव करने के लिए, पुष्टि का मैसेज मिलेगा. इसके बाद, ठीक है पर क्लिक करें.

प्रॉडक्ट के लिए जनरेट की गई इमेज सेव करने के बाद, प्रॉडक्ट एडिटर में जाकर:

  1. फ़ॉर्म में मौजूद फ़ील्ड भरें.
  2. अपना प्रॉडक्ट सबमिट करने के लिए, पब्लिश करें पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3489485578771264898
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false
false