किसी प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाना

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाने के बारे में जानकारी

अगर आपको Analytics में प्रॉपर्टी को अपने हिसाब से क्रम में लगाना है, तो उन्हें और उनकी डेटा स्ट्रीम को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाएं.

प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाकर, Analytics में लागू की गई सेटिंग को अपने कारोबार के हिसाब से अपडेट रखा जा सकता है. शायद किसी मर्जर, संगठन में हुए बदलाव या किसी नई एजेंसी की सेवाएं लेने की वजह से, आपको Analytics में प्रॉपर्टी को अपने हिसाब से क्रम में लगाने की ज़रूरत पड़ रही हो.

प्रॉपर्टी को सोर्स खाते से, डेस्टिनेशन खाते में ले जाया जा सकता है.

जब किसी प्रॉपर्टी को दूसरे खाते में ले जाया जाता है, तो उस प्रॉपर्टी से जुड़ी कुछ चीज़ें भी ट्रांसफ़र होती हैं. उदाहरण के लिए, टैग आईडी, प्रॉपर्टी सेटिंग, डेटा स्ट्रीम, रिपोर्टिंग डेटा, और प्रॉपर्टी-लेवल इंटिग्रेशन. हालांकि, कुछ चीज़ें ट्रांसफ़र नहीं होतीं और सोर्स खाते में ही रहती हैं, जैसे कि बदलाव का इतिहास. इनके बारे में ज़्यादा जानकारी, इस लेख के अगले सेक्शन में दी गई है.

किसी प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाने के लिए, सोर्स और डेस्टिनेशन खाते में आपके पास एडमिन और एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

ध्यान रखने वाली बातें

सोर्स खाता

अगर एक खाते से दूसरे खाते में ले जाने के बाद सोर्स खाते में कोई प्रॉपर्टी नहीं बचती है, तो सोर्स खाता मिटा दें. इसकी वजह यह है कि बिना प्रॉपर्टी वाले सोर्स खाते को भी आपके Analytics खाते के तौर पर गिना जाता है. Analytics में एक तय संख्या तक ही खाते बनाए जा सकते हैं.

टैग करना

ट्रैकिंग आईडी (जैसे कि G-123ABC) नहीं बदलता, इसलिए किसी चीज़ को दोबारा टैग करने की ज़रूरत नहीं होती.

सोर्स खाता एक ट्रैकिंग आईडी का इस्तेमाल दोबारा नहीं करता है. इस वजह से, Analytics में आपके सभी खातों का ट्रैकिंग आईडी अलग-अलग होता है.

प्रॉपर्टी की अनुमतियां

किसी प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाने पर, आपके पास अनुमतियों को मैनेज करने के दो तरीके होते हैं:

  • प्रॉपर्टी की मौजूदा अनुमतियों को डेस्टिनेशन खाते की अनुमतियों से बदलें. प्रॉपर्टी पर डेस्टिनेशन खाते की अनुमतियां लागू होंगी.
  • प्रॉपर्टी की मौजूदा अनुमतियां बनाए रखें. प्रॉपर्टी के साथ उसकी मौजूदा अनुमतियां भी कॉपी होती हैं. सोर्स खाते में, जिन उपयोगकर्ताओं के पास खाता लेवल ऐक्सेस है उन्हें डेस्टिनेशन खाते में प्रॉपर्टी लेवल का ऐक्सेस मिलेगा.

रिपोर्टिंग डेटा

किसी प्रॉपर्टी के डेटा को डेस्टिनेशन खाते में कॉपी करने के बजाय उसमें ट्रांसफ़र कर दिया जाता है.

प्रॉपर्टी सेटिंग और उससे जुड़े कॉन्फ़िगरेशन और अन्य चीज़ें

किसी प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाने पर, प्रॉपर्टी सेटिंग सहित उससे जुड़ी अन्य सेटिंग और ऑब्जेक्ट में भी बदलाव नहीं होता. इनमें ट्रैकिंग कस्टमाइज़ेशन (जैसे कि User-ID), रीमार्केटिंग ऑडियंस, डाइनैमिक विशेषताएं, कस्टम डेफ़िनिशन, डेटा इंपोर्ट, और कस्टम टेबल जैसी चीज़ें शामिल हैं.

डेटा स्ट्रीम

किसी प्रॉपर्टी से जुड़ी सभी डेटा स्ट्रीम, प्रॉपर्टी के साथ ही एक खाते से दूसरे खाते में चली जाती हैं और सभी डेटा स्ट्रीम की सेटिंग पहले जैसी ही बनी रहती हैं.

लिंक किए गए खाते और इंटिग्रेशन

प्रॉपर्टी से लिंक किए गए खाते (उदाहरण के लिए, Google Ads, AdSense) और Firebase या BigQuery जैसे दूसरे प्लैटफ़ॉर्म के साथ किए गए सभी इंटिग्रेशन तब भी बने रहते हैं, जब किसी प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाया जाता है.

अगर आपने Analytics की अपनी प्रॉपर्टी को Google Ad Manager की मदद से किसी खाते से लिंक किया है, तो हो सकता है कि इस प्रॉपर्टी को दूसरे खाते में न ले जाया जा सके. अगर ऐसा करना है, तो पहले आपको उस प्रॉपर्टी को Ad Manager से अनलिंक करना होगा. इसके लिए, अपने Google Marketing Platform के सहायता प्रतिनिधि से संपर्क करें. जगह बदलने के बाद उसे फिर से लिंक करें.

अगर आपको किसी प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाने के लिए, Analytics 360 और Ad Manager के बीच के इंटिग्रेशन को अलग करना है, तो ध्यान रखें कि ऐसा करने से जोड़ी गई उन डेस्टिनेशन में पब्लिश की गई सारी ऑडियंस के डेटा के लिए आपका ऐक्सेस खत्म हो जाएगा. इतना ही नहीं, उन ऑडियंस के डेटा को भी Analytics से ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा.

बदलाव का इतिहास

किसी प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाने पर, प्रॉपर्टी को खाते में ले जाने से पहले का उसका बदलाव का इतिहास, सोर्स खाते में ही रहता है. हालांकि, दूसरे खाते में ले जाने के बाद किए गए बदलावों को डेस्टिनेशन खाते में रिकॉर्ड किया जाता है.

बिलिंग

बिलिंग सिर्फ़ Analytics 360 प्रॉपर्टी पर लागू होती है. जब तक प्रॉपर्टी 360 स्थिति में रहती है, तब तक बिना रुकावट बिलिंग होती रहती है.

सब-प्रॉपर्टी

किसी सोर्स प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाने के लिए, पहले आपको उसकी सभी सब-प्रॉपर्टी हटानी होंगी.

सब-प्रॉपर्टी को दूसरे खाते में नहीं ले जाया जा सकता, क्योंकि यह अपने पूरे डेटा के लिए सोर्स प्रॉपर्टी पर निर्भर होती है.

सब-प्रॉपर्टी को हटाने के बारे में ज़्यादा जानें

सब-प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें

रोल-अप प्रॉपर्टी

किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को एक से दूसरे खाते में ले जाने के लिए, पहले आपको उसकी सभी सोर्स प्रॉपर्टी हटानी होंगी.

सोर्स प्रॉपर्टी को किसी दूसरे खाते में ले जाने के लिए, पहले आपको उसे रोल-अप प्रॉपर्टी से हटाना होगा

सोर्स प्रॉपर्टी हटाने के बारे में ज़्यादा जानें

रोल-अप प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें

इन स्थितियों में प्रॉपर्टी को दूसरे खाते में नहीं ले जाया जा सकता

यहां कुछ ऐसी स्थितियां दी गई हैं जिनमें प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में नहीं ले जाया जा सकता:

  • सोर्स खाता और डेस्टिनेशन खाता, Google Marketing Platform के अलग-अलग संगठनों से जुड़े हों.
  • सोर्स खाता, Google Marketing Platform के किसी संगठन से नहीं जुड़ा हो. हालांकि, डेस्टिनेशन खाता, Google Marketing Platform के संगठन से जुड़ा हो.
    सोर्स खाते को डेस्टिनेशन खाते वाले संगठन से जोड़ने के लिए, संगठन के एडमिन से संपर्क करें.
  • जब प्रॉपर्टी के लिए सेवा का लेवल 360 पर सेट किया गया हो और संगठन से जुड़े खाते की पुष्टि नहीं हुई हो. इनमें से कोई एक काम करने के लिए संगठन के एडमिन से संपर्क करें:
  • आपके पास डेस्टिनेशन खाते के लिए एडमिन और एडिटर की भूमिका नहीं है.
  • यह प्रॉपर्टी, Google Ad Manager से जुड़ी हुई है.
    प्रॉपर्टी अनलिंक करने के लिए, Google Marketing Platform के सहायता प्रतिनिधि से संपर्क करें. एक से दूसरे खाते में ले जाने के बाद, प्रॉपर्टी को फिर से लिंक किया जा सकता है.
    अगर आपको प्रॉपर्टी को किसी ऐसे डेस्टिनेशन खाते में ले जाना है जिसका मालिकाना हक, सोर्स खाते से अलग किसी दूसरी कानूनी इकाई के पास है, तो लिंक करने के लिए आपको एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना होगा.
  • प्रॉपर्टी के लिए एक या इससे ज़्यादा नमूनारहित रिपोर्ट प्रोसेस हो रही हैं.
    नमूनारहित रिपोर्ट की प्रोसेसिंग खत्म होने का इंतज़ार करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी को दूसरे खाते में ले जाने की कोशिश करें.
  • डेस्टिनेशन खाते में जितनी प्रॉपर्टी रखी जा सकती हैं उतनी पहले से ही मौजूद हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से यह संख्या 50 होती है.

प्रॉपर्टी को एक खाते से दूसरे खाते में ले जाने का तरीका

  1. एडमिन पेज पर प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी की जानकारी पर क्लिक करें.
  2. प्रॉपर्टी को किसी दूसरे खाते पर ले जाएं पर क्लिक करें.
  3. डेस्टिनेशन खाता चुनें.
  4. अनुमतियों की सेटिंग चुनें:
    • प्रॉपर्टी की मौजूदा अनुमतियां बनाए रखें. उपयोगकर्ता अनुमतियों के मौजूदा सेट को प्रॉपर्टी के साथ ही कॉपी कर दिया जाता है और प्रॉपर्टी पर डेस्टिनेशन खाते की अनुमतियां लागू नहीं होती हैं.
    • प्रॉपर्टी की मौजूदा अनुमतियों को डेस्टिनेशन खाते की अनुमतियों से बदलें. प्रॉपर्टी पर डेस्टिनेशन खाते की अनुमतियां लागू होंगी.
  5. जगह बदलें पर क्लिक करें.
  6. डेटा प्रोसेसिंग की पुष्टि करके, सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7061137823810264748
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false