[GA4] Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी, खाते, और डेटा स्ट्रीम में बदलाव करना या उन्हें मिटाना

Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी, खाते, और डेटा स्ट्रीम को जोड़ने, मिटाने, बनाने, और मैनेज करने का तरीका जानें.
Google Analytics खाते में प्रॉपर्टी, खातों, और डेटा स्ट्रीम में बदलाव करने और उन्हें मिटाने के लिए, आपके पास एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

खाते में बदलाव करना

  1. एडमिन में, खाते में जाकर, खाते की जानकारी पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए खाते के लेवल पर खाते में बदलाव किया जा सके.
  2. ज़रूरत के हिसाब से खाते के नाम और कारोबार के देश में बदलाव करें. साथ ही, डेटा शेयर करने और डेटा प्रोसेसिंग अमेंडमेंट के विकल्पों में भी बदलाव करें.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

प्रॉपर्टी में बदलाव करना

  1. एडमिन में, प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी की जानकारी पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर प्रॉपर्टी में बदलाव किया जा सके.
  2. इनमें से किसी भी सेटिंग में बदलाव करें. (प्रॉपर्टी की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें):
    • प्रॉपर्टी का नाम
    • उद्योग श्रेणी
    • रिपोर्टिंग का टाइम ज़ोन
    • मुद्रा
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

किसी सब-प्रॉपर्टी या रोल-अप प्रॉपर्टी में बदलाव करना

आम तौर पर, सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी में बदलाव करने के लिए ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, इनमें कुछ अंतर होते हैं:

  • सब-प्रॉपर्टी में आपको उस फ़िल्टर में भी बदलाव करने की सुविधा मिलती है जिससे यह तय होता है कि कौनसा डेटा दिखेगा. सब-प्रॉपर्टी में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • रोल-अप प्रॉपर्टी में सोर्स प्रॉपर्टी को जोड़ा जा सकता है या उससे हटाया जा सकता है. रोल-अप प्रॉपर्टी में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा स्ट्रीम (Google Analytics 4 प्रॉपर्टी) में बदलाव करना

  1. एडमिन में में जाकर डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में मौजूद, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर डेटा स्ट्रीम में बदलाव किया जा सके.
  2. जिस डेटा स्ट्रीम में बदलाव करना है उसके नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, स्ट्रीम की जानकारी वाली स्क्रीन दिखेगी.

डेटा स्ट्रीम के नाम या यूआरएल (वेब) में बदलाव करना

स्ट्रीम की जानकारी वाली स्क्रीन पर, वेबसाइट डेटा स्ट्रीम का नाम या यूआरएल बदला जा सकता है.

  1. वेब स्ट्रीम की जानकारी वाली स्क्रीन पर, ऊपरी दाएं कोने में मौजूद बदलाव करें आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. स्ट्रीम का नाम फ़ील्ड में, डेटा स्ट्रीम के लिए नया नाम डालें.
  3. वेबसाइट का यूआरएल अपडेट करने के लिए, प्रोटोकॉल (एचटीटीपी या एचटीटीपीएस) चुनें. इसके बाद, नया यूआरएल डोमेन और पाथ डालें.
  4. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, स्ट्रीम अपडेट करें पर क्लिक करें.

डेटा स्ट्रीम की प्रॉपर्टी और सेटिंग में बदलाव करना

डेटा स्ट्रीम से जुड़ी ये कार्रवाइयां भी की जा सकती हैं:

खाता मिटाना

  1. एडमिन में, खाते में जाकर, खाते की जानकारी पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए खाते के लेवल पर खाता मिटाया जा सके.
  2. ट्रैश कैन में ट्रांसफ़र करें पर क्लिक करें.

प्रॉपर्टी मिटाना

  1. एडमिन में, प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी की जानकारी पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर प्रॉपर्टी को मिटाया जा सके.
  2. ट्रैश कैन में ट्रांसफ़र करें पर क्लिक करें.

सब-प्रॉपर्टी या रोल-अप प्रॉपर्टी को मिटाना

सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी को मिटाते समय आपको कुछ और चीज़ों का ध्यान रखना होगा.

सब-प्रॉपर्टी मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

रोल-अप प्रॉपर्टी मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा स्ट्रीम मिटाना (Google Analytics 4 प्रॉपर्टी)

  1. एडमिन में में जाकर डेटा कलेक्शन और डेटा में बदलाव में मौजूद, डेटा स्ट्रीम पर क्लिक करें.
    पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर डेटा स्ट्रीम को मिटाया जा सके.
  2. डेटा स्ट्रीम के लिए, लाइन पर क्लिक करें.
  3. ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा > स्ट्रीम मिटाएं पर क्लिक करें.
नोट:
  • अगर कोई डेटा स्ट्रीम मिटाई जाती है, तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता.
  • डेटा स्ट्रीम मिटाने के बाद, उस डेटा स्ट्रीम पर निर्भर कोई भी प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन काम नहीं करेगा. जैसे- BigQuery Export.
  • फ़िलहाल, ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम को दो बार मिटाना होगा. डेटा स्ट्रीम को GA4 प्रॉपर्टी में मिटाने के बाद, आपको उसे Firebase से भी हटाना होगा. Firebase प्रोजेक्ट में, प्रोजेक्ट सेटिंग पर जाएं > ऐप्लिकेशन चुनें > पेज पर सबसे नीचे मौजूद, ऐप्लिकेशन हटाएं पर क्लिक करें.

वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम के साथ कनेक्ट किए गए साइट टैग का इस्तेमाल करने पर

अगर किसी ऐसी वेबसाइट डेटा स्ट्रीम के साथ कनेक्ट किए गए साइट टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे मिटाना है, तो डेटा स्ट्रीम को मिटाने से पहले, कनेक्ट किए गए साइट टैग को हटा दें. कनेक्ट किए गए साइट टैग हटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू