[GA4] Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी, खाते, और डेटा स्ट्रीम में बदलाव करना या उन्हें मिटाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी, खाते, और डेटा स्ट्रीम को जोड़ने, मिटाने, बनाने, और मैनेज करने का तरीका जानें.
Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी, खातों, और डेटा स्ट्रीम में बदलाव करने और उन्हें मिटाने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

खाते में बदलाव करना

  1. एडमिन पेज पर खाते में जाकर, खाते की जानकारी पर क्लिक करें.
  2. ज़रूरत के हिसाब से खाते के नाम और कारोबार के देश में बदलाव करें. साथ ही, डेटा शेयर करने और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट के विकल्पों में भी बदलाव करें.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

प्रॉपर्टी में बदलाव करना

  1. एडमिन पेज पर प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी की जानकारी पर क्लिक करें.
  2. इनमें से किसी भी सेटिंग में बदलाव करें. प्रॉपर्टी की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें:
    • प्रॉपर्टी का नाम
    • इंडस्ट्री की कैटगरी
    • रिपोर्टिंग का टाइम ज़ोन
    • मुद्रा
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

किसी सब-प्रॉपर्टी या रोल-अप प्रॉपर्टी में बदलाव करना

आम तौर पर, सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी में बदलाव करने के लिए ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, इनमें कुछ अंतर होते हैं:

डेटा स्ट्रीम (Google Analytics 4 प्रॉपर्टी) में बदलाव करना

  1. एडमिन पेज पर डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  2. जिस डेटा स्ट्रीम में बदलाव करना है उसके नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, स्ट्रीम की जानकारी वाली स्क्रीन दिखेगी.

डेटा स्ट्रीम के नाम या यूआरएल (वेब) में बदलाव करना

स्ट्रीम की जानकारी वाली स्क्रीन पर, वेबसाइट डेटा स्ट्रीम का नाम या यूआरएल बदला जा सकता है.

  1. वेब स्ट्रीम की जानकारी वाली स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद, बदलाव करें आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. स्ट्रीम का नाम फ़ील्ड में, डेटा स्ट्रीम के लिए नया नाम डालें.
  3. वेबसाइट का यूआरएल अपडेट करने के लिए, प्रोटोकॉल (एचटीटीपी या एचटीटीपीएस) चुनें. इसके बाद, नया यूआरएल डोमेन और पाथ डालें.
  4. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, स्ट्रीम अपडेट करें पर क्लिक करें.

डेटा स्ट्रीम की प्रॉपर्टी और सेटिंग में बदलाव करना

डेटा स्ट्रीम से जुड़ी ये कार्रवाइयां भी की जा सकती हैं:

खाता मिटाना

  1. एडमिन पेज पर खाते में जाकर, खाते की जानकारी पर क्लिक करें.
  2. ट्रैश कैन में ले जाएं पर क्लिक करें.

प्रॉपर्टी को मिटाना

  1. एडमिन पेज पर प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी की जानकारी पर क्लिक करें.
  2. ट्रैश कैन में ले जाएं पर क्लिक करें.

सब-प्रॉपर्टी या रोल-अप प्रॉपर्टी को मिटाना

सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी को मिटाते समय आपको कुछ और चीज़ों का ध्यान रखना होगा.

सब-प्रॉपर्टी मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें

रोल-अप प्रॉपर्टी मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी की डेटा स्ट्रीम को मिटाना

कोई डेटा स्ट्रीम मिटाने पर:

  • उसे वापस नहीं पाया जा सकता.
  • उस डेटा स्ट्रीम पर निर्भर कोई भी प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन (जैसे, Big Query एक्सपोर्ट) अब काम नहीं करेगा.
  • Google Analytics 4 से लिंक किए गए Firebase प्रोजेक्ट में इस्तेमाल की गई, ऐप्लिकेशन की उसी डेटा स्ट्रीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
  1. एडमिन पेज पर डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में जाकर, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
  2. डेटा स्ट्रीम के लिए, लाइन पर क्लिक करें.
  3. ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा > स्ट्रीम मिटाएं पर क्लिक करें.

वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम के साथ कनेक्ट किए गए साइट टैग का इस्तेमाल करने पर

अगर किसी ऐसी वेबसाइट डेटा स्ट्रीम के साथ कनेक्ट किए गए साइट टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे मिटाना है, तो डेटा स्ट्रीम को मिटाने से पहले, कनेक्ट किए गए साइट टैग को हटा दें. निर्देश

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7451622682020015654
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false