[GA4] उस साइट पर Google Analytics 4 प्रॉपर्टी जोड़ना जिसमें Analytics पहले से मौजूद है

Google Analytics 4 ने Universal Analytics (UA) की जगह ले ली है. अगर आपके पास UA प्रॉपर्टी से माइग्रेट की गई कोई मौजूदा GA4 प्रॉपर्टी है, तो GA4 अब भी डेटा इकट्ठा करेगा. हालांकि, आपके पास UA के किसी भी मौजूदा या पुराने डेटा का ऐक्सेस नहीं होगा.

किसी मौजूदा GA4 खाते में अतिरिक्त प्रॉपर्टी बनाई जा सकती हैं. अपने खातों और प्रॉपर्टी के बीच के संबंधों को मैनेज करने का विकल्प आपके पास होता है. हालांकि, हर GA4 खाते में ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 प्रॉपर्टी हो सकती हैं. Google Analytics में हैरारकी के बारे में ज़्यादा जानें.

इस पेज पर मौजूद जानकारी

GA4 प्रॉपर्टी बनाना

शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आप उस खाते में हों जिसमें आपको नई प्रॉपर्टी जोड़नी है. आपके पास खाता लेवल पर एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका भी होनी चाहिए.

प्रॉपर्टी बनाने के लिए:

  1. एडमिन पेज पर, बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, प्रॉपर्टी चुनें.
  2. प्रॉपर्टी का कोई नाम रखें (उदाहरण के लिए, "My Business, Inc वेबसाइट") और रिपोर्टिंग का टाइम ज़ोन और मुद्रा चुनें. अगर आपकी वेबसाइट पर कोई व्यक्ति अपने टाइम ज़ोन के मुताबिक मंगलवार को आता है, लेकिन आपके टाइम ज़ोन के हिसाब से उस दिन सोमवार है, तो ऐसे में इसे सोमवार को हुई विज़िट के तौर पर रिकॉर्ड किया जाएगा.
    • अगर टाइम ज़ोन को डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक चुना जाता है, तो समय में होने वाले अंतर को Analytics खुद ही अडजस्ट कर लेता है. अगर आपको डेलाइट सेविंग टाइम के मुताबिक डेटा नहीं चाहिए, तो ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल करें.
    • टाइम ज़ोन में बदलाव करने से, सिर्फ़ आने वाले समय में रिकॉर्ड होने वाले डेटा पर असर पड़ेगा. अगर आपने किसी मौजूदा प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन बदला है, तो रिकॉर्ड होने वाला डेटा बढ़ या घट सकता है. समय के आगे या पीछे होने की वजह से ऐसा होता है. सेटिंग अपडेट करने के बाद, रिपोर्ट में कुछ देर तक पुराने टाइम ज़ोन के हिसाब से डेटा दिख सकता है. दरअसल, इस बदलाव को प्रोसेस करने में Analytics के सर्वर को थोड़ा समय लगता है.
    • हमारा सुझाव है कि आप किसी प्रॉपर्टी का टाइम ज़ोन दिन में सिर्फ़ एक बार बदलें, ताकि Analytics बदलाव को प्रोसेस कर सके.
  3. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इंडस्ट्री की कैटगरी और कारोबार का साइज़ चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. Google Analytics को इस्तेमाल करने का तरीका चुनें.
    • Google Analytics, आपकी दी गई जानकारी और इस्तेमाल के तरीके के आधार पर अलग-अलग तरह की डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट बनाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने "लीड" चुना है, तो आपको ऐसी कई रिपोर्ट दिखेंगी जिनकी मदद से लीड जनरेशन को मेज़र किया जा सकता है. कारोबारी लक्ष्यों के आधार पर बनने वाले कलेक्शन के बारे में ज़्यादा जानें.
  5. बनाएं पर क्लिक करें.
  6. अगर आपको डेटा इकट्ठा करना शुरू करना है, तो डेटा स्ट्रीम जोड़ें पर जाएं.

वेबसाइटों के लिए, डेटा इकट्ठा करने की सुविधा को सेट अप करना

वेब स्ट्रीम जोड़ने के बाद, आपको Google टैग सेट अप करने के लिए कहा जाएगा. साइट को कॉन्फ़िगर करने के तरीके के आधार पर, आपके पास चुनने के लिए अलग-अलग कई विकल्प होंगे. विकल्पों की पूरी सूची देखने के लिए, ज़्यादा विकल्प दिखाएं पर क्लिक करें.

मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें

यह विकल्प तब चुनें, जब इनमें से कोई एक बात सही हो:

  • आपका वेबसाइट बिल्डर/कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम, Google टैग (gtag.js) के साथ काम नहीं करता
  • आपने या आपके वेब डेवलपर ने वेबसाइट पर मैन्युअल तरीके से टैगिंग की है
  • Google Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा है

Google टैग को मैन्युअल तरीके से कैसे इंस्टॉल करें

"मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें" विकल्प चुनने पर, आपको Google टैग के लिए JavaScript स्निपेट दिखेगा.

अपनी वेबसाइट और Google Analytics के बीच कनेक्शन बनाने के लिए, अपने पूरे Google टैग को कॉपी करके, वेबसाइट के हर पेज पर मौजूद कोड में <head> एलिमेंट के ठीक बाद चिपकाएं. हर पेज पर एक से ज़्यादा Google Tag न जोड़ें.

Google टैग, कोड का वह पूरा सेक्शन होता है जो दिखता है. इसकी शुरुआत यहां से होती है:

<!-- Google tag (gtag.js) -->

और यह

</script> पर खत्म होता है

अगर किसी ऐसे वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया जा रहा है जो Google टैग के साथ काम नहीं करता, तो पूरे Google टैग को कॉपी करें और उसे अपने प्लैटफ़ॉर्म के कस्टम एचटीएमएल फ़ील्ड में चिपकाएं.

टैग सेट अप करने के बाद, आपको Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होगी.

बुनियादी डेटा इकट्ठा करने के लिए, Google Tag Manager के सहायता केंद्र में दिए गए निर्देशों का पालन करें. साथ ही, Google Tag Manager खाते का इस्तेमाल करके, Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग जोड़ें.

कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम या वेबसाइट बिल्डर की मदद से इंस्टॉल करें

अगर आपने किसी वेबसाइट बिल्डर या Wix, Duda जैसे कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, अपनी साइट मैनेज की है, तो कोड में बदलाव किए बिना ही, अपने Google टैग को सेट अप किया जा सकता है.

अगर आपने अपनी साइट को मैनेज करने के लिए, इंस्टॉल करने के निर्देश पेज पर दिए गए किसी प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया है, तो अपना प्लैटफ़ॉर्म चुनें. इसके बाद, कोड में बदलाव किए बिना Google टैग को सेट अप करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

अगर आपके प्लैटफ़ॉर्म पर Google टैग काम नहीं करता, तो "मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें" इस्तेमाल करें.

हम कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में मौजूद निर्देशों को लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि आप अपने Google टैग को आसानी से सेट अप कर सकें. अगर आपको इंस्टॉल करने के निर्देशों वाले पेज पर अपना प्लैटफ़ॉर्म नहीं दिखता है, तब भी आपको अपने Google टैग आईडी को वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में चिपकाने का विकल्प दिख सकता है. मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करने से पहले, इस सूची में अपना प्लैटफ़ॉर्म खोजें.

वेबसाइट बिल्डर की मदद से अपना Google टैग इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

{CMS} की मदद से इंस्टॉल करें

आपको यह विकल्प इसलिए दिख रहा है, क्योंकि Google ने आपकी साइट और किसी चुनिंदा कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) के बीच इंटिग्रेशन की पहचान की है. इस विकल्प की मदद से, मौजूदा सीएमएस इंटिग्रेशन का इस्तेमाल करके, अपने कोड में बदलाव किए बिना, Google टैग सेट अप किया जा सकता है.

अपने कोड में बदलाव किए बिना, Google टैग को सेट अप करने के लिए निर्देशों का पालन करें.

अगर आपके प्लैटफ़ॉर्म पर Google टैग काम नहीं करता, तो "मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करें" इस्तेमाल करें.

हम कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में मौजूद निर्देशों को लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि आप अपने Google टैग को आसानी से सेट अप कर सकें. अगर आपको इंस्टॉल करने के निर्देशों वाले पेज पर अपना प्लैटफ़ॉर्म नहीं दिखता है, तब भी आपको अपने Google टैग आईडी को वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम में चिपकाने का विकल्प दिख सकता है. मैन्युअल तरीके से इंस्टॉल करने से पहले, इस सूची में अपना प्लैटफ़ॉर्म खोजें.

वेबसाइट बिल्डर की मदद से अपना Google टैग इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

पहले से मौजूद Google टैग का इस्तेमाल करें

आपके पास जिस मौजूदा Google टैग का एडमिन ऐक्सेस है उसे फिर से इस्तेमाल करने के लिए, यह विकल्प चुनें.

कोई टैग चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको ये चीज़ें दिखेंगी:

  • उन टैग की सूची जिनका एडमिन ऐक्सेस आपके पास है. अगर आपको इस सूची में वह टैग नहीं दिख रहा है जो आपको चाहिए, तो हो सकता है कि आपके पास उस टैग में बदलाव करने के लिए, उपयोगकर्ता के तौर पर ज़रूरी अनुमतियां न हों.
  • टैग के आईडी
  • आपकी वेबसाइट पर टैग मौजूद है या नहीं, इसकी जानकारी. अपनी साइट के कोड में बदलाव किए बिना, सेटअप पूरा करने के लिए, "साइट पर मौजूद" लेबल वाला कोई टैग चुनें. "साइट पर मौजूद नहीं" लेबल वाला टैग चुनने पर, आपको उसे इंस्टॉल करना पड़ सकता है. ध्यान दें: अगर आपकी साइट पर ट्रैफ़िक कम है, तो आपका टैग "साइट पर मौजूद नहीं" के तौर पर दिख सकता है.
  • टैग से जुड़े डेस्टिनेशन

वह Google टैग चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है. इसके बाद, अपनी नई GA4 प्रॉपर्टी बनाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

आपकी प्रॉपर्टी में मौजूद उपयोगकर्ताओं को, टैग में उपयोगकर्ताओं के तौर पर जोड़ दिया जाएगा. Google टैग को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

वेबसाइट पर मिले Google टैग का इस्तेमाल करें

साइट के कोड में कोई और बदलाव किए बिना सेटअप पूरा करने के लिए, अपनी साइट पर मौजूद टैग का इस्तेमाल करें. Google आपकी साइट पर मिले टैग में, Google Analytics प्रॉपर्टी जोड़ देगा.

किसी दूसरे Google टैग का इस्तेमाल करें

अगर आपको उस टैग का इस्तेमाल नहीं करना है जो Google को आपकी वेबसाइट पर मिला है, तो यह विकल्प चुनें.

कोई नया Google टैग बनाएं

अगर आपको Google को मिले टैग के बजाय, अपनी वेबसाइट पर मैन्युअल तरीके से कोई नया Google टैग इंस्टॉल करना है, तो यह विकल्प चुनें.

Google टैग को मैन्युअल तरीके से कैसे इंस्टॉल करें

यह विकल्प चुनने पर, आपको Google टैग के लिए JavaScript स्निपेट दिखेगा.

अपनी वेबसाइट और Google Analytics के बीच कनेक्शन बनाने के लिए, अपने पूरे Google टैग को कॉपी करके, वेबसाइट के हर पेज पर मौजूद कोड में <head> एलिमेंट के ठीक बाद चिपकाएं. हर पेज पर एक से ज़्यादा Google Tag न जोड़ें.

Google टैग, कोड का वह पूरा सेक्शन होता है जो दिखता है. इसकी शुरुआत यहां से होती है:

<!-- Google tag (gtag.js) -->

और यह

</script> पर खत्म होता है

अगर किसी ऐसे वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया जा रहा है जो Google टैग के साथ काम नहीं करता, तो पूरे Google टैग को कॉपी करें और उसे अपने प्लैटफ़ॉर्म के कस्टम एचटीएमएल फ़ील्ड में चिपकाएं.

टैग सेट अप करने के बाद, आपको Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करनी होंगी

नई GA4 प्रॉपर्टी का सेट अप पूरा करना

यह पक्का करने के लिए कि आपकी नई प्रॉपर्टी पूरी तरह से सेट अप हो गई है, एडमिन पेज पर जाएं. इसके बाद, स्क्रीन की बाईं ओर मौजूद सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी सेटअप असिस्टेंट में, सुझाई गई ऐसी सेटिंग और सुविधाओं के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से, GA4 प्रॉपर्टी सेट अप की जा सकती है. सेटअप असिस्टेंट की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी GA4 प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करने का तरीका जानें.

सेटअप असिस्टेंट में जाकर, ये कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं:

  • डेटा कलेक्शन
  • प्रॉपर्टी सेटिंग
  • Google Ads
  • (ज़रूरी नहीं) ऐडवांस सेटअप
    • उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें
    • डेटा इंपोर्ट करें
    • BigQuery से जोड़ें
    • यूज़र आईडी सेट अप करना
    • मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करना

आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी में, डेटा दिखने में 30 मिनट लग सकते हैं.

डेटा इकट्ठा किए जाने की पुष्टि करने के लिए, अपनी वेबसाइट ब्राउज़ करें. इसके बाद, रिपोर्ट नेविगेशन से रीयल टाइम चुनें. यहां आपको रीयलटाइम रिपोर्ट सेक्शन में, गतिविधि से जुड़ा पूरा डेटा दिखेगा.

अगर आपके पास कोई मौजूदा Firebase प्रोजेक्ट है, तो GA4 प्रॉपर्टी को उससे लिंक किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करने के लिए आपको Firebase का इस्तेमाल करना होगा. इसका तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7030465007990163474
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false